Table of Contents
अब आप सोच रहे होंगे की Online Payment करने के लिए तो बहुत सारी दूसरी सुविधाएँ है, लेकिन हम आपको बता दे की PayPal जैसी Simplicity किसी और में नहीं है। Paypal Wallet सबसे अच्छा माध्यम है Payments भेजने का और Payments प्राप्त करने का। तो आइये जानते है PayPal Kya Hai यह कैसे काम करता है और पेपल की पूरी जानकारी हिंदी में।
PayPal Kya Hai
पेपल एक अमेरिकन कंपनी है। जिसकी शुरुआत लगभग सन 1998-99 में हुई थी। यह अपनी सेवा वेबसाइट और PayPal Android App के माध्यम से लोगो को देती है। PayPal के द्वारा कोई भी आम व्यक्ति या कोई व्यापारी दुनिया भर में कही से भी किसी भी व्यक्ति को (जिसका PayPal Account हो) पैसे भेज सकता है एवं पैसे प्राप्त कर सकता है। Paypal India सहित कई देशो में बहुत लोकप्रिय है।
Paypal Sign up करके हम ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। इसके साथ-साथ बैंक Account से सीधे भुगतान एवं मनी ट्रान्सफर की सुविधा भी PayPal हमें प्रदान करता है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Truecaller Pay Kya Hai? Truecaller Pay Kaise Kaam Karta Hai? – जानिए – Truecaller Pay Se Paise Kaise Transfer Kare – इन आसान तरीकों से!
PayPal Kaise Kam Karta Hai
पेपल अकाउंट का उपयोग हम किसी भी कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट या मोबाइल में कर सकते है। इसके अलावा हम PayPal Android App Install करके भी इसका उपयोग कर सकते है।
हमे पेपल अकाउंट बनाने के लिए अपने ई-मेल एड्रेस का उपयोग करना पड़ता है। यही ई-मेल हमारी PayPal Id भी होती है। इसके बाद हमे अपने डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी डालना होती है।
याद रहे हम उन्ही व्यक्ति को पैसे भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है जिसका पेपल अकाउंट हो। PayPal हमारे बैंक अकाउंट से मनी ट्रान्सफर करता है, इसके लिए PayPal कमीशन भी काटता है।
Paypal Account Kaise Banaye
Paypal Account Create करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे इसके द्वारा आप पेपल अकाउंट बना सकते है।
Step 1. Go To Website
सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट paypal.com पर जाना है।
Step 2. Select Option
यहां आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे आपको इनमें से एक Select करना है।
Step 3. Enter Your Details
इसके बाद आपको आपकी सारी डिटेल्स Enter करना है जो इस प्रकार होगी –
- Enter Your Name – पूरा नाम (जो पेन कार्ड पर हो)
- Enter Mobile Number – मोबाइल नंबर (जो बैंक अकाउंट से लिंक हो)
- Address – पूरा पता (पिनकोड सहित)
- Date Of Birth – आपकी जन्म तारीख (D.O.B.) इंटर करे। यह सब डिटेल्स डालने के बाद आप Agree & Create Account पर क्लिक कीजिये।
Step 4. Enter Debit Card Details
इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक विंडो खुलेगी जिसमे आपसे आपके डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी जैसे –
- Card Number – डेबिट व् क्रेडिट कार्ड का पूरा नंबर
- Expiry Date – डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की वैधता तिथि
- CVV – डेबिट व् क्रेडिट कार्ड का CVV नंबर
अगर आप किसी को अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट करना चाहते है तो डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की जानकारी दे सकते है और अगर आप अभी अपने डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी नही देना चाहते है तो I’ll Link My Card Later पर क्लिक कर दीजिये।
तो लीजिये आपका पेपल अकाउंट बन कर तैयार हो चूका है।
PayPal Account Types
पेपल अकाउंट के प्रकार आपको आगे बताये गए है, जानते है इसके प्रकारों के बारे में।
Individual Account
पर्सनल अकाउंट को हम इंडिविजुअल अकाउंट (Individual Account) भी कहते है। इस अकाउंट के द्वारा हम एक पेपल अकाउंट से दुसरे पेपल अकाउंट में पैसा भेज व प्राप्त कर सकते है। इसमें आपके डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं मांगी जाती है।
Business Account
इस PayPal Account का उपयोग व्यापारी (Business Man) करते है। अगर आपका भी बिजनेस देश के बाहर दुनिया भर में फैला है तो आप इस पर अकाउंट बना सकते है और दुनिया भर में कही भी अपने कस्टमर को इनवॉइस सेंड कर उससे पैसे प्राप्त कर सकते है।
How To Use PayPal In India
आपने Paypal Account Create करना तो सिख लिया है लेकिनपेपल अकाउंट का इस्तेमाल कैसे करते है यह आगे बताया गया है।
Send And Request
अगर आप किसी को पैसा भेजना चाहते है तो Paypal Account Log In कीजिये और Send And Request में जाये तथा पैसा प्राप्त करने वाले व्यक्ति का ई-मेल एड्रेस डालिए। इसके बाद जितनी धनराशी भेजना है वो डालिए, फिर Send पर क्लिक कर दीजिये। तो हो गया आपका मनी ट्रान्सफर ऑनलाइन बैंक अकाउंट से।
Payment Method
आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है और ख़रीदे हुए सामान का PayPal द्वारा ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपको बस Payment Method में PayPal सिलेक्ट करके अपना पेपल अकाउंट enter करना है।
Conclusion:
तो दोस्तों अब आप घर बैठे ही किसी को भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है और यदि आप शॉपिंग पर जाते है तो आपको अपने साथ अब ज्यादा पैसे ले जाने की भी जरुरत नहीं होगी। आप Paypal के द्वारा ही Secure Payment कर सकते है। दोस्तों अपने फ्रैंड्स को भी बताये की Paypal Payment Gateway का इस्तेमाल कैसे करते है।
यदि आप इंटरनेट से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने में रूचि रखते है तो हिंदी सहायता से जुड़े रहे और प्रत्येक दिन के नए Updates पाने के लिए हमारी चैनल को Subscribe करे, धन्यवाद।
sir bahut hi badhiya jankari share ki hai
Sir mera csc kod mang raha hai to csc cood kaise pta kere