Video Ringtone Kaise Set Kare – जानिए Mobile Me Video Ringtone Kaise Lagaye बेहद सरल भाषा में!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताने जा रहे है Video Ringtone Kaise Set Kare अगर आप भी अपने मोबाइल

Editorial Team

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताने जा रहे है Video Ringtone Kaise Set Kare अगर आप भी अपने मोबाइल में Video Ringtone Set करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम की है। आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Mobile Me Video Ringtone Kaise Lagaye.
Video Ringtone Set Karne Ka App आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
दोस्तों मोबाइल का इस्तेमाल तो आज सभी लोग करते है। और सब अपने मोबाइल के लिए किसी ना किसी तरह की Ringtone भी लगाकर रखते है। चाहे कोई सा Song हो या मोबाइल फ़ोन की ही रिंगटोन हो आपने भी अपने मोबाइल में किसी तरह की रिंगटोन Set कर रखी होगी।

लेकिन दोस्तों आप अपने मोबाइल में वीडियो रिंगटोन भी लगा सकते है। अब अगर आपके फोन पर किसी का कॉल आता है तो उसमें Song के साथ वीडियो भी दिखाई देगी। आपने अभी तक अपनी रिंगटोन पर सिर्फ Song ही लगाया होगा, लेकिन अब आप Song के साथ-साथ वीडियो भी लगा सकते है।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है और जानते है Phone Me Video Ringtone Kaise Set Kare यदि आप भी अपने मोबाइल पर वीडियो की रिंगटोन लगाना चाहते है तो आप यह पोस्ट Video Ringtone Kaise Lagaye शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आपको इसकी पूरी जानकरी प्राप्त होगी।

Video Ringtone Kaise Set Kare

दोस्तों क्या आप भी चाहते है की आपके मोबाइल पर अगर किसी का कॉल आता है तो उसमें Song के साथ वीडियो भी दिखाई दे तो यह बिल्कुल आसान है। हम आपके लिए ऐसी ही जानकारी लेकर हाज़िर हुए है जिसमें आपको मोबाइल पर Video Ringtone Set Karne Ka Tarika सिखाया जाएगा।
जरूर पढ़े: Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye
हम आपको इसके लिए कुछ एप्प्स बताएँगे। जिसकी मदद से आप वीडियो रिंगटोन सेट कर पाएँगे। अगर आप अपने मोबाइल में वीडियो रिंगटोन Set करना चाहते है तो नीचे दिए गए एप्प्स आपके लिए बहुत ही बेस्ट रहेंगे। आप इन एप्प्स की मदद से आसानी से वीडियो रिंगटोन लगा सकते है:

Video Caller ID

इस एप्प के इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल में वीडियो रिंगटोन लगा सकते है। और यह एप्प इस्तेमाल करने में भी बहुत आसान है। Video Caller IDएप्प का इस्तेमाल करने के लिए पहले इसे डाउनलोड करना होगा। उसके बाद ही आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए जानते है इस एप्प को डाउनलोड और इस्तेमाल करने का तरीका:

  • Download App

सबसे पहले इस एप्प Video Caller IDको डाउनलोड करे। और डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टाल कर ले।

  • Tap On Setting Option

अब आपको उपर राइट साइड में सेटिंग पर 3 डॉट (⋮) पर क्लिक करना है। इसमें आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे आप पहले ऑप्शन Make Video From Camera से किसी की डायरेक्ट वीडियो बना सकते है, दूसरे ऑप्शन Pick Video File से आपकी गैलरी में जो वीडियो है उसे सिलेक्ट कर सकते है, और लास्ट ऑप्शन Pic Photo से भी आप गैलरी से वीडियो सिलेक्ट कर सकते है।

  • Click Plus (+) Icon

अब नीचे + के आइकॉन पर क्लिक करे, और आपके फ़ोन की कांटेक्ट लिस्ट ओपन हो जाएगी। यहाँ से आप उस कांटेक्ट को सिलेक्ट कर सकते है जिस पर आप वीडियो रिंगटोन लगाना चाहते है। अब आप कांटेक्ट पर क्लिक करे।

  • Tap On Plus (+) Icon

अब उपर राइट साइड में आपको जो + का आइकॉन दिख रहा है उस पर क्लिक करे। और आपकी फोन की गैलरी ओपन हो जाएगी। इसमें आपकी गैलरी की वीडियोस है आप जो भी वीडियो को लगाना चाहते है उस पर क्लिक करे।

  • Tap On Contact Name

अब आपने जिस Contact Name के लिए वीडियो सिलेक्ट की है उसके नाम के आगे आपको वीडियो दिख रही होगी। आप इस नाम पर 2 सेकंड तक Tap करे। इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमें आप और भी सेटिंग कर सकते है। आप More Option पर क्लिक करके अपने अनुसार इसकी सेटिंग कर सकते है।

  • Click Menu Option

अब आप लेफ्ट साइड टॉप में जो मेनू है उस पर क्लिक करे। यहाँ से आप अपने ग्रुप भी बना सकते है, कोई Default Video भी लगा सकते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Gmail Par Email ID Kaise Banaye
लेकिन अगर आप नहीं चाहते तो आपको + के आइकॉन पर क्लिक करके उन कांटेक्ट को सिलेक्ट करना होगा जिस पर आप अपनी पर्सनल रिंगटोन लगाना चाहते है। तो दोस्तों इस तरह से आप इस एप्प का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में वीडियो रिंगटोन लगा सकते है।

Vyng

Vyng App की मदद से भी आप अपनी पसंद की वीडियो रिंगटोन अपने मोबाइल पर लगा सकते है। जानते है इस एप्प को डाउनलोड और उपयोग करने का तरीका:

  • Download App

सबसे पहले इस एप्प Vyng को डाउनलोड करे।

  • Open App

एप्प को इंस्टाल करने के बाद ओपन करे। और Get Started पर क्लिक करे। अब आपके सामने कुछ Permission आएगी उसे Allow कर दे। और All Set पर क्लिक करे। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर Enter कर दे। और Next पर क्लिक करे।

  • Enter OTP

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Code आएगा। उसे यहाँ Enter करके Continue पर क्लिक कर दे।

  • Select Videos

इसमें आपको हर तरह के वीडियो मिलेंगे बॉलीवुड, पंजाबी, पॉप म्यूजिक यहाँ से आप कोई सा भी म्यूजिक वीडियो अपनी रिंगटोन पर लगा सकते है।

  • Search Videos

सर्च बॉक्स में आप अपनी पसंद का कोई सा भी वीडियो सर्च करके लगा सकते है। वीडियो पर क्लिक करे और Set Video पर क्लिक करे।

  • Your Ringtone

Set Video पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे। जिसमें आपको सिलेक्ट करना है की आप उस रिंगटोन को सभी नंबर के लिए Set कर रहे है या किसी Selected Number के लिए लगा रहे है।

  • My Ringtone

अगर आप सभी Contact के लिए Ringtone Set करना चाहते है तो My Ringtone पर क्लिक करके इसे अपनी रिंगटोन पर लगा सकते है। दोस्तों इस एप्प का उपयोग करके आप इस तरह से अपने मोबाइल में किसी भी वीडियो को लगा सकते है।

Conclusion

आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Video Ringtone Kaise Lagaye और साथ ही हमने आपको Video Ringtone Set Karne Ka Tarika भी बताया। आशा करते है की हमारे द्वारा बतायी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
अगर आप भी जानना चाहते है की Phone Me Video Ringtone Kaise Set Kare तो आप हमारी इस पोस्ट की मदद ले सकते है। Mobile Me Video Ringtone Kaise Lagay e आज की पोस्ट के माध्यम से आप जान गये होंगे। और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Facebook Account Deactivate Ya Delete Kaise Kare
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Video Ringtone Kaise Set Kare ज़रुर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Video Ringtone Kaise Lagaye में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 1 / 5. Vote count: 1

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment