हैलों दोस्तों! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है| आज हम आपको बताएँगे Fb Name Change Kaise Kare और Facebook Username Change करना| हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की Credit Card Kya Hota Hai आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी|
Table of Contents
आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Facebook का इस्तेमाल नहीं करता होगा या जिसका Facebook पर Account नहीं होगा, क्योंकि Facebook एक Social Networking वेबसाइट है, जिसके द्वारा हम सभी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से कनेक्ट रहते है और बातचीत करते है|
लेकिन क्या आपको पता है Facebook पर बहुत सी ऐसी ID है, जिनका नाम या तो गलत है या फिर Fake है, कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने नाम के साथ एक Nickname भी लगा देते हैं|
तो कुछ लोग Facebook पर सिर्फ़ अपने नाम से जुड़े अक्षर रख लेते है, लेकिन Facebook अब चाहता है कि आप सही नाम को ही अपने प्रोफाइल के साथ रखें|
Facebook कुछ बदलाव करके कोशिश कर रहा है कि लोग अपने सही नाम से ही Account बनाये अगर आप Facebook पर अपने नाम को सही करना या बदलना चाहते हैं तो उसके लिए तरीका बहुत आसान है, लेकिन उसके पहले जान लेते है की Username Ka Matlab Kya Hai
Username Kya Hota Hai
जब आप Facebook पर अपना Account बनाते है तो आप Email ID या Phone नंबर का इस्तेमाल करते है, फिर जब Account को Log In करते है, तो आपको अपनी Email ID या Phone नंबर डालने की आवश्यकता होती है|
कई बार ऐसा होता है की हमे कही सार्वजनिक जगह पर किसी काम से अपना Facebook Account Open करना पड़ता है जिससे आपकी Email Id या Phone नंबर सब देख लेते है|
इसलिए अपनी पर्सनल जानकारी किसी का सामने दिखाने से बचने के लिए Facebook Username का इस्तेमाल किया जाता है|
Username Ka Matlab Kya Hai
Username Ka Matlab ये होता की यह Username हमारे द्वारा बनाया जाता है, जिसका इस्तेमाल हम अपने Facebook Account मे Login करने के लिए कर सकते है, बिना अपनी Email Id या Phone नंबर डाले|
Username Kaise Banaye
आपको Username बनाने की आवश्यकता नहीं होती है, यह आपके Facebook Account बनाते वक़्त ही ऑटोमेटिक बन जाता है, जो आपके नाम से मिलता जुलता होता है और इसमें कुछ नंबर भी होते|
इतने बड़े Username को याद रखने में परेशानी होती है, इसलिए Facebook आपको यह सुविधा देता है की आप Facebook Username Change कर सकते है, चलिए हम आपको बताते है Fb Username Change Kaise Kare
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: FACEBOOK PAR KISI KO BLOCK OR UNBLOCK KAISE KARE – FACEBOOK पर ब्लॉक और अनब्लॉक करने के 4 आसान तरीके!
Fb Username Change Kaise Kare Mobile Se
Facebook Username Change करने के लिए सबसे पहले आपका Facebook पर Account होना चाहिए, अगर आपका Facebook पर Account नहीं है तो आप हमारी पोस्ट Facebook Par Account Kaise Banaye पढ़ कर अपना Facebook Account बना सकते है|
चलिए तो शुरू करते है Fb Username Change Kaise Kare, फॉलो कीजिये हमारी आसान स्टेप्स
Step 1
सबसे पहले अपने Mobile में Facebook की ऑफिशियल Application Download कीजिये आप यहाँ पर क्लिक करके भी Facebook की Application Download कर सकते है| Facebook Application Open होने के बाद आप अपनी Email ID या Phone नंबर डालकर अपना Facebook Account Open कीजिये|
Step 2
Account Open होने के बाद Menu पर जाकर “Help & Support” पर क्लिक कीजिये, क्लिक करने के बाद उसके कई आप्शन Open होंगे उसमे से आप, “Help Center” पर क्लिक कीजिये|
Step 3
क्लिक करने के बाद एक नया पेज Open होगा उसमे से आपको “Managing Your Account” पर Click करे|
Step 4
Managing Your Account पर Click करने के बाद “Your Profile And Setting” पर क्लिक करे|
क्लिक करने के बाद कई आप्शन Open होंगे उसमे से आपको “Your Username” पर क्लिक करना है|
Step 5
क्लिक करने के बाद फिर कई आप्शन होंगे जिसमे से पहले वाला “How Are Username” पर क्लिक करे| क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, उसमे “Create A Username” पर Click करे|
Step 6
उसके बाद आपके सामने आपका Username होगा, उसे अपने हिसाब से Change करे, अगर आपने जो Username लिखा है और वो Available है तो “Save Changes” पर Ok करे|
लीजिये दोस्तों आपका Facebook Username Change हो गया है, देखा ना कितना आसान था| Facebook Username Change करना|
क्या आपको अपना Facebook Name Change Karna Hai तो चलिए हम आपको बताते है कैसे आप अपना Facebook Id Ka Name Change कर सकते है|
Facebook Name Change Karne Ka Tarika
बहुत से लोगों का सवाल रहता है की Facebook Name Change Kaise Hoga तो हम आपको बताते है, इसी तरह आप अपना Facebook Username Change भी कर सकते है, बस उसके लिए आपको अपना Facebook Account Login करना होगा|
उसके बाद Facebook Settings पर Ok करिए, फिर सबसे पहले वाला आप्शन General Setting पर Ok करिए| Ok करने के बाद Name पर Ok करिए, फिर आपको अपना जो नाम रखना है वो लिख कर Save कर दीजिये|
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: FACEBOOK ACCOUNT BLOCK HONE PAR RECOVER KAISE KARE? FACEBOOK DISABLE ID KAISE OPEN KARE? FACEBOOK ACCOUNT RECOVER करने का बहुत आसान तरीका हिंदी में!
Conclusion:
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Fb Username Change Kaise Kare और इसी के साथ Facebook Name Change Karne Ka Tarika, उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है|
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी|
अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi Sahayta की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके|
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो|