Google Play Store Par App Kaise Upload Kare? – जानिए Play Store Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको Google Play Store Par App Kaise Upload Kare के बारे में विस्तार से बताएँगे

Editorial Team

Google Play Store Par App Kaise Upload Kare

Table of Contents

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको Google Play Store Par App Kaise Upload Kare के बारे में विस्तार से बताएँगे और साथ में आप How To Earn Money From Google Play Store In Hindi के बारे में जानेंगे।

आप सभी Android फ़ोन का Use करते है और हम सभी Android Apps के बारे में जानते है आप जानते होंगे की आप Android Apps को बना सकते है इसके लिए इस Post में हम आपको Play Store Me App Kaise Dale के बारे में बताएँगे।

Android Apps बनाने के बाद उसे Upload कैसे करे यह जानना बहुत ज़रुरी है आज दुनिया का हर व्यक्ति Google Play Store का Use करता है क्योंकि Play Store पर आपको सभी Apps मिल जायेंगे आप किसी से भी पूछोगे के आपने App कहाँ से Download किया तो वो आपको Play Store का नाम ही बतायेगा।

Play Store पर आप किसी भी तरह का App डाल सकते है इसके लिए आपको Google को पैसे देने होंगे कम से कम $25 अगर आपने कोई New App बनाया है और आप उसे Playstore पर Upload करना चाहते है तो आप हमारी पोस्ट Play Store Par Apna App Kaise Dale को शुरू से अंत तक ज़रूर पढ़े।

Google Play Store Par App Kaise Upload Kare

Play Store के बारे में तो सभी लोग जानते है क्योंकि Play Store ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आपको सभी तरह के Apps मिल जायेंगे और आप Play Store से App को Download करने के अलावा उससे पैसे भी कमा सकते है|

उसके लिए आपको एक App Create करना पड़ेगा किसी भी Android App को Google Play Store पर Upload करना बहुत ही आसान है।

अगर आप अपने Apps को Google Play Store पर Upload करना चाहते है तो आप हमारी Steps को Follow करके कर सकते है:

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Android App Kaise Banaye? – Android App बनाने का सबसे आसान तरीका हिंदी में!

Step 1: Google Play Developer Console

सबसे पहले आपको Https://Play.Google.Com/Apps/Publish/Signup/ (Google Play Developer Console) पर जाकर Email ID और Password डालकर Log In करना है।

Step 2: Log In

Account बनाने के बाद पैसे Pay करके Log In करे इसके बाद आप Adding A New Application पर करना है फिर आपके सामने एक Window Open होगी वंहा से आपको Language और Apps के नाम देने होते है।

Step 3: APK File Select करे

इसके बाद आपको Upload Your First Apk To Production पर जाना है इसके बाद आप अपना Apk File Select करे और Upload करे।

Step 4: Screenshots और Description डाले

आपके सामने Successful का Message आयेगा और इसके बाद आप अपने App के बारे में Discription दे जो Playstore पर Show होगा इसके बाद आप यहाँ Screenshot डाले, Icon डाले और इसके बाद पूरी Deail डाल दे।

Step 5: Publish This App पर क्लिक करे

इसके बाद आप Pricing And Distribution पर Click करके Paid या Free दे सकते हैScreen के Top Right Corner पर आपको एक Option देखेगा Publish This App पर Click कर दे।

तो दोस्तों ये थी वो Steps जिनको Follow करके आप Google Play Store में अपना Android App Upload कर सकते हो।

जरूर पढ़े: Digital Marketing Kya Hai? Digital Marketing Kaise Kare? – Digital Marketing से जुडी सारी जानकारी हिंदी मे!

Play Store Se Paise Kaise Kamaye

Google Play Store Android की एक App है जो सभी Android Phone में होती है Google Play Store से आप विभिन्न प्रकार की App को Free में या Pay करके Download कर सकते हो अगर आप Developer हो तो आप Android App बनाकर Google Playstore पर Upload करके पैसे कमा सकते हो|

पर दोस्तों App को सिर्फ Upload करने से ही आप पैसे नही कमा सकते तो आप सोच रहे होंगे की Play Store Se Paise Kaise Kamaye ये जानकरी हमे कहाँ से मिलेगी तो इसका सीधा सा मतलब है ये हमे ADMOB से मिलेगी|

Admob Google Play Store की ही एक Service है जिस पर हमे Account बनाना होता है और उसके ज़रिया हमारे Android Apps पर Ads लगाने होते है अगर कोई यूज़र आपके Ads को देखेगा और Click करेगा तो Google उस App के आपको पैसे देगा Ads लगने के बाद हमारी Earning शुरू हो जाती है।

App Bana Kar Paise Kaise Kamaye

दोस्तों हर व्यक्ति के पास Android फ़ोन है जिसमे कम से कम 10-15 Apps ज़रुर होंगे तो आप समझ ही सकते हो की अगर आपने कोई Android App बनाया है जिससे 1000-500 लोग Use करते है तो आप कितनी Earning कर सकते हो|

आज बहुत से ऐसे Tools है जिनके Use से आप Android Apps बना सकते हो Internet पर आपको कुछ एसी Site भी मिल जायेंगी जहाँ पर आप बिना Coding किये Apps को बना सकते है आप Youtube पर Video देखकर भी Android Apps को आसानी से बना सकते है जिससे आप अच्छी Earning कर सकते है।

अगर आप भी अपना एंड्राइड एप बनाना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट Android App Kaise Banaye पढ़ कर बना सकते हैं।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Website Kaise Banaye? Free Blog Kaise Banaye – Website Banane Ka Tarika क्या है जानिए हिंदी में!

Conclusion:

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Google Play Store Par App Kaise Upload Kare कैसी लगी और साथ ही हमने आपको Android App Banakar Paise Kaise Kamaye के बारे में सरल भाषा में बताया हमे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी।

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी तो Like और Comment ज़रुरी करे और आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना हो तो नीचे Comment Box में Comment कर के पूछ सकते है हम आपके प्रश्न को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे।

आप हमारी पोस्ट How To Earn Money From Google Play Store In Hindi को अपने Family Member और दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है और अगर आप चाहे तो आप इसे अपने Facebook Account और Social Media पर भी शेयर कर सकते है जिससे वे भी इस पोस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

हमे आशा है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी अगर आप हमारी Website Hindi Sahayta की Latest Update पाना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को ज़रुर Subscribe करे ठीक है दोस्तों अब हम आपसे अलविदा चाहते है फिर मिलेंगे आपका दिन शुभ हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4 / 5. Vote count: 137

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

34 thoughts on “Google Play Store Par App Kaise Upload Kare? – जानिए Play Store Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में!”

Leave a Comment