बहुत से छात्र-छात्राओं को यह तय करने में बहुत परेशानी होती है कि 10th Ke Baad Kya Kare क्योंकि 10वीं ऐसी क्लास होती है जिसे पास करने के बाद हमे एक विषय चुनना होता और 10वीं पास करने के बाद विद्यार्थी जो विषय लेता है वही विषय उसके भविष्य की नींव होती है। जैसे ही हम 10वीं कक्षा की परीक्षा देते है उसके बाद हमारे पास बहुत ही कम समय होता है ये सोचने के लिए कि 10th Ke Baad Konsa Subject Le, और फिर जल्दबाजी या अधूरी जानकारी में हम कोई सा भी विषय ले लेते है, जिसमे हमारी रूचि नहीं होती है।
Table of Contents
अगर आपने भी 10वीं की परीक्षा पास कर ली है या करने वाले है तो आपके मन में भी यही सवाल चल रहा होगा कि, 10th Ke Baad Kya Karu या 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले, जिससे मेरा भविष्य सुरक्षित हो जाए और मैं अपने क्षेत्र में सफलता हासिल कर पाऊं जिससे मुझे समाज में एक अलग पहचान मिल सके। तो अगर आपको भी नहीं पता की 10th Ke Baad Course कौन-कौन से होते है व दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए, तो आज आप हमारी इस पोस्ट में जान जायेंगे।
10th Ke Baad Kya Kare
हमारे देश भारत में लगभग सभी राज्यों में 10वीं कक्षा तक एक समान विषय ही पढ़ाए जाते है और जैसे ही हम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (पास) कर लेते है, उसके बाद हमे सभी विषयों में से किसी एक विषय को चुनना होता है, जो हमारे करियर के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है। 10th पास करने के बाद आमतौर पर 4 सब्जेक्ट (विषय) होते है, जिनमे से किसी एक का चयन करना होता है।
- Science (विज्ञान)
- Commerce (वाणिज्य)
- Arts (कला)
हम जिस विषय का चयन करते है उनका अध्ययन हमे कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं तक करना होता है और इन्ही विषयों के आधार पर हम कक्षा 12वीं पास करने के बाद अपनी कॉलेज की पढाई करते है। चलिए थोड़ा विस्तार से जानते है कि 10 Class Ke Baad Konsa Subject Le या किस विषय में दसवीं के बाद करियर विकल्प अच्छा होता है।
1. विज्ञान (Science) विषय चुने।
साइंस एक ऐसा विषय (स्ट्रीम) है जो लगभग सभी स्टूडेंट की पहली पसंद होती है। अगर आप आगे चलकर डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते है तो आपको साइंस फ़ील्ड चुननी पड़ेगी। साइंस का सिलेबस थोडा ज्यादा मुश्किल होता है, हालांकि आपके पास State Board या CBSE पैटर्न चुनने का विकल्प होता है।
Science में 3 तरह के ग्रुप होते है, जो आपको निचे बताये गए है –
- PCM (Physics, Chemistry, Math) – नॉन मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए।
- PCB (Physics, Chemistry, Biology) – मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए।
- General Group (PCMB): Physics, Chemistry, Math, Biology
10th के बाद अगर आपको मेडिकल फ़ील्ड जैसे- MBBS, BAMS, BHMS, B.Pharmacy, D.Pharmacy आदि में जाना है, तो साइंस फ़ील्ड में हमे Physics, Chemistry, Biology (PCB) ग्रुप लेना पड़ेगा। और अगर आपको 10th Ke Baad Engineering करनी है तो Physics, Chemistry, Math (PCM) ग्रुप सिलेक्ट करना होगा। PCM ग्रुप वाले इंजीनियरिंग के अलावा और भी कई क्षेत्रो में जा सकते है। और हाँ आपको बता दे कि, General Group (PCMB) वाले स्टूडेंट दोनों फ़ील्ड Medical Field और Engineering Field में जा सकते है।
2. वाणिज्य (Commerce) विषय चुने।
