Table of Contents
SBI Me New Account Kaise Khole आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
यह भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक होता है। यह बैंक हर जगह मौजूद रहता है। जो की एक छोटे से शहर में भी होता है। तथा दूसरे बैंक की तुलना में इस बैंक के ग्राहक ज्यादा होते है। इस बैंक में आपको दूसरे बैंक से ज्यादा अच्छी सुविधा मिलती है। बैंक में दो तरह के खाते होते है Saving Account और Current Account.
Saving Account निजी Transaction के लिए होते है। Saving Account खोलने के लिए आप किसी भी बैंक में जा सकते है। सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक लोगो को Saving Account खुलवाने की सुविधा प्रदान करती है। आज हम आपको SBI बैंक में Saving Account खोलने के बारे में बता रहे है।
तो चलिए दोस्तों जानते है अब इसके बारे में की SBI Me Saving Account Kaise Khole यदि आप भी SBI में अपना Account खोलना चाहते है तो यह पोस्ट Bhartiya State Bank Me Khata Kaise Khole शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
SBI Me Account Kholne Ke Liye Document
SBI में अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट लगाने होते है। आगे जानते है भारतीय स्टेट बैंक खाता खोलने के दस्तावेज़ों के बारे में।
- तीन पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड, वोटर आई-डी कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल (एड्रेस प्रूफ के लिए इनमें से एक डॉक्यूमेंट)
- ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई-डी कार्ड या आधार कार्ड (आइडेंटिटी प्रूफ के लिए इनमें से एक डॉक्यूमेंट)
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Yono App Kya Hai? Yono SBI App Kaise Download Kare – जानिए Yono SBI App Me Register Kaise Kare हिंदी में!
SBI Me Online Account Kaise Khole
SBI में Saving Account खोलने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे। आपको हम Step By Step इसके बारे में जानकारी देंगे।
-
Website पर जाये
सबसे पहले इस SBI.Com वेबसाइट पर जाये।
-
Apply SB Account
अब वहां पर आपको Apply SB Account का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके “For Resident Individuals” पर क्लिक करे। और Digital Saving Account (Regular SB Account) पर क्लिक करे।
-
Insta Saving Account
अब Digital Saving Account और Insta Saving Account में से Insta Saving Account के नीचे Apply बटन पर क्लिक करे।
-
Account Opening Form
इसके बाद आपके सामने Account Opening Form खुलेगा। इसमें अपना ईमेल आई-डी, मोबाइल नंबर डाले।
-
Enter OTP
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे यहाँ Enter करे और सबमिट बटन दबा दे।
-
Create Your Password
अब आपके सामने पासवर्ड का फॉर्म खुलेगा। उसमें पासवर्ड और सिक्यूरिटी Question/Answer Select करके सबमिट कर दे।
-
Fatca/CRS Declaration
अब अगले पेज में आपको Fatca/Crs Declaration लिखा हुआ मिलेगा, इसमें Yes पर टिक कर दे। और Next Button पर क्लिक करे।
-
I Agree To The Above
अब इस पर टिक करके Next पर क्लिक करे।
-
Next Page
इसके बाद अगले पेज पर आपको आधार नंबर डालना है। और सबमिट पर क्लिक करे। अब आपके नंबर पर Otp Code आएगा। उस कोड को Enter करके Next पर क्लिक करे।
-
Personal Details
अब आपको अपनी Personal Details भरना है।
- Name – अपना नाम लिखे।
- Title – Mr/Mrs/Ms Select करे।
- Gender – इसमें Male/Female Select करे।
- City – अपने शहर का नाम डाले।
- Citizenship – India
- Country Of Birth – अपना जन्म शहर Select करे। किस शहर में आपका जन्म हुआ है।
- Date Of Birth – अपनी जन्म दिनाकं लिखे।
इस प्रकार की सभी Details को सही-सही पूरा भरे। फिर Next Button पर क्लिक कर दे।
-
PAN Card Number
अब पैन कार्ड नंबर डाले और सबमिट कर दे।
-
Additional Details
अब आपको इसमें अपनी Additional Details भरनी है।
- Father’s Name – आपके पिता का नाम लिखे।
- Mother’s Name – माता का नाम लिखे।
- Marital Status – Single/Married/Other
- Occupation – इसमें आपका व्यवसाय लिखे।
- Next – अब Next Button पर क्लिक करे।
-
Additional Details
अब अगला पेज भी Additional Details का खुलेगा।
- Annual Income – आपकी सालभर की आय कितनी है।
- Education – आपकी Education क्या है वो लिखे।
- Religion – आपका Religion लिखे और Next Button पर क्लिक करे।
-
Nominee Details
इसमें अपने किसी रिश्तेदार के बारे में लिखना है।
- Name – उनका नाम लिखे।
- Relationship – आपका उनसे क्या रिश्ता है वो लिखे।
- Date Of Birth – उनकी जन्म दिनांक लिखे।
- Address – वो कहाँ पर रहते है यह लिखे।
और इसी तरह की सभी Detail को पूरा सही-सही लिखे। और Next Button पर क्लिक कर दे।
-
Select Your Home Branch
अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमें Search By Gps और Enter Locality Name यह दो ऑप्शन मिलेंगे। Enter Locality Name पर क्लिक करके गाँव या शहर का नाम डालकर Search करे। और उसे Select करके Next Button दबाये।
-
Terms & Condition
अब Terms And Condition पर टिक करके Next पर क्लिक करे। और मोबाइल पर जो Otp आएगा उसे डालकर सबमिट कर दे।
-
Debit Card Details
अब डेबिट कार्ड का पेज खुलेगा। जिसका खाता खोल रहे है उसका नाम डाले और ‘open Account’ Button पर क्लिक करे।
तो इस तरह से आप SBI में Online Saving Account खोल सकते है। ऑनलाइन बैंक अकाउंट फॉर्म भरने के बाद आपके एड्रेस पर बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड आ जाएगा।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Paytm Kya Hai? Paytm Kaise Use Kare? Paytm Se Bank Account Mei Paise Kaise Transfer Kare
Bhartiya State Bank Me Khata Kaise Khole (Offline)
अगर आप बैंक में ऑफलाइन खाता खोलना चाहते है तो इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है। जिससे आप ऑफलाइन खाता खोल सकते है। ऑफलाइन खाता खोलने में भी वही डॉक्यूमेंट लगेंगे जो ऑनलाइन में लगे थे।
- आपको जिस बैंक में खाता खोलना है उस बैंक में जाये, आपको सरकारी या प्राइवेट बैंक में खाता खुलवाना है वहां जाये।
- बैंक से आपको एक फॉर्म मिलेगा। इस फॉर्म को आप बिल्कुल सही-सही भरे। यह फॉर्म आपको बिल्कुल फ्री मिलेगा।
- आपको फॉर्म में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म दिनांक भरना है।
- अब आख़िरी में अपने हस्ताक्षर करे। फॉर्म में आपको 3 से 4 जगह हस्ताक्षर करने होंगे।
- अब इस फॉर्म के साथ अपने डाक्यूमेंट्स को लगाये और बैंक में जमा करे। इसके बाद आपका खाता खुल जाता है। प्राइवेट बैंक में एक दिन में आपका खाता खुल जाता है। और सरकारी बैंक में 2 से 3 दिन लगते है।
जरूर पढ़े: PayPal Kya Hai? – PayPal पर अकाउंट कैसे बनाये, PayPal Work कैसे करता है, PayPal की पूरी जानकारी!
Conclusion:
आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की SBI Me Account Kaise Khole और आपको इस पोस्ट के द्वारा हमने यह भी बताया की SBI Me Account Kholne Ke Liye Document क्या लगते है। आशा करते है की आपने इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी।
अगर आपको SBI Online Khata Kholna Hai तो आप हमारी इस पोस्ट की मदद ले सकते है। उम्मीद है आप भी अब हमारी पोस्ट के माध्यम से SBI Bank Me Khata Kholna सिख गये होंगे। और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके बताये।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। तथा Social Media पर भी यह पोस्ट SBI Me Account Kaise Khole Online ज़रुर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट SBI Me Account Kaise Khole में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है, इस पोस्ट के बारे में तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है। हमारी Team आपकी Help ज़रुर करेगी।
यदि आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही New Technology की जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।