Aadhar Card Update Kaise Kare? – आधार कार्ड में पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर अपडेट करने की संपूर्ण जानकारी!

आज 21वीं शताब्दी में हमारा समाज बहुत बदल चुका है। आज हमें हर चीज़ को साबित करने के लिए उसका प्रमाण पत्र देना होता है...

Editorial Team

आज 21वीं शताब्दी में हमारा समाज बहुत बदल चुका है। आज हमें हर चीज़ को साबित करने के लिए उसका प्रमाण पत्र देना होता है, और यही चीज आज हर एक व्यक्ति पर भी लागू होती है। जैसे आपको भी बहुत सी जगह पर अपने आप को साबित करने के लिए पहचान पत्र जैसे दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ती है। उन्हीं दस्तावेज़ में से एक आधार कार्ड है जो भारत में हर एक व्यक्ति की पहचान का मुख्य स्रोत है। इसीलिए आज हम Aadhar Card और Aadhar Card Update से जुड़ी जानकारी आपके लिए लाए है।

अगर आप भारत के निवासी है, तो आप आधार कार्ड के बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे और आपने भी अपना आधार कार्ड बनवा रखा होगा। यह भारत के निवासियों का सरकार द्वारा बनाया गया पहचान पत्र है। जिसकी आवश्यकता हमें कई कामों में पड़ती है जैसे- बैंक अकाउंट खुलवाने, पैनकार्ड बनवाने, मोबाइल कनेक्शन या सिम कार्ड लेने आदि के काम में आधार कार्ड ज़रूरी होता है। लेकिन बहुत बार आधार कार्ड बनवाते समय हमसे गलतियाँ हो जाती है, जिन्हे सही करवाना एक परेशानी भरा काम होता है। इसी परेशानी को आसान बनाने के लिए इस पोस्ट में हम आपको Aadhar Card Me Phone Number Registration, Aadhar Card Me DOB Change Kaise Kare और Adhaar Address Update जैसी कई चीजें बताएँगे।

Aadhar

Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare 

आधार कार्ड हमारे स्थाई पते के तौर पर भी काम करता है। परन्तु बहुत बार ऐसा होता है कि हम एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो जाते है तो हमारा पता बदल जाता है। उस स्थिति में हमें अपने Aadhar Card Me Address Badalna पड़ता है, आधार कार्ड में पता बदलना बहुत ही आसान है जिसकी प्रक्रिया आपको नीचे बताई गयी है:

Step 1: Visit Aadhar Portal

सबसे पहले आपको अपने उपकरण में Aadhar Card की “Aadhar Self Service Update Portal” को Open करना होगा।

Visit Aadhar Portal

Step 2: Update Address Your Address

यदि आपके पास वैध पते का प्रमाण है, तो “Update Address Your Address” और पर क्लिक करें। यहाँ आप जिस भी तरीके से अपने पते को बदलना चाहते है, उसके लिए आप “Proceed To Update Address” और “Request For Address Validation Letter” पर क्लिक कर सकते है।

Update Address Your Address

Step 3: Send OTP Or TOTP

अब आपको अपने 12 डिजिट के आधार कार्ड नंबर और Captcha Verification दर्ज करके “Send OTP” या “Enter TOTP” पर क्लिक कर देना है।

Send OTP Or TOTP

Step 4: Login

अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसे आपको OTP के ऑप्शन में दर्ज करके “Login” पर क्लिक करके Login हो जाना है।

Step 5: Click On Address Option

Login होते ही आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा। जहाँ आपको UIDAI Aadhar Update या आधार कार्ड में सुधार करने के कई विकल्प मिल जाएँगे। पता बदलने के लिए आपको “Address” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Click On Address Option

Step 6: Submit Update Request

Address का पेज ओपन होने के बाद आपको आधार कार्ड में जो भी पता अपडेट करना है। वह पता दर्ज करने के बाद “Submit Update Request” पर क्लिक कर दे।

