जैसा की हम सब जानते है, कक्षा 10वीं तक हम सभी को एक जैसे विषय पढाये जाते है और जैसे ही हम 10वीं कक्षा पास करते है तो हमे सब्जेक्ट चुनने का मौका मिलता है और हम वो सब्जेक्ट सिलेक्ट करते है, जिसमे हमारी रूचि (Interest) होती है। लेकिन बहुत से छात्र-छात्राओं को यह तय करने में बहुत परेशानी होती है कि, 12th Ke Baad Kya Kare क्योंकि हर विद्यार्थी चाहता है की वह अपने क्षेत्र में आगे बढे और महारत हासिल करे, जिससे उसकी अपनी एक अलग पहचान बन सके।
Table of Contents
जब हम 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है, उसके बाद ही हमारा भविष्य का एक टर्निंग पॉइंट पर होता है, क्योंकि 12वी बाद ही हम आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज में एडमिशन ले पाते है। यानि 12वी बाद ही हम ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए Apply कर सकते है। 12वी पास करने के बाद बहुत से स्टूडेंट ऐसे होते है, जो अपने करियर को सही दिशा तो देना चाहते है, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है की 12थ के बाद क्या करे (12 Ke Baad Kya Kare)।
तो ऐसे में वे अपने माता-पिता, बड़े भाई-बहन या किसी रिश्तेदार से जिन्हे विषयों का अच्छा ज्ञान हो उनसे सलाह ले सकते है या हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते है कि 12th साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में प्राप्त अंकों के अनुसार कौन सा विषय चुने। तो चलिए शुरू करते है और एक-एक करके आपको सभी विषयों की जानकारी देते है, कि 12 Ke Bad Kya Karen या 12th Ke Baad Konsa Course Kare जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें।
12th Ke Baad Kya Kare
विद्यार्थी जब तक दसवीं क्लास में पढ़ते है तब उन्हें उसमें सभी विषयों को कम्पल्सरी पढ़ना होता है मतलब उसे सारे विषय स्कूल के हिसाब से पढ़ने ही होते है। पर 10वीं के बाद जब विद्यार्थी ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश करते है, तब उन्हें अपनी मनपसंद विषय या स्ट्रीम को चुनना होता है जैसे- गणित (Mathematics), विज्ञान (Science), वाणिज्य (Commerce), कला (Arts) और डिप्लोमा कोर्स आदि। जो विद्यार्थियों 10th में अच्छे अंक हासिल करते है उनमें से अधिकतर मैथ्स, और साइंस स्ट्रीम को ही चुनते है।
जो विद्यार्थी बैंकिंग या एकाउंटिंग के क्षेत्र में जाने की इच्छा रखते है वे कॉमर्स स्ट्रीम को चुनते है जबकि जो अपना भविष्य पुलिस, वकील, एचएम, पॉलिटिक्स आदि में देखते है वो आर्ट्स स्ट्रीम को चुनते है। अंडर ग्रेजुएशन (UG) में, छात्रों के पास चुनने के लिए इंजीनियरिंग, मेडिकल, डिज़ाइन, मैनेजमेंट और कई अन्य क्षेत्र है और इन क्षेत्रों में विभिन्न पाठ्यक्रम शामिल है।
12th Science Ke Baad Kya Kare
सबसे पहले हम बात करते है साइंस विषय की, क्योंकि यह कॉमर्स और आर्ट्स विषय से थोड़ा ज्यादा मुश्किल होता है। इसका कारण यह है की साइंस, टेक्निकल और थ्योरेटिकल दोनों के रूप में होता है। 12वीं कक्षा साइंस विषय से उत्तीर्ण स्टूडेंट किसी भी फील्ड में जा सकता है और अपना करियर बना सकता है। 12th Science में 3 तरह के ग्रुप होते है, जो आपको नीचे बताए गए है:
- Physics, Chemistry, Math (PCM)
- Physics, Chemistry, Biology (PCB)
- General Group Physics, Chemistry, Math, Biology (PCMB)
12th में PCBM स्ट्रीम से पास छात्र
जो विद्यार्थी अपनी 12th कक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, बायलॉजी, गणित (PCBM) विषय से उत्तीर्ण करते है। उनके लिए करियर विकल्प के लिए हमने नीचे एक चार्ट में कई सारे कोर्स के बारे में बताया है जिनमें से किसी भी कोर्स को चुनकर आप उसमें अपना भविष्य बना सकते है।
12th Math Ke Baad Kya Kare (PCM)
कई विद्यार्थियों की रूचि गणित विषय में होती है उन्हें गणित के सवाल करना बहुत पसंद होता है ऐसे विद्यार्थी केमेस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स विषय से 12th के बाद इंजिनीरिंग में अपना करियर बना सकते है या IIT (Indian Institute of Technology) एवं JEE एग्जाम की तैयारी कर सकते है। आईये जानते है मैथ्स विषय से 12वीं के बाद क्या करें:
12th PCM के बाद उपलब्ध प्रमुख कोर्स निम्नलिखित है:
- बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B.Tech)
- बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
- नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA)
- बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
- मर्चेंट नेवी (B.Sc. Nautical Science)
- Pilot (इंडियन फ्लाइंग स्कूल्स जो 2-3 साल का CPL प्रोग्राम प्रदान करवाती हैं)
12वीं के बाद B.Tech करें
कई विद्यार्थियों का सपना होता है की वो इंजीनियर बने, क्योंकि इंजीनियरिंग एक ऐसी फ़ील्ड है जिसका सैलरी पैकेज काफी अच्छा होता है और बहुत सी Multi National Companies है जिसमे इंजीनियर की मांग अधिक होती है। अगर आपका भी सपना है की आप इंजीनियर बने तो इंजीनियर बनने के लिए आपको B.Tech या B.E. करना होगा। यह कोर्स को करने में 4 वर्ष का समय लगता है। B.Tech या B.E. करने के लिए आपको 12वीं (PCM) से पास होना जरूरी है।
याद रहे कि B.Tech या B.E.करने के लिए आपको JEE Main/Advance Exam पास करना जरूरी नहीं है। B.Tech या B.E आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते है। लेकिन अगर आप JEE Main/Advance एग्जाम पास करते है और तो आपको भारत के शीर्ष कॉलेजेस में प्रवेश मिलता है जिसके आपको कई फायदे मिलेंगे। जेईई मैन्स एग्जाम प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए होती है और JEE एडवांस एग्जाम सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए होती है।
B.Tech या B.E में कई प्रकार की ब्रांच होती है, जिसमे से आप अपनी रूचि के अनुसार कोई सी भी एक ब्रांच चुनकर उसका अध्ययन कर सकते है। आपका इंटरेस्ट कंप्यूटर और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में है और आप 12वीं (PCM) पास है, तो आप बैचलर ऑफ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (B.Sc IT) कर सकते है। बीएससी IT करने के लिए आपको 3 वर्ष का समय लगता है।
12वीं के बाद BCA करें
बैचलर ऑफ कंप्यूटर (BCA) भी एक ऐसा कोर्स है, जिसे 12वी (PCM) पास वाला विद्यार्थी 3 साल में पूरा कर सकता है। इस कोर्स में वही स्टूडेंट्स जाते है जिनकी रूचि Computer Programming में होती है। BCA Course के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए हमारी इस पोस्ट BCA Kya Hai? BCA Course Kaise Kare? की सहायता ले।
12th Bio Ke Baad Kya Kare (PCB)
अगर आप उन लोगों में से है जिनकी रूचि मेडिकल की फील्ड में है तो आप कई प्रकार के मेडिकल कोर्सेस कर सकते है। हमने नीचे आपको कुछ महत्वपूर्ण कोर्सेस के नाम बताए है, जिन्हें करने के लिए आपको 12वीं (PCB) पास होना जरूरी है। इनके अलावा भी 12th Ke Baad Course List में बहुत से ऐसे कोर्स है जिन्हें 12वीं (PCB) पास विद्यार्थी कर सकते है।
विज्ञान में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषय रखने वाले उम्मीदवार मेडिकल यानी MBBS में अपना करियर बना सकते है, जो इन दिनों बहुत आम है, इसके अलावा आपके पास निम्नलिखित करियर विकल्प है –
12th PCB से उत्तीर्ण करने के बाद प्रमुख कोर्स इस प्रकार है:
- बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
- बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
- बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH)
- बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
- बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
- बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
- बीएससी इन एग्रीकल्चर
- बी. फार्मा
- बायोटेक्नोलॉजी
- Bioinformatics
- बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
- माइक्रोबायोलॉजी
- जेनेटिक्स
- एनवायरनमेंटल साइंस
- फॉरेंसिक साइंस
- नर्सिंग
हाँ तो दोस्तों हम आपको बता चुके है की 12th Science पास विद्यार्थी किस-किस फ़ील्ड में जा सकता है, वैसे देखा जाए तो Science वाला विद्यार्थी हर फ़ील्ड में जा सकता है लेकिन सब उसकी रूचि पर निर्भर करता है।
12th Commerce Ke Baad Kya Kare
कॉमर्स एक ऐसा विषय है जो 10वीं पास करने के बाद सबसे ज्यादा किया जाने वाला कोर्स है। इसका एक कारण यह भी है की कॉमर्स वाला विद्यार्थी टेक्निकल और मेडिकल फील्ड को छोड़कर बाकी की फील्ड जैसे- Business, Finance, Accounting आदि में जाने की रूचि रखते हो। अगर आप बैंकिंग की फील्ड में करियर बनाना चाहते है तो बी.कॉम विषय चुन सकते है या अगर बिज़नेस मैनेजमेंट में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो BBA विषय चुन सकते है। चलिए हम आपको बताते है कि कॉमर्स से 12 के बाद क्या करे में विद्यार्थी को किन-किन क्षेत्रो में करियर विकल्प मिलते है।
हमने नीचे उन सभी कोर्स की लिस्ट दी है जिनमें किसी भी कोर्स को चुनकर आप अपना भविष्य निर्धारित कर सकते है।
12th कॉमर्स के बाद आप इन कोर्सेज में अपना करियर बना सकते है :
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
- B.Com (General)
- B.Com (Hons.)
- बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
- बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
- बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)
- चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
- कंपनी सेक्रेटरी (CS)
- सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
- कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
C.A. (Chartered Accountant)
12th Commerce पास विद्यार्थी के लिए सबसे अच्छा और सबसे उत्तम कोर्स जो है वो है CA का कोर्स। इस कोर्स की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है की CA करने के बाद आपको नौकरी के लिए इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं होती है। क्योंकि हमारे भारत देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में CA की बहुत डिमांड होती है। CA का कोर्स 4.5 साल के लगभग पूर्ण हो जाता है। CA का कार्य वित्तीय सलाह देना, बिज़नेस एकाउंटिंग करना, टैक्स प्लानिंग करना आदि होता है। तो अगर CA कोर्स को करने में रूचि रखते है तो हमारी इस पोस्ट CA Kya Hai? CA Kaise Bane? में आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी।
BBA (Bachelor Of Business Administration)
अगर आपका सपना बड़ा बिजनेसमैन बनने का है तो आप BBA कर सकते है। यदि आप MBA (Master of Business Administration) करना चाहते है उसके लिए BBA करना फायदेमंद रहेगा। BBA भी एक बेचलर डिग्री कोर्स है जिसे पूरा करने में 3 साल का समय लगता है। यदि आप BBA Course के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट BBA Kya Hai? BBA में करियर कैसे बनाये? की सहायता ले सकते है जिसमें आपको BBA कोर्स के बारे में सब कुछ जानने को मिलेगा।
12वीं के बाद B.Com (Bachelor Of Commerce)
बीकॉम भी एक बेचलर डिग्री कोर्स है जिसे पूरा करने में 3 साल का समय लगता है। अगर आप वित्तीय क्षेत्र, एकाउंटिंग एवं व्यवसाय के क्षेत्र में जाना चाहते है तो आप बीकॉम कर सकते है। B.Com के बाद बीबीए भी किया जा सकता। इसके अलावा भी बहुत से ऐसे कोर्स है जिन्हें 12th कॉमर्स पास विद्यार्थी कर सकता है।
12th Arts Ke Baad Kya Kare
अगर हम आर्ट्स विषय की बात करे तो इसे सबसे छोटा माना जाता है, लेकिन ये सब लोगों की अपनी-अपनी सोच पर निर्भर करता है। आर्ट्स विषय में भी आगे बहुत से करियर अवसर है, जिसके द्वारा हम अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है। अगर आप 12वीं के बाद आर्ट्स विषय चुनते है तो इसमें प्राइवेट जॉब के साथ-साथ सरकारी नौकरियों के लिए कई स्कोप होते है। आपने सिविल सर्विस एग्जाम एवं PSC परीक्षा के बारे में तो जरूर सुना होगा, जिसे भी आप आर्ट्स विषय से करने के बाद कर सकते है। 12th Arts Ke Baad कई सारे Career Option होते है जैसे की IAS, IPS, या दूसरे सरकारी या गैरसरकारी नौकरी। तो चलिए हम आपको बताते है, कि आर्ट्स के विद्यार्थी 12th Bad Kya Kare Sakte Hai:
- बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
- बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA LLB)
- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
- बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed)
- बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW)
- बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)
- बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
BA (Bachelor Of Arts)
12th Arts पास विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा और सबसे उत्तम कोर्स BA है, अगर आप सरकारी नौकरी की चाह रखते है, और सरकारी क्षेत्र में अपनी सेवाएँ देना चाहते है है तो BA के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियाँ भी कर सकते है। क्योंकि BA करने का फायदा ये होता है की आपको प्रतियोगी परीक्षा में लगभग वही विषय आते है जो BA में रहते है।
BA की डिग्री 3 साल की होती है और आप लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा को स्नातक (ग्रैजुएट) होने के बाद ही दे सकते है। तो देर किस बात की दोस्तों अगर आपकी रूचि सरकारी क्षेत्र में है तो BA के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियाँ शुरू कर दीजिए।
B.Ed (Bachelor Of Education)
अगर आपका सपना Teacher बनने का है और अगर आप दूसरों को शिक्षित करना चाहते है तो आप BA प्लेन या किसी भी विषय मे Honours कर सकते हो जैसे– BA (Hons) Hindi, BA (Hons) English इत्यादि उसके बाद आपको B.Ed करना होगा। बीएड का कोर्स 2 साल का होता है। बीएड एक Teacher Training Course होता है जिसे करने के बाद ही आप टीचर की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है। B.Ed कोर्स के बारे में और अधिक जानने के लिए यह पोस्ट “बीएड क्या है और कैसे करें” पढ़े।
BA LLB (Bachelor Of Laws & Arts)
अगर आपकी रूचि न्याय के क्षेत्र मतलब वकालत में है और आप वकील या जज बनना चाहते है तो आप LLB कर सकते है। LLB Course मे आपको आर्ट्स के साथ लॉ पढना होता है, यह कोर्स 5 साल का होता है। हमारी इस पोस्ट की मदद से जानिए LLB Kaise Kare तथा LLB Ke Liye Qualification Kya Honi Chahiye?
आर्ट्स मे आपको राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र आदि विषय पढ़ने होते है। आपको पहले 3 वर्ष आर्ट्स के विषय पढ़ने के बाद बाकी बचे 2 सालों में Law के विषय पढ़ने होते है जैसे- Criminal Law, Administrative Law, Corporate Law, Patent Law, International Law & Labor आदि। इसके अलावा भी बहुत से ऐसे कोर्स है जिन्हें 12th Arts पास विद्यार्थी कर सकता है, हमने नीचे उन सभी कोर्स की लिस्ट दी है:
- Fashion Designing
- Hotel Management
- Journalism (पत्रकारिता)
- Event Management
- BSW (Bachelor Of Social Works)
- Graphic Designer
12th Ke Baad Govt Job List
जो उम्मीदवार 12वीं बाद सरकारी अधिकारी बनना चाहते है वे निचे दी गई इन क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है –
- इंडियन आर्मी ऑफिसर
- कांस्टेबल
- इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर (पढ़े: भारतीय वायुसेना में कैसे जाये?)
- एयरमैन
- इंडियन नेवी ऑफिसर (पढ़े: इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करे?)
- राज्य पुलिस
- पटवारी (जाने: पटवारी कैसे बने?)
- लोअर डिविजनल क्लर्क
- जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट
- पोस्टल असिस्टेंट
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D
- शॉर्टिंग असिस्टेंट
- कोर्ट क्लर्क
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS)
- कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
- अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
- जूनियर टाइम कीपर
- ट्रेनिंग क्लर्क
- असिस्टेंट लोको पायलट
Conclusion
हाँ तो अब आपको समझ आ गया होगा की 12th के बाद क्या करें या 12 के बाद क्या करना चाहिए। हिंदी सहायता आपको यही सलाह देती है कि आपकी रूचि जिस क्षेत्र में है आप उसी क्षेत्र में अपना करियर बनाए। किसी की बातों और बहकावे में ना आये और आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते है उसके बारे में किसी विशेषज्ञों से सलाह अवश्य ले, क्योंकि यह सवाल आपके भविष्य का होता है इसमें लापरवाही बिलकुल भी न बरते। ऐसा ना हो की आपका मित्र जो कोर्स कर रहा हो, आप भी उसी के पीछे वही कोर्स करने लगे। क्योंकि हर व्यक्ति की अलग-अलग क्षेत्र में रूचि होती है, इसलिए आप वही कोर्स करे जिसमे आपकी रूचि हो या फिर जो आपका सपना हो।
- जरूर पढ़े: 12th Ke Baad Collector Kaise Bane
- एक नज़र इस पर भी: 12th Ke Baad Government Job In Hindi
12 Ke Bad Kya Karna Chahie की जानकारी अपने दोस्तों को भी बताये ताकि उन्हें भी Inter Ke Baad Kya Kare और किन-किन विषयों में अपना करियर बना सकते है के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like और शेयर जरूर करे, धन्यवाद!
12 वीं के बाद क्या करें – FAQs
12वीं के बाद क्या करें?
12 वीं के बाद विद्यार्थी अपनी पसंद के अंडरग्रेजुएट कोर्स, डिप्लोमा या सर्टिफिकेशन कोर्स आदि कर सकते है। इस आर्टिकल में हमने 12वीं के बाद किये जाने वाले सर्वोत्तम पाठ्यक्रमों का अवलोकन किया है।
12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
मैथ्स के लिए: Engineering (B.Tech, B.E., B.Sc)
साइंस के लिए: MBBS, BDS और Pharmacy
आर्ट्स के लिए: BA, BFA, BA-LLB, BCA
कॉमर्स के लिए: BBA, B.com, BBS
12th करने के बाद छात्र किन-किन क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है?
12वीं के बाद छात्र अपने द्वारा 11वीं एवं 12वीं में चुने गए स्ट्रीम के अनुसार अपना अंडरग्रेजुएशन कोर्स चुन सकते है।
NDA ज्वाइन करने के लिए 12th के बाद कौन सा कोर्स करें?
एनडीए ज्वाइन करने के लिए छात्र को अपनी 12th क्लास साइंस, मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय से उत्तीर्ण करना होगी।
Bhut achhe se samjhaya aapne ?
Sir Mera 12th me result biology se huaa to hm math physics chemistry bac me nhi me skte hai please help me