BDS Course Details in Hindi – BDS क्या है और कैसे करें।

BDS दंत चिकित्सकों (Doctors) की सबसे लोकप्रिय और नामित डिग्री में से एक है। BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) भारत में डेंटल सर्जरी का एकमात्र

Editorial Team

ATM Ka Pin Kaise Change Kare

BDS दंत चिकित्सकों (Doctors) की सबसे लोकप्रिय और नामित डिग्री में से एक है। BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) भारत में डेंटल सर्जरी का एकमात्र एजुकेशनल एंड प्रोफेशल प्रोग्राम है। यह मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में MBBS कोर्स के बाद छात्रों की दूसरी पसंद है। अगर आप चाहते है कि एक अच्छा डेंटिस्ट बनकर आप लोगों को बेहतरीन Dental सुविधा मुहैया करवाए, तो इसके लिए आपको BDS कोर्स करना होगा। BDS Course Details in Hindi मैं आपको इस पोस्ट में देना जा रहा हूँ।

यदि आपका सपना डॉक्टर बनने का है तो आप 12वीं कक्षा के बाद बीडीएस कोर्स कर सकते है। हालाँकि इससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि, BDS Kya Hota Hai व दन्त चिकित्सक बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पढ़ती है। वर्तमान समय में Dant Ka Doctor की मांग बहुत बढ़ रही है तथा जिसे आप अपने करियर के रूप में चुन सकते है।

BDS Course Details in Hindi

BDS Course Details in Hindi

  • BDS कोर्स करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10 + 2 कम से कम 50% से पास करनी होगी।
  • छात्र ने अपनी 10+2 क्लास में अनिवार्य रूप से भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) के विषयों का अध्ययन किया हो।
  • बीडीएस कोर्स के लिए एडमिशन लगभग हर कॉलेज में, NEET (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) एवं AIPMT (अखिल भारतीय प्री मेडिकल टेस्ट) एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंकों आधार पर किया जाता है।
  • एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद उम्मीदवारों को कॉलेजों द्वारा आयोजित काउंसलिंग सेशंस के लिए उपस्थित होना होगा।
  • सभी राउंड्स को क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को BDS कोर्स के लिए चयनित कर लिया जाता है।
कोर्स स्तरअंडरग्रेजुएट
फुल फॉर्मबैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
कोर्स की अवधि5 वर्ष (4 वर्ष + 1 वर्ष अनिवार्य इंटर्नशिप)
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर आधारित
योग्यतान्यूनतम 50% अनिवार्य विषयों के साथ 10+2 में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान
प्रवेश प्रक्रियाएंट्रेंस एग्जाम (NEET)
औसत पाठ्यक्रम शुल्क1-6 लाख रूपये प्रति वर्ष
औसत प्रारंभिक वेतन4-10 लाख (लगभग) वार्षिक
शीर्ष भर्तीकर्ताअस्पताल, दंत चिकित्सा क्लिनिक, शैक्षिक संस्थान, आदि।
नौकरी की स्थितिडेंटल रिसर्च साइंटिस्ट, दंत चिकित्सक, लेक्चरर, आदि।

BDS Kya Hai

BDS का फुल फॉर्म (Bachelor Of Dental Surgery) बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी होता है। यह कोर्स डेंटिस्ट यानि दन्त चिकत्सक बनने के लिए किया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को दांत या दंत समस्याओं और सर्जरी के बारे में सिखाया जाता है। यह 4 वर्ष की अंडरग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जिसमें 1 वर्ष की इंटर्नशिप भी शामिल होती है।

डेंटिस्ट बनने के लिए BDS से बेहतर कोई सुझाव नहीं हो सकता। यह कोर्स दन्त चिकित्सक से जुड़ा सबसे अच्छा डिग्री कोर्स है। जिसे आप चाहे तो 12वीं की पढ़ाई पूरी होने बाद कर सकते है। बीडीएस एक ऐसे व्यक्ति को दी जाने वाली डेंटल डिग्री है जो दांतों से संबंधित समस्याओं के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

दंत चिकित्सक सभी दंत और उससे संबंधित रोगों की रोकथाम, निदान और उपचार करता है। जिस तरह से शरीर के प्रत्येक अंग के लिए किसी ना किसी तरह का डॉक्टर होता है उसी तरह से दाँतों की सुरक्षा के लिए भी डॉक्टर होता है जिसे ‘Dental Surgeon’ कहते है।

BDS Full Form In Hindi

बीडीएस का फुल फॉर्म ‘बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी – Bachelor Of Dental Surgery’ होता है।

B- Bachelor of

D- Dental

S- Surgery

तो अब आप समझ गए होंगे कि BDS Ka Matlab क्या होता है, व इसकी क्या भूमिका है। चलिए अब Dentist Kaise Bane और Dentist Banne Ke Liye Kya Kare इस के बारे में जानते है।

जरुर पढ़े: Biotechnology in Hindi – बायोटेक्नोलॉजी क्या है व इसमें करियर कैसे बनाये।

BDS Kitne Saal Ka Hota Hai

बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) एक 4 साल की UG (अंडरग्रेजुएशन) डिग्री प्रोग्राम है जिसमें 1 वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप शामिल होती है। BDS कोर्स पूरा करने की कुल अवधि (BDS Course Duration) 5 वर्ष है। जिसे फुल टाइम और पार्ट टाइम कोर्स के जरिए किया जा सकता है।

BDS Kaise Kare

किसी भी कोर्स को करने के लिए आपको उसकी योग्यताओं को पूरा करना होता है जैसे- क्वालिफिकेशन, आयु आदि। इसी तरह बीडीएस कोर्स करने के लिए भी आपको BDS Course Eligibility को पूरा करना होगा। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आइये जानते है Degree Requirements के बारे में।

  • Age: बीडीएस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 17 साल होना चाहिए है। इस परीक्षा को पास करते ही आप Final Exam में शामिल हो सकते है। उसके बाद आपको Bachelor Of Medicine, Bachelor Of Surgery यानि की MBBS की पढ़ाई करना होगी। अगर आप MBBS डॉक्टर कैसे बनते है की पूरी जानकारी पाना चाहते है तो दी गयी लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।
bds age

  • BDS Ke Liye Qualification: दोस्तों 10वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद 11वीं में आपको बायोलॉजी लेना होगा। BDS Course करने के लिए आपकी 12वीं कक्षा में Physics, Chemistry, Biology जैसे सभी विषयों में 50% अंकों से पास होना जरुरी है।

अगर आपने अपनी 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है लेकिन इस कन्फूजन में है कि 10th बाद क्या करें एवं 12th बाद क्या करें तो दी गयी लिंक पर क्लिक करके जाने पूरी जानकरी।

bds qualification

  • Entrance Exam: 12वीं के बाद आपको एक BDS Entrance Exam जैसे- NEET (National Eligibility-Cum-Entrance Test), AIPMT ( All India Pre-Medical Test) देनी होती है।
bds entrance exam

अगर आप इस बीडीएस प्रवेश परीक्षा में पास हो जाते है तो आप किसी भी इंस्टिट्यूट या कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। रैंकिंग के अनुसार स्टूडेंट को Counselling में बुलाया जाता है और उसी रैंकिंग के अनुसार चुने गए विद्यार्थियों को कॉलेज मिलता है।

यह भी पढ़े: Paramedical Kya Hai – पैरामेडिकल कोर्स से जुड़ी पूरी जानकरी।

BDS Course Syllabus in Hindi

बीडीएस पाठ्यक्रम या Syllabus क्या होता है यह आपको आगे बताया जा रहा है। विस्तार में जानते है BDS Course Syllabus के बारे में।

First Year

  • General Anatomy Including Embryology And Histology
  • Dental Anatomy, Embryology And Oral Histology
  • General Human Physiology And Biochemistry

Second Year

  • Dental Materials
  • General And Dental Pharmacology And Therapeutics
  • General Pathology And Microbiology
  • Preclinical Conservative Dentistry
  • Pre-clinical Prosthodontics & Crown & Bridgetotal 4 Subject And 3 Papers Of 70 Marks Each

Third Year

  • Oral Pathology
  • General Surgery
  • General Medicine

Fourth Year (Final Year)

  • Orthodontics And Dentofacial Orthopedics
  • Oral Medicine And Radiology
  • Pediatric And Preventive Dentistry
  • Period ontology
  • Prosthodontics And Crown And Bridge
  • Conservative Dentistry And Endodontics
  • Oral And Maxillofacial Surgery
  • Public Health Dentistry

यह है B D S Course Details in Hindi इन विषयों को आपको बीडीएस पाठ्यक्रम की अवधि में पढ़ने होंगे। चलिए अब आगे आपको BDS Course Fees in Hindi के बारे में बताते है।

बड्स की फीस कितनी है

BDS Course Fees स्ट्रक्चर सभी कॉलेजेस में अलग-अलग होता है। अगर आप सरकारी कॉलेज से यह कोर्स कर रहे है तो वहां की फीस अलग होगी और अगर आप किसी निजी या प्राइवेट कॉलेज यह कोर्स कर रहे है तो वहां BDS Ki Fees अलग होगी।

यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करते है तो आपको अनुमानतः 2 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक भरने पड़ सकते है। यदि आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से BDS करते है तो सबसे पहले उसकी वेबसाइट पर जाकर वहां से फीस का अवश्य पता कर लें।

BDS Ke Baad Kya Kare

बीडीएस डिग्री कर लेने के बाद आपके पास जॉब के बहुत अच्छे अवसर होते है तथा आप बहुत सी जगह पर कार्य कर सकते है। आप इन जगहों पर जॉब कर सकते है।

  • रिसर्च लैब्स
  • हॉस्पिटल्स
  • डेंटल क्लीनिक
  • इंडियन आर्म्ड फोर्सेज
  • इंटरनेशनल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन्स
  • फॉरेंसिक डिपार्टमेंट
  • डेंटल सर्जन
  • ओरल सर्जरी
  • ऑर्थोडोंटिक्स

जो छात्र Higher Education के लिए इच्छुक है, वे नीचे बताये गए कोर्सेज के लिए जा सकते है –

  • मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS)
  • मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (MPH)
  • MBA इन हेल्थ मैनेजमेंट
  • MBA इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
  • मास्टर ऑफ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन

Bachelor Of Dental Surgery Salary

एक डेंटिस्ट के रूप में आपको 15,000 ₹/- से लेकर 30,000 ₹/- हर महीने मिलते है और यदि इस फील्ड में आपको अच्छा एक्सपीरियंस हो जाता है तो BDS Salary के रूप में 4 से 6 लाख रुपए हर साल मिल सकते है। अच्छा एक्सपीरियंस होने से आपको भारत से बाहर जाने के अवसर भी मिलते है।

एक नज़र यहाँ भी: GNM Course Details In Hindi – प्रवेश प्रक्रिया, योग्यता, वेतन।

भारत में BDS के लिए टॉप कॉलेजेस

अगर आप भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेजेस से BDS Course करना चाहते है तो निचे आपको उनकी लिस्ट दी गई है –

  • किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस, दिल्ली
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, वाराणसी
  • मानसरोवर कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस, भोपाल
  • श्री बांके बिहारी डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद
  • गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुम्बई
  • मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, मणिपाल
  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
  • श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली
  • इरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ

Conclusion

यदि आप BDS in Hindi या English मीडियम कोर्स को अपने करियर विकल्प के रूप में चुनते है तो यह आपके लिए अच्छा करियर विकल्प साबित हो सकता है। हालाँकि यदि आप इसे किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है तो आपका आर्थिक रूप से सक्षम होना अनिवार्य है।

उम्मीद करते ही कि आपको BDS Course Kya Hai (What Is BDS Course in Hindi) के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा। यदि फिर भी मेडिकल में बीडीएस क्या है (What Is BDS in Medical) एवं Dental Doctor Kaise Bane से संबंधित आपके कोई प्रश्न हो तो आप Comment करके बता सकते है। पोस्ट अच्छी लगी हो तो BDS Course Kya Hota Hai की जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

BDS से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

क्या बीडीएस एक डॉक्टर है?

जी हां, BDS कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को डॉक्टर की उपाधि दी जाती है और वे दंत चिकित्सा के रूप में अभ्यास भी कर सकते है।

बीडीएस के लिए एंट्रेंस एग्जाम कौन सी है?

BDS कोर्स में प्रवेश (Admission) पाने के लिए, आपको अनिवार्य रूप से NEET परीक्षा देनी होगी।

बीडीएस के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उन्होंने अपने 10+2 क्लास में अनिवार्य रूप से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के विषयों का अध्ययन किया हो।

क्या बीडीएस कोर्स करियर विकल्प के रूप में एक अच्छा कोर्स है?

अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में जाने की इच्छा रखते है तो निश्चित रूप से यह एक अच्छा पाठ्यक्रम है क्योंकि यह भारत में छात्रों द्वारा चुने गए शीर्ष मेडिकल कोर्स में से एक है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 391

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment