Ethical Hacker Kaise Bane? Ethical Hacking सीखने के Top 5 Tips!

Hacking का नाम आते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले किसी गलत काम के बारे में ही ख्याल आता है, क्योंकि Hacking करना Illegal है

Editorial Team

Hacking का नाम आते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले किसी गलत काम के बारे में ही ख्याल आता है, क्योंकि Hacking करना Illegal है लेकिन यह हमेशा गलत नहीं होती क्योंकि Hackers भी अलग-अलग तरह के होते है। कुछ अच्छे और कुछ बुरे, तो अब आप सोच रहे होंगे की यह अच्छे Hackers क्या होते है। दोस्तों यह Ethical Hacker होते है।

क्या आपको एथिकल हैकर के बारे में जानकारी नहीं है? तो आइये जानते है…

Ethical Hacker Kya Hai

एथिकल हैकर क्या है

दोस्तों आज तक आपने Hacking का नाम सुना होगा लेकिन Ethical Hacking के बारे में शायद ही कभी सुना हो।

Ethical Hacker Legal तरीके से किसी Company या Department के लिए Security के तौर पर काम करते है। यह Internet पर Security का काम करते है और यह Black Hat Hacker को पकड़ते भी है।

Ethical Hacking Legal है, क्योंकि यह Hacker Permission लेकर किसी System को Hack करते है। इन्हें “White Hat Hacker” भी कहा जाता है।

white hat

Ethical Hacker को किसी System को Hack करने के लिए कुछ Rules Follow करने होते है जो की ज़रुरी होता है। Ethical Hacker System की Security को Strong बना देते है। Ethical Hacker अच्छे काम के लिए वेबसाइट हैकिंग भी कर सकते है।

यह Ethical Hacking करने से पहले Computer के Owner से Permission लेते है, उसके बाद यह Ethical Hacking करते है। इन सभी कामों को करके Ethical Hacker किसी Company की Security को Black Hacker से बचाते है और उन पर नजर रखते है।

तो अब आप जान गए की Ethical Hacker Meaning क्या होता है। आगे जानते है की आखिर Ethical Hacking करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य क्या है।

जरुर पढ़े: Cyber Crime Kya Hai? Cyber Security Kya Hai – जानिए Cyber Law Kya Hai विस्तार से!

Ethical Hacking Kyo Kare (Purpose Of Ethical Hacking)

आपके मन में भी यह ख्याल तो ज़रुर आया होगा की Ethical Hacking क्यों की जाती है?..

तो क्या है वो उद्देश्य जो इसके पीछे छुपे है।

why ethical hacking 2why ethical hacking 2

  • Testing के दौरान जो कमज़ोरी या कमी पायी जाती है उन्हें ठीक कर Network और System की Security में सुधार करना।
  • बहुत से लोग Entertainment के लिए भी Ethical Hacking करते है।
  • Organization की Privacy को Protect करने के लिए Ethical Hacking करना।

तो इन उद्देश्यों के लिए Ethical Hacking की जाती है। यह बड़े कारण है Ethical Hacking करने के।

क्या आपको पता है की Ethical Hacker बनने से क्या-क्या फायदे हो सकते है।

अगर नहीं पता तो चलिए जानते है इन फ़ायदों के बारे में।

Ethical Hacker Banane Ke Fayde (Pros)

Ethical Hacking Kya Hai यह जानने के बाद अब हम इसके फ़ायदे जानेंगे।

Ethical Hacking बनने के फ़ायदे भी होते है। अगर कोई Ethical Hacking करता है तो इससे वह सही तरीके से जानकारियों का पता लगा सकता है।

ethical hacker benefits

तो जानते है उन फ़ायदों के बारे में जो Ethical Hacking से होते है।

  • आजकल Cyber Crime बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। इन्हीं Cybercriminals को पकड़ने के लिए Ethical Hacking Use की जाती है।
  • इसके द्वारा Computer की Lost जानकारी को Recover कर सकते है।
  • Security System और Network System को Improve करने के लिए भी Ethical Hacking इस्तेमाल की जाती है।
  • Malicious Hackers से बचने के लिए भी Ethical Hacking इस्तेमाल की जाती है।
  • Ethical Hacking से हम जान सकते है की Security System पूरी तरह से Secure है या नहीं।

तो यह है वो फायदे जो Ethical Hacking करने से होते है। अब जानते है Ethical Hacking Course Eligibility क्या है।

Qualifications Required For Ethical Hacker

Ethical Hacker बनने की योग्यता

अगर आप Ethical Hacker बनना चाहते है तो Information Technology में आपके पास Bachelor Degree होना चाहिए और Network Security में Advanced Diploma होना जरुरी है।ethical hacker qualification

Job Posting के लिए अन्य Degree Options भी है जिसमें Electrical Engineering, Computer Engineering, Computer Science में Bachelor Degree होना चाहिए। आप जो भी Degree Choose करे तो यह सुनिश्चित करे की आप Programming की Study कर रहे है।

इनमें से किसी भी Subject को Choose करना Hacking के लिए जरुरी है क्योंकि Programming Language का Use करके ही Hacker किसी Protocol और Application Security को तोड़ता है Ethical Hacker को बहुत सी Programming Language का Knowledge होना जरुरी है।

क्या आप भी Ethical Hacker बनकर Crime को रोकना चाहते है ?

तो जानिए…

Ethical Hacker Kaise Bane (How To Become An Ethical Hacker)?

एथिकल हैकर कैसे बने

ऊपर आपने जाना की Ethical Hacker बनने के क्या-क्या फायदे होते है।

इन फ़ायदों के बारे में जानकर आप भी Ethical Hacker बनना चाहते है तो नीचे बताई गई जानकारी को पढ़े।

यह Programming Language से Related होती है। Programming की अच्छी जानकारी होने पर आप Computer की किसी भी तरह की Coding को Crack कर सकते है। Ethical Hacking Website Hack करने में भी बहुत काम आती है।

अगर आप एक Professional Hacker बनना चाहते है तो इसके लिए जाने की आपको Ethical Hacker बनने के लिए क्या करना होगा और Ethical Hacker बनने के लिए क्या जानकारी होना चाहिए। जिससे की आप एक अच्छे Professional Hacker बन सकते है।

Basic Knowledge Of Computer : सबसे पहले तो Computer की Basic Knowledge होना जरुरी है। यह Hacking का सबसे जरुरी हिस्सा होता है। अगर आपको Computer की Basic Knowledge ही नहीं होगी आप Hacking करने की आगे की Process तक नहीं पहुँच पाओगे।

Basic Knowledge Of Computer 2

तो Basic Knowledge में आपको क्या-क्या आना चाहिए जानिए आगे।

Windows Booting क्या है। Computer में Operating System को Install कैसे करे।
Master Boot Record क्या होता है। इसे Modify कैसे करे।
File System क्या होता है। Fat32, Ntfs, Ext 2/3/4 Swap Hfst क्या है।
Bios क्या है। Legacy Bios और Uefi Bios में क्या अंतर है।

Networking Knowledge : Ethical Hacker बनने के लिए Networking का Knowledge भी होना चाहिए। अगर आपको Network का Knowledge नहीं होगा तो आप एथिकल हैकिंग नहीं कर सकते।

networking knowledge

Ethical Hacking करने के लिए आप Networking के बारे में जानकारी प्राप्त करे, उसके बाद आप Hacking कर सकते है। Networking Knowledge जैसे…

  • Topology क्या है।
  • Link Note, Lan, Wan, Man और Tcp क्या होता है।
  • Switch, Router, Modem और Hub क्या होता है।
  • Ip क्या होते है, Ipv4, Ipv6 क्या है, दोनों में Difference क्या है।
  • Protocol कितने प्रकार के होते है।
  • Port क्या है और Port Forwarding क्या होता है।
  • Nat, Dhcp, Subnetting, Dns, Arp, Osi Model क्या है।

Programming Knowledge : Ethical Hacking में Programming सबसे ज्यादा ज़रुरी है। जब तक आप Programming नहीं सीखेंगे आप Ethical Hacker नहीं बन पाएँगे। क्योंकि Programming के बिना Ethical Hacking में आप Payload, Script, Expolid तैयार नहीं कर पाएँगे।

Programming Knowledge

Programming Language में C, C++, Java, Ruby, Python, Html, Php की जानकारी होना चाहिए। इसके साथ ही Script में Java Script, Vbs Script, Shell Script, Sql/ My Sql और Database के बारे में भी जानकारी होना चाहिए।

Cyber Law And Cyber Crime : अगर आपको Cyber Law और Cyber Crime के बारे में जानकारी नहीं है तो यह एक तरह का Crime माना जाएगा इसकी आपको सजा भी मिल सकती है।

cyber crime knowledge

क्योंकि आपको पता नहीं है की आप क्या Hack कर रहे है, किसे Hack कर रहे है, वह Legal है या Illegal और अगर Illegal हुआ तो आप एक Black Hat Hacker माने जाएँगे। इसलिए आपको Cyber Law और Cyber Crime की जानकरी पता होना चाहिए।

Cryptography & Reverse Engineering : Ethical Hacking के लिए आपको Cryptography & Reverse Engineering का अच्छा Knowledge होना चाहिए।

Cryptography

यह क्या होती है, इसका इस्तेमाल कहाँ किया जाता है और यह कैसे काम करती है। यह सब पता होना चाहिए।

Social Engineering : यह एक Technique होती है किसी भी इन्सान से उसकी Information जानने के लिए। Social Engineering को Use करने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए इसके बाद आपको जो जानकारी चाहिए होती है किसी व्यक्ति की तो वो आसानी से मिल जाती है।

Social Engineering

अगर आपको इन सभी चीजों का Knowledge हो जाता है तो आप एक Qualified Hacker बन सकते है

लेकिन इसके लिए भी कुछ Course करने की जरूरत होती है जिसके बाद आप Ethical Hacking में Master हो जाएँगे।

Ethical Hacking Course Kaise Kare (Ethical Hacking Course In Hindi)

Ethical Hacking सीखने के लिए आपको कुछ विशेष Course करने होंगे इन Course को करने के बाद आप Ethical Hacking कर सकते है।

ethical hacking course

Ethical Hacker बनने के लिए भी आपको Ethical Hacker Course करने की जरूरत होती है। आपको इन Course के Certificate की जरुरत होगी। जिससे की आप एक अच्छे Ethical Hacker बन सकते है। Ethical Hacking के लिए आपको हम इसके Course बता रहे है। जिसे आप अपने अनुसार कर सकते है।

  • Ceh (Certified Ethical Hacker)
  • Cept (Certified Expert Penetration Tester)
  • Oscp (Offensive Security Certified Professional)
  • Ecsa (Ec- Council Certified Security Analyst)
  • Cissp (Certified Information Systems Security Professional)
  • Cise (Certified Information Security Expert)
  • Eh Academy (The Complete Cyber Security & Hacking Course)
  • Cybrary (The Art Of Exploitation)
  • Offensive Security (Metasploit Unleashed)
  • Station X ( The Complete Ethical Hacking Course Bundle)

तो यह थे वो Course जो आपको Ethical Hacking करने के लिए करने होंगे। इन Course को करने के बाद आपको Ethical Hacking का पूरा Knowledge हो जाएगा।

Ethical Hacking Course करने के अलावा ऐसे और भी तरीके है जिनसे आप Ethical Hacking सीख सकते है।

यह भी पढ़े: Hacking Kya Hai? Hacking Ke Prakar Kitne Hote Hai – जानिए Ethical Hacking के बारे में हिंदी में! 

Ethical Hacking Kaise Sikhe

क्या आप भी Ethical हैकिंग सीखना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की Ethical Hacking कैसे सीखे तो आगे बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।

learn ethical hacking

Ethical Hacking सीखने के लिए बहुत से तरीके है जिसके द्वारा आप Ethical Hacking सीख सकते हो। जानते है उनमें से कुछ तरीकों के बारे में।

  • Hackers को Ethical Hacking सीखने के लिए Linux Command की जानकारी होनी चाहिए तो Linux Use करना सीख ले यह Ethical Hacking में आपके काम आएगी।
  • अगर आप Hacking सीख रहे है तो आपको Operating System, Website, Network और Server Management का Basic Knowledge होना जरुरी है।
  • System Hack करने के लिए आपको अलग-अलग Exploits और Payload की Practice करनी होगी। अगर आप एक Hacker है तो आपको यह जानकारी होगी की यह हर एक Operating System और Network में Possible है तो लगातार Research करने की जरुरत होती है।
  • Hacking के बाद, Backdoor का Use करना बहुत जरुरी है। Backdoor System को Monitor करने में आपकी Help करता है। उस समय भी जब आप इसका Use नहीं कर रहे होते है।
  • Certified Ethical Hacker Course Online भी सीख सकते है। आपको Internet पर बहुत सारी हैकिंग की किताब मिल जाएगी। जिससे आप Ethical Hacking Course Free में सीख सकते है। Internet पर कई तरह के Videos Available होते है जिनकी आप मदद ले सकते है।

Ethical Hacker Jobs In India

Hacking में हम अपना Career भी बना सकते है। यदि आप भी Hacking में Inetrest रखते है तो इसे अपने Career के तौर पर चुन सकते है।

Ethical Hacking एक Profitable Option है Career बनाने के लिए इसमें आपको Job करने के लिए बहुत से Option मिलते है।

ethical hacking job

Ethical Hacker Jobs बहुत ही Challenging Job है और बहुत ही Interesting भी।

अगर आपने भी Ethical Hacking Course कर लिया है और Ethical Hacking सीख ली है तो आपके लिए बहुत सारी Certified Ethical Hacker Jobs Profile है जो आप कर सकते है।

तो जानते है Ethical Hacker Job Description के बारे में।

  • Information Security Analyst
  • Penetration Tester
  • Security Consultant, (Computing / Networking / Information Technology)
  • Information Security Manager
  • Ethical Hacker
  • Security Analyst
  • Certified Ethical Hacker (Ceh)
  • Ethical Hacking Consultant

Hacking का मतलब किसी की Permission के बिना किसी System की जानकारी प्राप्त करना होती है। यह जानकारी अच्छे कामों के लिए भी होती है और गलत काम के लिए भी होती है। Hacker भी 3 तरह के होते है। जो अपनी-अपनी तरह से Hacking करके उसका इस्तेमाल कर सकते है।

Ethical Hacker Salary

Ethical Hacker की Salary सभी जगह अलग-अलग होती है।

अगर आप India में Ethical Hacking कर रहे है तो वहां आपकी Salary अलग होगी।

और अगर आप America में Ethical Hacker के रूप में काम कर रहे है तो वहां आपको अलग Salary दी जाएगी।

तो जानते है की दोनों ही जगह Salary Structure क्या होता है।

ethical hacker salary

Ethical Hacker Salary In Us

आइये हम United States में Ethical Hacker Salary जानते है।

अगर Us में एथिकल हैकर सैलरी की बात करे तो तो United States में Ethical Havker की Salary Per Year 70, 265 $ Salary होती है जो की एक Average Salary है।

तो Ethical Hacker को United States में यह Salary Offer की जाती है।

United States में Ethical Hacker की Salary के बाद जानते है India में Ethical Hacker की Salary क्या होती है।

Ethical Hacker Salary In India

क्या आप जानते है India में Ethical Hacker Ki Salary कितनी है ?… नहीं जानते।

तो अगर आप India में Ethical Hacking कर रहे है तो यह ज़रुर जान ले।

India में Ethical Hacker की Average Salary Security Analyst के लिए ₹ 14 6,94,144 Per Year है और ₹ 8,10,542 Per Year IT Security Specialist के लिए होती है।

इसी तरह Ethical Hacker की और भी बहुत सी Positions होती है। जिन्हें अपनी Position के According Salary दी जाती है।

एक नज़र यहाँ भी : WiFi Password Hack Kaise Kare? – यह है वाईफाई के पासवर्ड को हैक करने का बेहद आसान तरीका!

Conclusion

इस तरह आपने जाना की Ethical Hacking क्या होती है तो आप भी अब Ethical Hacking करके किसी Company को या किसी को Black Hat Hacker से बचा सकते है।

आज की Post में आपको Ethical Hacking से जुड़ी Complete Information मिली जिसमें आपने जाना …

  • Ethical Hacking क्या है, Ethical Hacking क्यों करे।
  • Ethical Hacker बनने के क्या फायदे है।
  • Ethical Hacking के लिए Required Qualification.
  • Ethical Hacker कैसे बने और Ethical Hacking Course कैसे करे।
  • Ethical Hacker की Job और Salary की जानकारी भी आपको मिली।

तो कैसी लगी दोस्तों आपको यह Post Comment Box में Comment करके बताए और इस पर आपके कोई सुझाव है तो वो भी ज़रुर बताए।

अपने दोस्तों के साथ भी इस Post को Social Media पर जैसे- Instagram, Whatsapp, Facebook, Twitter पर Share करे जिससे की उन्हें भी इसकी जानकारी प्राप्त हो और अगर वो भी Ethical Hacker बनना चाहते है तो इससे उन्हें Help मिल सके।

Thank You.

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.1 / 5. Vote count: 11

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

5 thoughts on “Ethical Hacker Kaise Bane? Ethical Hacking सीखने के Top 5 Tips!”

  1. this is great information sir thanks for sharing information sir thoda bahut hacking mujhe bhi aata hai to kya hum bhi ethical hacker hai.

    Reply

Leave a Comment