Online Shopping Kaise Kare? – जानिए Flipkart Se Shopping Kaise Kare इन बेहद सरल तरीको से!

Online Shopping Kaise Kare: आज हम आपको Online shopping kaise karen के बारे में विस्तार से बताएँगे। आज इस पोस्ट के माध्यम से आप हिंदी

Editorial Team

Online Shopping Kaise Kare

Online Shopping Kaise Kare: आज हम आपको Online shopping kaise karen के बारे में विस्तार से बताएँगे। आज इस पोस्ट के माध्यम से आप हिंदी में जानेंगे की Flipkart Se Shopping Kaise Karte Hai हमे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आयेगी जैसे आपने हमारी पिछली सभी पोस्ट को पसंद किया।

आप सभी लोगों ने Online Shoping के बारे में तो सुना ही होगा क्योंकि आज के समय में सभी लोग Android फ़ोन का Use करते है और जाहिर सी बात है की उसमे Internet का Use तो करते होंगे। और अगर आपको भी shopping karna hai तो हमारी इस पोस्ट को पढ़ते रहिये।

ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत ही आसान है अगर आप Shopping Kaise Kare के बारे में जानना चाहते है तो उसके लिए हमारी पोस्ट online shopping kaise karte hain को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।

ऑनलाइन Shopping में आप घर बैठे Online कुछ भी ख़रीद सकते है इसके लिए बस आपके पास पैसे होना चाहिए आप ऑनलाइन से सामान क्यों खरीदते है क्योंकि वहां पर आपको हर चीज सस्ती, टिकाऊ और अच्छी मिल जाएगी आपको इंटरनेट पर बहुत सारे App मिल जाएँगे जहाँ से आप ऑनलाइन Shoping कर सकते हो जैसे- Flipkart, Snapdeal, Amazon, Paytm Etc.

Online Shopping Kaise Kare

दोस्तों आप में से बहुत से लोग Online Shopping के बारे में जानते होंगे अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें के बारे में नही जानते और आपको भी ऑनलाइन शॉपिंग करना है तो कोई बात नही Online Shopping का सीधा सा अर्थ है जहाँ पर आप घर बैठे सामान Purchase कर सकते है इसके लिए आपको Market जाने की जरूरत नही आपका सामान आपके घर पर Deliver कर दिया जाता है।

आप में से बहुत से लोग सोच रहे होंगे की हम Online Shoping क्यों करे हम Market से भी सामान Purchase कर सकते है लेकिन इसका एक Reason है जैसी के आपको कोई Android फ़ोन Purchase करना है लेकिन वह Market में अभी Launch ही नही हुआ|

तब आपके पास में सिर्फ एक ही Option रहता है वो है Online Shopping क्योंकि वहां पर आपको सबकुछ मिल जायेगा बहुत सी Cities में Phone Launching में 2 से 5 महीने लग जाते है जबकि कुछ Cities में तो Launch ही नही होते इसलिए Online एक ऐसा Platform है जहाँ पर आप शॉपिंग भी कर सकते है।

Online Shopping एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको बहुत सारे एप्लीकेशन मिलेंगे जिनके ज़रिये आप ऑनलाइन Shopping कर सकते है तो उन में से आप ने शायद ही Flipkart का नाम सुना होगा तो चलिए जानते है की Flipkart Online Shopping Karne Ka Tarika क्या है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: PAYTM KYA HAI? PAYTM KAISE USE KARE? PAYTM SE BANK ACCOUNT ME PAISE KAISE TRANSFER KARE!

Flipkart Se Shopping Kaise Kare In Hindi

Flipkart एक वेबसाइट और एप है जहाँ पर आप ऑनलाइन कुछ भी Purchase कर सकते हो Flipkart India का Beggest ऑनलाइन Store है जो Mobile, Fashion, Electronic और Books, Furniture और भी बहुत से Product को Online Sell करता है|

ऐसी बहुत से लोग है जिनके पास Laptop, Computer नही है वे लोग Mobile से Online Shopping कर सकते है ऐसे Customers जो अपने मोबाइल का Use करके Online Shoping करना चाहते है उनके लिए Flipkart का Mobile App भी Available है|

आप Flipkart App को Google Play Store से Download कर सकते है और अगर आपके पास Apple का फ़ोन है तो इसे Apple के Play Store से Download कर सकते है।
आपको Flipkart से Online Shopping Karni Hai तो हम आपको बताते है की कैसे आप Flipkart का इस्तेमाल करके ऑनलाइन Shoping कर सकते है।

Step 1: Flipkart Official App

सबसे पहले आपको Shopping की Site पर जाना होगा वहां पर आप Search Box में जा कर जो आपको जो सामान लेना है उसे ध्यान से लिख कर Search करे
अगर आप Android Mobile Use कर रहे है तो आप यंहा पर Click करके Flipkart Application को Download कर सकते हो।

Step 2: Buy Now

अब आपके सामने उन प्रोडक्ट की लिस्ट आएगी जो अपने सर्च किया था आप अपनी ज़रूरत के अनुसार आप जिस सामान को ख़रीदना चाहते है उस पर क्लिक करे अब आपके सामने जो पेज खुलेगा यहा आप उस प्रोडक्ट की Details देख सकते हैं अब नीचे की और Buy Now पर क्लिक करे।

Step 3: Email ID

जैसे ही आप Buy Now Button पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Page खुलेगा वहां पर आपको अपना Email ID डालना है फिर Continue पर Click करना है।

Step 4: Log In

अब आपको दो बार Password डालना है और ये Password आपको याद भी रखना क्योंकि इसी Password को डालकर ही आप Flipkart को Log In कर सकते है।

Step 5: Address

अब आपको अपना Address डालना है जहाँ पर आप इसे Receive करना चाहते है। इस फॉर्म पर अपनी सही – सही Details Fill करे और Save & Continue पर Button पर क्लिक करे।

Step 6: Amount Check

आप अपने सामान को Gift में Pack करा सकते हो सबसे पहले अपने सामान को देख ले, Total Amount Check कर ले और Continue Button पर Click कर दे।

Step 7: Payment Method

अब आपको Payment Method को Select करके Payment करना है। अब देखते है की आपको Payment करने के लिए क्या – क्या Option मिलेंगे:

  • चलिए हम COD को Select करते है COD का मतलब है Cash On Delivery यानि जब आपको Product मिलेगा आप उसको पैसे दोगे यह Option आपको सारे Products पर नहीं मिलेगा।

जरूर पढ़े: ATM KYA HAI? ATM KAISE USE KARE? ATM से पैसे कैसे निकाले? – ATM से जुडी पूरी जानकारी!

Conclusion

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको Flipkart Se Shopping Kaise Karte Hain के बारे में जानने को मिला जिसमे अपने जाना की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन सामान Purchase कर सकते है जिससे आप अपना कीमती समय को बचा सकते है।

हमे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट Online Shopping Kaise Kare पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमे Comment करके बता सकते है आप हमे Comment Box में Comment करके जो सवाल पूछना चाहते है पूछ सकते है हम आपके सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे।

आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में, Social Media और Facebook, Instagram और Twiter और भी शेयर कर सकते हो जिससे वे भी हमारी पोस्ट Flipkart Se Shopping Kaise Karte Hai के बारे में जाने

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो हमारी Hindi Sahayta की Website को ज़रुर Subscribe करे फिर मिलेंगे नए Artical के साथ तब तक के लिए अलविदा आपका दिन मंगलमय हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.8 / 5. Vote count: 36

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment