‘मुहावरा’ अरबी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है बातचीत या अभ्यास। जब कोई वाक्य का अंश मूल अर्थ से हट कर किसी विशेष अर्थ को दर्शाता है, उसे मुहावरा कहते है। मुहावरों की मदद से एक लंबी बात को रोचक बनाया जा सकता है। यह हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसे हर विद्यार्थी जानना चाहता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपके लिए 300+ Muhavare in Hindi लेकर आये है जो आपको जरूर पसंद आएंगे।
Table of Contents
मुहावरा एक ऐसा वाक्यांश है जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर विशेष अर्थ का बोध कराता है। वाक्य में इसका प्रयोग क्रिया के समान होता है। मुहावरे का इस्तेमाल हम वाक्य में किसी भाव को स्पष्ट करने के लिए करते है। तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है कुछ लोकप्रिय हिंदी मुहावरों (Hindi Muhavre) के बारे में जिन्हें आपने कभी न कभी किसी न किसी के मुँह से जरूर सुने होंगे।
मुहावरे की परिभाषा
जब कोई वाक्यांश अपने प्रचलित अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ ग्रहण करता है, उसे मुहावरा कहते है। मुहावरों का लोक भाषा में काफी प्रयोग किया जाता है, यह अभिव्यक्ति का सरस रूप है तथा भाषा को प्रभावशाली बनाता है।
उदाहरण –
Muhavare | नौ दो ग्यारह होना |
Muhavare Ka Arth | भाग जाना |
वाक्य में प्रयोग | पुलिस को देखकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए |
नोट: इस उदाहरण में (नौ दो ग्यारह होना) विशेष अर्थ को दर्शाता है, जबकि (भाग जाना) एक साधारण बोल-चाल का शब्द है।
मुहावरे की विशेषताएँ
मुहवरों की लोकप्रियता का कारण उसकी मुख्य विशेषताएँ है जो किसी भी बात में जुड़कर उसे रोचक और मनोरंजक बना देती है –
- मुहावरे का मूल रूप में परिवर्तन नहीं होता जैसे “आग बबूला होना” के लिए अग्नी बबूला होना नहीं लिखा जा सकता या “आँख चुराना” के लिए लोचन चुराना नहीं लिखा जा सकता।
- Muhavre का सीधा अर्थ न लेकर सांकेतिक अर्थ ही ग्रहण किया जाता है।
- मुहावरों का प्रयोग स्वतंत्र वाक्य के रूप में न होकर बल्कि वाक्यांश के रूप में किया जाता है।
- Muhavare का प्रयोग प्रसंग के अनुसार किया जाता है।
- मुहावरे का सम्बन्ध हमारी दैनिकचर्या या शरीर के अंगों पर निर्भर करता है।
क्या आपने इसे पढ़ा: Love Quotes in Hindi – 30+ बेस्ट लव कोट्स, रोमांटिक कोट्स।
मुहावरे और लोकोक्तियों में अंतर
दोनों मुहावरे और लोकोक्तियों में कुछ अंतर पाया जाता है जो कि इस प्रकार है –
मुहावरा | लोकोक्तियाँ |
---|---|
मुहावरा स्वतंत्र रूप में प्रयोग नहीं हो सकता। | लोकोक्ति वाक्य के रूप में प्रयोग हो सकती है। |
मुहावरे में उद्देश्य और विधेय नहीं होता है। | लोकोक्ति में उद्देश्य और विधेय होता है। |
मुहावरे के अंत में “ना” वर्ण का प्रयोग होता है। | लोकोक्ति के अंत में “ना” वर्ण का होना आवश्यक नहीं है। |
मुहावरे का आकार छोटा होता है। | लोकोक्ति का आकार बड़ा होता है। |
उदाहरण: आग में घी डालना। | उदाहरण: एक अनार सौ बीमार। |
मुहावरे का अर्थ और वाक्य
नीचे हिंदी भाषा के कुछ प्रमुख Muhavare Ka Arth तथा वाक्य प्रयोग दिए गए है जो कि इस प्रकार है –
अर्थ – बुद्धि भ्रष्ट होना
वाक्य प्रयोग – राम ने दूसरो की बातो में आकर रमेश से झगड़ा कर लिया, लगता है जैसे उसकी अकल पर पत्थर पड़ गया हो।
अर्थ – स्वयं अपनी प्रशंसा करना
वाक्य प्रयोग – अच्छे आदमी को अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना शोभा नहीं देता।
अर्थ – वश में करना
वाक्य प्रयोग – अमीर लोग आज कल गरीब लोगों को अपनी उंगली पर नचाते है।
अर्थ – सम्मान करना
वाक्य प्रयोग – जब श्री रामचंद्र जी 14 साल का वनवास काटकर आए थे तो लोगों ने उन्हें आँखों पर बिठा लिया।
अर्थ – बहुत दिनों बाद दिखाई देना
वाक्य प्रयोग – जब से मेरी सहेली की शादी विदेश में हुई है वह तो ईद का चाँद हो गयी है।
अर्थ – सम्मान नष्ट करना
वाक्य प्रयोग – मोनू की शराब की आदत ने उसके माँ-बाप की इज्जत मिट्टी में मिला दी।
अर्थ – परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग – मीणा ने परीक्षा पास करने के लिए आकाश-पाताल एक कर दिया।
अर्थ – क्रोध को शांत करना
वाक्य प्रयोग – तुमने महेश और महेंद्र की लड़ाई में आग मे पानी डालने का काम किया है।
अर्थ – भारी मुसीबत आना
वाक्य प्रयोग – भयंकर बाढ़ में उसका घर बह गया, मानों उसके घर आसमान टूट पड़ा हो।
