GNM Course Details In Hindi – अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो GNM कोर्स आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। GNM एक डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स है, जिसमें नर्सिंग छात्र-छात्राओं को रोगियों की देखभाल और चिकत्सीय उपचार के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 साल 6 महीने की होती है। पहले यह कोर्स 3 साल का होता था लेकिन अब इसमें 6 महीने की Internship जोड़ दी गयी है, जिसे करने के बाद आपको किसी भी स्वास्थ केंद्र अथवा प्राइवेट हॉस्पिटल में आसानी से नर्स की नौकरी मिल सकती है। जीएनएम नर्सिंग करके आप मरीज़ों की मदद कर सकते है।
इसलिए आज हम आपको G N M Course Details in Hindi, जीएनएम कोर्स GNM Course प्रवेश प्रक्रिया, योग्यता, करियर और वेतन से जुड़ी पूरी जानकारी हमारे इस पोस्ट GNM Kya Hota Hai के माध्यम से बताने जा रहे है, जिसमें आप यह भी जानेगे कि जीएनएम कोर्स की फीस (GNM Course Fees) कितनी होती है और जीएनएम सिलेबस इन हिंदी क्या है। जीएनएम कोर्स से जुड़ी इन सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का प्राप्त करने के लिए हमारी यह पोस्ट शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें।
Table of Contents
GNM Kya Hai
GNM “General Nursing And Midwifery” एक डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स है, जिसे किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि 3.5 वर्ष की होती है, जिसमें GNM कोर्स 3 वर्ष का और 6 माह की इंटर्नशिप होती है। इंटर्नशिप के दौरान आपको किसी भी हॉस्पिटल में अपने काम की प्रैक्टिस करनी होती है, जैसे रोगियों की देखभाल कैसे करनी है, मरीज की दवाईयों का ध्यान रखना, इंजेक्शन और समय समय पर रोगियों के स्वास्थ का ध्यान रखना, और डॉक्टर के कार्यों में सहायता करना।
क्योंकि डॉक्टर का हर वक्त मरीज के साथ रहना सम्भव नहीं है, इसलिए जीएनएम कोर्स में यहीं सिखाया जाता है, कि मरीजों की अच्छी तरीके से देखभाल कैसे की जाती है। GNM Nursing Course को लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है। इस कोर्स को करने के लिए आपके 12वीं में साइंस से कम से कम 50% होना अनिवार्य है।
GNM Course Details in Hindi [Highlights]
GNM का फुल फॉर्म | General Nursing And Midwifery |
GNM कोर्स की अवधि | 3 वर्ष 6 माह |
GNM नर्सिंग के लिए योग्यता | कक्षा 12वीं |
GNM नर्सिंग प्रवेश प्रक्रिया | राज्य स्तर एंट्रेंस एग्जाम |
कोर्स फीस | 30,000 से 2.5 लाख |
टॉप एम्प्लॉयमेंट एरिया | हॉस्पिटल्स, नर्सिंग होम्स, प्राइवेट क्लिनिक |
जॉब प्रोफाइल | क्लिनिकल नर्स स्पेशलिस्ट, फॉरेंसिक नर्स, लीगल नर्स कंसलटेंट |
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: ANM Course Details In Hindi – एएनएम क्या है, कॉलेज, फीस, जॉब।
GNM का फुल फॉर्म (GNM Full Form in Hindi)
GNM Full Form “General Nursing And Midwifery” होता है, जबकि GNM Ka Full Form in Hindi “सामान्य पोषण एवं दाई” होता है। यह एक डॉक्ट्रेट डिप्लोमा कोर्स है, जिसकी अवधि 3 1/2 की होती है, जिसे पूरा करने के बाद आप एक रजिस्ट्रेट नर्स बन जाते हैं।
उम्मीद है कि अब आप GNM Kya Hai (GNM Course in Hindi) और इसके फुल फॉर्म और जीएनएम कोर्स कितने साल का है इसके बारे में अच्छे से समझ गए होंगे, अब आगे हम आपको जीएनएम कोर्स के Liye योग्यता के बारे में बताएँगे।
GNM Ke Liye Qualification
हर कोर्स के लिए कोई न कोई योग्यता जरूर होती है, जिसे हर उम्मीदवार को पूरा करना आवश्यक होता है। इसी तरह जीएनएम के लिए योग्यता (GNM Course Eligibility)इस प्रकार है –
- GNM Course करने के लिए आपके विज्ञान विषय से १२वीं कक्षा में न्यूनतम 50% होना जरुरी है।
- जीएनएम भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिये। यानि उम्मीदवार 35 साल से ज्यादा का नही होना चाहिये।
- Indian Nursing Council की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार छात्र PCB (Physics, Chemistry, Biology) से 12th पास होना चाहिये।
इसके अलावा यह भी शामिल किया गया है की 12th आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम से पास हुए छात्र भी जीएनएम का कोर्स कर सकते है। इसमें न्यूनतम आवश्यक अंक एक संस्थान से दूसरी संस्थान में अलग हो सकते है। यह लगभग 40-50% तक हो सकता है।
जीएनएम सिलेबस इन हिंदी
