विषयों की सूची
मेडिकल के क्षेत्र में भविष्य बनाने की इच्छा को पूरा करने के लिए और अपना आने वाला भविष्य सुनहरा बनाने के लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है। लेकिन किसी भी क्षेत्र में कदम बढ़ाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है। तो B Pharma Ke Baare Mein पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में प्राप्त होगी। तो आइये जानते है B.Pharma Kaise Kare जिसके द्वारा आपको बी फार्मा कोर्स करने में आसानी होगी।
B.Pharma Kya Hai
बैचलर ऑफ़ फार्मेसी एक स्नातक कोर्स है। जिसे 12th के बाद किया जाता है। जिसमें औषधि, मेडिसीन, दवाई या ड्रग्स से जुड़ी जानकारी दी जाती है यह 4 साल का कोर्स होता है। किस बीमारी में कौन सी दवाई लेना चाहिए इसके बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है और चाहे तो अपना भी मेडिकल सकते है। इस कोर्स में फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई करनी होती है। विदेशों में भी इस कोर्स की बहुत मांग है।
B.Pharma Full Form – Bachelor Of Pharmacy होता है!
B Pharm Course Kaise Kare
बी फार्मा करने के लिए छात्रों को कुछ आवश्यक योग्यता हासिल होना चाहिए। जैसे की उसकी शैक्षिक योग्यता क्या है, उम्र क्या है। यह सब अनिवार्य होता है। इसके बाद ही बी फार्मा एडमिशन लिया जा सकता है।
B Pharma Ke Liye Qualification
- B.Pharma पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए, छात्र को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित/बायोलॉजी विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- क्वालीफाइंग परीक्षा में छात्रों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होते है।
- वह छात्र जिन्होंने फार्मेसी में डिप्लोमा किया है वह भी यह कोर्स कर सकते है।
B Pharma Ke Liye Age
- B.Pharma के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए।
- B.Pharma Admission लेने के लिए अधिकतम आयु 23 वर्ष होना चाहिए।
B.Pharma Ki Fees
B Pharma Fees की बात करे तो यह कोर्स 40,000 से 1 लाख रुपए के अंदर किया जा सकता है तथा बी फार्मेसी फ़ीस कॉलेज पर भी निर्भर करती है की आप किस कॉलेज से यह कोर्स कर रहे है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Paramedical Ki Taiyari Kaise Kare? – पैरामेडिकल के लिए योग्यता, कोर्सेज की पूरी जानकारी हिंदी में!
B Pharma Entrance Exam
कई कॉलेजों में इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इन B Pharmacy Admission Process को पूरा करके B.Pharma Admission लिया जा सकता है।
- उम्मीदवार को Entrance Exam देना होती है।
- इसके बाद इंटरव्यू होता है।
- इंटरव्यू देने के बाद समूह चर्चा की जाती है।
बैचलर ऑफ़ फार्मेसी में एडमिशन लेने के लिए कुछ इस प्रकार की प्रवेश प्रक्रिया देनी होती है।
- BITSAT – यह बीआईटीएसएटी, बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट होता है। जो बैचलर ऑफ़ फार्मेसी में प्रवेश के लिए लिया जाता है।
- WBJEE – वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड, यह परीक्षा भी बी फार्मा में एडमिशन के लिए ली जाती है।
- EAMCET – तेलंगाना स्टेट – इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, यह बी फार्मा एंट्रेस एग्जाम है। जो बी फार्मेंसी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
B Pharma Ke Subject
यह 4 वर्ष का कोर्स निम्न विषयों पर आधारित होता है। इन्हीं B Pharmacy Subjects की आपको 4 साल तक पढ़ाई करनी होती है।
- Human Anatomy And Physiology
- Pharmaceutical Maths & Biostatistics
- Biochemistry
- Pharmaceutical Biotechnology
इन विषयों पर ही B Pharmacy Syllabus आएगा जो सभी सेमेस्टर में होगा।
B.Pharma College In India
देश में ऐसे कई बी फार्मा कॉलेज है जहाँ B.Pharma Course किए जाते है। जिनमें से कुछ B Pharmacy Colleges नीचे बताए गये है।
- यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस, चंडीगढ़
- गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
- पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
- एलएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, अहमदाबाद
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
- एएल – अमिन कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी, बैंगलोर
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- गोवा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, गोवा
- महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक
B.Pharma Ke Baad Kya Kare
यदि आप यह कोर्स कर लेते है तो आपके पास करियर बनाने के कई विकल्प है। B.Pharma Jobs के कई सारे विकल्प देता है। जिसमें से आप अपनी इच्छानुसार विकल्प का चयन कर सकते है।
- दवा बनाने वाली कंपनी में नौकरी के अवसर होते है वहां आप नौकरी कर सकते है।
- अपना खुद का मेडिकल ओपन कर सकते है।
- किसी तरह के हेल्थ सेंटर में वर्क कर सकते है।
- सरकारी और गैर सरकारी जॉब की जा सकती है।
- रिसर्च एजेंसीज में कार्य कर सकते है।
- फार्मासिस्ट के रूप में किसी कॉलेज में कार्यरत हो सकते है।
यह पोस्ट भी पढ़े: Scientist Kaise Bane? – इसरो में साइंटिस्ट बनने के लिए योग्यताएं व परीक्षा की पूरी जानकारी!
B.Pharma Salary
B Pharmacy Salary अनुभव और जगह पर निर्भर करती है, लेकिन शुरूआती सैलरी की बात करे तो यह 25,000 रूपये के लगभग होती है और यह कोर्स करने के बाद आप किस फ़ील्ड में कार्य कर रहे है इस पर भी इसकी सैलरी निर्भर करती है।
Conclusion:
तो दोस्तों बैचलर ऑफ़ फार्मेसी करके आप एक उज्जवल भविष्य बना सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आपके करियर के कई सारे सफल रास्ते खुल जाते है। उम्मीद है की आपको आज की इस पोस्ट से मदद मिली होगी और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को लाइक करना ना भूले और अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी भी हेल्प करे। साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हम से कमेंट में पूछ सकते है। हम आपकी ज़रुर हेल्प करेंगे। आगे भी शिक्षा से जुड़ी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे हिंदी सहायता पर, धन्यवाद!
49/ par b form kar sate hai sir
क्या बी फार्मा कॉर्से ऑनलाइन कर सकते है
मैने 12th computer science से किया है
तो मै ये course कर सकता हू या नही ?