यो व्हाट्सएप एक Messenger App है, जो कि Official WhatsApp का एक Modified Version है। इसमें आप Chatting या File Share करने के अलावा भी कई अन्य फीचर्स का लाभ उठा सकते है जैसे कि थीम चेंज करना, स्टेटस डाउनलोड करना, टेक्स्ट का कलर बदलना या पैटर्न लॉक लगाना आदि। यदि आप भी जानना चाहते है कि Yo WhatsApp क्या है और यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें तो इस लेख में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी।
Table of Contents
आज के टाइम में WhatsApp दुनिया के सबसे लोकप्रिय Messaging App में से एक है। इसकी मदद से Users अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को Chatting करने के साथ-साथ Photos, Videos और Voice Messages भी भेज सकते है। वर्तमान इसे दुनियाभर के लाखों लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है। यहाँ तक कि बहुत सारे Businessman अपने क्लाइंट्स से बातचीत भी व्हाट्सएप के माध्यम से ही करते है।
बदली टेक्नोलॉजी के साथ हर कोई चाहता है की उन्हें कुछ Interesting और New Features मिले। इसी को देखते हुए थर्ड-पार्टी डेवेलपर्स ने WhatsApp के Mod Applications, Yo WhatsApp, GB WhatsApp और FMWhatsApp में नए फीचर्स को अपडेट करके उसे मज़ेदार बनाया है। GB WhatsApp और यो व्हाट्सएप दोनों ही थर्ड-पार्टी मैसेजिंग ऐप है। अगर आप भी यो व्हाट्सएप के अतिरिक्त फीचर्स का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको यो व्हाट्सएप 2023 को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
यदि आपको यो व्हाट्सएप डाउनलोड करना है मगर आप नहीं जानते कि कैसे यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें, तो आगे हमने आपको यू व्हाट्सएप डाउनलोड (Yo WhatsApp Apk Download) करने की पूरी प्रोसेस बताई है।
यो व्हाट्सएप क्या है – (YoWhatsApp 2023)
YoWhatsApp APK एक बेहतरीन मोड़ Messaging Application में से एक है, जिसका निर्माण सॉफ्टवेयर डेवलपर Yousef Al-Basha के द्वारा किया गया है। इसमें ऑफिसियल व्हाट्सएप के मुकाबले कई Extra फीचर्स दिए जाते है – उदाहरण के लिए आप GB यो व्हाट्सएप (Yo WhatsApp) में अपनी मनपसंद थीम लगा सकते है, अपने WhatsApp Status को Hide कर सकते है, Blue Ticks हटा सकते है।
इसके यही फीचर्स इसे ऑफिशियल व्हाट्सएप से अलग बनाते है। हालाँकि Yo WhatsApp की Privacy के बारे में कुछ बोला नहीं जा सकता। इसलिए इसका इस्तेमाल आप अपने जोखिम पर ही करें।
App Name | Yo WhatsApp (यो व्हाट्सएप) |
---|---|
App Size | 50.07 MB |
Version | Latest |
Required Version | Android 4.4 or above |
Total Downloads | 10M+ |
Latest Updated | 1 घंटा पहले |
यो व्हाट्सएप आपको ब्लू टिक, सिंगल टिक और डबल टिक को छिपाने की अनुमति देता है। इसलिए आपको अपनी प्राइवेसी से कभी समझौता नहीं करना होता है।
यह मूल व्हाट्सएप की तुलना में एक उपयोगी ऐप है जो इन-बिल्ट ऐप लॉक का विकल्प प्रदान किया गया है। यह Data और Message तक पहुंच प्रदान करने के लिए एक पासवर्ड का उपयोग करता है। जिससे आपको अपने डाटा चोरी या डिटेल्स लीक होने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
Yo WhatsApp अपने उपयोगकर्ताओं को Customization की सुविधा प्रदान करता है। इसमें आप Icon, Text, Chat और Layout का Color, बैकग्राउंड इमेज आदि चुन सकते है। मतलब आप अपना खुद का एक Individual यूजर इंटरफेस बना सकते है।
यो व्हाट्सएप न्यू वर्जन में कई सारे नए इमोजी और इमोटिकॉन्स जोड़े गए है, जो आपको अपनी भावनाओं को रचनात्मक रूप से व्यक्त करने में सक्षम बनाते है। इससे आपका कम्युनिकेशन अन्य यूजर के साथ और अधिक स्टाइलिश और भिन्न हो जाता है।
इस एप की खास बात ये है कि यह अपने उपयोगकर्ताओं को बिना Contact Number सेव किये Message भेजने की अनुमति देता है, जबकि ऑफिसियल WhatsApp में यह फीचर नहीं दिया गया है।
YoWhatsApp लेटेस्ट वर्जन v21.20 (By Yousef) के फीचर्स
यो व्हाट्सप्प के लेटेस्ट वर्जन v21.20 के कुछ मज़ेदार फ़ीचर्स –
- एंटी बैन
- एंटी – डिलीट फीचर
- लास्ट सीन फ़्रीज़ करें
- ब्लू टिक छुपाएं
- अधिक स्टिकर और इमोजी
- डार्क/लाइट थीम
- हाईड व्यू स्टेटस
- और पढ़ें >>
YoWhatsApp चलाने के लिए आवयश्क Requirements
यो व्हाट्सप्प को इनस्टॉल करते समय आपके android phone में यह आवयश्क Requirements होने चाहिए –
- अच्छा इंटरनेट एक्सेस (या वाईफाई कनेक्शन)
- डिवाइस लोकेशन तक पहुंच
- कांटेक्ट लिस्ट तक पहुंच
- डिवाइस गैलरी तक पहुंच
- डिवाइस की पहचान
- इसे डिवाइस रूट की जरूरत नहीं है।
यो व्हाट्सएप डाउनलोड 
कोई भी एंड्राइड यूजर अपने डिवाइस में यो व्हाट्सएप 2023 फ्री में डाउनलोड कर सकता है लेकिन जब भी कोई ऐप डाउनलोड करने की बात आती है तो Android और iOS यूजर्स अपने Play Store या फिर Apple App Store पर ही जाते है। लेकिन हम आपको बता दे कि यो व्हाट्सएप एक मॉड ऐप है इसलिए हम यो वाट्सएप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड नहीं कर सकते।
वर्तमान में बहुत सारी वेबसाइट यो व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही उसकी डाउनलोड लिंक भी प्रदान करती है, पर उनमें से सभी वेबसाइट से APK File डाउनलोड करना सुरक्षित नहीं होता, क्योंकि उनमें वायरस या मैलवेयर हो सकते है जो आपके डिवाइस के लिए नुकसानदायक हो सकते है।
अगर आप Yo WhatsApp Download करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके Yo WhatsApp 8.16 Download करने से लेकर Latest Version भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दें कि, यो व्हाट्सएप 2023 डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, हालांकि यू व्हाट्सएप ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको इन स्टेप्स को Follow करना होगा –
1. सबसे पहले YoWhatsApp Apk Download करने के लिए अपने फोन की ‘Settings‘ में जाकर ‘Security‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. इसके बाद वहां आपको ‘Unknown Sources‘ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करके उसे Enable करें।
3. अब ‘Yo WhatsApp App Download‘ करने के लिए ऊपर दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
4. ‘Yo WhatsApp Apk’ डाउनलोड होने के बाद इसे ‘Install‘ करें।
5. अब एप्प को ओपन करें और उसमें अपना ‘Mobile Number‘ दर्ज करके Next पर क्लिक करें।
6. अब आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक ‘OTP‘ आएगा, जो कि WhatsApp चालू करने के लिए एक वेरिफिकेशन कोड है।
इस तरह से आप अपने Android Phone में Yowhatsapp Apk डाउनलोड कर, इसके मज़ेदार Features का लाभ उठा सकते है। ध्यान दें, यो व्हाट्सएप सिर्फ एंड्राइड Users के लिए उपलब्ध है इसे आप इसे iPhone में इस्तेमाल नहीं कर सकते। ऊपर दी प्रोसेस को फॉलो करके Yo व्हाट्सएप डाउनलोड करें व 2023 का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें।
Source: WhatsApp.com
यो व्हाट्सएप के Features
Yo WhatsApp (यो व्हाट्सएप) एक ऐसा मैसेजिंग ऐप है जिसमे आप Customization के साथ-साथ अपनी Privacy को भी Secure करके रख सकते है। इस पर एक से बढ़कर एक Advance Features उपलब्ध है, जो कि Users को अपनी ओर आकर्षित करते है। चलिए यो व्हाट्सएप के Top Features के बारे में जानते है।
- WhatsApp Themes – ये इस एप्प के सबसे लाजवाब Feature में से एक है जिसमें उपयोगकर्ता कोई भी Theme अपने Chat Section में लगा सकते है।
- Audio and Video Call Disable – यो व्हाट्सएप में आपको ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल को Disable करने का भी ऑप्शन मिलता है यह ऑप्शन ओरिजिनल व्हाट्सएप को इससे अलग बनाता है।
- App Customization – यो व्हाट्सएप में आप थीम चेंज करने के अलावा ऐप के Icon कलर और Text Design भी बदल सकते है।
- Download Status – यो व्हाट्सएप आपको दूसरों के स्टेटस को डाउनलोड करने की भी सुविधा देता है।
- Typing Feature Hide – ओरिजिनल व्हाट्सएप में अगर हम किसी को मैसेज टाइप करते है तो उसे पता चलता है कि हम मैसेज भेज रहे है, पर यो व्हाट्सएप में हम ये चीज़ सामने वाले से छुपा सकते है।
- Hide Blue Tick – अगर आप चाहते है कि किसी को पता ना चले कि आपने उसका मैसेज Seen कर लिया है, तो आप इस फीचर का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से Blue Tick और Second Tick हटा सकते है।
- App Lock Feature – बहुत से लोग चाहते है कि उनका व्हाट्सएप कोई Open करके ना देख सके, इसी को देखते हुए यो व्हाट्सएप ने Inbuilt App Lock बनाया है जिससे आप अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते है।
- Chat Pin – यो व्हाट्सएप में आप 1000 से भी ज्यादा Chats को Pin करके रख सकते है, जो कि मूल व्हाट्सऐप की तुलना एक बेहतरीन फीचर है।
- Message Without Number Save – Yo WhatsApp आपको बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजने की अनुमति देता है जो कि हमें ऑफिसियल व्हाट्सएप नहीं देता।
यो व्हाट्सएप के पुराने वर्ज़न डाउनलोड करें
ये तो बात हुई कैसे यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2020 अथवा यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2022 एवं 2023 के लेटेस्ट वर्जन के बारे में। अब आगे हम आपको यो व्हाट्सएप हिंदी (Yo WhatsApp) के लेटेस्ट वर्जन के शानदार फीचर्स बताने वाले हैं, जिनके बारे में जानकर अगर आप इसका कोई भी पुराना वर्जन, जैसे यो व्हाट्सएप 2021 डाउनलोड करके यूज कर रहे होंगे, तो उसे तुरंत अपडेट करना चाहेंगे। इसलिए यो व्हाट्सएप अपडेट 2023 कैसे करें की प्रोसेस भी आपको आगे बताई गयी है।
यो व्हाट्सएप (HeyMods) के लेटेस्ट वर्जन के फीचर्स
- आधार अपडेटेड
- कस्टम थीम
- एनिमेटेड इमोजी
- अधिक स्टिकर
- ब्लू टिक छुपाएं
- डार्क थीम
यो व्हाट्सएप (2023) अपडेट डाउनलोड कैसे करें?
हर यूजर “New Features” का उपयोग करना चाहता है जिसके लिए ऐप को Update करना जरूरी होता है। हालांकि इसके लिए आपको ये पता होना चाहिए कि, आप यो व्हाट्सएप का कौन-सा Version इस्तेमाल कर रहे है। यो व्हाट्सएप अपडेट 2023 करने या यो व्हाट्सएप अपडेट करें यह जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को Follow करें।
- सबसे पहले यो व्हाट्सएप को अपने मोबाइल में ओपन करें।
- इसके बाद अपने दाहिने तरफ (Right Side) दी गई “3 Dots” पर क्लिक करें।
- 3 Dots पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे “Help” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे नीचे आपको “App Info” का ऑप्शन दिखेगा, वहाँ क्लिक करके Version चेक करें।
इस तरह से आप अपने पुराने यो व्हाट्सएप 2022, यो व्हाट्सएप अपडेट 2021, आदि वर्जन्स को न्यू वर्जन में अपडेट कर सकते है।
ध्यान रहे, YoWhatsApp द्वारा अभी तक यो व्हाट्सएप अपडेट का विकल्प प्रदान नहीं किया गया है। आपको जोड़े गए नए फीचर्स पाने के लिए Latest Version Apkpure को फिर से थर्ड-पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। हालांकि जैसे ही इसका नया वर्जन जारी किया जायेगा, उसे आप हमारे इस पेज से प्राप्त कर सकते है जिसके लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आपको हमारी हिंदी सहायता वेबसाइट से जुड़े रहना होगा।
PC पर Yo WhatsApp कैसे इनस्टॉल करें
अगर आप PC में Yo WhatsApp Apk Download करना चाहते है तो हम आपको बता दें कि ये सिर्फ फोन के लिए बना है। Computer या Laptop में चलाने के लिए आपको Bluestack Emulator को डाउनलोड करना होगा। इस Bluestack Emulator के जरिये आप न सिर्फ यो व्हाट्सऐप चला पाएंगे, बल्कि इसी के साथ कई सारी Android Applications और Games भी खेल पाएंगे। Bluestack Emulator को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले PC या लैपटॉप में Chrome को ओपन करें।
- अब क्रोम में Bluestack.com वेबसाइट पर Bluestacks Emulator फाइल को डाउनलोड करें।
- Bluestack File जैसे ही डाउनलोड होती है तो इसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करें।
- अब अपने मोबाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप से Connect करें।
- फिर अपने PC में यो व्हाट्सएप को ओपन करें।
- अब आप इसका आसानी उपयोग कर सकते है।
यो व्हाट्सएप में अकाउंट कैसे बनाएं?
You WhatsApp में अकाउंट बनाना बहुत आसान है। अगर आप जानना चाहते है कि यो व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बनाते है तो इसके लिए आपको नीचे बताये गये कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है।
- अपने मोबाइल में YO WhatsApp App खोलें और उसमें अपना मोबाइल नंबर डालें।
- अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दिए गए बॉक्स में डालें।
- अब ‘Ok’ बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना नाम और प्रोफाइल फोटो अपलोड करना है।
अब आप अपने मोबाइल में Yo WhatsApp इस्तेमाल करके उसके मजेदार फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं।
Yo WhatsApp का कितने प्रकार हैं?
सामान्य रूप से यो व्हाट्सएप का कोई प्रकार नहीं है लेकिन इसके कई सारे वर्जन मौजूद है। जिन्हे अलग-अलग प्रकार के वर्जन में बांटा गया है जैसे- यो व्हाट्सएप 19.0, यो व्हाट्सएप 19.1, यो व्हाट्सएप 19.2 आदि वर्तमान में YoWhatsApp का नया वर्जन 21.20 है।
यो व्हाट्सएप में Backup कैसे ले?
Yowhatsapp Apk में Chats, Photos या Videos का बैकअप लेने के लिए इन स्टेप्स को Follow करें-
#1. सबसे पहले अपने मोबाइल में यो व्हाट्सएप को “Open” करें।
#2. अब आपको बाईं तरफ (Right Side) ऊपर “3 Dots” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
#3. उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी, जहाँ आपको सबसे आखिरी में “Settings” का ऑप्शन मिलेगा उस पर जाए।
#4. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको “Chat” का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
#5. अब अगली स्क्रीन पर आपको सबसे नीचे “Chat Backup” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Chat Backup के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी चैट्स का बैकअप होना शुरू हो जाएगा, जिसके बाद आप Yo WhatsApp को Update कर सकते है।
यो व्हाट्सएप और व्हाट्सएप में अंतर
नीचे दिए गए Table के माध्यम से मैंने आपको यो व्हाट्सएप और व्हाट्सएप के बीच में क्या अंतर होता है वो बताने की पूरी कोशिश की है। इसे देखने के बाद आपको अपने सारे प्रश्नों के जवाब मिल जाएंगे।
S.NO | Features | Yo WhatsApp | |
1. | Airplane Mode | ✔ | ❌ |
2. | Theme Support | ✔ | ❌ |
3. | Security Lock Facility | ✔ | ❌ |
4. | Video Calling Manage | ✔ | ❌ |
5. | Anti-Delete Messages | ✔ | ❌ |
6. | Anti-Delete Status | ✔ | ❌ |
यो व्हाट्सएप चलाने के फ़ायदे
इस एप्लीकेशन के कई ऐसे मजेदार फ़ीचर्स देखने को मिलते है जोकि ओरिजनल व्हाट्सएप में नहीं मिलते है –
- इस मोड़ व्हाट्सप्प में उपयोगकर्ता विभिन्न भाषा का चैट करने में इस्तेमाल कर सकते है।
- यो व्हाट्सअप्प में उपयोगकर्ता फोटो की ओरिजिनल क्वालटी प्राप्त कर सकते है जबकि मूल व्हाट्सप्प में फोटो की क्वालिटी को लेकर शिकायते मिलती है।
- DND मोड का use कर अनाव्यशक नोटिफिकेशनस को रोक सकते है।
- आप अपने Status को लिखने के लिए 250 Words का इस्तेमाल कर सकते है। जबकि Original WhatsApp में सिर्फ 139 Words का उपयोग कर सकते हैं ।
- उपयोगकर्ता लार्ज साइज की फोटो को बड़ी आसानी से शेयर कर सकता है वही मूल व्हाट्सएप में उपयोगकर्ता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यो व्हाट्सएप चलाने के नुकसान
जिस चीज़ के फायदे होते है उसके कुछ नुकसान भी जरूर होते है, इसी तरह यो व्हाट्सऐप के नुकसान भी है। आइये जानते है कि यो व्हाट्सएप ऐप के क्या नुकसान है –
- ओरिजिनल व्हाट्सएप की तरह आपको यो व्हाट्सएप में End to End Encryption नहीं मिलता, जिसकी वजह से ये व्हाट्सएप जितना Secure नहीं है।
- यो व्हाट्सएप में ऑटोमेटिक Update नहीं मिलता, जो कि केवल ऑफिसियल व्हाट्सएप के द्वारा ही दिया जाता है।
- यो व्हाट्सएप Play Store पर उपलब्ध नहीं है।
- आप यो व्हाट्सएप का बैकअप Google Drive में नहीं ले सकते।
YoWhatsApp के Alternative
- GB WhatsApp
- WhatsApp Plus
- OGWhatsApp
- GBWhatsApp MiNi
- WhatsApp Indigo
Conclusion
तो दोस्तों यहाँ हमने आपको यो व्हाट्सएप क्या है और कैसे यू व्हाट्सएप डाउनलोड करें? इसके बारे में सारी जानकारी दी, जो आपको जरूर पसंद आयी होगी। तो देखा आपने कितना आसान है You WhatsApp Download करना। अगर आप अपने ऑफिशियल व्हाट्सऐप को चलाकर Bore हो चुके है तो आप यो व्हाट्सऐप को डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी हमें नीचे Comment बॉक्स में जरूर बताये। अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई भी सवाल है कि You WhatsApp Downloading कैसे करे तो आप हमे जरूर बताये हमारी Team आपकी सहायता जरूर करेगी। ऐसी ही Technology से जुड़ी ओर Updates पाने के लिए हमारे साथ हिंदी सहायता पर जुड़े रहे।
FAQs
YoWhatsApp क्या होता है?
यो व्हाट्सएप असली WhatsApp एप्प का MOD वर्जन है। इसमें मूल WhatsApp की तुलना में कई ज्यादा फीचर्स मौजूद है।
यो व्हाट्सएप कौन-से देश का एप्प है?
YoWhatsApp (यो व्हाट्सएप) इराक देश का एप्प है, जिसे यूसेफ अल-बाशा (Yousef Al-Basha) द्वारा बनाया गया है।
क्या iPhone में यो व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है?
नहीं, आप इसे iPhone में इस्तेमाल नहीं कर सकते। यो व्हाट्सएप सिर्फ एंड्राइड Users के लिए ही उपलब्ध है।
क्या यो व्हाट्सएप को इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
नहीं! क्योंकि इसे थर्ड-पार्टी डेवलपर द्वारा बनाया गया है जो कि मूल WhatsApp का Mod वर्जन है।
यो व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए क्या आवश्यकता है?
सबसे पहले आपके पास एक Android Phone होना चाहिए।
अगर आपको Yo WhatsApp डाउनलोड करना है तो इसके लिए आपको ऑफिसियल व्हाट्सएप को अनइंस्टाल करना होगा।
इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
क्या YoWhatsApp, GBWhatsApp, FM WhatsApp, WhatsApp Plus अलग-अलग है?
जी हाँ, ये सभी एक दूसरे से अलग है और अलग एडवांस फीचर्स प्रदान करते है।
YO WhatsApp की क्या कमियाँ है?
YO WhatsApp की सबसे बड़ी कमी यह है कि ये एप्प बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है। यह स्लो है और इसमें डाटा बैकअप की प्रॉब्लम भी आती है।