ITI Kya Hai: कई ऐसे व्यक्ति होते हैं जिन्हे कम आयु में ही नौकरी करना पसंद होता हैं और बड़ी प्रेक्टिकल सोच वाले होते हैं। कई ऐसे भी व्यक्ति होते हैं जिन्हे किसी मजबूरी के कारण जल्दी पढ़ाई खत्म करने का बोझ होता हैं। ऐसे ही लोगो के लिए आईटीआई बना हैं।
अधिकतर विद्यार्थी 10वीं और 12वीं के बाद Confuse हो जाते है की अब क्या करे इसके लिए वे अपने परिचित और पढ़े लिखे दोस्तों से पूछते है की आखिर अब हम क्या करे जिसमे वे आपको कई ऑप्शन के बारे में बताते है उनमें से ITI एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। तो चलिए जानते है ITI Kya Hota Hai.
ITI में उनकी यह जरूरतें पूरी होती हैं। आप इस लेख में जानेंगे – आईटीआई क्या है? What is ITI in Hindi, ITI Kya Hota Hai, ITI Full Form in Hindi, ITI information in Hindi और ये भी जाने ITI Kaise Kare.
ITI Kya Hai
ITI Ka Matlab: आईटीआई यानी ‘Industrial Training Institute’ इसे हिन्दी में ‘औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान’ कहेंगे। आईटीआई एक ऐसा इंस्टीट्यूट हैं जो DGET (Directorate General of Employment and Training) के अंतर्गत कार्यरत हैं। यह विद्यार्थियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण (Vocational Training) प्रदान करता हैं। यह छात्रों को औद्योगिक कौशल और कार्यो के लिए शिक्षित करता हैं। इसका मकसद विद्यार्थियों को ऐसी क्षमता और Skill देना हैं जिससे वे व्यवसाय कर सके या कम आयु में ही रोज़गार पा सके।
ITI Ka Full Form
ITI Full Form – “Industrial Training Institute“. आईटीआई का फुल फॉर्म इन हिंदी – ‘औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान‘।
ITI Ki Jankari Hindi Me
आईटीआई विभाग उद्योगो और व्यवसायो को कार्य-बल और श्रमशक्ति प्रदान करता हैं। यहाँ विद्यार्थियों को विशिष्ट कार्य सिखाए जाते हैं जो किसी उद्योग अथवा व्यवसाय में व्यावहारिक तौर पर किए जा सके। यह कोर्स कक्षा आठवीं, दसवीं, और बारहवीं में पास हुए छात्र कर सकते हैं। यह अल्पावधि में ही एक व्यक्ति को रोज़गार के लिए उपयुक्त बनाता हैं। एक आईटीआई को इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल और मैन्युफैक्चरिंग विभागो में काम मिल सकता हैं।
अब देखते हैं कि आईटीआई कितने प्रकार की होती है? बहुत किस्म के कोर्स आईटीआई में पाए जाते हैं। इन सारे कोर्स को दो भाग में बाँटा गया हैं।
Engineering ITI – इसमें आप गणित और भौतिक विज्ञान के विषय सीखेंगे।
और Non-Engineering ITI – इसमें आप दैनिक जीवन से संबन्धित चीज़ें सीखेंगे।
यहाँ हैं कुछ आईटीआई कोर्स –
- ITI Electrician
- ITI Fitter
- ITI Automobile
- ITI Welder
- ITI Mechanic
- ITI Plumber
- ITI Surveyor
- ITI Draughtsman Civil
- ITI Digital Photographer
- ITI Hair and Skin Care
- ITI Fruit and Vegetable Processing
- ITI Firemen
- ITI Cutting and Sewing
- ITI Footwear Maker
- ITI Library and Information Service
इसके अलावा और कई कोर्स हैं जो आप अपनी पसंद के हिसाब से कर सकते हैं। इन सारे कोर्स में दाख़िला लेने के लिए कुछ योग्यता के गुण –
- किसी मान्य बोर्ड से आठवीं और दसवीं में पास।
- कम से कम 14 वर्ष की उम्र और ज़्यादा से ज़्यादा 40 वर्ष की आयु।
- राज्य की आईटीआई परीक्षा में पास होना।
- बारहवीं के बाद भी आईटीआई किया जा सकता हैं।
कुछ कोर्स का समय 6 महीने, कुछ का 9 महीने, कोई 1 साल और कोई 2 साल में किए जा सकते हैं। अच्छे आईटीआई कॉलेज चाहे सरकारी हो या प्राइवेट एक लिखित परीक्षा आयोजित करते हैं। उसमें से विद्यार्थियों को चुना जाता हैं।
जब कोई विद्यार्थी आईटीआई खत्म कर लेता हैं तो वह एआईटीटी (AITT – All India Trade Test) देता हैं। उसमें सफल छात्रों को एनटीसी (NTC – National Trade Certificate) दिया जाता हैं।
कुछ प्राइवेट कॉलेज में ITI कोर्स की फीस एक साल में 5 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक जाती हैं। सामान्य तौर पर सरकारी कॉलेज में आईटीआई की फीस नहीं होती परंतु होती हैं तो 7000/- रुपए तक होती हैं
कुछ प्राइवेट कॉलेज में ITI कोर्स की फीस एक साल में 5 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक जाती हैं। वही सरकारी कॉलेज की अगर बात करे तो यहां सामान्य तौर पर आईटीआई की फीस नहीं होती लेकिन कुछ सरकारी कॉलेज में 7000/- रुपए तक की न्यूनतम फीस का प्रावधान है।
Conclusion
तो अगर आपको कम आयु या कम समय में रोजगार पाना हैं और आपको प्रेक्टिकल यानि व्यावहारिक कामों में रुचि हैं तो आईटीआई आपके लिए सबसे उपयुक्त हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख शिक्षाप्रद लगा होगा और आपने इसमें जो निम्नलिखित चीज़ें जानी – आईटीआई का मतलब क्या होता है, आईटीआई कोर्स क्या है? आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी / ITI Details in Hindi, ITI Fees In Hindi वह आपके लिए फ़ायदेमंद होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से शेयर ज़रूर करें और हमें कमेंट में प्रतिक्रिया दें।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े:
12th Ke Baad Kya Kare? – 12वीं के बाद मैथ्स, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में से किसमें चुने अपना भविष्य!
हमे आपके द्वारा दी गयी सारी जानकारी महतवपूर्ण लगी है.
इसके लिए आपका और आपकी पुरे समूह का हर्दय से धन्यवाद…………..
Ok… Koi government institute btaye… Jammu me ITI ka..
Mujhe ye apka post acha laga
Ek sawal mere man me aa raha hai iti karne ke baad kya hum BSC kar sakte hai
Bhot khub Bhai
Thanks hindi sahayta jankari dene ke liy
I like it
Bahut badiya jankari di aapne sukriya aapka
thanx for help me to deside a best job
ITI jankari achhi lagi
Thanks jankari deney key liyeee….
मुझे आपके समूह द्वारा दी गयी जानकारी बहुत ही अच्छी लगा और इसके लिए मै आप सब को धन्यावाद बोलता हूं
Nice and Thanks
Thanks..
Hame aapki jankari achchhi lagi aap form applying date hame bataye
Thank you very much
thanks very nice
hame apke dwara di gyi jankari bhut achhi lagi thnq
It is A best information
thank you so much ye information bahot helpfull hai
Sir mere inter me 54% marks hai or hum stenography se ITI karna chahte hai to kya sir mera selection ho sakta hai. Please replay me sir.
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।