Submit Update Request

Step 7: Click On Proceed

अब अगले पेज में आप से कहा जाएगा की आपने जो पता लिखा है आप उसे बदलना चाहते है तो “Modify” पर क्लिक करे या यदि आपने जो पता लिखा है, वही रहने देना चाहते है तो Confirm को मार्क करके “Proceed” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Click On Proceed

Step 8: Upload Document

अब आपको Address Update करने के लिए दस्तावेज़ अपलोड करना है जिसमें Driving License, Voter Id आएँगे। आपको उन्हें कंप्यूटर से स्कैन करके अपलोड करना है। उसके बाद नीचे “Submit” के बटन पर क्लिक कर देना है।

Upload Document

Step 9: Click On Yes

Submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको एक पॉपअप विंडो दिखाई देगी। आपको उसमें “Yes” के बटन पर क्लिक कर देना है और फिर “BPO Service Provider Selection” को चुनें जो आपके जानकारी को वेरीफाई करेगा तथा उसके बाद “Submit” पर क्लिक करें।

Step 10: Aadhaar Update Request Complete

अब अगले पेज में आपको “Update Request Complete” लिखा हुआ दिखाई देगा। जिसका मतलब है की आपके Address Update की Request Submit हो चुकी है। इसे आप प्रिंट या डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Aadhar Card Loan Kaise Le? – ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए योग्यता व डॉक्यूमेंट!

Aadhar Card Address Change Document

आधार कार्ड में पता बदलवाने के लिए कुछ दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है। इसलिए हम आपको इसमें लगने वाले कुछ दस्तावेज़ बता रहे है। इनका इस्तेमाल करके आप अपने आधार कार्ड में अपना पता बदल सकते है।

Aadhar Card Ki Date Of Birth Kaise Change Kare

अब हम आपको आगे ऑफलाइन जन्मतिथि कैसे बदले इस बारे में बताने वाले है। यहाँ आप बड़ी आसानी से आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। जिसकी जानकारी के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे:

Step 1: Go To Aadhar Center

यदि आप Aadhar Card Me Date Of Birth Offline Change करवाना चाहते है तो आपको अपने नज़दीकी “Aadhar Enrollment Center” पर जाना होगा। वहाँ आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। आपको उस फॉर्म को भरना है जिससे आप Aadhar Card Me DOB Change कर पाएँगे।

Step 2: Fill Form

आधार सेंटर पर आपको जो फॉर्म दिया जाएगा, उसमे आपको अपना नाम, आधार नंबर, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरना होगी और फिर उस फॉर्म को जमा करना होगा। आपका नंबर आने पर वहाँ बैठा कार्यकारी आपके आधार कार्ड की जन्म तिथि या जन्म दिनांक आधार कार्ड वेबसाइट की मदद से बदल देगा। किन्तु इस प्रॉसेस को पूरा होने में कुछ दिनों का समय लगता है।

जरूर पढ़े: Aadhar Card Online Kaise Banaye – जानिए Aadhar Card Ke Liye Online Appointment Kaise Le विस्तार में!

Aadhar Card Date Of Birth Change Document

आधार कार्ड में Date Of Birth Change करवाने के लिए कुछ दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है। अगर आप आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलवाने जा रहे है, तो आपको इनमें से किसी एक Documents को अपने साथ ले जाना ज़रूर चाहिए:

यहाँ ऊपर हमने आपको आधार कार्ड में संशोधन की प्रक्रिया आधार सेंटर की मदद से बताई लेकिन आप इस प्रॉसेस को पूरी तरह ऑफलाइन भी कर सकते है। Date Of Birth Change करवाने के लिए आपको आधार कार्ड फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी को अच्छे भर देना है। उसके बाद उस फॉर्म के साथ ऊपर बताए गए किसी एक डॉक्यूमेंट को अटैच कर देना है और फिर उन्हें आधार कार्ड हेड ऑफिस के पते पर पोस्ट कर देना है जो हमने आपको निचे बताया है। इस पूरी प्रोसेस को पूरा होने में कुछ समय लगता है। आपके द्वारा दी गई जानकारी सही रही तो आपके आधार कार्ड की डेट ऑफ बर्थ बदल दी जाएगी।