कॉमर्स एक ऐसा विषय है जो 10th क्लास के बाद सबसे ज्यादा लिया जाता है। कॉमर्स वाला विद्यार्थी Business, Finance, Accounts आदि में जा सकता है। जिन स्टूडेंट को एकाउंटिंग और फाइनेंस क्षेत्र में रूचि है उनके लिए कॉमर्स फ़ील्ड सबसे अच्छी है और अगर आप CA बनना चाहते है तो आपके लिए कॉमर्स फ़ील्ड बेस्ट है। अगर आप सोंच रहे है की कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है तो कॉमर्स के पाठ्यक्रम में आपको ये विषय पढ़ना होते है।
- एकाउंटिंग
- बिज़नेस स्टडीज
- मैथ्स/इंफॉर्मेटिव प्रैक्टिस (IP)/अर्थशास्त्र
- हिंदी एवं इंग्लिश
11वीं एवं 12वीं कक्षा कॉमर्स विषय से करने के बाद आगे चलकर आप B.Com, M.Com, BBA, MBA जैसी प्रोफेशनल कोर्स के साथ ग्रेजुएशन भी पूरा कर सकते है। साथ ही बैंकिग की एग्जाम (IBPS, SBI PO/Clerk) के लिए भी कॉमर्स स्ट्रीम सबसे बेहतर विकल्प है।
3. कला (Arts) विषय चुने।
आर्ट्स स्ट्रीम भी एक अच्छी स्ट्रीम होती है, अगर आपको कला के क्षेत्र में अपना करियर बनाना है तो आपके लिए आर्ट्स फ़ील्ड बेहतर विकल्प है। जो विद्यार्थी गवर्नमेंट जॉब (सरकारी नौकरी) के लिए Competitive Exam (प्रतियोगी परीक्षा) की तैयारी करना चाहते है, उनके लिए आर्ट्स फ़ील्ड सबसे अच्छी और बेहतर है।
आर्ट्स में आम तौर पर इंग्लिश, हिस्ट्री, जियोग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, अर्थशास्त्र आदि विषय होते है। आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद आप सरकारी नौकरी की तैयारी के अलावा भी कई सारे करियर विकल्प को चुन सकते है जैसे- फैशन डिज़ाइनिंग, होटल मैनेजमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट, मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म आदि।
शायद अब आपको समझ आ गया होगा कि 10वीं के बाद कौन सा विषय ले, लेकिन अगर आप इन सभी विषयों को छोड़कर किसी अन्य फील्ड में जाना चाहते है तो आप 10th के बाद डिप्लोमा कोर्स या Professional Course भी कर सकते है जैसे-
- पॉलिटेक्निक
- आईटीआई (ITI)
4. पॉलिटेक्निक (Polytechnic) कोर्स करें।
जो स्टूडेंट इंजीनियरिंग करने की चाह रखते है, उनके लिए पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स है। पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग जैसी ही फ़ील्ड होती है। हम 10वीं कक्षा पास करने के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले सकते है, जो कि 3 साल का डिप्लोमा कोर्स है।
10वीं बाद आप इन पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स में अपना करियर बना सकते है –
- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
- एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
पॉलिटेक्निक में हमे अपनी मर्ज़ी की फ़ील्ड चुन सकते है, जिसके बाद हमे इंजीनियरिंग में डायरेक्ट 2nd Year (द्वितीय वर्ष) में एडमिशन मिल जाता है। तो अगर आपकी रूचि भी पॉलिटेक्निक कोर्स करने की है तो हमारी यह पोस्ट Polytechnic Kya Hai? Polytechnic Kaise Kare? आपके लिए बहुत उपयोगी है।
5. आईटीआई (ITI) कोर्स करें।
अगर आप कम समय में पढ़कर जल्दी से नौकरी करना चाहते है तो आईटीआई करके आपको 10th Ke Baad Job मिल जाती है। आईटीआई में अलग-अलग ट्रेड और कोर्स होते है, जिनकी समयावधि में 1 साल एवं 2 साल होती है। आपको जिस विषय में रूचि है वो ट्रेड आप चुन सकते है। आईटीआई करने से सरकारी नौकरी के भी अधिक अवसर होते है। यदि आप ITI में अपना करियर बनाना चाहते है तो हमारी यह पोस्ट ITI Kya Hai? ITI Kaise Kare? आपके बड़े काम आएगी।
