B Pharma Kya Hai – बी फार्मा कैसे करें, योग्यता, प्रवेश परीक्षा, फीस।

B Pharma का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फार्मेसी होता है। B Pharmacy Course मेडिकल के क्षेत्र में किया जाने वाला एक 4 साल का अंडरग्रेजुएट

Editorial Team

B Pharma Kya Hai

B Pharma का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फार्मेसी होता है। B Pharmacy Course मेडिकल के क्षेत्र में किया जाने वाला एक 4 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जो दवा तैयार करने और मरीज को कौन सी दवा कब देना है आदि की प्रक्रिया और विधियों से संबंधित है। जिन छात्रों ने अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ PCB या PCM जैसे अनिवार्य विषयों के साथ पास कर ली है, वे बी फार्मेसी में अपना करियर बना सकते है। हालांकि इससे पहले इस कोर्स के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर लें जैसे- B Pharmacy Kya Hai, बी फार्मा कोर्स कितने साल का होता है आदि।

कई बार ऐसा होता है की 10वीं और 12वीं के बाद छात्र यह नहीं समझ पाते है की उन्हें आगे क्या करना है। क्योंकि वर्तमान समय में करियर बनाने के बहुत से विकल्प मौजूद है। यदि आपने 12वीं विज्ञान विषय से उत्तीर्ण की है तो आप B Pharma के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है, क्योंकि मेडिकल के क्षेत्र में B Pharmacy Course एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है। लेकिन किसी भी क्षेत्र में कदम बढ़ाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है। इसलिए आज इस लेख ‘बी फॉर्म क्या है?’ में आपको B Pharma Course की सम्पूर्ण जानकारी (B Farmer Course in Hindi) प्रदान की गयी है।

B Pharma Kya Hai

B.Pharma Kya Hai

B.Pharma या Bachelor Of Pharmacy एक 4 साल का स्नातक डिग्री कोर्स है, जिसे 12वीं के बाद किया जाता है। इस कोर्स में आपको औषधि, मेडिसीन, दवाईयों या ड्रग्स के निर्माण और किस बीमारी में कौन सी दवाई लेना चाहिए आदि के इसके बारे में सिखाया जाता है। B Pharma, फर्मास्यूटिकल इंडस्ट्री से सम्बंधित है, जिसमें दवाईयों को विभिन्न मेडिकल स्टोरों, डिस्ट्रीब्यूटर्स और थोक विक्रेताओं तक वितरित किया जाता है।

B Pharmacy Course में फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई करनी होती है। इस कोर्स की विदेशों में भी बहुत मांग है। यह कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है और चाहे तो अपना भी मेडिकल सकते है।

B.Pharma Full Form – Bachelor Of Pharmacy होता है।

B Forma Course Details in Hindi

निचे आपको बी फार्मा कोर्स की संक्षिप्त जानकारी टेबल के माध्यम से प्रदान की गई है –

B Pharma फुल फॉर्मBachelor of Pharmacy
कोर्स का प्रकारग्रेजुएशन डिग्री
कोर्स का समय4 वर्ष
योग्यताकम से कम 55% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण (PCB या PCM)
औसत फीस40000 से 100000 रूपये
औसत वेतन25000 से 30000 रूपये प्रति माह

इसी के साथ अब आप यह तो जान चुके होंगे कि, B Pharma Kya Hota Hai? चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है कि बी फार्मा कोर्स के लिए योग्यता (B Pharmacy Eligibility) क्या होती है।

जरूर पढ़े: NEET Kya Hota Hai – नीट (NEET) परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी।

B Pharma Ke Liye Qualification

  • B.Pharma में प्रवेश के लिए आपकी 12वीं कक्षा भौतिक, रसायन और गणित/बायोलॉजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • 12वीं की परीक्षा में आपके न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
  • वह छात्र जिन्होंने फार्मेसी में डिप्लोमा किया है, वे भी यह कोर्स कर सकते है।
  • B.Pharma Course में प्रवेश लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होना चाहिए।

B Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai

B. Pharm का मतलब बैचलर ऑफ फार्मेसी है। यह 4 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, जिसे 8 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। यह पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद ग्रेजुएट्स को ‘बैचलर ऑफ फार्मेसी’ की डिग्री प्राप्त होगी।

B Pharma के लिए प्रवेश परीक्षा 

B.Pharma आप दो तरीके से कर सकते है, पहला आप 12th करने के बाद B Pharmacy करने के लिए किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते है, इसके अलावा अगर आप किसी अच्छे सरकारी कॉलेज से बी फार्मेसी करना चाहते है तो इसके लिए आपको B Pharma Entrance Exam देना होगा, जिसमें प्राप्त अंकों के आधार पर ही आपको कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

बैचलर ऑफ़ फार्मेसी में एडमिशन लेने के लिए नीचे बताई गई निम्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं देनी होती है।

  • BITSAT – यह बीआईटीएसएटी, बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट होता है जो कि, बैचलर ऑफ़ फार्मेसी में प्रवेश के लिए लिया जाता है।
  • WBJEE – वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड, यह परीक्षा भी बी फार्मा में एडमिशन के लिए ली जाती है।
  • EAMCET – तेलंगाना स्टेट – इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, यह बी फार्मा एंट्रेस एग्जाम है जो कि बी फार्मेंसी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

इसके अलावा अगर आप बिना इन एंट्रेंस एग्जाम को दिए B Pharma करना चाहते है, तो आप डायरेक्ट भी किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश ले सकते है।

B Pharmacy Course Subjects

यह 4 वर्ष का कोर्स निम्न विषयों पर आधारित होता है। इन्हीं बी फार्मा सब्जेक्ट की आपको 4 साल तक पढ़ाई करनी होती है।

  • Pharmaceutical Analysis
  • Remedial Mathematical Biology
  • Pharmacognosy
  • Pharmaceutical Chemistry
  • Basic Electronics and Computer Applications
  • Advanced Mathematics
  • Anatomy, Physiology & Health Education
  • Pharmaceutical Microbiology
  • Pathophysiology of Common Diseases
  • Pharmaceutical Jurisprudence & Ethics

इन विषयों पर ही B Pharmacy Syllabus होता है, जो आपको सभी सेमेस्टर में लगेगा।

बी.फार्मा कोर्स फीस

B Pharma Fees की बात करे तो बी फार्मेसी फ़ीस कॉलेज पर भी निर्भर करती है की आप किस कॉलेज से यह कोर्स कर रहे है। अगर आप यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से कर रहे हैं, तो इस कोर्स की फीस 40,000 से 1 लाख रुपए तक वार्षिक हो सकती है। इसके अलावा अगर आप सरकारी कॉलेजों की फीस प्राइवेट कॉलेजों की अपेक्षा कुछ कम होती है, पर सरकारी कॉलेज से बी. फार्मेसी करने के लिए आपको Entrance Exam अच्छे मार्क्स के साथ पास करना जरुरी है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: BDS क्या है और कैसे करें? – BDS Course Details in Hindi!

B Pharm Course Kaise Kare

बी फार्मा करने के लिए आपको 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान/गणित विषयों के साथ करनी होगी, जिसमें आपके न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है। इसके बाद आपको बी फार्मेसी करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे, पहला यह है कि आप अगर आप Private College से B Pharma करना चाहते है, तो आप 12वीं करने के बाद डायरेक्ट किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज में Admission ले सकते है, लेकिन अगर आप Govt College से B.Pharma करना चाहते है, तो इसके लिए आपको पहले Entrance Exam देना होगा, इसमें आप जितने अच्छे अंक प्राप्त करेंगे, उस आधार पर आपको एक अच्छा कॉलेज मिल जाएगा, जिसमें आपकी फीस भी प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम होगी।

इस कोर्स को पूरा करने की समयावधि (B Pharma Duration) 4 वर्ष है जिसमें छह-छह माह के 8 सेमेस्टर होते है।

भारत के बेस्ट बी फार्मा कॉलेजेस  

देश में ऐसे कई बी फार्मा कॉलेज है जहाँ B.Pharma Course किए जाते है। जिनमें से कुछ B Pharmacy Colleges नीचे बताए गये है।

  • यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस, चंडीगढ़
  • गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
  • पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
  • एलएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, अहमदाबाद
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
  • एएल – अमिन कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी, बैंगलोर
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
  • गोवा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, गोवा
  • महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक

B.Pharma Ke Baad Kya Kare

यदि आप यह कोर्स कर लेते है तो आपके पास करियर बनाने के कई विकल्प है। B.Pharma Jobs के कई सारे विकल्प देता है। जिसमें से आप अपनी इच्छानुसार विकल्प का चयन कर सकते है।

  • दवा बनाने वाली कंपनी में नौकरी के अवसर होते है वहां आप नौकरी कर सकते है।
  • अपना खुद का मेडिकल ओपन कर सकते है।
  • किसी तरह के हेल्थ सेंटर में वर्क कर सकते है।
  • सरकारी और गैर सरकारी जॉब की जा सकती है।
  • रिसर्च एजेंसीज में कार्य कर सकते है।
  • फार्मासिस्ट के रूप में किसी कॉलेज में कार्यरत हो सकते है।

यह पोस्ट भी पढ़े: Scientist Kaise Bane? – इसरो में साइंटिस्ट बनने के लिए योग्यताएं व परीक्षा की पूरी जानकारी!

B.Pharma Salary

B Pharmacy Salary अनुभव और जगह पर निर्भर करती है, लेकिन शुरूआती सैलरी की बात करे तो यह 25,000 रूपये के लगभग होती है और यह कोर्स करने के बाद आप किस फ़ील्ड में कार्य कर रहे है इस पर भी इसकी सैलरी निर्भर करती है।

Conclusion

तो दोस्तों बैचलर ऑफ़ फार्मेसी करके आप एक उज्जवल भविष्य बना सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आपके करियर के कई सारे सफल रास्ते खुल जाते है। उम्मीद है की आपको आज की इस पोस्ट से मदद मिली होगी और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को लाइक करना ना भूले और अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी भी हेल्प करे। साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हम से कमेंट में पूछ सकते है। हम आपकी ज़रुर हेल्प करेंगे। आगे भी शिक्षा से जुड़ी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे हिंदी सहायता पर, धन्यवाद!

FAQs

B.Pharmacy के लिए बायोलॉजी अनिवार्य है?

नहीं, बी फार्मा के लिए जीव विज्ञान या बायोलॉजी अनिवार्य नहीं है। आपको 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान/गणित जैसे अनिवार्य विषयों के साथ 50% अंक प्राप्त करने होंगे।

क्या NEET बी फार्मेसी के लिए जरूरी है?

नहीं, अलग-अलग राज्य के कॉलेजों की अपनी प्रवेश परीक्षा होती है, और कुछ सामान्य प्रवेश परीक्षाएं MET, BITSAT, UPSEE, PU CETect आदि है।

बी फार्मेसी के बाद कौन सी नौकरियां हैं?

बी. फार्मेसी के पूरा होने के बाद सबसे अधिक की जाने वाली नौकरियों में से कुछ मेडिकल राइटर्स, ड्रग इंस्पेक्टर, क्लिनिकल एसोसिएट, मार्केटिंग / सेल्स एग्जीक्यूटिव आदि शामिल है।

क्या मैं PCM के साथ बी.फार्मेसी कर सकता हूं?

हाँ, आप PCM के साथ बी. फार्मेसी का कोर्स कर सकते है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.6 / 5. Vote count: 405

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

10 thoughts on “B Pharma Kya Hai – बी फार्मा कैसे करें, योग्यता, प्रवेश परीक्षा, फीस।”

  1. मैने 12th computer science से किया है
    तो मै ये course कर सकता हू या नही ?

    Reply

Leave a Comment