विषयों की सूची
Whatsapp Ke Delete Msg Kaise Wapas Aate Hai यह आप आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे।
Whatsapp का प्रयोग आज सभी व्यक्ति करते है। सबसे ज्यादा इसका ही प्रयोग किया जा रहा है और प्रत्येक दिन Whatsapp पर कई तरह के मैसेज Send किये जाते है। बहुत बार ऐसा होता है की यूज़र कुछ इस तरह के मैसेज Send कर देते है जिसे वो भेजना नहीं चाहते और फिर उन मैसेज को Delete भी नहीं किया जा सकते था। लेकिन अब Send किये गए मैसेज को Delete कर सकते है।
Whatsapp पर हर थोड़े समय में नए-नए फ़ीचर आते रहते है और यह फ़ीचर यूज़र द्वारा पसंद भी किये जाते है। इसी तरह Whatsapp का एक नया फ़ीचर लाँच किया गया है जिसके द्वारा आप Whatsapp पर किये गए मैसेज को डिलीट कर सकते है। इससे यूज़र उस मैसेज को पढ़ नहीं पाएगा।
तो आइये जानते है Whatsapp Ke Delete Messages Kaise Dekhe यदि आपने भी Whatsapp पर किसी को इस तरह का मैसेज कर दिया है जो आपको नहीं करना था तो इसके लिए यह पोस्ट Whatsapp Deleted Message Kaise Dekhe शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े तभी आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी।
Whatsapp Deleted Message Kaise Padhe
Whatsapp Deleted Message को देखने के लिए आपको हम एक एप्लीकेशन के बारे में बता रहे है। यदि कोई आपको मैसेज करने के बाद उसे डिलीट कर देता है तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से उस मैसेज को देख सकते है।
यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल पर आने वाले सभी Notification को Save कर लेती है और उसकी एक Notification History बनाकर तैयार कर लेती है। तो जानते है Delete Whatsapp Message Ko Kaise Padhe
Step:1 Download App
सबसे पहले आप इस App Notification History को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये।
Step:2 Install App
डाउनलोड करके अब App को Install कर लीजिये।
Step:3 Open App
अब App को Install करके ओपन कर लीजिये।
Step:4 Enable System Setting
App को ओपन करने पर आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे। दोनों ऑप्शन को Enable कर दीजिये और Ok Button पर क्लिक कर दीजिये।
बस अब आप किसी के भी Delete Message को पढ़ सकते है। कोई भी आपको Message Send करके Delete कर देता है तो आप इस App को ओपन करे। उसके बाद आपको Whatsapp का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करने पर Delete मैसेज यहाँ पर दिख जाएँगे।
Whatsapp Ke Delete Messages Kaise Dekhe
आपको हम एक और एप्लीकेशन के द्वारा Whatsapp Message को रिकवर करने के बारे में बता रहे है चलिए जानते है Whatsapp Msg Recover Kaise Kare
Step:1 Download App
आपको सबसे पहले इस App Timeline Notification History को डाउनलोड करना है।
Step:2 Install App
डाउनलोड करके App को Install कर लीजिये।
Step:3 Enable Notification Access
App को Install करते समय आपको Phone के Notification Access को Enable करना है।
Step:4 Tap On Ok
अब आपके Phone की Screen पर जो मैसेज आएगा उसे Ok कर दीजिये।
बस अब आप किसी के Delete किये गए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते है। जब भी कोई आपको मैसेज करता है और उसे Delete कर देता है तो आप Timeline App को ओपन करके उस मैसेज को पढ़ सकते है।
Conclusion:
आज की पोस्ट में आपने जाना Whatsapp Ke Delete Messages Kaise Dekhe और इसके साथ ही Whatsapp Msg Recover Kaise Kare यह भी आपको पता चला। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
यदि आपको भी जानना है की Whatsapp Ke Delete Msg Kaise Wapas Aate Hai तो यह जानने के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। Delete Whatsapp Message Ko Kaise Padhe यह आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गये होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Whatsapp Deleted Message Kaise Padhe ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Whatsapp Deleted Message Kaise Dekhe में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
No Comments
Leave a comment Cancel