Google Account Me Recovery Email Add Kaise Kare? – गूगल अकाउंट में रिकवरी ईमेल और फोन नंबर जोड़ने का तरीका!

गूगल जीमेल अकाउंट में गूगल अकाउंट रिकवरी फोन नंबर और रिकवर ईमेल का Add होना जरूरी होता है। इससे आपका गूगल अकाउंट सिक्योर तो रहेगा

Editorial Team

गूगल जीमेल अकाउंट में गूगल अकाउंट रिकवरी फोन नंबर और रिकवर ईमेल का Add होना जरूरी होता है। इससे आपका गूगल अकाउंट सिक्योर तो रहेगा साथ ही हैकर की नजरों से भी दूर रहेगा। यह पुराने पासवर्ड रिसेट करने और गूगल जीमेल अकाउंट को एक्सेस करने में भी मदद करता है। तो जीमेल में Recovery Email Address Kaise Banaye और Gmail Me Mobile Number Add कैसे करे आज की पोस्ट में आप जानेंगे।

अगर आप कभी अपने गूगल अकाउंट के पासवर्ड भूल जाये या अपना ईमेल एड्रेस भूल जाये तो आप रिकवरी मेल या Google Account Recovery Phone Number से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है। आज सभी इंटरनेट यूजर्स के लिए जीमेल अकाउंट बनाना बहुत ही ज़रुरी हो गया है। जीमेल के द्वारा हम हमारे ज़रुरी मेल को भेज या प्राप्त भी कर सकते है, अपनी गूगल ड्राइव में डाक्यूमेंट्स को सेव कर सकते है। तो आइये जानते है Google Account Recovery कैसे करे।

Google Account Me Recovery Email Kaise Add Kare

गूगल अकाउंट में रिकवरी ईमेल को Add करना बहुत ही आसान है। रिकवरी ईमेल Add करने के लिए आपको निचे बताई गयी कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है:

Step 1: Login Gmail Account

सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करे। अब अपनी जीमेल की प्रोफाइल इमेज के आइकॉन पर क्लिक करे।

Step 2: Click My Account Button

अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी, इसमें “My Account” के बटन पर क्लिक करे। अब My Account का पेज ओपन हो जाएगा।

Step 3: Sign-in And Security Option

My Account के पेज में “Sign-in And Security” का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे।

Step 4: Recovery Email

अब थोडा स्क्रॉल डाउन करे। यहाँ “Account Recovery” के दो ऑप्शन आएँगे। इसमें से “Recovery Email” के ऑप्शन पर क्लिक करे। जैसे ही आप Recovery Email पर क्लिक करेंगे तो आपको जीमेल अकाउंट में Sign In करने के लिए कहा जाएगा। यहाँ पासवर्ड दर्ज करके “Next” के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Step 5: Add Recovery Email

अब “Add Recovery Email” के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगी इसमें रिकवरी ईमेल को दर्ज करे।

Step 6: Click Done Option

इसके बाद “Done” के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब रिकवरी ईमेल एड्रेस आपके गूगल जीमेल अकाउंट में Add हो जाएगी।

Google Account Recovery By Phone Number

गूगल अकाउंट रिकवरी कांटेक्ट नंबर Add करने के लिए आप ऊपर दी गई रिकवरी मेल को Add करने की स्टेप्स 3 तक रिपीट करे। उसके बाद आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे:

Step 1: Click Recovery Phone

“Recovery Phone” के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी, इसमें अपनी कंट्री को सिलेक्ट करके नए फोन नंबर दर्ज करे और फिर “Next” के बटन पर क्लिक कर दे।

Step 2: Tap On Get Code

इसके बाद फोन नंबर को चेक करके “Get Code” पर क्लिक कर दे। अब आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा।

Step 3: Enter Code & Verify

अब आपके मोबाइल में जो Message आया है, उसमे Code देखकर उसे दर्ज करके वेरीफाई के बटन पर क्लिक कर दे। वेरीफाई पर क्लिक करते ही आपका फोन नंबर जीमेल अकाउंट में Add हो जाएगा।

Conclusion:

तो Friends यह थी Google Account Recovery Process जिसे फॉलो करके आप गूगल अकाउंट रिकवरी कर सकते है। यदि आपको इस प्रक्रिया में कोई समस्या आ रही है तो कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। साथ ही पोस्ट को लाइक करे और Recovery Information को शेयर ज़रुर करे। हिंदी सहायता पर आने वाले लेटेस्ट अपडेट को पाने के लिए बने रहिये हमारे साथ, धन्यवाद!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.1 / 5. Vote count: 18

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

3 thoughts on “Google Account Me Recovery Email Add Kaise Kare? – गूगल अकाउंट में रिकवरी ईमेल और फोन नंबर जोड़ने का तरीका!”

Leave a Comment