Address 1: Uidai, Post Box No. 10, Chhindwara, Madhya Pradesh 480001, India

Address 2: Uidai, Post Box No. 99, Banjara Hills, Hyderabad 500034, India

यह पोस्ट भी पढ़े: URN Number Kya Hai? URN Number Kaise Pata Kare – जानिए Aadhar Card Update Status Kaise Check Kare हिंदी में!

Aadhar Card Me Mobile Number Registration

आपके आधार कार्ड में आपकी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे- आँखों का स्कैन, फिंगरप्रिंट आदि होती है जिसकी वजह से किसी भी व्यक्ति की जानकारी प्राप्त करना आसान हो जाता है। इसीलिए आधार कार्ड बनवाना आवश्यक है लेकिन बहुत बार आधार कार्ड बनवाते समय कुछ गलतियाँ हो जाती है जिसकी वजह से हमें आधार कार्ड सुधार केंद्र पर जाकर आधार कार्ड में सुधार करवाना पड़ता है। तो अब हम आसान तरीके का इस्तेमाल करके Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare करने के बारे में जानेंगे:

  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए सबसे पहले आपको Enrolment/Update Centre पर जाना होगा।
  • यहां आपको कार्यकारी द्वारा आधार अपडेट फॉर्म दिया जायेगा जिसमें आपको कुछ जानकारी भरना होगा।
  • फॉर्म में केवल अपना वर्तमान मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • आपको अपने पिछले मोबाइल नंबर का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है।
  • आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए कोई प्रमाण नहीं देना होगा।
  • कार्यकारी आपके अनुरोध को पंजीकृत करेगा।
  • आपकी रिक्वेस्ट पहुँचाने के बाद आपको URN स्लिप दी जाएगी।
  • इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको 25 रूपये का शुल्क देना पड़ता है।

तो अब आप जान गए होंगे कि किस तरह से आप भी अपने आधार कार्ड में अपडेट करवा सकते है। इसी तरह आप Aadhar Card Me Email Id Update और Aadhar Card Me Photo Change भी करवा सकते है जो की बहुत ही आसान है।

Conclusion:

आधार कार्ड एक बहुत उपयोगी दस्तावेज़ है जिसके बिना हमारे बहुत से काम नहीं हो पाते है। आज 5 साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति तक सभी के लिए आधार कार्ड बहुत ज़रूरी है। वर्तमान समय में सभी तरह के फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड मुख्य दस्तावेज़ होता है। इसीलिए आज हमने आपको Aadhaar Card Me Sudhar से जुड़ी जानकारी प्रदान की जिसमे हमने आपको ऑनलाइन Aadhar Card Me Address Change Karne Ka TarikaAadhar Card Me Phone Number Kaise Jode आदि उपयोगी जानकारी के बारे में बताया। यदि आपको यह महत्वपूर्ण जानकारी पसंद आयी हो तो हमारे आज के लेख Aadhar Card Update Kaise Kare को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, धन्यवाद!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.5 / 5. Vote count: 2

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

9 thoughts on “Aadhar Card Update Kaise Kare? – आधार कार्ड में पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर अपडेट करने की संपूर्ण जानकारी!”

  1. deer friend,
    aadhar card ke official website par offline DOB update karne ka option nahi hai present time.aadhar cetre se form lene ke alawe aur koee option hai to batayn.thanks.

    Reply
  2. deer friend,
    Aadhar card ki official website par offline DOB update karne ka option nahi hai present time.aadhar cetre se form lene ke alawe aur koee option hai to batayen.thanks.

    Reply

Leave a Comment