अर्थ – पूरी तरह से नष्ट कर देना
वाक्य प्रयोग – भारतीय सेना ने दुश्मन सेना की ईंट से ईंट बजा दी।
अर्थ – करारा जवाब देना
वाक्य प्रयोग – महाराणा प्रताप ने अकबर की ईंट से ईंट बजा दी।
अर्थ – बहुत कम अंतर होना
वाक्य प्रयोग – दोनों जुड़वा भाइयो की शक्ल में उन्नीस-बीस का ही अंतर है।
अर्थ – बहुत प्यारा
वाक्य प्रयोग – गज़ल अपनी माँ के कलेजे का टुकड़ा है।
अर्थ – खुश होना
वाक्य प्रयोग – खिलौने को देख कर छोटी लड़की खिलखिला पड़ी।
अर्थ – कमजोर समझना
वाक्य प्रयोग – अपने दुश्मनो को गाजर मूली ना समझा करो।
अर्थ – मार डालना
वाक्य प्रयोग – लुटेरों ने कल राह चलते आदमी का काम तमाम कर दिया।
अर्थ – काबू में आना
वाक्य प्रयोग – उसे पहले मेरे चंगुल में आने दो फिर देखना कैसे मज़ा चखाता हूँ।
अर्थ – बहुत प्रसन्न होना
वाक्य प्रयोग – राम के कक्षा में प्रथम आने पर उसका अंग अंग मुस्कुरा रहा है।
अर्थ – छिपाना
वाक्य प्रयोग – जब से उसने मुझसे 5000 रुपए उधार लिए है वो मुझसे आंखें चुराता फिर रहा है।
अर्थ – जलन होना
वाक्य प्रयोग – दूसरे की तरक्की देखकर उसकी छाती पर साँप लोटने लगता है।
अर्थ – उपेक्षा से त्याग देना
वाक्य प्रयोग – बेकार की बातो को गोली मारो, अपने काम में मन लगाओ।
अर्थ – पूछताछ या जांच करना
वाक्य प्रयोग – बहुत छानबीन करने पर भी पुलिस चोरी का सुराग नहीं पा सकी।
अर्थ – भयभीत होना
वाक्य प्रयोग – पुलिस को देखकर तो मेरा खून ठण्डा पड़ गया।
अर्थ – बहुत अनुभवी होना
वाक्य प्रयोग – दिनेश को ठगना आसान नहीं वह घाट घाट का पानी पी चुका है।
अर्थ – परेशान करना
वाक्य प्रयोग – उसने मुझसे रुपये लेकर मुझे चक्कर में डाल दिया।
अर्थ – काम निकालने के लिए मूर्ख की खुशामद करना
वाक्य प्रयोग – मीनल गधे को बाप बनाना अच्छे से जानती है।
अर्थ – बदनाम करना
वाक्य प्रयोग – भले आदिमयों पर कीचड़ उछालने की तो उसकी पुरानी आदत है।
अर्थ – बहुत क्रोधित होना
वाक्य प्रयोग – दुशासन द्वारा द्रौपदी का अपमान होते देखकर भीम का खून खोलने लगा।
अर्थ – समय नष्ट करना
वाक्य प्रयोग – कोरोना के चलते बेरोजगारी में लोग दिन गँवा रहे है।
अर्थ – मूर्ख बनाना
वाक्य प्रयोग – चुनाव जीतने के लिए नेता लोग अनेक प्रकार के वादे करके जनता को उल्लू बनाते है।
अर्थ – स्थिति उलट जाना
वाक्य प्रयोग – क्या करे पासा ही पलट गया, सोचा कुछ था हो कुछ गया।
अर्थ – बुरा भला कहना
वाक्य प्रयोग – मीरा कक्षा लेट पहुंची तो अध्यापक ने उसे जली-कटी सुना दी।
अर्थ – खूब परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग – मीरा ने कक्षा में प्रथम आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।
अर्थ – घोषणा करना
वाक्य प्रयोग – लोगों का विश्वास जीतने के लिए रमेश ने ढिंढोरा ही पीट दिया।
अर्थ – संदेह होना
वाक्य प्रयोग – रमेश की माँ जब चुप रहने लगी, इससे रमेश के पापा को लगा की दाल में कुछ काला है।
अर्थ – इकलौता बेटा
वाक्य प्रयोग – अरुण अँधेरे घर का उजाला है।
अर्थ – भाग जाना
वाक्य प्रयोग – पुलिस को देखते ही सारे चोर छूमंतर हो गए।
अर्थ – जिद्दी
वाक्य प्रयोग – आज के युग में अड़ीयल टूट बच्चे पीछे रह जाते है।
अर्थ – दया न रह जाना
वाक्य प्रयोग – सुनील पर अनेक अपराध के मामले दर्ज है फिर भी उसे संकोच नहीं क्योंकि उसका खून सफेद हो गया है।
अर्थ – जल्दी क्रोधित हो जाना
वाक्य प्रयोग – राज की शरारतों को देखकर उसकी माँ की नाक पर हमेशा गुस्सा ही रहता है।
अर्थ – खुशियां मनाना
वाक्य प्रयोग – गुरपुरव के अवसर पर लोगों ने घर में घी के दिए जलाए।
अर्थ – खूब मिल-जुल जाना
वाक्य प्रयोग – पडोसियो के साथ घी-खिचड़ी होकर रहना चाहिए क्यूंकि बुरे वक़्त में वो ही काम आते है।
अर्थ – उतावला होना
वाक्य प्रयोग – थोड़ा सबर करो जब भी आते हो घोड़े पर चढे आते हो।
अर्थ – मीठी-मीठी बातों से वश में करना
वाक्य प्रयोग – आज कल के पड़ोसी मीठी-मीठी बाते करके लोगो को चंगुल में फँसा लेते है।
अर्थ – भले व्यक्ति पर लांछन लगाना
वाक्य प्रयोग – महात्मा गांधी की बुराई करना चाँद पर थूकना है।
अर्थ – मर जाना
वाक्य प्रयोग – कमला की सास कल ईश्वर को प्यारी हो गयी।
अर्थ – दोष लगाना
वाक्य प्रयोग – हमारे वीर सैनिकों के होते हुए कोई भी हमारे देश पर ऊँगली नहीं उठा सकता।
अर्थ – कुछ भी ध्यान न देना
वाक्य प्रयोग – मैं इतनी देर से चिल्ला रहा हूँ लेकिन तुम्हारे कान पर जूं तक नहीं रेंगती।
अर्थ – मूर्ख बनाना
वाक्य प्रयोग – चुनाव जीतने के लिए नेता लोग अनेक प्रकार के वादे करके जनता को उल्लू बनाते है।
अर्थ – बहुत अनुभवी होना
वाक्य प्रयोग – पिता ने पुत्र से कहा, बेटा हमसे क्या छुपाओगे, हम तो उड़ती चीडिया के भी पंख भी गीन लेते है।
अर्थ – कुछ काम ना करना
वाक्य प्रयोग – कुछ लोगो को मक्खी मारने की आदत होती है, उन से कितना भी कह लो वे कुछ नहीं करना चाहते।
अर्थ – बहुत कोशिश करना
वाक्य प्रयोग – अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए मोहन के पिता जी ने दौड़-धूप की।
अर्थ – डरकर भाग जाना
वाक्य प्रयोग – पुलिस को देख चोर दुम दबाकर भाग गए।
अर्थ – ज्यादा शर्मिंदा होना
वाक्य प्रयोग – उसने काम ही ऐसा किया है जब भी मैं उसकी बात करता हूँ, मुझ पर घड़ों पानी पड़ जाता है।
अर्थ – प्राणों की चिंता न करना
वाक्य प्रयोग – जान पर खेलकर ही वीर अपने देश की रक्षा करते है।
अर्थ – मुकाबला करना
वाक्य प्रयोग – भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तानी खिलाड़ियों से टक्कर लेना आसान नहीं था।
अर्थ – अच्छे दिन आना
वाक्य प्रयोग – जब से उसे नौकरी मिली है उसकी तो तक़दीर ही चमक गई है।
अर्थ – तैयार होना
वाक्य प्रयोग – यदि युद्ध में विजय चाहते हो तो मरने मारने के लिए कमर कस लो।
अर्थ – वश में हो जाना
वाक्य प्रयोग – जो व्यक्ति दूसरों के इशारे पर नाचता है वो अपने माँ-बाप को कहा सुनेगा।
अर्थ – समय पर बुद्धि का काम न करना
वाक्य प्रयोग – लड़की! तेरी अक्ल क्या घास चरने तो नहीं गई।
अर्थ – बहुत जल्दी-जल्दी विचार बदलना
वाक्य प्रयोग – उसकी बात का क्या भरोसा? वो तो गिरगिट की तरह रंग बदलता रहता है।
अर्थ – बुरी सीख देना
वाक्य प्रयोग – जब से रोहन बुरी संगती में पढ़ा है तब से उसके दोस्त उसे उलटी पट्टी ही पढ़ाते रहते है।
अर्थ – मन की बात तुरंत जानना
वाक्य प्रयोग – भगवान को कोई धोखा नहीं दे सकता वो उड़ती चिड़िया को पहचान लेते है।
अर्थ – मतलब निकालना
वाक्य प्रयोग – महेश को अच्छे व बुरे से क्या लेना देना वह तो बस अपना उल्लू सीधा करता है।
अर्थ – तुरंत फल मिलना
वाक्य प्रयोग – मेरी बहन तो इस हाथ दे, उस हाथ ले में विश्वास रखती है।
अर्थ – गायब हो जाना
वाक्य प्रयोग – चोर को जल्दी में जो भी हाथ लगा वही लेकर उड़न-छू हो गया।
अर्थ – व्यर्थ बोलना
वाक्य प्रयोग – हमें इधर-उधर की हाँक कर समय नष्ट नहीं करना चाहिए।
अर्थ – एक दम बेकार
वाक्य प्रयोग – इधर नौकरी छूटी उधर पिताजी का साया सिर से उठ गया, अभय ना तो घर का रहा ना घाट का।
अर्थ – थकान का दर्द
वाक्य प्रयोग – मीरा ने आज इतना काम किया की उसके अंग ही टूट रहे है।
अर्थ – व्यर्थ बातें करना
वाक्य प्रयोग – इधर-उधर की हांकने वालो को कोई भी पसंद नहीं करता सभी लोग मेहनती और ईमानदार लोगों को पसंद करते है।
अर्थ – बेईमान होना
वाक्य प्रयोग – स्वार्थी नेता अपना ईमान बेच देते है और देश का अहित करने में जरा सा भी संकोच नहीं करते।
अर्थ – नियम के विरुद्ध कार्य करना
वाक्य प्रयोग – सीता अपनी सास को कहने लगी आप तो माफी मांग कर उल्टी गंगा बहा रहे है।
अर्थ – धोखा खाना
वाक्य प्रयोग – न जाने वो कैसे उसके चक्कर में आ गया।
अर्थ – ठगना
वाक्य प्रयोग – मीणा से सावधान रहना, वो तुम्हे भी चकमा दे सकती है।
अर्थ – व्यर्थ बातें करना
वाक्य प्रयोग – इधर-उधर की हांकने वालो को कोई भी पसंद नहीं करता सभी लोग मेहनती और ईमानदार लोगों को पसंद करते है।
अर्थ – बेईमान होना
वाक्य प्रयोग – स्वार्थी नेता अपना ईमान बेच देते है और देश का अहित करने में जरा सा भी संकोच नहीं करते।
अर्थ – हार मान लेना
वाक्य प्रयोग – भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से परेशान होकर, ब्रिटिश ने अपने घुटने तक दिए।
अर्थ – आँसू आना
वाक्य प्रयोग – अपनी बेटी के विदाई के समय हर माँ की आँखे भर आती है।
अर्थ – असंभव बाते सोचना
वाक्य प्रयोग – कुछ काम भी करोगे या सिर्फ ख्याली पुलाव पकाते रहोगे।
अर्थ – मुसीबत में पड़ना
वाक्य प्रयोग – बेईमान घनश्याम को पैसे देकर सोहनलाल उलझन में पड़ गया।
अर्थ – स्वार्थ पूरा करना
वाक्य प्रयोग – भ्रष्ट अधिकारी अपना उल्लू सीधा करने में ही लगे रहते है उन्हें देश के हित की परवाह नहीं रहती।
अर्थ – सबसे अलग रहना।
वाक्य प्रयोग – आप लोग किसी के साथ मिलकर काम करना नहीं जानते, अपनी खिचड़ी अलग पकाते हैं।
अर्थ – मूर्ख
वाक्य प्रयोग – श्याम अक्ल का अँधा ही है।
अर्थ – अनहोनी हो जाना
वाक्य प्रयोग – राम इतना गुस्से वाला है की किसी से प्रेम से बात कर ले तो समझो उल्टी गंगा बह गई हो।
अर्थ – परेशान कर के मारना
वाक्य प्रयोग – सास ने अपनी बहू को घुला घुला कर मार डाला।
अर्थ – बेइज्ज़ती करना
वाक्य प्रयोग – हरजोत ने अपने माता-पिता की टोपी उछालने में कोई कमी नहीं की।
अर्थ – कड़वी बाते करना
वाक्य प्रयोग – हमे कभी भी किसी ईमानदार व्यक्ति के खिलाफ जहर नहीं उगलना चाहिए।
अर्थ – बना बनाया काम बिगाड़ देना
वाक्य प्रयोग – बड़ी मुश्किल से मैंने राम को काम के लिए तैयार किया था तुमने सब गुड़ गोबर कर दिया।
अर्थ – पैसा पास ना होना
वाक्य प्रयोग – राम ने अपनी महीने की तनख्वाह पांच दिन में ही खत्म कर दी और अब ठन-ठन गोपाल बन के फिर रहा है।
अर्थ – अनावश्यक बातें करना
वाक्य प्रयोग – काम करने वाला व्यक्ति डींग नहीं मारता।
अर्थ – मौज करना
वाक्य प्रयोग – गल्ले के व्यापार में वो खूब चांदी काट रहे है।
अर्थ – अच्छी तरह याद रखना
वाक्य प्रयोग – माँ की सिख गांठ बांध लो, वरना बाद में बहुत पछताओगे।
अर्थ – हिम्मत हारना
वाक्य प्रयोग – आंदोलनकारियो ने अंग्रेजो के छक्के छुड़ा दिए।
अर्थ – जान पर संकट आ जाना
वाक्य प्रयोग – जहरीला सांप अपने पास आते देख कर शाम के तो जान के लाले पड़ गए।
अर्थ – बुरी तरह मरना
वाक्य प्रयोग – अगर तुम्हारी ऐसी ही झूठ बोलने की आदत बनी रही, तो तुम कुत्ते की मौत मरोगे।
अर्थ – घूस देना
वाक्य प्रयोग – इस युग में जिसे भी चाँदी का जूता मारोगे, वही तुम्हारा काम कर देगा।
अर्थ – निश्चित होकर सोना
वाक्य प्रयोग – रामलला अपने बेटी की शादी के बाद घोड़े बेचकर सोया।
अर्थ – किसी के सामने ही ऐसी बात कहना, जिससे उसका जी दुखे
वाक्य प्रयोग – जितना जी चाहे मुझे सता लो, लेकिन मैं जब तक ज़िंदा रहूगी तुम्हारीं छाती पर मुंग दलती रहूँगी।
अर्थ – गड़बड़ करना
वाक्य प्रयोग – ऑफिस में वो बड़े दिनों से गोलमाल कर रहा था आज पकड़ में आया है।
यहा हो गए 100 मुहावरे (Hindi Muhavare) पुरे, चलिए आगे बढ़ते है कुछ और महत्वपूर्ण Muhavara In Hindi बताते है –
101. मुहावरा – अंगूठा दिखाना
अर्थ – इनकार करना, मना करना
वाक्य प्रयोग – जब महेंद्र को परीक्षा में उसके मित्र की आवश्यकता थी तो उसके मित्र ने उसे अंगूठा दिखा दिया।
102. मुहावरा – अपने पांव आप कुल्हाड़ी मारना
अर्थ – संकट मोल लेना
वाक्य प्रयोग – उससे तकरार कर तुमने अपने पांव आप कुल्हाड़ी मारी है।
103. मुहावरा – अपनी खाल में मस्त रहना
अर्थ – अपने आप में संतुष्ट रहना
वाक्य प्रयोग – उसे किसी से कोई मतलब नहीं वो तो अपनी खाल में मस्त रहता है।
104. मुहावरा – अक्ल ठिकाने लगना
अर्थ – गलती समझ में आना
वाक्य प्रयोग – जब तक उस चोर को पुलिस के हवाले नहीं करोगे उसकी अक्ल ठिकाने नहीं आएगी।
105. मुहावरा – अक्ल चरने जाना
अर्थ – समय पर बुद्धि का काम न करना
वाक्य प्रयोग : शाम के गुरु ने उसे एक प्रश्न का हल समझाया पर उसे फिर भी समझ नहीं आया, इसे कहते है अक्ल चरने जाना।
106. मुहावरा – अक्ल ठिकाने लगना
अर्थ – होश ठीक होना।
वाक्य प्रयोग – जब तक उस चोर को पुलिस के हवाले नहीं करोगे उसकी अक्ल ठिकाने नहीं आएगी।
107. मुहावरा – अपनी खिचड़ी अलग पकाना
अर्थ – सबसे अलग रहना।
वाक्य प्रयोग – रमेश को किसी से कुछ नहीं लेना देना वह तो अपनी खिचड़ी अलग पकाता है।
108. मुहावरा – अंगारे उगलना
अर्थ – कठोर बाते करना
वाक्य प्रयोग – मैंने तुम्हारा क्या बुरा कर दिया जो अंगारे उगल रही हो।
109. मुहावरा – अंधे की लकड़ी
अर्थ – एकमात्र सहारा
वाक्य प्रयोग – शाम अपने माता-पिता के लिए अंधे की लकड़ी है।
110. मुहावरे – आकाश छूना
अर्थ – बहुत तरक्की करना
वाक्य प्रयोग – कल्पना चावला बचपन से आकाश छूना चाहती थी।
111. मुहावरे – आँख का तारा
अर्थ – बहुत प्यारा
वाक्य प्रयोग – राम अपने माता-पिता का आँखों का तारा है।
112. मुहावरे – आग उगलना
अर्थ – कड़वी बातें कहना
वाक्य प्रयोग – परम तो हमेशा आग उगलता रहता है।
113. मुहावरे – आग में घी डालना
अर्थ – क्रोध को और भड़काना
वाक्य प्रयोग – मीणा की बातो में गौर मत करना उसका काम तो आग में घी डालना है।
114. मुहावरे – आँख दिखाना
अर्थ – बहुत क्रोध करना
वाक्य प्रयोग – जब रमेश ने कहा की तुम तो किसी काम की नहीं हो, तो वो उसे आँख दिखाने लग गई।
115. मुहावरा – आँचल पसारना
अर्थ – प्रार्थना करना या किसी से कुछ माँगना
वाक्य प्रयोग – मैं आँचल पसार कर विनती करती हूँ की तुम हमारा घर से चले जाओ।
116. मुहावरा – आँतें बुलबुलाना
अर्थ – बहुत भूख लगना
वाक्य प्रयोग – सुबह से भूख के मारे मेरी तो आँतें बुलबुला रही है।
