अगर आप नहीं जानते कि PCS Kya Hota Hai एवं PCS Officer कैसे बने? तो आपको बता दूँ कि, PCS Exam राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा है जिसके तहत राज्य के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अधिकारियों की भर्ती की जाती है। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात अभ्यार्थी को विभिन्न उच्च पदों पर जैसे- एसडीएम (SDM), डीएसपी (DSP), एआरटीओ (ARTO), बीडीओ (BDO), जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर आदि पर नियुक्ति प्राप्त होती है।
Table of Contents
आज हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है जिसके लिए कई विद्यार्थी बहुत मेहनत भी करते है जिसके बावजूद भी वे उसमें सफल नही हो पाते है। इसका कारण है सही मार्ग दर्शन नही मिलना, क्योंकि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत के साथ सही मार्गदर्शन भी जरूरी होता है। जिसके बिना किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर पाना मुश्किल होता है।
इसी लिए आज की यह पोस्ट उन सभी छात्रों के लिए है जो सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है। तो चलिए जानते है पीसीएस क्या है, PCS Kya Hai (What Is PCS Exam in Hindi), PCS के लिए योग्यता, PCS के लिए Subject एवं PCS Ki Taiyari Kaise Karen आदि के बारे में।
PCS Kaise Bane
प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) बनने के लिए आपको राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा। यह परीक्षा तीन स्तरों पर आयोजित की जाती है प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। सभी परीक्षाओं का एक सिलेबस होता है और हर एक परीक्षा का एक निर्धारित सिलेबस होता है जो परीक्षा को उत्तीर्ण करने में आपकी मदद करता है, क्योंकि इसकी मदद से आप यह जान जायेंगे कि, आपको PCS Ki Taiyari Ke Liye Subject कौन सा पढना है।
PCS Kya Hota Hai
पीसीएस (PCS) का मतलब या फुल फॉर्म है ‘Provincial Civil Service’ जिसे राज्य सिविल सेवा भी कहा जाता है। यह परीक्षा राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से राज्य के भीतर विभिन्न आवश्यक रिक्त पदों (RTO, SDM, BDO, DSP, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद एवं विपणन अधिकारी आदि) को भरने के लिए इसका आयोजन किया जाता है। यह पद राज्य सरकार के नियंत्रण में होते है और एक बार PCS में भर्ती हो जाने के बाद अधिकारी का दूसरे राज्य में ट्रान्सफर नही किया जा सकता है।
PCS Full Form In Hindi
PCS Ka Full Form “Provincial Civil Service” होता है। पीसीएस फुल फॉर्म इन हिंदी (PCS Full Form In Hindi) “प्रांतीय सिविल सेवा” होता है।
आशा करते है कि आपको पीसीएस क्या है (PCS Kya Hota Hai Hindi Mai) समझ में आ गया होगा, चलिए अब जानते है पचस फुल फॉर्म, पीसीएस का फुल फॉर्म एवं PCS In Hindi की अन्य जानकारियों के बारे में।
PCS का फुल फॉर्म |
Provincial Civil Service |
एग्जामिनेशन बॉडी |
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग |
परीक्षा का स्तर |
राज्य स्तरीय परीक्षा |
आवेदन का टाइप |
ऑनलाइन |
UPPSC PCS के लिए योग्यता |
आयुसीमा – 21 वर्ष से 40 वर्ष राष्ट्रीयता – भारतीय शैक्षणिक योग्यता – न्यूनतम ग्रेजुएशन उत्तीर्ण एवं पोस्ट के आधार अलग-अगल |
PCS Ke Liye Qualification In Hindi
यदि आप भी PCS Officer बनना चाहते है तो इसके लिए आपको पीसीएस परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करना होगा। जिसमें आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए। PCS एग्जाम के लिए मांगी जाने वाली PCS के लिए योग्यता (PCS Ke Liye Qualification) आपको आगे बताई गयी है जो फॉर्म भरते समय पूछी जाती है।
- PCS में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
- परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बेचलर या ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है।
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।
- आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपने अंतिम वर्ष की मार्कशीट अपलोड करनी होगी।
- PCS परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिये, जबकि कुछ आरक्षित वर्ग (SC/ST/PWD) के लिए आयु में छूट निर्धारित की गयी है।
पीसीएस के लिए आयु सीमा या PCS Me Age Limit हर वर्ग के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की जाती है।
PCS Ke Liye Subject
PCS Me Puche Jane Wale Question निचे दिए गए विषयों पर सबसे ज्यादा पूछे जाते है। जानिए PCS Me Puche Gaye Prashna सबसे ज्यादा किन विषयों पर पूछे जाते है, उन Objective विषयों की List हम निचे दे रहे है। PCS के लिए Subject इस प्रकार है –
- इतिहास
- भूगोल
- भौतिकी
- रसायन विज्ञान
- जीवविज्ञान
- कृषि
- अर्थशास्त्र
- गणित
- वनस्पति विज्ञान
- कानून
- पशुपालन और चिकित्सा विज्ञान
- राजनीति विज्ञान और अन्तराष्ट्रीय संबंधित
- वनस्पति विज्ञान
- दर्शनशास्त्र
- सामाजिक विज्ञान
- प्रबंधन
- संविधान
PCS Syllabus In Hindi
अगर आप पीसीएस सिलेबस 2022 के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको निचे इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जहाँ से आप PCS Ka Syllabus के बारे में जान सकते है।
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
PCS की प्रारंभिक परीक्षा में राज्य सेवा आयोग ने संशोधन किया है अभी तक इसमें सामान्य अध्ययन के 200-200 अंक के पेपर होते है लेकिन अब 200-200 अंकों के चार पेपर आएँगे। मतलब अब सामान्य अध्ययन का पेपर 800 अंकों का होगा। जबकि इसमें हिंदी और निबंध के प्रश्न पत्रों में किसी भी तरह का संशोधन नही किया गया है, यह पहले की तरह 150-150 अंकों का ही रहेगा।
ऑब्जेक्टिव सब्जेक्ट्स के अंतर्गत अभी तक दोनों Subjects के 200-200 अंकों के दो-दो प्रश्न पत्र होते थे, संशोधन के बाद इसमें एक ही ऑब्जेक्टिव सब्जेक्ट्स होगा। ऑब्जेक्टिव सब्जेक्ट्स में 200-200 अंकों के दो ही प्रश्न पत्र रह जायेंगे, जिसमें चिकित्सा विज्ञान को सम्मिलित किया गया है।
प्रश्न पत्र: 1
सामान्य अध्ययन
- राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
- प्राचीन भारत
- मध्यकालीन भारत
- आधुनिक भारत
- भारतीय धार्मिक आन्दोलन
- भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
भारत और विश्व भूगोल
भारतीय राज व्यवस्था और प्रशासन संविधान
प्रश्न पत्र: 2
- सामान्य तर्कशक्ति अध्ययन
- कम्युनिकेशन स्किल्स और इंटरपर्सनल स्किल्स
- तर्कशक्ति और विश्लेषण क्षमता
- निर्णय क्षमता और समस्या हल
- सामान्य मानसिक योग्यता
- 10वी क्लास के स्तर तक की प्रारंभिक गणित, अंक-गणित, बीज-गणित, ज्यामिति और सांख्यिकी
- 10वी क्लास के स्तर तक की सामान्य अंग्रेजी
2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
मुख्य परीक्षा में संशोधन के बाद इस Pattern के आधार पर परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।
- हिंदी – 150 अंक
- निबंध – 150 अंक
- सामान्य अध्ययन 1 – 200 अंक
- जनरल स्टडीज (सामान्य अध्ययन 2) – 200 अंक
- सामान्य अध्ययन 3 – 200 अंक
- जनरल स्टडीज (सामान्य अध्ययन 4) – 200 अंक
- वैकल्पिक विषय पेपर (Objective Subject) 1 – 200 अंक
- वैकल्पिक विषय पेपर 2 – 200 अंक
3. साक्षात्कार (Interview)
लोक सेवा आयोग की इस Exam में साक्षात्कार के 200 अंकों की जगह 100 अंक कर दिए गये है। साक्षात्कार में आपसे किसी विषय पर आपके विचार, विपरीत परिस्थितियों में आपके निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व क्षमता का परीक्षण किया जाता है। आपको वर्तमान में घटित घटनाओं के बारे में जानकारी होना चाहिये और आपको यह स्पष्ट होना चाहिये की आप इस सर्विस में क्यों आना चाहते है।
साक्षात्कार में अभ्यार्थी के व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है जिसमें बायोडाटा और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है, इसलिए अभ्यार्थी को अपने ऊपर आत्मविश्वास बनाये रखना चाहिये और पूछे जाने वाले प्रश्नों का सीधे-सीधे जवाब देना चाहिये।
PCS Ki Salary
एक PCS अधिकारी को न्यूनतम 78,800 रूपये से लेकर अधिकतम 2,18,200 रूपये प्रति माह वेतन के रूप में प्राप्त होते है इसके अलावा रहने के लिए भवन, वाहन तथा आवश्यकतानुसार कर्मचारी प्राप्त होते है।
PCS Post Details In Hindi
अगर आप PCS All Post In Hindi के बारे में जानना चाहते है तो चलिए जानते है PCS की कुछ मुख्य पोस्ट के बारे में।
- Assistant Account Officer (Treasury)
- Commercial Tax Officer
- District Monitor Welfare Officer
- District Food Marketing Officer
- Assistant Commissioner (Commercial Tax)
- Executive Officer (Panchayati Raj)
- Nayab Tehsildar
- Deputy Superintendent Of Police (DSP)
- Deputy Collector
- Executive Officer (Nagar Vikas)
- Block Development Officer (BDO)
- Assistant Registrar (Corporate Office)
PCS Ki Vacancy Kab Ayegi
फ़िलहाल राज्य सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा के बारे में कोई ऑफिसियल घोषणा नही की गयी है कि, यह परीक्षा कब आयोजित की जाएगी। लेकिन हमे मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया कभी भी शुरू हो सकती है। अधिक जानकारी पाने के लिए आप राज्य सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in से PCS Ki Vacancy कब आएगी, PCS Online फॉर्म कब डालेंगे तथा PCS Ka Result, Admit Card कब आएंगे आदि सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
PCS Ki Taiyari Kaise Kare
इसमें कोई शक नहीं कि PCS की परीक्षा भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। इस तरह की एग्जाम के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता होती है। यहां हमने कुछ आसान टिप्स दिए है जो PCS परीक्षा तैयारी करने में आपकी मदद करेंगे –
- सिलेबस से हमेशा अपडेट रहें: आपको हमेशा PCS के सिलेबस से अपडेट रहना चाहिए। हालाँकि यह हर साल अलग-अलग नहीं होता है, बस इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होते रहते है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।
- पिछले वर्ष के परीक्षा पेपर हल करें: पिछले वर्ष की पेपर जरूर हल करें, इससे आपको परीक्षा पैटर्न समझने में आसानी होगी और यह पता चलेगा कि परीक्षा में किस टाइप के प्रश्न पूछे जाते है।
- सामयिक घटनाओं से अपडेट रहे: आपको डेली घटनाओं से अपडेट रहना चाहिए, जिसके लिए आप डेली न्यूज़ पेपर व मंथली करंट अफेयर्स की मैगज़ीन्स पढ़े।
Conclusion
तो दोस्तों ये थी PCS Kya Hai Puri Jankari (PCS Full Information in Hindi) हिंदी में, जो आपको जरूर पसंद आयी होगी। अगर आप भी एसडीएम, डीएसपी, एआरटीओ, बीडीओ, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर आदि सरकारी उच्च पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो ऊपर बताई गयी PCS Ki Jankari से आपकी काफी मदद होगी।
जिसमें मैने PCS Exam Kya Hota Hai, पीसीएस के लिए योग्यता, PCS Exam Pattern तथा PCS Ki Taiyari Kaise Kare आदि सभी के बारे में पुरे विस्तार बताया। तो अब बस आप अच्छे से सही रणनीति के साथ PCS की तैयारी करे आप उसमें जरूर सफलता प्राप्त करेंगे।
PCS Ke Baare Mein Jankari आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये, पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे Like और शेयर जरूर करे, धन्यवाद!
PCS परीक्षा से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
- क्या PCS परीक्षा कठिन है?
विभिन्न राज्यों में अलग-अलग प्रशासनिक पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली राज्य लोक सेवा आयोग एवं PCS की परीक्षाओं को पास करना आसान नहीं है। लेकिन कठिन परिश्रम एवं सही तैयारी के साथ आप इस परीक्षा को क्रैक करने की क्षमता रख सकते है।
- पीसीएस अधिकारी रैंक क्या है?
संभाग स्तर (Divisional Level) पर पीसीएस अधिकारियों को अपर संभागायुक्त (Additional Divisional Commissioner) के पद पर पदस्थापित किया जाता है।
- पीसीएस में कौन-कौन सी पोस्ट आती है?
PCS एग्जाम में 56 से अधिक पद है जिसमें SDM, DSP, ARTO, BDO आदि कई लोकप्रिय पोस्ट शामिल है।
Thanks a lot for the good information about PCS exams.????????
Thanks a lot for guidance us