GNM नर्सिंग कोर्स 3 साल का होता है, इसलिए इसमें हर साल अलग-अलग विषय पढ़ाये जाते है। जीएनएम में आपको कौन से विषय आएँगे, GNM Me Kitne Subject Hote Hai उनकी जानकारी आपको आगे प्रदान की गयी है।
जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं –
फर्स्ट ईयर सब्जेक्ट्स:
- Anatomy And Physiology
- Microbiology
- Fundamentals Of Nursing
- First Aid
- Community Health Nursing
- Health Education
- Nutrition
- Personal And Environmental Hygiene
- Psychology
- Sociology
सेकेंड ईयर सब्जेक्ट्स:
- Medical Surgical Nursing
- Pharmacology
- Psychiatric Nursing
थर्ड ईयर सब्जेक्ट्स:
- Pediatric Nursing
- Advanced Community Health Nursing
- Midwifery And Gynecology
इस कोर्स में थ्योरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ आपको प्रैक्टिकल नॉलेज का अनुभव होना भी बहुत जरूरी है। इसके बाद इन कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों को 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है जिसमें वार्ड मैनेजमेंट, पेशेंट की देखभाल और क्लिनिकल नर्सिंग प्रैक्टिस आदि आता है जो की इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के भाग है।
GNM Kitne Saal Ka Hota Hai
जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी या GNM तीन साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसमें छह महीने की इंटर्नशिप शामिल होती है। इस कोर्स के दौरान आपको थेरेटिकल एवं प्रैक्टिकल दोनों के बारे में सीखाया जाता है।
GNM Course कैसे करें?
जीएनएम कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% के साथ उत्तीर्ण करना होगी, तभी आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। हालांकि बहुत से इंस्टिट्यूट में जीएनएम में एडमिशन बिना किसी परीक्षा के मेरिट लिस्ट के आधार पर भी देते है। GNM में छात्रों को 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में लाये गये अंकों के आधार पर सीट मिलती है। जबकि कुछ प्रसिद्ध और प्राइवेट इंस्टिट्यूट, एडमिशन में स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू प्रोसेस भी रखती है। GNM कोर्स में प्रवेश लेने के बाद आपको जो विषय पढ़ने होंगे वो ऊपर बताए दिए गए है।
नीचे हम कुछ पॉपुलर एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट बताने जा रहे है:
- AIIMS Nursing Entrance Exam
- BHU Nursing Entrance Exam
- PGIMER Nursing
- IGNOU Open Net
- MGM CET Nursing
- RUHS Nursing Entrance Exam
यह भी पढ़े: BDS क्या है और कैसे करें? – BDS Course Details in Hindi!
GNM Course Fees
जीएनएम कोर्स की फीस 30 हजार से 2.5 लाख तक होती है, वहीं सरकारी कॉलेज में GNM Course की फीस प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा बहुत कम होती है। लेकिन सरकारी कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ क्लियर करना होता है, जिसके बाद आप किसी भी अच्छे सरकारी संस्थान में जीएनएम कर सकते है। अगर आप जीएनएम कोर्स कर रहे है, तो इसके लिए आपको हर साल यानि की 3 साल तक फीस भरनी होगी।
तो अब आप GNM Course Ki Fees के बारे में जान गए होंगे। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की यह कोर्स कहाँ से करे कौन सा कॉलेज इस कोर्स के लिए सही होगा।
G.N.M कोर्स के लिए कॉलेज
जीएनएम कोर्स के लिए भारत में ऐसे बहुत से टॉप कॉलेजेस है जहाँ से आप यह कोर्स कर सकते है।
- निम्स विश्वविद्यालय, जयपुर (राजस्थान)
- शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अलीगढ़)
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (तमिलनाडु)
- स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (कोलकाता)
- नोएडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (गौतम बुद्ध नगर)
- रयात बहरा विश्वविद्यालय (मोहाली)
- रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (भोपाल)
- सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (चंडीगढ़)
- महाराजा आयुर्विज्ञान संस्थान (विजयनगरम)
- इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पटना)
GNM Nursing के बाद करियर
जब आप किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से यह कोर्स कर लेते है तब आपको जीएनएम का रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट प्राप्त होता है, जिसके बाद आप मेडिकल के क्षेत्र में कदम रख सकते है। यह कोर्स करने के बाद आप सरकारी हॉस्पिटल में नर्स के लिए निकलने वाली वैकन्सी के लिए भी आवेदन करके सरकारी जॉब प्राप्त कर सकते है।
GNM Nursing कोर्स करने के बाद आपके सामने कौन-कौन से करियर विकल्प होते है –
- स्टाफ नर्स
- क्लिनिकल नर्स
- नर्सिंग ट्यूटर
- होम केयर नर्स
- कम्युनिटी हेल्थ केयर नर्सिंग
- फिजिशियन अटेंनडेंट
- फॉरेंसिक नर्स
- आईसीयू नर्स
- जूनियर नर्स
- ट्रेवलिंग नर्स
Job Areas for GNM
- रूरल हेल्थ सेंटर
- गवर्नमेंट हॉस्पिटल
- एनजीओ
- ओल्ड ऐज होम्स
- नर्सिंग होम्स
- कम्युनिटी हेल्थ सेंटर
- प्राइवेट हॉस्पिटल/ क्लिनिक
एक नज़र यहाँ भी: B Pharma Kya Hai – बी फार्मा कैसे करें, योग्यता, प्रवेश परीक्षा, फीस।
GNM Nurse के कार्य
नर्स का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है। आइये जानते है GNM नर्सिंग की जिम्मेदारियों के बारे में:
- अस्पताल में रोगियों के स्वास्थ की निगरानी रखना और देखभाल करना।
- ऑपरेशन थिएटर में चिकित्सा सामग्री तैयार करना और डॉक्टर की मदद करना।
- इसमें आपको कई प्रकार के नए अवसर मिलते है।
- नर्स को डॉक्टर और मरीजों के बीच एक कुशल व्यवहार बनाए रखना चाहिए।
- मरीजों को चिकित्सिय इलाज देना जैसे दवाई देना, इंजेक्शन, बोटल लगाना।
- यह Course करके आप सरकारी और Private Job प्राप्त करके Self Dependent बन सकते है।
जीएनएम कोर्स सैलरी
भारत में एक फ्रेशर नर्स की वार्षिक सैलरी लगभग 2.5 से 3.5 लाख रुपये हो सकती है, जबकि एक ज्यादा अनुभवी नर्स 7.5 लाख से 8.5 लाख रूपये एक साल के कमा सकती है। आप जितने ज्यादा अनुभवी होंगे उतनी ही ज्यादा सैलरी कमा सकेंगे। आपकी सैलरी कई सारी चीजों पर निर्भर करती है जैसे- कार्य, अनुभव, क्षेत्र, शिक्षा, स्थान, प्रोफ़ाइल आदि।
जॉब प्रोफाइल्स | औसत सालाना सैलरी (INR) |
क्लीनिकल/हॉस्पिटल नर्स | 4.50-5 लाख रू/- |
लीगल कंसल्टिंग नर्स | 5.30-6 लाख रू/- |
टीचर | 9.13-9.75 लाख रू/- |
फॉरेंसिक नर्स | 4.94-5.30 लाख रू/- |
होम नर्स | 2.37-3 लाख रू/- |
आवश्यक दस्तावेज
किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए इन की आवश्यकता होगी –
- 10+2 की मार्कशीट
- सभी ऑफिसियल शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासपोर्ट फोटोकॉपी
- वीजा
- रिज्यूमे
- अंग्रेजी भाषा में कुशलता
- परीक्षा के अंक
- सिफारिश पत्र या LOR
- स्टेटमेंट ऑफ पर्पस
Conclusion
आशा करते हैं कि आपको GNM Course Details in Hindi उपयोगी लगी होगी और आपके सभी प्रश्नों के जवाब आपको इस लेख में जानने में मिलेंगे होंगे। इस लेख में हमने GNM कोर्स से जुड़ी लगभग सभी महत्वपूर्ण चीजों जैसे- जीएनएम क्या है, GNM Ki Fees Kitni Hai, जीएनएम कोर्स कितने साल का है आदि को कवर करने की पूरी कोशिश की है। अगर इस लेख से आपके कोई सुझाव या प्रश्न हो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपसे जरूर संपर्क करेंगे।
FAQ’s
- क्या आर्ट्स वाले GNM कोर्स कर सकते हैं?
जी हाँ, आप अब सिर्फ साइंस स्टूडेंट्स ही नहीं अगर आपने 12th आर्ट्स से भी पूरी की है, तो भी आप GNM करके नर्सिंग कर सकते है।
- क्या लड़के GNM Course कर सकते हैं?
जी हाँ..जीएनएम कोर्स को लकड़े एवं लड़की दोनों ही कर सकते है।
- जीएनएम कोर्स कितने साल का है?
GNM Course Duration 3 वर्ष 6 माह का होता है, जिसमें 6 माह की इंटर्नशिप होती है।
- GNM कोर्स करने के लिए कॉलेज में प्रवेश कैसे लें?
प्राइवेट कॉलेजेस में GNM Course करने के लिए आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं, वहीं सरकारी कॉलेजेस में प्रवेश के लिए आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) को क्लियर करना होता है।
Sir ye course me konsi univercity ya insititution se kru jisme fees thodi km ho plz reply me
आप इंटरनेट पर अपने शहर के किसी भी अच्छे के कॉलेज के बारे में सर्च कर सकते है जिसमें फीस कम हो!
Sir main buldhana distric se hu muze Kam fees wale college se karna he to kya karu
Mam kya hum gnm ko Hindi ya Kisi or language Mai KR skte ha ya yeh bs English stream Mai e ho skti ha ?
Sir ma Gnm Rajasthan university sa kru or ky mujha Kolkata job mil skti h ya Kolkata ma apna clinic open krskta huu
Sir PCM बाला भी कर सकता है JNM
Sir gnm ka form bharne ke baad exam me Kya sallybus aata h
Gnm ke bad
clinek kohl skate hai kya ….?
Mujhe gnm ka korsh karna hai sir please mujhe iske bare me full information digiye