117. मुहावरा – आँतों में बल पड़ना
अर्थ – पेट में दर्द होना
वाक्य प्रयोग – राम ने कल रात शादी में इतना खा लिया की अब उसकी आँतों में बल पड़ गया है।
118. मुहावरा – दिल बाग़-बाग़ होना
अर्थ – अत्यधिक हर्ष होना
वाक्य प्रयोग – वर्षो बाद बेटा घर आया तो माता-पिता का दिल बाग़-बाग़ हो गया।
119. मुहावरा– आँधी के आम होना
अर्थ – सस्ता होना
वाक्य प्रयोग – आँधी के आमों की तरह मिली दौलत बहुत दिनों तक नहीं रूकती।
120. मुहावरा– आँसू पीना
अर्थ – दुःख या कष्ट में भी शांत रहना
वाक्य प्रयोग – अपनी दुकान को जलता देख मीरा के पापा आँसू पी गए।
121. मुहावरा – आकाश का फूल होना
अर्थ – वस्तु
वाक्य प्रयोग – आज कल तो चंडीगढ़ में घर खरीदना आकाश का फूल हो गया है।
122. मुहावरा – आकाश के तारे तोड़ लाना
अर्थ – असंभव कार्य करना
वाक्य प्रयोग – तुम्हारे लिए तो कक्षा में प्रथम आना मतलब आकाश के तारे तोड़ लाना।
123. मुहावरा – आग उगलना
अर्थ – कड़वी बातें कहना
वाक्य प्रयोग – सीमा की माँ तो हमेशा अपने मुंह से आग उगलती रहती है।
124. मुहावरा – आग बबूला होना
अर्थ – बहुत गुस्सा होना
वाक्य प्रयोग – ग़ज़ल जरा सी बात पर आग बबूला हो गई।
125. मुहावरा – आसमान सिर पर उठाना
अर्थ – शोर करना
वाक्य प्रयोग – जन्मदिन का केक लेट आने पर विवेक ने तो आसमान सिर पर उठा लिया।
126. मुहावरा – आँख खुलना
अर्थ – होश आना
वाक्य प्रयोग – जब तक किशनलाल ने ठोकर नहीं खाई तब तक उसकी आँख नहीं खुली।
127. मुहावरा – आस्तीन का साँप
अर्थ – धोकेबाज मित्र
वाक्य प्रयोग – उस पर भरोसा करने से अच्छा है कि मैं यहां से चले जाओ वो तो आस्तीन का साँप है।
128. मुहावरा – आँचल पसारना
अर्थ – प्रार्थना करना
वाक्य प्रयोग – परीक्षा आने पर सारे बच्चे परमात्मा के आगे आँचल पसारते फिरते है।
129. मुहावरा – आटे-दाल का भाव मालूम होना
अर्थ – दुनियादारी का ज्ञान होना
वाक्य प्रयोग – लगता है उसकी शादी होगी तभी उसे आटे-दाल का भाव मालूम पड़ गया।
130. मुहावरा – आग उगलना
अर्थ – कड़वी बाते कहना
वाक्य प्रयोग – रमेश तो हमेशा आग उगलता रहता है।
131. मुहावरा – आग लगने पर कुआँ खोदना
अर्थ – विपत्ति आने पर प्रयास करना
वाक्य प्रयोग – पहले से कुछ करो, आग लगने पर कुआँ खोदना ठीक नहीं।
इसे भी जरूर पढ़े: 22+ Tongue Twisters In Hindi – जो जीभ को चकरा देंगे।
मुहावरा इन हिंदी लिस्ट (Muhaware In Hindi)
132. Muhavara – आँख भरकर देखना
अर्थ – इच्छा भर देखना
133. Muhavara – आँख का काजल चुराना
अर्थ – सामने से देखते–देखते माल गायब
कर देना
134. Muhavara – आकाश–कुसुम होना
अर्थ – दुर्लभ होना
136. Muhavara – आव देखा न ताव
अर्थ – बिना सोचे–विचारे
137. Muhavara – आसमान से गिरकर खजूर के पेड़ पर अटकना
अर्थ – एक विपत्ति से निकलकर दूसरी विपत्ति में फंस जाना
138. Muhavara – इधर-उधर की हांकना
अर्थ – व्यर्थ बातें करना
140. Muhavara – इधर-उधर करना
अर्थ – चुगली करना
141. Muhavara – इमान बेचना
अर्थ – बेईमान होना
142. Muhavara – इने-गिने
अर्थ – बहुत कम लोग
143. Muhavara – इरादे बुलंद होना
अर्थ – महान लक्ष्य होना
144. Muhavara – इज्जत गवाना
अर्थ – मर्यादा नष्ट करना
145. Muhavara – इज्जत बिगड़ना
अर्थ – अपमान करना
146. Muhavara – इधर की दुनिया उधर होना
अर्थ – उलट-पुलट करना
147. Muhavara – इशारे पर नाचना
अर्थ – वश में हो जाना
148. Muhavara – ईमान बेचना
अर्थ – बेईमानी करना
149. Muhavara – उल्टी गंगा बहाना
अर्थ – नियम के विरोध कार्य करना
150. Muhavara – उन्नीस-बीस का अंतर
अर्थ – बहुत कम अंतर होना
यहां हो गए 150 मुहावरे पूरे, चलिए आगे बढ़ते है कुछ और महत्वपूर्ण मुहावरो की ओर –
अर्थ – बहुत कम वस्तु
अर्थ – भेद कह देना
अर्थ – परेशानी को चुपचाप सहन करना
अर्थ – धीरे धीरे अधिकार जमाना
अर्थ – गायब हो जाना
अर्थ – बुराई चाहना
अर्थ – केवल लिखा-पढ़ी करना
अर्थ – ध्यान देना
अर्थ – तैयार होना
अर्थ – बेसहारा होना
अर्थ – बुरी तरह मरना
अर्थ – चुपचाप अपमान सहना
अर्थ – कुछ न सुनना
अर्थ – भटकना
अर्थ – बहुत परिश्रम करना
अर्थ – भला-बुरा कहना
अर्थ – क्रोधित होना
अर्थ – गुप्त बात करना
अर्थ – बहुत डर जाना
अर्थ – नुकसान पहुंचाना
अर्थ – हद से ज्यादा सावधानी बरतना
अर्थ – बनाया काम बिगाड़ना
अर्थ – अपना काम पूरा कर के निश्चित होना
अर्थ – कमाल करना
अर्थ – किसी को जिम्मेदार ठहराना
अर्थ – दुःख में दुःख होना
अर्थ – विवाह करना
अर्थ – शोभा बढ़ाना
अर्थ – बेशर्म होना
अर्थ – कुछ समय का सुख और फिर दुःख होना
अर्थ – आय से अधिक व्यय करना
अर्थ – धोखा देना
अर्थ – बहुत सुन्दर
अर्थ – ठगना
अर्थ – स्वाभाविक विरोध
अर्थ – खुश होना
अर्थ – रौनक होना
अर्थ – ललकारना
अर्थ – नष्ट करना
अर्थ – बुरी तरह पराजित होना
अर्थ – बिना मेहनत के अधिक धन पाना
अर्थ – घोर विरोध
अर्थ – अभिमान करना
अर्थ – बहुत प्रयास करना
अर्थ – चापलूसी करना
अर्थ – कड़वी बाते कहना
अर्थ – अत्यधिक खुश होना
अर्थ – जान की परवाह न करना
अर्थ – किसी को फ़साना
अर्थ – घबराहट दूर होना
कुछ महत्वपूर्ण मुहावरे
1. मुहावरा इन हिंदी – टाँग अड़ाना
मुहावरा का अर्थ – अड़चन डालना
2. मुहावरा इन हिंदी – टका-सा जवाब देना
मुहावरा का अर्थ – साफ़ इंनकार करना
3. मुहावरा इन हिंदी – टोपी उछालना
मुहावरा का अर्थ – निरादर करना
4. मुहावरा इन हिंदी – टाँग खींचना
मुहावरा का अर्थ – किसी के बनते हुए काम में बाधा डालना
5. मुहावरा इन हिंदी – टक्कर खाना
मुहावरा का अर्थ – बराबरी करना
6. मुहावरा इन हिंदी – टालमटोल करना
मुहावरा का अर्थ – बहाना मारना
7. मुहावरा इन हिंदी – टुकुर टुकुर देखना
मुहावरा का अर्थ – टकटकी लगाकर देखना
8. मुहावरा इन हिंदी – टाँग पसारकर सोना
मुहावरा का अर्थ – निश्चित होकर सोना
9. मुहावरा इन हिंदी – ठेंगा दिखाना
मुहावरा का अर्थ – इंकार करना
10. मुहावरा इन हिंदी – ठोकरें खाना
मुहावरा का अर्थ – दुःख सहना
11. मुहावरा इन हिंदी – टस से मस न होना
मुहावरा का अर्थ – कुछ भी प्रभाव न पड़ना
12. मुहावरा इन हिंदी – टके सेर मिलना
मुहावरा का अर्थ – बहुत सस्ता मिलना
13. मुहावरा इन हिंदी – टूट पड़ना
मुहावरा का अर्थ – आक्रमण करना
14. मुहावरा इन हिंदी – टुक्ड़ो पर पलना
मुहावरा का अर्थ -दुसरो की कमाई पर गुजरा करना
15. मुहावरा इन हिंदी – डींग मारना
मुहावरा का अर्थ – शेखी मरना
16. मुहावरा इन हिंदी – डोरी ढीली करना
मुहावरा का अर्थ – नियंत्रण काम करना
17. मुहावरा इन हिंदी – तलवे चाटना
मुहावरा का अर्थ – चापलूसी करना
18. मुहावरा इन हिंदी – तलवे धोकर पीना
मुहावरा का अर्थ – सेवा करना
19. मुहावरा इन हिंदी – तलवार की धार पर उतारना
मुहावरा का अर्थ – तलवार से मारना
20. मुहावरा इन हिंदी – तवे-सा मुँह
मुहावरा का अर्थ – बहुत काला चेहरा
21. मुहावरा इन हिंदी – तारीफ से पुल बांधना
मुहावरा का अर्थ – अधिक प्रशंसा करना
22. मुहावरा इन हिंदी – तीर मार लेना
मुहावरा का अर्थ – कोई बड़ा काम कर लेना
23. मुहावरा इन हिंदी – तक़दीर फूटना
मुहावरा का अर्थ -भाग्य खराब होना
24. मुहावरा इन हिंदी – तरस खाना
मुहावरा का अर्थ – दया करना
25. मुहावरा इन हिंदी – तहलका मचना
मुहावरा का अर्थ – खलबली मचनी
26. मुहावरा इन हिंदी – ताक-झांक करना
मुहावरा का अर्थ – इधर-उधर देखना
27. मुहावरा इन हिंदी – तू-तू मै-मै होना
मुहावरा का अर्थ – आपस में कहा-सुनी होना
28. मुहावरा इन हिंदी – थूक कर चाटना
मुहावरा का अर्थ – कह कर मुकर जाना
29. मुहावरा इन हिंदी – ढिंढोरा पीटना
मुहावरा का अर्थ – घोषणा करना
30. मुहावरा इन हिंदी – तारे गिनना
मुहावरा का अर्थ – चिंता के कारण रात में नींद न आना
31. मुहावरा इन हिंदी – तोता पालना
मुहावरा का अर्थ – किसी बुरी आदत को न छोड़ना
32. मुहावरा इन हिंदी – तकदीर फूटना
मुहावरा का अर्थ – भाग्य खराब होना
33. मुहावरा इन हिंदी – तरस खाना
मुहावरा का अर्थ – दया करना
34. मुहावरा इन हिंदी – थाह लेना
मुहावरा का अर्थ – मन का भाव जानना
35. मुहावरा इन हिंदी – दम टूटना
मुहावरा का अर्थ – मर जाना
36. मुहावरा इन हिंदी – दम खींचना या साधना
मुहावरा का अर्थ – चुप रह जाना
37. मुहावरा इन हिंदी – दरवाजे की मिट्टी खोद डालना
मुहावरा का अर्थ – बार-बार तकाजा करना
38. मुहावरा इन हिंदी – दाँत खट्टे करना
मुहावरा का अर्थ – परास्त करना, हराना
39. मुहावरा इन हिंदी – दाँतों तले उँगली दबाना
मुहावरा का अर्थ – दंग रह जाना
40. मुहावरा इन हिंदी – दाद देना
मुहावरा का अर्थ – प्रशंसा करना
41. मुहावरा इन हिंदी – दामन छुड़ाना
मुहावरा का अर्थ – पीछा छुड़ाना
42. मुहावरा इन हिंदी – दाल गलना
मुहावरा का अर्थ – युक्ति सफल होना
42. मुहावरा इन हिंदी – दाल रोटी चलना
मुहावरा का अर्थ – जीवन निर्वाह होना
43. मुहावरा इन हिंदी – देह टूटना
मुहावरा का अर्थ – शरीर में दर्द होना
44. मुहावरा इन हिंदी – द्वार-द्वार फिरना
मुहावरा का अर्थ – घर-घर भीख माँगना
45. मुहावरा इन हिंदी – धूप में बाल सफेद करना
मुहावरा का अर्थ – बिना अनुभव के जीवन का बहुत बड़ा भाग बता देना
46. मुहावरा इन हिंदी – धतूरा खाए फिरना
मुहावरा का अर्थ – उन्मत्त होना
47. मुहावरा इन हिंदी – धब्बा लगना
मुहावरा का अर्थ – कलंकित करना
48. मुहावरा इन हिंदी – धुन सवार होना
मुहावरा का अर्थ – लगन लगना
49. मुहावरा इन हिंदी – धूल चाटना
मुहावरा का अर्थ – मारना-पीटना
50. मुहावरा इन हिंदी – धुनी रमाना
मुहावरा का अर्थ – तप करना
51. मुहावरा इन हिंदी – छुट्टी पाना
मुहावरा का अर्थ – अनायास लाभ होना
52. मुहावरा इन हिंदी – छोटा मुँह बड़ी बात
मुहावरा का अर्थ – हैसियत से अधिक बात करना
53. मुहावरा इन हिंदी – छी-छी करना
मुहावरा का अर्थ – घृणा प्रकट करना
54. मुहावरा इन हिंदी – जान पर खेलना
मुहावरा का अर्थ -साहसिक कार्य
55. मुहावरा इन हिंदी – जूती चाटना
मुहावरा का अर्थ – चापलूसी करना
56. मुहावरा इन हिंदी – जादू डालना
मुहावरा का अर्थ – प्रभाव जमाना
57. मुहावरा इन हिंदी – जिंदगी के दिन पुरे करना
मुहावरा का अर्थ – जैसे तैसे जीवन के शेष दिन पूरा करना
58. मुहावरा इन हिंदी – झटका लगना
मुहावरा का अर्थ – आघात लगना
59. मुहावरा इन हिंदी – झापड़ रसीद करना
मुहावरा का अर्थ – थप्पड़ मरना
60. मुहावरा इन हिंदी – टक्के को भी न पूछना
मुहावरा का अर्थ – कोई महत्व न देना
62. मुहावरा इन हिंदी – दिन गवाना
मुहावरा का अर्थ – समय नष्ट करना
63. मुहावरा इन हिंदी – पासा पलटना
मुहावरा का अर्थ – स्थिति उल्ट जाना
64. मुहावरा इन हिंदी – नज़रबंद करना
मुहावरा का अर्थ – जेल में जाना
65. मुहावरा इन हिंदी – दीवारों के कान होना
मुहावरा का अर्थ – किसी गोपनीय बात के प्रकट हो जाने का खतरा
66. मुहावरा इन हिंदी – तिनके का सहारा
मुहावरा का अर्थ – थोड़ी सी मदद
67. मुहावरा इन हिंदी – डंके की चोट पर
मुहावरा का अर्थ – खुलमखुल्ला
68. मुहावरा इन हिंदी – घब्बा लगाना
मुहावरा का अर्थ – कलंकित करना
69. मुहावरा इन हिंदी – प्राणों की बाजी लगाना
मुहावरा का अर्थ – जान की परवाह न करना
70. मुहावरा इन हिंदी – खोज खबर लेना
मुहावरा का अर्थ – समाचार मिलना
71. मुहावरा इन हिंदी – तशरीफ़ लाना
मुहावरा का अर्थ – आना
72. मुहावरा इन हिंदी – दिन में तारे दिखाई देना
मुहावरा का अर्थ – अधिक दुःख के कारण होश ठिकाने में न रहना
73. मुहावरा इन हिंदी – गर्दन पर छुरी चलाना
मुहावरा का अर्थ – नुकसान पहुंचाना
74. मुहावरा इन हिंदी – गूड़ गोबर करना
मुहावरा का अर्थ – बनाया काम बिगाड़ना
75. मुहावरा इन हिंदी – गच्चा खाना
मुहावरा का अर्थ – धोख़ा खाना
76. मुहावरा इन हिंदी – गले न उतरना
मुहावरा का अर्थ – पसंद नहीं आना
77. मुहावरा इन हिंदी – अगर मगर करना
मुहावरा का अर्थ – बचने का बहाना ढूंढ़ना
78. मुहावरा इन हिंदी – जान खाना
मुहावरा का अर्थ – तंग करना
79. मुहावरा इन हिंदी – जबान देना
मुहावरा का अर्थ – वायदा करना
80. मुहावरा इन हिंदी – जमाना देखना
मुहावरा का अर्थ – भोत अनुभवी होना
एक नज़र इस पर भी: Surdas Ke Dohe – 12 Best सूरदास के दोहे अर्थ सहित।
MCQ Muhavare
1. पढ़ाई में मेहनत कर मैं ……..…… हो सकता हूँ। मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
I. अंधों में काना राजा
II. एक पंथ दो काज
III. अपना हाथ जगन्नाथ
IV. पैरों पर खड़ा होना
उत्तर: IV पैरों पर खड़ा होना
2. सच्चे शूरवीर देश की रक्षा में प्राणों की ……………….. हैं। रिक्त स्थान में आएगा :-
I. बाजी लगा देते हैं।
II. जान लगा देते हैं।
III. ताकत लगा देते हैं।
IV. आहुति लगा देते हैं।
उत्तर: I बाजी लगा देते हैं।
3. युवकों को ……………….. पर ही विवाह करना चाहिए। उपयुक्त मुहावरे में खाली स्थान की पूर्ति कीजिए :-
I. अपने पैरों पर खड़े हो जाना
II. ठनक जाना
III. चकरा जाना
IV. आग बबूला हो जाना
उत्तर: I अपने पैरों पर खड़े हो जाना
4. रामू आठवीं पास हैं, फिर भी उसकी सरकारी नौकरी लग गई। इसी को कहते हैं- ……………….. ।
I. धोखा हो जाना
II. किस्मत चमकना
III. अंधे के हाथ बटेर लगना
IV. आग बबूला हो जाना
उत्तर: III अंधे के हाथ बटेर लगना
5. वह तो ……..…… है, वह तुम्हारी क्या मदद करेगा।
I. गला काटने वाला।
II. पेट काट कर मेहनत करने वाला।
III. आग लगाकर तमाशा देखना।
IV. मतलबी आदमी।
उत्तर: II पेट काट कर मेहनत करने वाला।
6. रामू की शराब की आदत ने उसके परिवार की ……………….. दी हैं।
I. बाजी लगा देना।
II. बेइज्जत करना।
III. इज्जत मिट्टी में मिलाना।
IV. शर्मसार करना।
उत्तर: III इज्जत मिट्टी में मिलाना।
7. भारत और पाकिस्तान के युद्ध में हर बार पाकिस्तान के ……………….. हैं। रिक्त स्थान की पूर्ति सटीक मुहावरे से कीजिए :-
I. बेइज्जत होना।
II. पराजित होना ।
III. छक्के छूटना।
IV. चुल्लू भर पानी में डूब मरना।
उत्तर: III छक्के छूटना।
8. हे भगवान, अपने बीमार बेटे के लिए आपके आगे ……………….. हूँ। उसे भला-चंगा कर दो। उपयुक्त मुहावरे से पूर्ति कीजिए :-
I. अँचरा पसारना
II. माँगना
III. याचना करना
IV. आग बबूला हो जाना
उत्तर: I अँचरा पसारना
9. घर में पार्टी चल रही थी कि अचानक बिजली चली गई। चारों ओर अंधेरा छा गया ……………….. रहा था।
I. आंखों को हाथ न दिखना
II. हाथ के पैर न दिखना
III. घना अंधकार होना
IV. हाथ को हाथ न सूझना
उत्तर: IV हाथ को हाथ न सूझना
10. सुशील ने सेठ जी को धमकी दी थी कि यदि वे अपनी बेटी को ……………….. तो भी वह उसे ले जाएगा और उसी से शादी करेगा। मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
I. छिपा कर रखना
II. सभी से छुपा कर रखना
III. सात पर्दों में रखना
IV. सात पर्दों में छिपा कर रखना
उत्तर : III. सात पर्दों में रखना
11. आग में घी डालना
I. शुभ अवसर पर अडचन पडना
II. यज्ञ करना
III. किसी के क्रोध को भडकाना
IV. मूल्यवान वस्तु को नष्ट करना
उत्तर: III किसी के क्रोध को भडकाना
12. पानीपत की लड़ाई में आखिर काबुल के तैमूरी शासक जहीर उद्दीन मोहम्मद बाबर ही ने ……..…… ।
I. बाजी जीतना
II. मैदान मारना
III. खून बहा कर जितना
IV. जीत हासिल करना
उत्तर: II मैदान मारना
13. वह तो………………देखने वाला हैं, वह तुम्हारी क्या मदद करेगा। मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
I. दूसरों में झगड़ा कराके तमाशा देखना –
II. आग लगाकर अलग हो जाना
III. दूसरों में झगड़ा करके अलग हो जाना
IV. आग लगाकर तमाशा देखना
उत्तर: IV आग लगाकर तमाशा देखना
14. पंकज अब ……………….. है, इसलिए बहकी बातें करने लगा है। उसकी बातों का बुरा मत मानो। उपयुक्त मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
I. सठिया जाने के कारण बुद्धि नष्ट हो जाना
II. बुद्धि काम न करना
III. सठिया जाना
IV. बुद्धि नष्ट हो जाना
उत्तर : III सठिया जाना
15. जनाब, जरा होशियारी से काम लें। यह ……………….. जाती रहेगी। रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
I. दो दिन की हुकूमत
II. चार दिन की हुकूमत
III. अढाई दिन की हुकूमत
IV. एक दिन की हुकूमत
उत्तर: III अढाई दिन की हुकूमत
16. बेटी के विवाह के बाद मोहन सारी चिंताओं से मुक्त हो गया है और अब ……………….. है। रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
I. चिंता मुक्त हो कर सोना।
II. तनकर सोना।
III. पेट के बल सोना।
IV. बिना चिंता के सोना।
उत्तर: II तनकर सोना।
17. श्याम तो पंडित जी का इतना प्यारा है कि उसे तो ……..…… हैं। वह कुछ भी कर देगा तो भी कोई भी कुछ नहीं कहेगा। रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
I. बहुत बड़े अपराध माफ करना
II. सात खून माफ करना
III. पाँच खून माफ करना
IV. तीन खून माफ करना
उत्तर: II सात खून माफ करना
18. विद्वान और वीर होकर भी रावण की ……………….. पड़ गया था कि उसने माता सीता का अपहरण किया। मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
I. अंधों में काना राजा
II. एक पंथ दो काज
III. अक्ल पर पत्थर
IV. पैरों पर खड़ा होना
उत्तर: III. अक्ल पर पत्थर
19. इस थानेदार के ……………….. गया है। बेचारे गरीब सब्जी वालों से भी हफ्ता-वसूली करता है। उपयुक्त मुहावरे पूर्ति कीजिए :-
I. अनुचित लाभ की आदत पड़ना
II. मुँह में खून लगना
III. मुँह में लाभ की आदत पड़ना
IV. लाभ की आदत पड़ना
उत्तर: II. मुँह में खून लगना
20. जब से वह कंपनी का मैनेजर हुआ, उसने कंपनी का सारा हिसाब ……..…… दिया। रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
I. लीप-पोत कर बराबर करना
II. सर्वस्व बर्बाद कर देना
III. लीप-पोत कर सर्वस्व बर्बाद कर देना
IV. सब कुछ बर्बाद कर देना
उत्तर: I. लीप-पोत कर बराबर करना
Conclusion
ये थी आज की पोस्ट Muhavare In Hindi के बारे में, जिसमे हमने आपको बताया मुहावरे की परिभाषा, विशेषताएं, मुहावरे के अर्थ और वाक्य। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दिए गए मुहावरे पसंद आए होंगे। अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो नीचे Comment बॉक्स कमेंट करके जरूर बताये। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को हिंदी मुहावरे, अर्थ और वाक्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो सके।