यदि आपको कंप्यूटर में नई चीजें सीखना पसंद है या आप कोई ग्राफिक डिज़ाइन का कोर्स कर रहे है तो आपको Adobe के बारे में पता होना चाहिए। Adobe एक Software है, जिसमे अलग-अलग काम के लिए कई Software होते है। आज हम उन्ही में से एक Adobe Illustrator के बारे में आपको बताएँगे।
Table of Contents
एडोब इलस्ट्रेटर एक प्रोग्राम है जिसकी मदद से हम कई प्रकार के Logos, Drawing, Picture आदि बना सकते है। एडोब से किसी भी छोटी साइज की इमेज को बड़ी साइज में बदला जा सकता है वह भी बिना Pixels फटे। इसका अधिकतर उपयोग बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर बनाने में किया जाता है तो चलिए अब जानते है एडोब इलस्ट्रेटर क्या है?
Adobe Illustrator Kya Hai?
यह एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसकी शुरुआत सन 1982 में हुई थी और इसका मुख्यालय San Jose, California, United States में है। इसके अंदर आपको 16 प्रोफेशनल एडिटिंग सॉफ्टवेयर मिल जाएँगे, जिनका उपयोग करके आप सभी तरह की एडिटिंग कर सकते है। इनमें आपको विभिन्न Version मिल जाएँगे, क्योंकि यह कंपनी हर साल अपने सॉफ्टवेयर को Upgrade करती है।
Adobe Illustrator Adobe का ही एक सॉफ्टवेयर है जो की एक बहुत बढ़िया प्रोग्राम है। इसके अंदर आप बेहतर से बेहतर इमेज बना सकते है। इसमें आप किसी इमेज की साइज को कितना भी ज़्यादा कर दे या कितना भी कम कर दे उस इमेज की Quality एक जैसी ही रहती है। इसका सबसे ज़्यादा Use प्रिंटिंग डिज़ाइन में किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर से Logo, Cartoon Image, Visiting Card, Marriage Card आदि भी बनाए जाते है। इस सॉफ्टवेयर को अच्छे से सीखकर आप बहुत से काम कर सकते है।
Adobe Illustrator Free Download
अगर आप Adobe Illustrator को चला कर देखना चाहते है और उसके लिए आपको इसका Trial Version चाहिए तो आप उसके लिए Adobe की वेबसाइट पर जाकर Adobe Illustrator Download कर सकते है।
Adobe Illustrator Price
अगर आप प्रोफेशनल ग्राफिक डिज़ाइनर है और अपने काम के लिए Paid सॉफ्टवेयर लेना चाहते है तो आपको Adobe का Illustrator $10 Month से लगाकर $50 Month तक मिलेगा, जिसमे आपको कई अलग-अलग प्रकार के Features मिल जायेंगे।
Adobe Illustrator CS6
एडोब इलस्ट्रेटर CS6 बहुत अच्छा और एक शक्तिशाली ड्राइंग टूल है, इसमें आपको वह सभी चीजें मिलेगी जो डिज़ाइन, वेब और वीडियो प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक होती है। यह आज के समय में बहुत अच्छा काम कर रहा है। अगर हम नई विशेषताओं की बात करे तो उसकी Illustrator CS6 में थोड़ी कमी है।
Adobe Illustrator CC 2019 Crack
यह एक बहुत बढ़िया Version है जिसे Industry-standard Vector ग्राफिक सॉफ्टवेयर कहते है। इसमें आप प्रिंट, वेब, आइकन, ड्राइंग, वीडियो और मोबाइल के Logos आदि कार्य कर सकते है और इसमें आपको कई नये Features भी मिल जायेंगे। इसे आप आसानी से Adobe की साइट पर जाकर Download कर सकते है।
Adobe Illustrator Alternative
अगर आप Adobe Illustrator के ही जैसा कोई और सॉफ्टवेयर Use करना चाहते है तो आपको इसके Alternative के रूप में Gimp Software, Pixlr Software, Affinity Designer Software, Open Office Draw Software, Serif Draw Plus Software, Inkscape Software और ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे।
Conclusion:
तो आज हमने आपको Adobe के ही एक Software Adobe Illustrator के बारे में बताया, जिसकी मदद से आप बड़ी-बड़ी कंपनी के लिए Logos और बैनर बना सकते है वह भी एक दम Best Quality में, बस आपको एक बार इस Software को अच्छे से Use करना सिख लेना है। इसके साथ हमने आज आपको Adobe Illustrator Free में डाउनलोड करना भी बताया। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे लाइक और शेयर ज़रूर करें।