Fiverr Kya Hai? Fiverr Par Account Kaise Banaye? – जानिए Fiverr पर Profile बनाने से जुडी सारी जानकारी हिंदी में!

हैलो दोस्तों, Hindi Sahayta में आपका स्वागत है, आज की Post में हम आपको बताएँगे की Fiverr Kya Hai अगर आप नहीं जानते की Fiverr

Editorial Team

Table of Contents

हैलो दोस्तों, Hindi Sahayta में आपका स्वागत है, आज की Post में हम आपको बताएँगे की Fiverr Kya Hai अगर आप नहीं जानते की Fiverr Kya Hota Hai तो आज हम इस Post के द्वारा आपको Fiverr In Hindi के बारे में बताने वाले है|

इस Post में आपको Fiverr Kaise Join Kare की जानकारी दी जाएगी, I Hope Friends आपको हमारी सभी Post पसंद आ रही होगी, और हमें उम्मीद है की आप इसी तरह आगे भी हमारे Blog पर आने वाली सारी Post पसंद करते रहे|

आज Internet के जरिये अधिकतर लोग Online पैसा कमा रहे है, Internet Online पैसा कमाने का एक माध्यम बन चुका है, आप घर बैठे ही Online Work करके Fiverr से पैसा कमा सकते हो|

Online पैसा कमाने के बहुत से तरीके होते है उनमे से ही एक है Fiverr, यह उन लोगों के लिए भी अच्छा होता है जो Part Time कुछ Online Work करके पैसा कमाना चाहते है, यह Online पैसे कमाने का बहुत अच्छा साधन है|

तो आइये दोस्तों अब जानते है Fiverr Kya Hota Hai अगर आप भी इसके द्वारा पैसा कमाना चाहते है तो आज की Post आपके बहुत काम आ सकती है और इसके लिए यह Post What Is Fiverr In Hindi को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े|

Fiverr Kya Hai

Fiverr एक Online Paisa Kamane Ki Website है, इसे Online Marketplace भी कहा जाता है जहाँ पर सेवाओ को खरीदा और बेचा जाता है, यहाँ पर लोग अपनी Service Online Buy या Sell करते है मतलब की Seller Service को Provide करते है और Buyers अपने काम के लिए उन Service को Use करते है, यह दुनिया की सबसे बड़ी Freelance Marketplace है|

Fiverr पर आप अपने Blog का Logo, अपने Blog को Promote करा सकते हो, अपनी Website Design करा सकते हो, Photoshop से Photo Edit करा सकते हो, या Mobile App बनवाना हो, आप Fiverr के जरिये ये सब काम कर सकते हो या किसी अन्य व्यक्ति से करा सकते हो, वो भी सिर्फ 5$ में यह इसका Fix Price होता है|

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Freelancer Kya Hai? Freelancer Par Account Kaise Banaye – जानिए Freelancer Se Paise Kaise Kamaye विस्तार से!

Fiverr Par Account Kaise Banaye

  1. Website पर जाये: सबसे पहले आपको Fiverr की Official Website पर जाना होगा, इसके बाद अब आपके सामने Fiverr की Website Open हो जाएगी|

2. Join पर Click करे: इसके बाद आपको Join के Option पर Click करना है, Join पर Click करने के बाद Join करने का Page Open हो जाएगा|


3. किसी एक Continue Option को Select करे: यहाँ पर आपके सामने Join करने के 3 option आएँगे:

  • Continue With Facebook: अगर आप Facebook से Join करना चाहते है तो Continue With Facebook पर Click करे|
  • Continue With Gmail: यदि आप Gmail से Join करना चाहते है तो Continue With Gmail पर Click करे|
  • Email: आप चाहे तो Direct अपने Email से Signup कर सकते है इसके लिए Box में अपना Email ID डाले और Continue पर Click करे, Continue के बाद जो Page आपके सामने आएगा उसमे अपना Username और Password डाले और Join पर Click करे|


4. Email Confirm करे: Join करने के बाद आपके सामने जो Page आएगा उसमें आपको अपना Email Confirm करने के लिए कहा जाएगा, इसके लिए आपको अपनी Email Id Open करनी होगी वहां पर आपको Confirm करने का Mail आएगा, इसमें एक Link मिलेगा जिस पर Click करना होगा जिसके बाद आपका Account Activate हो जाएगा|

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Affiliate Marketing Kya Hai? Affiliate Marketing Kaise Kare? – जानिए Affiliate Marketing से Paise Kaise Kamaye हिंदी मे!

Fiverr Me Account Setting Kaise Kare

  1. Account बनने के बाद आपकी Profile Right Side में Show होगी उसमें से आपको Account Setting पर Click करना है, आपके सामने एक Box Open होगा वहां पर अपनी Detail भरना है|

  1. Full Name: यहाँ पर आप अपना Full Name लिखे|
  2. Email: Next Option में आप अपनी Email ID लिखे|
  3. Online Status: आप अपना Gigs कितनी देर तक Online रखना चाहते है उसे Set करे|
  4. Save Change: फिर Save Change के Option पर Click कर दे|


यह सब Details Fill करने के बाद आपको Public Profile Setting करना होती है, Public Profile Setting करने के लिए नीचे दी गई Step Follow करे|

  1. Profile Photo: इसमें आपको आपकी Original Profile Photo Upload करना होगी|
  2. Something About You: इसमें आपको अपने बारे में English में 150 से 300 Character में लिखना होगा|
  3. I Can Communicate In: इसमें अपनी Language Select करे|
  4. Save Change: फिर Save Change पर Click कर दे|

यह सभी Steps Follow करने के बाद आप Fiverr में Account Setting कर सकते है, इससे Fiverr के Account की Setting हो जाएगी|

जरूर पढ़े: Android App Kaise Banaye? – Android App बनाने का सबसे आसान तरीका हिंदी में!

Conclusion:

आज की Post में आपको Fiverr Kya Hota Hai यह जानने को मिला इस Post में हमने आपको Fiverr Account Kaise Banaye की जानकारी दी| Fiverr Kaise Join Kare की जानकरी आपको कैसी लगी, इस Post के जरिये आप सभी को Fiverr Kya Hai यह सिखने को मिला, हम आशा करते है की हमने Fiverr In Hindi के बारे में आप लोगों को अच्छे से समझाया|

इस Article की जानकारी आप अपने Friends को भी दे और Social Media पर भी यह Post Fiverr Meaning In Hindi जरुर Share करे जिससे और भी लोगों को Fiverr Par Account Kaise Banaye के बारे में जानकारी प्राप्त हो|

हमारी Post में आपको कोई परेशानी है या आप इस Post Fiverr Kya Hai के बारे में और कोई जानकारी चाहते है तो Comment Box में Comment करके हमसे पुछ सकते है, हम आपकी परेशानी को दूर करेंगे, हमे आपकी परेशानी दूर करने में ख़ुशी होगी|

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा| फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदा आपका दिन मंगलमय हो|

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.4 / 5. Vote count: 17

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

3 thoughts on “Fiverr Kya Hai? Fiverr Par Account Kaise Banaye? – जानिए Fiverr पर Profile बनाने से जुडी सारी जानकारी हिंदी में!”

Leave a Comment