SDO Full Form in Hindi – SDO कैसे बने, योग्यता, कार्य, वेतन।

आप सभी ने SDO के बारे में तो ज़रूर सुना होगा अगर नही सुना तो कोई बात नही हम आपको बतायेंगे की SDO क्या होता है और इसके क्या-क्या कार्य है...

Editorial Team

SDO Officer kese bane

अनुमंडल पदाधिकारी (SDO- Sub Divisional Officer) लगभग हर सरकारी विभाग में नियुक्त किया जाता है। यह मंडल स्तर का अधिकारी होता है, जो कई तरह के काम करता है। हमारे देश में लगभग हर जिलों को छोटे-छोटे खंडो में बाँटा गया है और इन सभी के लिए हर सरकारी विभाग द्वारा अधिकारी नियुक्त किये जाते है उन्हीं में से एक एसडीओ ऑफिसर होता है। अगर आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट SDO in Hindi को अंत तक पढ़े, जिसमे आपको SDO Full Form in Hindi, Sub Divisional Officer Work in Hindi जैसी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलेगी।

SDO Full Form in Hindi

SDO Ka Full Form “Sub Divisional Officer” होता है, जबकि एसडीओ का फुल फॉर्म हिंदी में “उप -विभागीय अधिकारी” होता है।

S = SUB, D = DIVISIONAL, O = OFFICER

इसी के साथ अब आप एसडीओ फुल फॉर्म (SDO Full Form) क्या होता है ये तो जान गए होंगे। एक एसडीओ अधिकारी संबंधित विभागों में कार्यरत सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर होते है।

SDO Kaise Bane in Hindi

अगर आप भी SDO कैसे बने और Sub Divisional Officer in Hindi के बारे में जानना चाहते है तो चलिए सबसे पहले SDO Kya Hota Hai के बारे में आपको बताते है फिर इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में आपको बताते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: IAS Kaise Bane – आईएएस योग्यता, सिलेबस, सैलरी, कार्य पूरी जानकारी हिंदी में।

एसडीओ क्या है ? – SDO Kya Hai

सब डिवीज़न ऑफिसर यानि SDO एक सरकारी पोस्ट होती है, जो देश के प्रत्येक राज्य के लगभग हर विभाग जैसे- बिजली विभाग, पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग आदि में होती है। देश के सभी राज्यों के हर एक शहर और जिले में एक SDO को नियुक्त किया जाता है, जो सरकारी व्यवस्था को सुचारु रूप से पूरी तरह संभालने का कार्य करता है। एसडीओ ऑफ़िस के अधिकारी राज्य सरकार के अधीन कार्य करते है। इन अधिकारियों की नियुक्ति और चयन भी राज्य सरकार द्वारा ही किया जाता है।

SDO Kaise Bane

सरकार द्वारा SDO का चयन दो तरह से किया जाता है पहला आप विभाग के प्रोमोशन से चुने जाते है जिसमें उस विभाग के छोटे अधिकारी होते है जिन्हें उनके अच्छे काम के लिए प्रमोट करके SDO बना दिया जाता है। वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार इन पदों की डायरेक्ट भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग (PSC- Public Service Commission) परीक्षा का आयोजन भी करती है।

तो चलिए अब हम आगे जानते है कि किसी भी राज्य में SDO का चुनाव परीक्षा द्वारा कैसे किया जाता है।

एसडीओ ऑफिसर राज्य सरकार के अधीन एक सरकारी अधिकारी होता है इसलिए इसका चयन भी प्रत्येक राज्य की सरकार द्वारा खुद किया जाता है। SDO का चयन राज्य सरकार द्वारा PSC (Public Service Commission) यानि लोक सेवा आयोग की परीक्षा के द्वारा किया जाता है। लगभग हर राज्य में प्रत्येक वर्ष लोक सेवा आयोग द्वारा SDO के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है और इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा फॉर्म को भरकर यह परीक्षा दे सकते है।

इस परीक्षा में उम्मीदवार का संबंधित विभाग के क्षेत्र में ग्रेजुएशन होना चाहिये जैसे – अगर आप तकनीकी या बिजली विभाग में SDO बनना चाहते है तो उसके लिए आपके पास उस क्षेत्र में स्नातक होना चाहिये।

SDO Banne Ke Liye Yogyta

SDO यानि उप मंडल अधिकारी बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन होना जरूरी है, तभी आप SDO के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ SDO Officer बनने के लिए आपके पास और क्या-क्या योग्यता होना चाहिए इस बारे में नीचे दर्शाया गया है –

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • SDO Officer बनने के लिए आपकी उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिये।
  • वहीं OBC और SC/ST श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र में क्रमशः 3 और 5 साल की में छूट प्राप्त है।
  • SDO की Exam में बैठने के लिए आपके पास सम्बन्धित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है।

जरूर पढ़े: PCS Kya Hota Hai – PCS ऑफिसर कैसे बने की पूरी जानकारी।

SDO ऑफिसर के लिए सिलेक्शन प्रोसेस

यदि आपके पास ऊपर दर्शायी गयी दोनों योग्यताएं है, तो आप इस परीक्षा के लिए पात्र है यह परीक्षा तीन चरणों में होती है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

यह परीक्षा SDO के लिए दी जाने वाली पहली परीक्षा होती है जिसमें उम्मीदवार से अधिकतर सामान्य ज्ञान, गणित, तर्क-शक्ति आदि विषयों से सम्बन्धित वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है, जब उम्मीदवार यह परीक्षा पास कर लेता है तब वह इसके दूसरे चरण की परीक्षा के लिए पात्र होता है।

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

यह SDO की परीक्षा का दूसरा चरण होता है जिसमें उम्मीदवार को प्रथम चरण पास करने के बाद ही बुलाया जाता है इसमें उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देना पड़ती है तथा यह प्रारंभिक चरण से थोड़ी कठिन होती है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को भी पास कर लेते है उन्हें अंतिम चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। साक्षात्कार में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर ही SDO Post के लिए अंतिम रूप से सफल उम्मीदवार का चयन किया जाता है।

साक्षात्कार (Interview)

यह अंतिम चरण होता है जिसमें उम्मीदवार के पुरे व्यक्तित्व का परिक्षण किया जाता है जिसमें उनके ज्ञान, स्किल, निर्णय लेने की क्षमता आदि चीजों को परखा जाता है। जो उम्मीदवार इस चरण को क्वालीफाई कर लेते है फिर उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है, जिसके बाद उन्हें किसी भी जिले में नियुक्ति प्रदान कर दी जाती है।

एसडीओ का क्या काम होता है?

SDO अपने विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है जिसमें उसके डिवीज़न में आने वाले अन्य सभी छोटे अधिकारी अपने काम के लिए एसडीओ के प्रति जवाबदेही होते है और वह तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों की मदद से अपने क्षेत्र के विकास कार्य पर भी नजर रखता है। इसके साथ ही SDO छोटे अधिकारियों के लिए जनता द्वारा शिकायत आने पर उनकी शिकायत की सुनवाई भी करता है। जो भूमिका एक DM की पूरे जिले में होती है वही भूमिका एक SDO की अपने विभाग में होती है।

एसडीओ अधिकारी वेतन (SDO Salary)

सामान्यतः एक एसडीओ अधिकारी की मासिक वेतन 23,640/- रुपये के आस-पास हो सकती है जिसमे Allowances And Grades अलग से शामिल है यह शुरुआत में नए भर्ती किये गये SDO अधिकारी को मिलती है। सभी सुविधाओं और भत्ते को जोड़ने के बाद शुरुआती स्तर पर SDO Ki Salary 51,378/- रुपये प्रति माह हो सकती है जबकि सीनियर पोस्ट के अधिकारी की तनख्वाह इससे अधिक होती है।

यह पोस्ट भी पढ़े: BDO Kaise Bane – बीडीओ ऑफिसर कैसे बने की पूरी जानकारी।

Difference Between SDM And SDO in Hindi

SDM और SDO दोनों ही सरकारी अधिकारी होते है लेकिन इन दोनों की पोस्ट अलग-अलग होती है और उसी हिसाब से इनके कार्य भी अलग-अलग है तो SDM और SDO में अंतर स्पष्ट करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु नीचे दर्शाये गए है:

  • SDO को उप-अधिकारी कहा जाता है जबकि SDM को उप-प्रभागीय न्यायाधीश कहा जाता है।
  • एसडीओ हर जिले और विभाग में अलग-अलग होते है जबकि SDM हर जिले में केवल एक ही होता है।
  • एसडीओ केवल अपने विभाग की व्यवस्था की ज़िम्मेदारी रखता है जबकि SDM के पास पूरे जिले की व्यवस्था की ज़िम्मेदारी होती है।
  • एसडीओ की संख्या SDM की संख्या से ज्यादा होती है।

SDO PSC एग्जाम को क्रैक करने के लिए टिप्स

  • सबसे पहले परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से एनालाइज करें।
  • अपने सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स को अच्छा करने के लिए डेली न्यूज़ पेपर पढ़े।
  • मैन एग्जाम के लिए निर्धारित समय के भीतर आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करें।
  • सभी विषयों के लिए बराबर टाइम निर्धारित करें, या जो विषय आपके लिए कमजोर है उसे थोड़ा ज्यादा टाइम दें।
  • पेपर की तैयारी के समय शार्ट नोट बनाते चले ताकि, रिवीजन के समय आपके लिए आसान रहे।
  • पिछले वर्ष के पेपर को ज्यादा से ज्यादा हल करें, ताकि आपको परीक्षा के पैटर्न को समझने में आसानी हो।

Conclusion

हर कोई चाहता है कि वह सरकारी विभाग में अधिकारी बने परन्तु कुछ लोग तो केवल जानकारी के अभाव में ही अपने सपनों को पूरा करने से वंचित रह जाते है। सरकारी अधिकारी की नौकरी करने के लिए एसडीओ अधिकारी एक बेहतर विकल्प है क्योंकि यह एक रिस्पेक्टफुल माहौल के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी उपलब्ध कराती है।

आज हमने आपको SDO Officer Kaise Bane, sub divisional officer in hindi, S.D.O full form in Hindi तथा SDO ki Salary Kitni Hoti Hai मतलब एसडीओ अधिकारी वेतन से सम्बन्धित पूरी जानकरी प्रदान की है। अगर आपके में इससे जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।

FAQs

SDO के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

एसडीओ की पोस्ट में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

SDO का फुल फॉर्म या पूरा नाम क्या है?

एसडीओ (SDO) का फुल फॉर्म Sub Divisional Officer होता है जिसे हिंदी में उपविभागीय अधिकारी कहा जाता है।

SDO ऑफिसर बनने के लिए कौन की एग्जाम देना होता है?

एसडीओ ऑफिसर बनने के लिए आपको PSC (Public Service Commission) एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा।

क्या SDO को प्रमोशन मिल सकती है?

हां, प्रदर्शन के आधार पर अनुमंडल या उपविभागीय अधिकारियों यानि SDO को प्रमोशन मिलती है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 282

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

8 thoughts on “SDO Full Form in Hindi – SDO कैसे बने, योग्यता, कार्य, वेतन।”

  1. बहुत ही सुंदर शब्दों में बताया हैं आपने मुझे बहुत अच्छा लगा पढ़कर

    Reply

Leave a Comment