PhonePe Kya Hai? जानिए Phonepe Kaise Chalaye पूरी जानकारी हिंदी में!

आपने Phonepe के बारे में तो जरुर सुना होगा। PhonePe एक मोबाइल पेमेंट प्लेटफार्म है, जिससे आप मोबाइल रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर, बिल भुगतान और भी

Editorial Team

PhonePe

आपने Phonepe के बारे में तो जरुर सुना होगा। PhonePe एक मोबाइल पेमेंट प्लेटफार्म है, जिससे आप मोबाइल रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर, बिल भुगतान और भी कई प्रकार से भुगतान कर सकते हैं। पर बहुत से लोगों को Phone Pay Kaise Use Krte H इसके बारे में पता नहीं होता इसलिए आज मैंने इस पोस्ट में आपके साथ फोन पे से जुड़ी पूरी जानकारी शेयर की है। 

पिछले कुछ वर्षो में कई नए Payments App लॉन्च हुए है पर क्या आप जानते हैं, कि इनमें से सबसे अच्छा और सुरक्षित Payment App कौन सा है। हम आम तौर पर सभी Apps डाउनलोड करके उन्हें चेक करते है, किसी के फीचर्स हमें पसंद आते है तो किसी App में दिए गए ऑफर्स।

कैसा हो अगर आपको बेस्ट फीचर्स, सुपर फ़ास्ट ट्रांज़ैक्शन स्पीड और बेशुमार Cashback Offers एक ही App में मिल जाये! जी हाँ, यह सभी चीज़े आपको सिर्फ एक App में मिलेगी और वो है PhonePe App. 

Phonepe का उपयोग करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि इसे डाउनलोड कैसे करते हैं, इसमें अपना अकाउंट कैसे बनाते हैं, बैंक अकाउंट लिंक कैसे करते हैं और Phonepe kaise Use kare in Hindi (How to Use Phonepe in Hindi) ये सभी जानकारी आज मैं आपको इस लेख Phonepe Kaise Chalaye के द्वारा बताने जा रही हूँ। 

इसके अलावा यह भी जाने की Phone Pe Kaise Chalate Hain कैसे इसमें ढेर सारा Cashback कमाया जा सकता है। और हाँ, हिंदी सहायता की तरफ से आपके लिए एक शानदार Gift Voucher भी है। जानने के लिए इस लेख Phonepe Kaise Chalu Kare पर बने रहें।

PhonePe Kya Hai?

PhonePe एक ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट एप्लीकेशन है। यह Unified Payment Interface (UPI) सिस्टम पर काम करता है जिसका उपयोग करके आप ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर, बिल भुगतान, मोबाइल नंबर रिचार्ज, लोन पेमेंट तथा और भी कई तरह के ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

वर्ष 2016 में Demonetization के बाद PhonePe लॉन्च हुआ था। PhonePe App को भारत में 10 करोड़ से भी ज़्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है। इतना बड़े यूजर बेस में इनको तक़रीबन 4.5 Star रेटिंग मिली है यानि करोडो लोग इस पर भरोसा करते है।

PhonePe से आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा Electricity Bill Payment, DTH Recharge और Digital Gold की खरीदारी भी कर सकते है। 

अगर आपके आपके फोन में यह App नहीं है, तो आज ही इसे डाउनलोड करें और खुद इस्तेमाल करके देखें। 

PhonePe App डाउनलोड कैसे करें?

Download प्रक्रिया:

  • फ़ोन पे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के Play store से Phonepe Download करें. आप चाहें तो नीचे दी गई डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इसे Direct Download कर सकते है।

  • अब इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें।

  • यहाँ आपका PhonePe App आपके डिवाइस में डाउनलोड हो गया है। 

PhonePe App में अकाउंट कैसे बनाये?

  • अगर आपने फोन पे App डाउनलोड कर लिया है, सबसे पहले इसे ओपन करिए अब आपको Register Now का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक कर दीजिए। 

Register Now पर क्लिक करें

  • अब आपको एक छोटा सा फॉर्म नज़र आएगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल की जानकारी भरनी होगी।

Create Phone Pe Account

  • जैसे ही आप Mobile नंबर डालेंगे आपके उस नंबर पर SMS के द्वारा एक OTP आएगी, ध्यान रखें जो नंबर आप इसमें रजिस्टर कर रहे हैं, वो आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए, अब OTP एंटर करें, अब आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा।
  • इसके बाद आगे अपना पूरा नाम डालें।
  • अब आप एक फ़ोन पे पासवर्ड सेट करें।
  • सारी जानकारी डालकर आप Continue बटन पर क्लिक करें। यहाँ आपका Successful PhonePe Login हो गया।

App में लॉगिन होते ही अपने Profile सेक्शन में जाकर आप अपना UPI ID सेट कर सकते है। ध्यान रहे, आपने जिस नंबर से फोन पे एकाउंट बनाया है वो नंबर आपके बैंक एकाउंट में रजिस्टर्ड होना चाहिए, तभी आप UPI आईडी बना पाएंगे। 

PhonePe App में KYC कैसे करें?

आप PhonePe App बिना KYC के इस्तेमाल कर सकते है पर अगर आप अपना KYC अपडेट करते है तो आपका Wallet Limit, Withdrawal Limit और Purchase Limit बढ़ जाता है। 

  • सबसे पहले अपने PhonePe App में लॉगिन करें। 
  • होम स्क्रीन पर अपने फोटो पर क्लिक कर प्रोफाइल सेक्शन में जाए। 
  • स्क्रीन के सबसे आखिर में आपको “Complete Your KYC” ऑप्शन नज़र आएगा, वहा “Verify” पर क्लिक करें। 
  • अगली स्क्रीन पर “Verify With Aadhar” पर क्लिक करें। 
  • आगे बढ़ने के लिए “I Agree” पर क्लिक करें। 
  • अगली स्क्रीन पर अपना आधार नंबर डालें और “Generate OTP” पर क्लिक करें। 
  • आपके मोबाइल फ़ोन पर SMS में एक OTP यानि वन टाइम पासवर्ड आएगा उसे फीड करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।

यहाँ आपका PhonePe KYC प्रोसेस सफलतापूर्वक सम्पूर्ण हुआ।

ध्यान रहे, आप सिर्फ आधार कार्ड द्वारा ही KYC कर सकते है। ये सुनिश्चित ज़रूर करें की जो नंबर आपके आधार के साथ रजिस्टर्ड है उसी नंबर से आपने फोन पे अकाउंट बनाया हो ताकि KYC प्रक्रिया आसानी से हो सके। निचे हमने KYC अपडेट करने पर PhonePe se Maximum Transfer Limit का लेखा जोखा दिया है।

बिना KYC पैसे ट्रांसफर लिमिट 

Refunds/Wallet Balance (Max.)Purchases (Max.)Withdrawal (Max.)
MonthlyRs. 10,000Rs. 10,000Rs. 25,000
Per TransactionRs. 10,000Rs. 10,000Rs. 5,000

KYC करने पर पैसे ट्रांसफर लिमिट 

Refunds/Wallet Balance (Max.)Purchases (Max.)Withdrawal (Max.)
MonthlyRs. 1,00,000Rs. 1,00,000Rs. 25,000
Per TransactionRs. 1,00,000Rs. 10,000Rs. 5,000

PhonePe पर Bank Account कैसे लिंक करें?

  • PhonePe होम स्क्रीन पर My Money ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहाँ स्क्रीन पर Bank Account पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही अगली स्क्रीन पर सबसे निचे दिए गए Add New Bank Account पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको अपना Bank सेलेक्ट करना है, और अपने SIM का चुनाव कर Continue बटन पर क्लिक करें। ध्यान रहे, आपका जो नंबर Bank के साथ रजिस्टर्ड है उसी नंबर से Bank Account लिंक करें।
  • अगली स्क्रीन पर फ़ोन पे आपका Bank Account फेच करेगा वहां Continue बटन पर क्लिक करें
  • अगली स्क्रीन पर SET UPI PIN पर क्लिक करें।
  • यहाँ अपने डेबिट कार्ड के लास्ट 6 डिजिट एंटर करें, कार्ड की एक्सपायरी डेट डालें और Continue बटन पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा, अगली स्क्रीन पर OTP एंटर करें, और अपना UPI PIN सेट करें और आगे बढ़ें।
  • यहाँ PhonePe के साथ आपका Bank Account सफलतापूर्वक लिंक हो गया।

PhonePe से भुगतान कैसे करें?

  • किसी भी मर्चेंट के पेमेंट पेज पर आपको PhonePe का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे सेलेक्ट करें।
  • अगली स्क्रीन पर अपना फ़ोन नंबर डालें और Proceed बटन पर क्लिक करे।
  • अब यहाँ आपको अपना Password डालना है।
  • लॉगिन होते ही आपको पेमेंट पेज नज़र आएगा, यहाँ निचे Pay बटन पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर आपसे आपका UPI PIN पूछा जाएगा, उसे एंटर करें।
  • यहाँ आपका भुगतान सफलतापूर्वक हुआ।

आगे जाने PhonePe में क्या क्या Cashback ऑफर्स उपलब्ध है और फ़ोन पे ऑफर्स क्यों है ख़ास। 

PhonePe Se Paise Kaise Kamaye? (2 बेहतरीन तरीके)

आप अगर फ़ोन पे से पैसा कमाना चाहते है तो आज मैं आपको बताऊँगी कि कैसे आप अपने दोस्तों को फ़ोन पे से जोड़ के ₹100 प्रति व्यक्ति घर बैठे कमा सकते है।

अगर आप PhonePe Se Paise कमाना चाहते है तो सबसे पहले नीचे क्लिक कर PhonePe App Download करें और पैसा कमाना शुरू करें। इससे आपको एक फायदा और मिलेगा, अगर आप नीचे दी गयी लिंक से फ़ोन पे ऐप डाउनलोड करेंगे तो आपको आपके पहले Transaction पे ₹100 से लेकर ₹1 लाख तक का इनाम मिल सकता है।

तो देर किस बात की, ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर अभी फोन पे ऐप Download करें और पैसे का कमाना शुरू करें।

1. PhonePe Cashback Offers:

अगर आप गूगल पर PhonePe Se Paisa Kaise Kamaye सर्च करते है तो आप Online बहुत सारा कंटेंट पाएंगे जहा आपको बताया जाएगा की फोन पर पर कैशबैक कैसे मिलता है पर मेरी माने तो इन सब चक्करों में ना पड़ें क्योंकि फ़ोन पे पर Paisa कमाने वाली कोई स्कीम ही नहीं है। हाँ, इसमें Referral Program ज़रूर है जिसका ज़िक्र हम आगे करेंगे।

यदि आप ढेर सारा Cashback पाना चाहते है तो PhonePe Cashback Offers ज़रूर पढ़ें।

PhonePe Cashback Offers लिस्ट:

  • PhonePe Se Recharge पर ₹50 तक Cashback
  • PhonePe New User – इलेक्ट्रिसिटी बिल पर ₹50 से ₹100 तक Cashback
  • आपके Referred फ्रेंड द्वारा किये गए पहले PhonePe UPI Transaction पर आपको मिलता है ₹100
  • D2H रिचार्ज पर ₹50 तक Cashback
  • JIO रिचार्ज करने पर ₹50 तक की बचत
  • पहले क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट पर ₹1000 तक Cashback
  • Airtel रिचार्ज करने पर upto ₹75 तक Cashback

इसके अलावा कई Offers है जो आप फ़ोन पे App में देख सकते है। जैसा हमने पहले कहा था की फ़ोन पे में पैसा कमाने वाली कोई स्कीम नहीं है पर फ़ोन पे Referral Program है, आइये उसके बारे में जान लेते है।

2. PhonePe Referral प्रोग्राम

  • यदि आप अपने किसी दोस्त को PhonePe App Referral लिंक भेजकर उन्हें App डाउनलोड करवाते है तो उनके पहले BHIM UPI ट्रांज़ैक्शन पर आपको ₹100 मिलेगा। 
  • इसी तरह अगर आप ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को PhonePe Referral Link फॉरवर्ड करते है तो उन सभी लोगो द्वारा किये गए पहले BHIM UPI ट्रांज़ैक्शन पर आपके वॉलेट में ₹100 प्रति रेफरल आते जाएंगे। है ना ये कमाल की बात।

शर्ते:

  • आप सुनिश्चित करें की आपने जिन्हे Referral Link भेजी है वो 1 घंटे के भीतर App डाउनलोड करके साइन – इन कर लें।
  • वही आपके Referred दोस्त को 15 दिन के अंदर अपना पहला ट्रांज़ैक्शन BHIM UPI द्वारा करना होगा।
  • आपके दोस्त द्वारा पहला ट्रांज़ैक्शन करने पर 24 घंटो के भीतर आपके PhonePe Account में ₹200 आ जायेगा। 

PhonePe से हम क्या-क्या कर सकते हैं?

फ़ोन पे ऐप से आप ऑनलाइन Money Transfer, Mobile Recharge, Electricity Bill, Gas Booking, Online Payment, Ticket Booking, Online Shopping और भी बहुत प्रकार के ऑनलाइन ट्रानजेक्शन कर सकते हैं.

Conclusion

हमें आशा है हमारा ये लेख Phone Pay Kaise Use Kare आपको पसंद आया होगा। आप फ़ोन पे को ऊपर दी गयी लिंक से ज़रूर Download करें और हमें अपना एक्सपीरियंस शेयर करें। हम आपकी प्रतिक्रिया का Comment में इंतज़ार करेंगे। हमारी वेबसाइट के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हिंदी सहायता को Like और Subscribe जरुर करें।

PhonePe से जुड़े FAQ’s

फोन पे का मालिक और Brand Ambassador कौन है?

अगर बात की जाये फ़ोन पे के Founders की तो इस कंपनी के 2 Founders है। 
  • Rahul Chari – फोन पे के Founder और CTO है। 
  • Sameer Nigam – PhonePe के Founder और CEO है। 
  • Aamir Khan  – PhonePe के Brand Ambassador हैं। 

क्या PhonePe App सुरक्षित है?

आपने कई Apps के बारे में सुना होगा की वह अपने यूजर का डेटा दूसरी कंपनियों को बेचते है जिससे थोड़ा पैसा बने। कुछ कंपनियों के डेटा सेंटर भारत के बाहर है, यानि वो कंपनियां भारत सरकार के पेमेंट्स से जुड़े क़ानून के अंतर्गत नहीं आती और इसी चीज़ का फायदा उठाकर यह कंपनियां आपकी कीमती जानकारी दूसरों को बेचती है। ऐसी कंपनियों से ज़रूर बचें।

अगर बात की जाए PhonePe App की तो यह App बिलकुल Safe और सुरक्षित है। यह बैंक द्वारा संचालित है। सभी PhonePe Transaction सुरक्षित बैंकिंग नेटवर्क पर होते हैं और ऐप किसी भी उपयोगकर्ता के डेटा या पासवर्ड को संग्रहीत नहीं करता है। आपको हर लेन-देन अपने PIN द्वारा करना है जो सिर्फ आपको पता होगा।

PhonePe का Customer Support नंबर क्या है?

PhonePe App के पास Customer Support के लिए एक बहुत बड़ी टीम मौजूद है जो 24x7x365 आपकी सेवा में उपलब्ध है। कोई भी issue होने पर आप PhonePe में In-App Complaint दर्ज कर सकते हैं या फ़ोन पे की Helpline Number/Customer Care Number पर कॉल लगा सकते हैं।

 फ़ोन पे कस्टमर केयर नंबर – 080-68727374 / 022-68727374

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.9 / 5. Vote count: 66

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment