BBA Kya Hai – BBA फुल फॉर्म व कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी।

BBA Course Details in Hindi: BBA कोर्स एक बहुत ही पॉपुलर स्नातक (Bachelor) डिग्री कोर्स है जिसे 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है। BBA

Editorial Team

BBA Kya Hai

BBA Course Details in Hindi: BBA कोर्स एक बहुत ही पॉपुलर स्नातक (Bachelor) डिग्री कोर्स है जिसे 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है। BBA का फुल फॉर्म ‘बेचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव’ होता है। इसमें आप व्यवसाय प्रबंधन (Business Management) से जुड़ी चीजे सीखते है। इसे करने के बाद आप बिजनेस मैनेजमेंट में Master डिग्री यानि MBA भी कर सकते है जिसका फुल फॉर्म (Master of Business Administration) होता है। कॉमर्स के स्टूडेंट्स को BBA Kya Hai इस बारे में जरूर पता होना चाहिए।

यदि आप इस उलझन में है कि 10th और 12th Ke Baad Kya Kare? तो आपको बता दें कि, यदि आपकी रूचि व्यवसाय करने में है तो BBA Course आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। BBA Ke Baad Jobs के कई सारे अवसर होते है। अगर आप यह कोर्स करने की सोंच रहे है तो इस पोस्ट में आपको B B A Course Details In Hindi जैसे- BBA क्या है (What Is BBA Course In Hindi) या BBA Kya Hota Hai, BBA Subjects आदि जानकारी पढ़ने को मिलेगी।

BBA Kya Hai, BBA Full Form In Hindi

BBA Course Details in Hindi

  • BBA का फुल फॉर्म (“Bachelor Of Business Administration – व्यावसायिक प्रबंधन में स्नातक) होता है।
  • यह कोर्स 12वीं कॉमर्स विषय से करने के बाद किया जाता है। यह एक ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है।
  • BBA कोर्स के फर्स्ट ईयर में सभी को एक ही विषय पढ़ने होते है पर सेकंड ईयर में छात्रों को 3 स्पेशलाइजेशन कोर्स (Finance, Marketing, Human Resource Management) में से किसी विशेष कोर्स को सिलेक्ट करना होता है।
  • BBA में एकाउंटिंग, मैथेमैटिक्स, इकोनॉमिक्स, बिजनेस ऑर्गनायज़ेशन एंड सिस्टम, इत्यादि विषय पढ़ने होते है।
  • बीबीए कोर्स 3 साल का होता है जिसे 6 सेमेस्टर (1 साल में 2 सेमेस्टर) में बाँटा गया है।
  • BBA कोर्स के लिए कुछ कॉलेजों में प्रवेश CAT एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से किया जाता है, जबकि कुछ कॉलेजों में अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

निचे दी गयी टेबल में मैंने आपको BBA की पूरी जानकारी दी है इससे आपको बीबीए कोर्स के बारे में एक नजर में समझने को मिलेगा।

BBA का पूरा नामBachelor of Business Administration
BBA का स्तरबीबीए बारहवीं (12वीं) कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है।
BBA कोर्स करने में समयBBA 3 साल का फुल टाइम डिग्री कोर्स है
BBA के योग्यता12वीं कक्षा 40% अंकों से पास होना चाहिए
BBA Course एवरेज फीस1 से 1.5 लाख रुपए
BBA एवरेज सैलरी शुरुआत में लगभग 15 से 20 हजार महीना

BBA Karne Ke Fayde

यदि आप यह कोर्स करते है तो BBA Ke Fayde कई सारे है। आईये जानते है उन फायदों के बारे में।

  • BBA करना उन स्टूडेंट्स के लिए फ़ायदेमंद होता है जो MBA करना चाहते है। अगर आप बीबीए के बाद एमबीए करते है तो आपको अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है।
  • आप गवर्मेंट सेक्टर और आईटी इंडस्ट्रीज़ में भी नौकरी कर सकते है।
  • BBA पूरी तरह से प्रोफेशनल डिग्री है जो उन छात्रों के लिए है जो व्यवसाय और प्रबंधन में करियर बनाने रूचि रखते है।
  • बीबीए की डिग्री केवल बिज़नेस जुड़ी शिक्षा प्राप्त करने के लिए नहीं है, बल्कि इससे आप व्यक्तित्व विकास (Personality Development) के बारे में भी सीखते हैं।
  • यह डिग्री आपको एक मजबूत, आत्मविश्वासी व्यक्ति बनना सिखाती है जो किसी कंपनी में टीमों को संभालने और पूरी कंपनी चलाने में सक्षम होते है।

BBA Kya Hai

बीबीए (BBA) का अर्थ “बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन” होता है। यह एक स्नातक डिग्री होती है जो 12वीं कक्षा के बाद की जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप स्वयं का बिज़नेस भी कर सकते है और अगर कहीं अच्छी जॉब के लिए अप्लाई करते है तो आपको अच्छी जॉब भी मिल सकती है। BBA Course में आपको Business Management से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण चीजे सिखायी जाती है।

BBA Kya Hai

BBA Ka Matlab (BBA Meaning in Hindi) एवं BBA Course Kya Hai यह तो अब आप अच्छे से समझ गए होंगे, चलिए अब आगे बीबीए का फुल फॉर्म एवं बीबीए कोर्स की जानकारी हिंदी में विस्तार से जानते है।

BBA Full Form In Hindi

बीबीए का फुल फॉर्म – ‘Bachelor of Business Administration‘ होता है जिसे हिंदी में ‘व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक‘ कहते है।

  • B – Bachelor of
  • B – Business
  • A – Administration

BBA Kaise Kare

भारत के किसी भी BBA College में प्रवेश पाने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज में जाकर आवेदन पत्र भरना होगा। आपके द्वारा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर एक योग्यता सूची तैयार की जाती है। उम्मीदवार के रैंक के आधार पर, बीबीए प्रवेश 2021 प्रदान किया जाएगा। हालाँकि किसी-किसी कॉलेजेस में एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित की जाती है, जिसमें प्राप्त अंकों के आधार पर ही आपका चयन किया जाता है।

अगर आप भी बीबीए करना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं कि BBA Ke Liye Kya Kare तो ध्यान दें कि, इसके लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होता है। इसके बाद आप इसमें प्रवेश प्राप्त कर सकते है।

बीबीए के लिए योग्यता

  • उम्मीदवारों को 12वीं में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। हालाँकि कुछ प्रमुख कॉलेज में प्रवेश के लिए 60% अंक मांगते है।
  • बीबीए कोर्स करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • वे छात्र जो 12वीं की परीक्षा दे रहे है या रिजल्ट घोषित होने का इंतज़ार कर रहे है वे बीबीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

बीबीए कोर्स क्यों करें?

  • हायर एजुकेशन के लिए: बीबीए करने के बाद छात्रों के पास कई सारे स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) कोर्सेज उपलब्ध है जो कि मैनेजमेंट में मास्टर, एकाउंटिंग में मास्टर, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर या बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर आदि शामिल है। अगर आप इन कोर्सेज को आगे अपने करियर विकल्प के रूप में चुनते है तो इसमें 5 से 30 लाख तक का अच्छा पैकेज मिल सकता है।
  • अच्छे प्लेसमेंट के लिए: बहुत ही छोटी एवं बड़ी कंपनियां एमबीए स्टूडेंट्स की जगह बीबीए स्टूडेंट्स को अपनी कंपनी में हायर करती है क्योंकि एमबीए मास्टर डिग्री करने वाला व्यक्ति बीबीए डिग्री वाले की तुलना में काफी मंहगा होता है। हालांकि जो स्टूडेंट्स फ्रेशर होते है उन्हें शुरुआत में अच्छी जॉब एवं पैकेज मिलने में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है।
  • बिज़नेस डिसिशन लेने में मदद करती है: बीबीए कोर्स के दौरान छात्र की एनालिटिकल व्यवसाय में निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है। Flexible, Creative और महत्वपूर्ण सोच के तरीके किसी भी बिज़नेस मेन के लिए व्यवसाय में सहायक होते है।

BBA Me Kitne Subject Hote Hai

BBA को तीनों फील्ड साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के छात्रों द्वारा किया जा सकता है। BBA Subjects में Principles of Management, Macroeconomics, Human Behavior & Ethics at Workplace, Management Accounting, Banking & Insurance आदि शामिल होते है। आगे आपको BBA Subjects 1st Year से लेकर अंतिम सेमेस्टर तक के सभी महत्वपूर्ण BBA Subjects List प्रदान की गयी है –

  • Financial Accounting
  • Principles of Management
  • Quantitative Technique
  • Business Economics
  • Cost Accounting
  • Management Accounting
  • Statistics Management
  • Direct & Indirect Tax
  • Marketing Management
  • Business Mathematics
  • Security Analysis
  • Corporate Planning
  • Production and Material Management
  • International Marketing
  • Organizational Behavior
  • Operations Research
  • Industrial Relations
  • Personnel Management
  • Business Finance
  • Environmental Management
  • Human Resource Management
  • Sales and Distribution
  • Strategic Management

BBA करने के लिए आप कुछ विशेष सब्जेक्ट का भी चयन कर सकते है। इन BBA Ke Subject (About BBA Course In Hindi) के साथ आप BBA कर सकते है।

  • Bachelor of Business Administration Marketing
  • Bachelor of Business Administration Finance
  • Bachelor of Business Administration International Business
  • Bachelor of Business Administration Human Resource Management

तो ये वो मुख्य BBA Subjects जिन्हें आपको कॉलेज में पढ़ने होते है।

BBA Kitne Saal Ka Hota Hai

यह 3 वर्ष का फुल टाइम डिग्री कोर्स होता है जिसमें फंडामेंटल एजुकेशन इन बिज़नेस एंड मैनेजमेंट प्रिंसिपल की डिग्री प्रदान की जाती है।

BBA Me Kitne Semester Hote Hai

बीबीए 3 वर्ष का डिग्री प्रोग्राम है जिसमें कुल मिलाकर 6 सेमेस्टर होते है तथा प्रत्येक वर्ष में 2 सेमेस्टर होते है। इस कोर्स को करने से स्टूडेंट की Communication Skill बेहतर तो होती है और उनमें Entrepreneurship के गुण भी आते है।

बीबीए की फ़ीस

सामान्य तौर से BBA की फीस यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है। प्राइवेट कॉलेज में BBA की फीस 1 लाख से 2.5 लाख तक होती है और गवर्मेंट कॉलेज में BBA Course की फीस प्राइवेट कॉलेज से कम होती है।

BBA-Courses-In-Hindi

बहुत से छात्र BBA कोर्स तो कर लेते है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि BBA के बाद क्या करें या BBA Ke Baad Kya Karna Chahiye? तो आईये आगे बात करते है इसके बारे में।

BBA Ke Baad Kya Kare

यदि आप BBA Ke Baad Course करना चाहते है तो आप MBA (मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) में भी एडमिशन ले सकते है। MBA मास्टर डिग्री कोर्स है जिसकी अवधि 2 वर्ष होती है। MBA कोर्स BBA के बाद सबसे ज्यादा किया जाने वाला कोर्स है जिसमें अच्छा स्कोप है। MBA कोर्स के बारे में और अधिक जानने के लिए इस पोस्ट MBA Kya Hai और इसे कैसे करें? की सहायता जरूर ले।

BBA कोर्स के लिए Specialization

BBA की डिग्री लगभग हर कॉलेज और विश्वविद्यालय में दी जाती है, लेकिन अलग- अलग स्पेशलाइजेशन के साथ। स्पेशलाइजेशन यह तय करने में मदद करती है कि आप अपने मैनेजमेंट करियर को आगे बढ़ाने के लिए किस क्षेत्र में जाना चाहते है।

  • Aviation
  • Banking and Insurance
  • Computer Applications
  • Finance
  • Foreign Trade
  • Hotel Management
  • Human Resource Management
  • Information Technology
  • Logistics Management
  • Marketing
  • Tourism
  • Finance and Accounts
  • E-Commerce
  • Digital Marketing
  • BBA Entrepreneurship
  • Supply Chain Management

BBA Course Kya Hota Hai

आप सोंच रहे होंगे कि BBA Se Kya Hota Hai या BBA Me Kya Hota Hai तो आपको बता दें कि बहुत से मैनेजमेंट फील्ड में विभिन्न प्रकार के कार्यों का Management करने के लिए कुछ विशेष Skills रखने वाले छात्रों को भर्ती किया जाता है।

  • कोई उत्पाद Selling में अच्छा होता है।
  • किसी की Leadership Skills अच्छी होती है।
  • किसी की Conversational Skills अच्छी होती है।
  • कोई लिखने में (Writing Skills) में माहिर होता है।
  • किसी में समस्या के समय उसका समाधान खोजने की योग्यता होती है।
  • कोई Multi-tasking कर सकता है।

ऐसे और भी कई सारी योग्यताएँ एक BBA के विद्यार्थी में होती है जो वे इसी कोर्स को करने के दौरान सीखते है।

BBA Karne Ke Baad Job

अगर आप बीबीए करने के बाद नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए BBA Scope व जॉब विकल्प बहुत सारे उपलब्ध है। यह कोर्स पूरा करने के बाद आप प्राइवेट या गवर्मेंट कम्पनी दोनों में जॉब प्राप्त कर सकते है। साथ ही सेल्स एंड मार्केटिंग सेक्टर में भी जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते है। आगे आपको कुछ जॉब प्रोफाइल दी गयी है जिसमें आप जॉब कर सकते है।

  • Finance Manager
  • Marketing Manager
  • Research Analyst
  • Financial Analyst
  • HR Manager
  • Business Consultant

BBA Ke Baad Salary

BBA करने के बाद आप शुरुआत में 15,000/- से 20,000/- हजार रुपये तक की जॉब आसानी से प्राप्त कर सकते है। Salary आपके काम पर भी निर्भर करती है।

बीबीए के लिए प्रवेश परीक्षा

वे छात्र जो भारत के टॉप कॉलेजेस में BBA कोर्स के लिए प्रवेश पाना चाहते है उन्हें आयोजित की जाने वाली इन प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) को देना होगा –

  • UGAT
  • NPAT
  • BHU UET
  • IPMAT
  • AUMAT
  • FEAT

BBA कोर्स के लिए भारत के टॉप कॉलेज

  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल, नोएडा
  • इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नोएडा
  • विल्सन कॉलेज, मुंबई
  • शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (SJMSOM), मुंबई
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, महाराष्ट्र
  • एस. पी. जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई
  • नेशनल इंस्टियूट ऑफ मैनेजमेंट, राजिस्थान
  • बी.आई.टी.एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, ग्रेटर नॉएडा

Conclusion

उम्मीद है दोस्तों बी बी ए कोर्स की जानकारी (BBA Information In Hindi) के द्वारा आपको BBA करने में मदद मिलेगी। अगर आपको ग्रेजुएशन के बाद MBA करना है तो BBA से ग्रेजुएशन करना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। क्योंकि MBA में आपको बहुत कुछ वहीं पढ़ाया जाता है जो आप BBA में पढ़ चुके होंगे। तो दोस्तों BBA Kya Hai Puri Jankari आपको कैसी लगी Comment करके बताए और अगर BBA Course in Hindi जानकारी से संबंधित आपके कोई सवाल हो तो जरूर बताये, मुझे आपकी सहायता करके खुशी होगी।

अगर आपको यह पोस्ट BBA Course Information in Hindi, BBA Kya Hai Hindi Me Jankari अच्छी लगी हो तो को Like और Share जरूर करे और आपके जो फ्रेंड्स BBA करना चाहते है उनके साथ भी BBA Full Information In Hindi जरूर शेयर करें।

BBA कोर्स से जुड़े FAQs

  • क्या मैं 12वीं कक्षा मैथ्स विषय से किए बिना बीबीए कर सकता हूं?

हां, BBA कोर्स के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए मैथ्स अनिवार्य विषय नहीं है।

  • क्या मैं 12वीं के बाद BBA कर सकता हूं?

BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) 12वीं के बाद की जाने वाली सबसे अधिक मांग वाले बैचलर डिग्री प्रोग्रामों में से एक है।

  • बीबीए कितने साल का होता है?

BBA तीन साल का डिग्री कोर्स है। यह स्नातक (अंडरग्रेजुएशन) कोर्स उम्मीदवारों के एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स को विकसित करने में मदद करता है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 516

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

8 thoughts on “BBA Kya Hai – BBA फुल फॉर्म व कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी।”

  1. जैसे कि यदि हमने बाहरवी मैथ्स साइंस से की हो तो क्या उसके बाद बीबीए से ग्रेजुएशन कर सकते हैं।

    Reply

Leave a Comment