ITI के ये कुछ प्रमुख ट्रेड इस प्रकार है जिन्हे आप 10वीं के बाद कर सकते है :
1. डीजल – 1 वर्ष
2. फिटर इंजीनियरिंग – 2 साल
3. टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग – 3 साल
4. मैन्युफैक्चर फूट वियर – 1 साल
5. रेफ्रिजरेशन इंजीनियरिंग – 1 साल
6. फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग – 1 साल
7. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 1 साल
8. पंप ऑपरेटर – 1 साल
9. स्टेनो – 1 साल
Conclusion
तो दोस्तों अब आप भी समझ गए होंगे की 10th Ke Baad Konsa Subject Lena Chahiye (which stream is best after 10th )इसलिए पिछली बार की तरह इस बार भी हिंदी सहायता की टीम फिर आपको यही सलाह देती है कि, आप किसी के पीछे या किसी को देखकर कोई कोर्स ना ले बल्कि जिस विषय में आपकी रूचि या आपका सपना है, उसी विषय का चयन करे। हम आपके मंगल भविष्य की कामना करते है।
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल या सुझाव है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी। पोस्ट पसंद आयी हो इसे Like और शेयर जरूर करे, ताकि आपके दोस्तों या अन्य किसी विद्यार्थियों को 10th Ke Baad Kon Kon Se Subject Hote Hai इस बारे में कोई उलझन हो तो उनकी भी सहायता हो सके।
FAQs
दसवीं के बाद सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?
कक्षा 10वीं के बाद आप 3 अलग-अलग स्ट्रीम कर सकते हैं – विज्ञान (PCM/PCB), कॉमर्स और आर्ट्स। सबसे अच्छी स्ट्रीम वह है जिसे आप अपनी रुचियों और योग्यता के आधार पर चुनते है और जो आपको अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपके लिए उपयोगी होती है।
10वीं के बाद क्या स्कोप है?
अगर आप PCM से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करते है तो आप इंजीनियर बन सकते है और अगर आप PCB विषय चुनते है तो आप डॉक्टर या नर्सिंग के क्षेत्र में जा सकते है। इसी तरह कॉमर्स चुनने पर आप CA, बिज़नेसमेन, अकाउंटेंट बन सकते है और आर्ट्स चुनते है तो आप सरकारी नौकरी, होटल मैनेजमेंट, पत्रकार और भी बहुत कुछ बन सकते है।
10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट आसान होता है?
मैथमेटिक्स, साइंस, कॉमर्स या कला सभी विषयों के लिए कठिनाई का स्तर दो गुना बढ़ जाएगा। कक्षा 10 के बाद कुछ आसान विषय जिन्हें आप अपने करियर विकल्प के रूप में चुन सकते है, वे है स्पोर्ट्स, फाइन आर्ट्स, आईटीआई आदि।
sir arts lekar hum railway me job kr sakte h kua
Arts se BA karne k baad me railway job mil sakti h kya
Very Helpful Article
Nice, Sir
Very good
May maitric ke band Kia subjects lene see acha hoga bataye
Sir commerce me kou kou se subject Aate hai
thank you! Sir, aapke dwara di gayi jankari
bahut achchi lagi. Thank you sir ………..!
Ser d.m banane ke liye koan sa subjekt chose karu 10th mai number 70.33
DM बनने के लिए आप हमारी पोस्ट DM Kya Hota Hai? DM Kaise Bane वाली पोस्ट पढ़े, उसमें आपको पूरी जानकारी दी गयी है!
Thanks for your advice i got it what suject are for me
आईटीआइ के लिए कया करना होगा
मेरे 10th ne 47% बने है मुजे साईस लेनी है ले सकता हु
Hi sir I am Priyanshu my problem this may IAS Banna chahta hun main kaun sa course Karun please help me
Sir you are great , thanks sir all team