Aadhar Card Bank Se Link Kaise Kare? कैसे पता करे आधार कार्ड बैंक से लिंक है!

सरकार के निर्देशों के अनुसार अब Aadhar Card Bank Se Link करवाना जरुरी हो गया है और अगर आपने अभी तक आधार कार्ड बैंक से

Editorial Team

सरकार के निर्देशों के अनुसार अब Aadhar Card Bank Se Link करवाना जरुरी हो गया है और अगर आपने अभी तक आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं करवाया है तो आपका Account कभी भी बंद हो सकता है। आपके बहुत से काम रुक सकते है।

Aadhaar Card आज सभी कामों के लिए जरुरी हो गया है, चाहे कोई सा भी काम हो उसके लिए Aadhaar Card Link करवाना जरुरी है।

तो आइये जानते है …

Aadhar Card Bank Se Link Kaise Kare

क्या आपने भी अभी तक आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं किया है और अब आप भी अपने Aadhar Card Ko Bank Se Link Karna चाहते है तो आगे बतायो गई Steps को Follow करे।

link adhar to bank ac

Method 1. Internet Banking

Aadhar Card Ko Bank Se Link करने के लिए Internet Banking का Use भी कर सकते है जो की बहुत ही Easy तरीका है।

internet banking

  • Login Into Your Net Banking Account : सबसे पहले आप अपने Net Banking Account में Log In करे।
  • Enter Your User Id And Password : अब अपने User Id और Password Enter करे।
  • My Account Section : Login करने के बाद आपको Left Side में My Account का Option दिखाई देगा। इसमें आपको Update Aadhaar With Bank Accounts(Cif) पर Click करना है।
  • Enter Profile Password : Aadhaar Registration के लिए Profile Password Enter करे।
  • Enter Your Aadhar Number : अब जो Page Open होगा उसमें आपको अपना Aadhar Number Enter करना है। इसके बाद Submit पर Click कर दीजिए Submit पर Click करते ही Bank Account Se Aadhar Card Link हो जाएगा।
  • Receive A Confirmation Message : अब जैसे ही आपकी Linking Process पूरी हो जाएगी। आपके Registered Number पर एक Confirmation Message आ जाएगा।

इस तरह Internet Banking के द्वारा आप Bank Se Aadhar Card Link कर सकते है।

जरुर पढ़े : Aadhar Card Loan Kaise Le? – ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए योग्यता व डॉक्यूमेंट!

Method 2.Through Sms

दोस्तों अगर आप Internet Banking Use नहीं करते है तो इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है आप Sms के द्वारा भी Bank Account Se Aadhar Card Link कर सकते है ।इसके लिए आपको नीचे दी गई Steps को Follow करना है।

through sms

  • Type A Message : Registered Mobile Number से Message Box Open करे और Message इस Format में Type करे Uid Aadhaar Number Account Number अब इसे 567676 Number पर Send कर दे।
  • You Will Get A Confirmation Message : अब कुछ ही Second में आपके पास Message आएगा, अगर आपका Mobile Number Link नहीं है तो उसका भी Message आ जाएगा।
  • Verifies The Details : Bank, Uidai के साथ Provide की गई Aadhar Details को ही Validate करेगा।
  • Confirmation Message : यह Process पूरी होने के बाद आपको एक Confirmation Message आएगा जिसमें कहा गया है कि बैंक खाते को आधार से लिंक करने की आपकी Request Successfully पूरी हो गई है।

तो दोस्तों Sms से Aadhar Card Bank Se Link Karne Ka Tarika भी बहुत ही आसान है। जिसे कोई भी व्यक्ति Easily अपना सकता है।

Method 3. Bank Branch

अगर आपका Bank Branch पास ही है तो आप Bank जाकर भी Bank से Aadhar Card Link कर सकते है तो जानते है Bank Branch के Through Aadhar Card Ko Bank Se Kaise Link Kare

bank branch

  • Visit Your Bank’s Branch : सबसे पहले अपनी Bank Branch जाए।
  • Fill Bank Account Aadhaar Linking Form : अब आपको Bank Account को Aadhar से Link करने के लिए Bank Account Aadhaar Linkage Application Form को भरना है। Form में Bank Account Number और 12-digit Aadhaar Number भरना ना भूले।
  • Submit The Form Along With A Self-attested Copy : इसमें Self Attested Aadhar Card की Photocopy को Attach करके Form को Submit कर दीजिए।

अब आपकी Application को Accept कर लिया जाएगा और बैंक द्वारा कुछ दिनों में आपके Aadhar Card को Bank से Link कर दिया जाएगा।

जब Linking Successfully हो जाएगी तो आपके Registered Mobile Number पर एक Confirmation Message आ जाएगा।

Method 4. Through Atm

Atm के द्वारा भी आप अपने Aadhar Card को बैंक से Link कर सकते है। जानते है कैसे Atm के द्वारा आधार कार्ड बैंक से लिंक कैसे करे।

through atm

  • Visit Your Bank’s Atm : सबसे पहले अपने Bank Branch के Atm जाए।
  • Swipe Your Debit Card : अब अपने Debit Card को Swipe करे और Atm Pin को Enter करे।
  • Select The “Services” Option : यहाँ आपको बहुत सारे Options दिखाई देंगे जिसमें से आपको Services पर Click करना है।
  • Select The Registrations Option : अब Registrations Option Select करके Aadhar Registration Option पर Click करे।
  • Select The Account : इसके बाद Bank Account Select करके Aadhar Number Enter करे और Ok पर Click कर दीजिए।
  • Confirmation Message : जब Process Successfully पूरी हो जाएगी तो आपको Registered Mobile Number पर एक Confirmation Message मिलेगा।

इसके बाद आपके Bank Account से Aadhar Card Link हो जाएगा। इस तरह आप Atm के द्वारा आधार कार्ड को बैंक से जोड़े जो की बहुत ही आसान है।

Method 5. Through Mobile App

बहुत से बैंक Aadhar Card को Mobile App के द्वारा Bank Account से जोड़ने की सुविधा Provide करती है।आगे कुछ Steps बताई जा रही है जिससे की आप Mobile App के द्वारा यह काम कर सकते है।

mobile app icon

  • Download The App : सबसे पहले Google Play Store या App Store से Mobile Bank App को Download करे।
  • Enter Username And Password : App को Open करके Username और Password Enter करे।
  • Click On Request : अब Request के Option पर Click करके “Service/ Requests” पर Click करे।
  • Select Variation : इनमें से एक Option को Select करे “Link Aadhaar”/”Update Aadhaar Number” या किसी अन्य Variation को Select करे।
  • Select The Account : अब उस Account को Select करे जिसमें आपको अपना Aadhar Link करना है।
  • Enter Your Aadhaar Number : आपका Aadhar Number Enter करे।
  • Accept Any Terms And Conditions : अब सभी Terms And Conditions को Accept करे।
  • Select “Update”/ “Confirm” : किसी एक Variation “Update”/”Confirm” को Select करे।

तो अब Mobile App के द्वारा आपका Aadhar Card Bank से Link हो जाएगा जिसके बाद आप Aadhar Banking कर सकते है।

यह भी पढ़े : Aadhar Card Update Kaise Kare? – आधार कार्ड में पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर अपडेट करने की संपूर्ण जानकारी!

Aadhar Bank Se Link Hai Kaise Pata Kare

क्या आपने अपने Aadhar Card को Bank Account से Link करने की Process को पूरा कर लिया है और अब जानना चाहते है की आधार कार्ड बैंक से लिंक है कि नहीं।adhar link to bankतो आगे बताई गई Steps को Follow करे और जाने Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Kaise Jane

Method 1. Through Internet

Internet के द्वारा आप जान सकते है की Aadhar Card Bank से Link है या नहीं।

through internet 2

  • Visiting The Official Website : सबसे पहले आप Uidai की Official Website पर जाये।
  • Navigate To The ‘aadhaar Service’ Category : Website Open होने पर आपको Aadhaar Services के Column में सबसे नीचे “Check Aadhaar & Bank Account Linking Status” पर Click करना है।
  • Enter Your 12-digit Aadhaar : अब यहाँ आपको अपनी Aadhaar Details देनी है, अपना 12 Digit का Aadhaar Number डाले।
  • Enter Captcha Code : उसके बाद Captcha Code डाले, Code डालने के बाद आपकी Screen पर Send Otp का Option दिखेगा उस पर Click करे।
  • Enter Otp : Send Otp पर Click करने पर आपके Registered Mobile Number पर Otp आएगा इसे Enter करे। उसके बाद आपके सामने Bank Details और Aadhaar Details आ जाएगी, और आपको पता चल जाएगा की आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं।

Method 2. Through Sms

आप चाहे तो Sms के द्वारा भी Check कर सकते है की Aadhar Card Bank Se Link Hai Ki Nahi तो आइये जानते है इसका तरीका।

sms icon

  • Dial This Number : सबसे पहले अपने Mobile का Dialer Open करे और *99*99# Dial करे।
  • Press 1 : इसके बाद Aadhaar Linking का Option आएगा अब 1 Type करे और Send कर दे।
  • Enter Aadhaar Number : अब यहाँ 12 Number का अपना Aadhaar Number लिखे और Send कर दे।
  • Check Aadhaar Number : फिर Confirm करने का Option आएगा की आपका Aadhaar Number सही है या नहीं इसे Check करके 1 Type करके Send कर दे।

अब आपको Notification मिल जाएगा की आपका Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi

तो यह था वो तरीका जिसके द्वारा आपने जाना की आपका Aadhar Card Bank Account से Link हुआ है या नहीं हुआ है।

एक नज़र यहाँ भी : Aadhar Card Kya Hai? – आधार कार्ड निकालने या डाउनलोड करने के दो बेहद आसान तरीके!

Conclusion

दोस्तों आज की Post में आपको Aadhar Card Bank Se Link करने की जानकारी मिली जिसमें आपने जाना…

  • Aadhar Card Bank से Link कैसे करे।
  • Aadhar Card Bank से Link है या नहीं इसे जानने का तरीका भी पता चला।

तो अब आपको Aadhar को Bank Account से Link करने में ना ही कोई परेशानी आएगी और ना ही कही जाना पड़ेगा आप एक ही जगह से अपना यह काम कर सकेंगे।

कैसी लगी दोस्तों आपको यह जानकारी Comment करके बताए और आप कब अपना Aadhar Card Bank से Link कर रहे है यह भी बताए।

साथ ही अपने दोस्तों को भी यह Post Share करे Social Media Platform की Help ले सकते है जैसे- Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram, Whatsapp आदि।

Thank You.

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4 / 5. Vote count: 2

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment