Ethernet Kya Hai? Ethernet Kaise Kaam Karta Hai? – जानिए Difference Between Internet And Ethernet In Hindi!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है हम आज आपको बताएँगे की Ethernet Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते तो बने रहिए हमारी

Editorial Team

Ethernet

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है हम आज आपको बताएँगे की Ethernet Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते तो बने रहिए हमारी आज की पोस्ट Difference Between Internet And Ethernet In Hindi के साथ पूरी जानकारी पाने के लिए।

Ethernet kaise kaam karta hai इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे। हम आपको इसके बारे बहुत आसान भाषा में बतायेंगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट What is Ethernet Cable in Hindi? भी ज़रूर पसंद आयेगी।

Internet को हमारी दुनिया में आए हुए काफी समय हो चुके है और उसके साथ बहुत सी Technology भी आई है उसमे से एक Technology है Ethernet, ये आपको शायद ही पता हो की जहाँ पर भी Internet है वहाँ पर Ethernet भी होता है आपने LAN (Local Area Network) के बारे में तो सुना होगा जब भी इस Network की बात होती है तब आपने Ethernet का नाम ज़रूर सुना होगा।

Ethernet वह तकनीक है जो आमतौर पर Wide Local Area Network (LAN) में उपयोग की जाती है LAN Computer और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का एक Network है जो एक घर, ऑफ़िस, बिल्डिंग जैसे छोटे एरिया को कवर करता है। Ethernet एक Network प्रोटोकॉल है जो यह नियंत्रण करता है की LAN पर डाटा कैसे Transfer किया जाए तकनीकी रूप से इसे IEEE 802.3 प्रोटोकॉल के नाम से जाना जाता है।

Ethernet

आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए Types Of Ethernet In Hindi के बारे बतायेंगे। तो दोस्तों क्या आप Ethernet क्या है Ethernet कैसे काम करता है और ये कितने प्रकार का होता है जानना चाहते है तो बने रहिए सारी जानकारी पाने के लिए हमारी आज की पोस्ट के साथ शुरू से अंत तक।

Ethernet Kya Hai

Ethernet का उच्चारण Ether+Net से किया जाता है यह एक Local Area Network Technology है इस Technology की मदद से Computers और Networking Devices को आपस में Connect किया जाता है और Information को Share किया जाता है इस Ethernet Technology की मदद से ही LAN में अलग-अलग Computer आपस में Information Share कर पाते है।

इस तरह का काम Ethernet Protocol का काम होता है जैसे- Information किस Format में Transmit होगी जिससे की वो एक LAN में Information को अच्छे से दूसरे Computers तक पहुँचा सके वो भी बिना Error के।Ethernet LAN Networking Device के बीच में Information को Share करवाता है।

Ethernet Technology में आप Cables की सहायता से Computers को Connect करते है सबसे पहले Ethernet Technology में Coaxial Cables ही इस्तेमाल की जाती थी पर अब इसमें Twisted Pair और Fiber Cables भी इस्तेमाल की जाती है। Ethernet Technology के साथ LAN कई प्रकार से बना सकते है जिसे Topology कहते है जैसे- Bus, Star, Ring और Mesh Topology आदि बना सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Consumer Forum Kya Hai? Consumer Forum Me Complaint Kaise Kare – जानिए Consumer Forum Kaise Kaam Karta Hai हिंदी में!

Ethernet Kaise Kaam Karta Hai

Ethernet Cable का इस्तेमाल LAN Setup करने के लिए किया जाता है यह बहुत कम Area कवर करता है जैसे की एक घर, स्कूल, या ऑफ़िस आदि के लिए किया जाता है जब कोई एक मशीन Network के द्वारा दूसरी मशीन को Data Send करना चाहती है तो सबसे पहले data packet ले जाने वाले को ढूंडती है जिससे की वो पता कर सके की कितने Wire Computers Network से Connected है फिर ये पता करता है की उनमें से पहले से ही किसी के पास Data Packet Available तो नहीं है, और Check करता है की Data Send करने का रास्ता साफ है की नहीं यदि सभी मशीन Free हो तो कोई भी एक मशीन Network में Data Send कर सकते है।

फिर Computer Network से जुड़े सभी मशीन Data को कहाँ Receive करे ये Check करने लग जाते है और फिर उस Packet या Data को वहाँ Receive कर लिया जाता है जहाँ उसे Receive होना होता है कुछ बार ऐसा भी होता है की एक मशीन Data को Send तो कर देता है। मगर दूसरे मशीन किसी और Data Packet को Receive करने में Busy होते है तो ऐसे समय में एक मशीन से भेजा गया Data Packet कुछ देर Wait करता है और जब वो मशीन Free हो जाती है तो वह Data Packet उस मशीन के पास वापस Send कर दिया जाता है जिससे की वो उसे Receive कर सके।

Ethernet Network Ke Prakar

Ethernet Network कई प्रकार के होते है चलिए जानते है उनके बारे में।

Fast Ethernet

ये एक प्रकार का Ethernet Network होता है जो की Twisted-pair Cable और Fiber Optic Cable की मदद से 10 Mbps से लेकर 100 Mbps तक की स्पीड से Data Transfer करने का काम करता है और Ethernet 10 Mbps की स्पीड से Data Transmit करने का काम करता है मगर यह Video Application के लिए Necessary Bandwidth Provide नहीं करा पता है। और जबकि अभी तक पुराने वाले Ethernet Version का इस्तेमाल किया जाता है।

Ethernet Standard को IEEE Standard 802.3 कहा जाता है और इसका Extended Version Fast Ethernet आया है इसको IEEE Standard 802.3U कहा जाता है इसे Fast Ethernet को Higher Transmission स्पीड के लिए बनाया गया है इसका Throughput Video, Multimedia, Graphics, Internet Surfing में बहुत अच्छा है यह तीन प्रकार के होते है।

  • 100BASE – TX इसे Level 5 Unshielded Twisted-pair Cable के इस्तेमाल किया जाता है।
  • 100BASE – FX इसे Fiber-optic Cable के साथ इस्तेमाल किया जाता है।
  • 100BASE – T4 इसे Level 3 Unshielded Twisted-pair Cable के लिए और दो वायरस का उपयोग करता है।

Gigabit Ethernet

ये एक प्रकार का Ethernet Network होता है जो की Twisted-pair Cable और Fiber Optic Cable की मदद से 1000 Mbps की स्पीड से Data Transfer करने में उपयुक्त है और यह सबसे Popular Network है। इसे Multimedia और Voice Over IP जैसे Applications के साथ बहुत जल्दी काम करने के लिए Develop किया गया है और इसे 1000 BASE-T के नाम से भी जाना जाता है Gigabit Ethernet को सपोर्ट करने Twisted-pair Cable Cat-5E Cable है।

10 Gigabit Ethernet

10 Gigabit Ethernet, Ethernet का सबसे नया Generation है जो Twisted-pair Cable और Fiber Optic Cable का उपयोग करके 10 GBPS (10,000 Mbps) तक Data Transfer करने में Capable है IEEE Standard 802.3ae Ethernet के एक Version को Define करता है और ये Gigabit Ethernet से 10 गुना Faster है। 10GBASE – LX4, 10GBASE – Er, 10GBASE – SR Optical Fiber Vable के आधार पर 10,000 मीटर तक की दूरी जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।

जरूर पढ़े: Call Barring Kya Hota Hai? Call Forwarding Kya Hai? Call Barring Kaise Use Kare – जानिए Call Forwarding Kaise Use Kare हिंदी में!

Difference Between Internet And Ethernet In Hindi

अब हम आपको बताएँगे की Internet और Ethernet में क्या अंतर है।

Definition

Internet एक ऐसा Global System है जो दुनिया भर के उपकरणों को जोड़ने का कार्य करता है इसके लिए यह TCP/IP Protocol का उपयोग करता है Ethernet एक Networking तकनीकी है जो Local Area Network (LAN) में उपयोग की जाती है इसके जरिए किसी एक स्थान पर Computers को एक दूसरे से Connect किया जाता है।

Network Type

Internet एक Wide Area Network है जबकि Ethernet एक Local Area Network है Internet दुनिया भर में फैला हुआ है और Ethernet बस एक स्थान पर ही होता है।

Security

Internet के मुकाबले Ethernet ज़्यादा Security देता है। Ethernet में कोई और Network नहीं पहुँच सकता है जबकि Internet में User को खुली छूट होती है इसी लिए कोई भी User Network तक जा सकता है अपने काम की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Memory Card Repair Kaise Kare? CMD Se Memory Card Format Kaise Kare – जानिए Corrupt Memory Card Format Kaise Kare हिंदी में!

Ethernet Cable Kya Hai

Ethernet Technology में मुख्य तरह से तीन Cables का उपयोग किया जाता है।

Coaxial Cable

इस तरह के Cable में Signal Wire होता है जो Insulator, Metal की Shield और Plastic के खोल से घिरा रहता है Insulator Signal को Control करता है और Metal की Shield Electromagnetic Interference से बचाती है क्योंकि Signal बीच में ही नष्ट ना हो सके और Plastic उसे बाहर पानी और आग से बचाता है। जानिए इसके Version के बारे में।

  • Thick Net
  • Than Net

Twisted-pair Cable

इस तरह की Cable Ethernet Technology में सबसे ज्यादा Use की जाती है Twisted-pair Cable में 2 या 4 Copper Wires के जोड़े प्लास्टिक के खोल से घिरे रहते है और एक दूसरे से लिपटे रहते है जिस से Cross Talk ना हो सके जब एक Wire का Signal दूसरे Wire के Signal को ख़राब करता है उसे Cross Talk कहते है। जानिए इसके version के बारे में।

  • Shielded
  • Un-Shielded

Twisted-pair Cable की कुछ Categories जो इस  प्रकार है।

  • Cat – 3
  • Cat – 5
  • Cat – 5E
  • Cat – 6

Fiber Optic Cable

Coaxial Cable और Twisted-pair Cable अपने Data को Electronic Signal के मदद से ले जाती है मगर Fiber Optic Cable अपने Data को Light की मदद से ले जाती है Fiber Optic Cable में पतले-पतले  धागे के सामान Wire होते है जो Plastic या Glass के होते है। इस Cable की Bandwidth दूसरी Metal Cable के मुक़ाबले ज़्यादा होती है और ये Cable दूसरी Cables से ज्यादा डाटा Carry कर करती है इसका Signal बहुत कम ख़राब होता है और ये दूसरी Cable से पतली और हलकी होती है। जानिए Fiber Optic Cable के Versions के बारे में।

  • Single Mode Fiber
  • Multi Mode Fiber

Conclusion:

आशा करते है की आपको हमारी आज की पोस्ट What Is Ethernet In Hindi? पसंद आयी होगी इसके साथ ही आपको Ethernet Kaise Kaam Karta Hai के बारे में जानकारी प्राप्त हुई इसे Like और Share ज़रूर करे।

तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट Ethernet Network In Hindi कैसी लगी Comment Box में Comment करके ज़रूर बताएं आशा करते है की आपको What Is The Difference Between Internet And Ethernet In Hindi? के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।

अगर आपको हमारी पोस्ट Ethernet Network Kya Hai के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

दोस्तों हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए इजाज़त दीजिए आपका दिन शुभ रहे।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 3

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment