हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है तो हम आज आपको बतायेंगे की Whatsapp Par Fake Chat Kaise Banaye क्या आप जानना चाहते की Whatsapp Par Fake Chat Conversation Kaise Create Kare तो बने रहिए इस पोस्ट से हम आपको इसमें पूरी जानकारी देंगे।
Table of Contents
Fake Whatsapp Chat Kaise Banaye आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे हम आपको इसके बारे बहुत ही आसान भाषा में बतायेंगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट Fake Whatsapp Chat Ka Tarika भी बहुत पसंद आएगा।
हम आपको इस पोस्ट के जरिए How To Create Fake Whatsapp Chats In Hindi कैसे बनाएँ के बारे में बतायेंगे तो दोस्तों आपने Whatsapp चलाते समय कभी-कभी Conversation Screenshots देखें होंगे जो असल में Fake होते है तो इन्हे कैसे बनाएँ जानने के लिए बने रहिए अंत तक।
आज WhatsApp का इतना Popular होने की वजह से Google Play Store एवं अन्य थर्ड पार्टी ऐप स्टोर पर बहुत सी ऐसी App मिल जाएगी जो आपको WhatsApp के सारे Feature का अनुभव करा देगी और कुछ अलग Feature भी देगी जैसे Fake Coversation, Fake Coversation Screenshots, Hide Seen/Status इत्यादि। हालांकि उन सभी में जो वर्तमान में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली Application जीबी व्हाट्सएप ऐप एवं यो व्हाट्सएप एप है।
Whatsapp Par Fake Chat Conversation Kaise Create Kare
आज के समय में Whatsapp Google Play Store की बहुत Popular Messaging App है। Whatsapp आज ऐसा Messenger है जो पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा करोड़ो की संख्या में इस्तेमाल होता है जिस की Popularty दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
हमे यकीन है की आपने भी अपने Smartphone में Whatsapp ज़रूर Install करके रखा होगा और अपने Friends के साथ Chat, Messening, Video, Selfie, Voice Calling, Etc. ज़रूर किया होगा तो कई बार आपको लगाता होगा की Whataapp पर किसी Celebrity, Actor, Actress के साथ चैट करे पर ऐसा तो नहीं हो सकता है।
पर आप अपने दोस्तों के मज़े लेने के लिए Whatsapp पर Fake Chat बना सकते है। आपने Whatsapp, Facebook चलाते समय Converstion Screenshot ज़रूर देखे होंगे जो देखने में बिलकुल Real लगते है जैसे दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे है मगर आपको पता है की ये Converstion Screenshot Real में पूरी तरह से Fake होते है।
तो चलिए जानते है। Fake Whatsapp Chat Banana Ka Tarika क्या है इसलिए बने रहिए हमारी पोस्ट के साथ हम आपको इसमें Step By Step पूरी जानकारी देंगे
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: GIF Kaise Banaye? Computer Me GIF Kaise Banaye – जानिए Whatsapp GIF Kaise Banaye हिंदी में!
Step: 1 Download App
सबसे पहले आप अपने Phone से Google Play Store से Fake Chat Conversation का कोई भी एक App Install कर लीजिए। Apps को Install करने के बाद इसको अपने Phone में Open कर लीजिए
Step: 2 Click On Fake Chat Option
अब आपके सामने दो Option आएँगे 1.New Fake Chat और 2.New Fake Group दोनो में से आपको New Fake Chat Option पर Click करना है।
Step: 3 Fill Detail
इसके बाद आपको कुछ Detail Fill करना होगी उस व्यक्ति कि जिसकी आप Fake Chat बनाना चाहते।
- Edit Profile Image: इस Option में आपको उस व्यक्ति की Image Upload करना है जिस व्यक्ति के नाम से आप Fake Chat बनाना चाहते।
- Contact Name: इसमें आप किसी का भी नाम लिख सकते है या आप उस व्यक्ति का नाम लिखिए जिसके नाम से आप Fake Chat बनाना चाहते है।
- Last Seen Text: इसमें आप कुछ भी दिखा सकते हो जैसे। Online, Writing, Custom Message, Etc.
Step: 4 Click On Save Changes
Finally Save Changes पर Click कर दीजिये।
Step: 5 Change Background & Message Color
सारे Option Fill करने के बाद अपनी बनाई गई Profile पर चले जाएँ ये पूरी तरह Whatsapp जैसे ही दिखती है अब आपको Profile पेज पर Right में 3 डॉट दिखेंगी जिस पर Click करने पर आपको बहुत से Option दिखेंगे जिनकी मदद से आप Background Change कर सकते है, Message Color Change आदि कर सकते है अब आप Type A Massage पर Click करके कुछ भी लिख सकते है इसमें आपको Right Side में एक Aero दिखाई देगा।
Right Side Aero पर Tap करके Send पर Click करके आप कोई भी Message कर सकते है। और उस Message का कोई भी Fake Message Reply करने के लिए आप Receive पर Click कर दे मतलब आप कुछ भी लिख सकते है जो ऐसा दिखेगा की आपके कोई Friends ने किया है फिर इसका Screenshot लेकर आप अपने Friends को दिखाकर उनके साथ मज़ाक मस्ती कर सकते है। और ये App मज़ाक मस्ती के लिए ही है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Python Kya Hai? Python Language Kaha Use Hoti Hai – जानिए Features Of Python In Hindi!
Conclusion
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Whatsapp Par Fake Chat Conversation Kaise Create Kare इसके साथ ही आपको Whatsapp Pe Fake Chat Kaise Banaye के बारे में भी जानने को मिला उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी इसे Like और Share ज़रुर करे।
आपको हमारी आज की पोस्ट Fake Whatsapp Chat Banana Ka Tarika कैसी लगी Comment Box में Comment करके ज़रुर बताएँ आशा करते है की आपको Whatsapp Par Fake Chat Kaise Banaye के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।
अगर आपको हमारी पोस्ट How To Create Fake Whatsapp Chats In Hindi में कोई भी परेशानी हो तो हमे ज़रुर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Media Account पर ज़रुर शेयर करे ताकि वे भी Fake Whatsapp Chat Kaise Banaye के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
दोस्तों हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए इजाज़त दीजिए आपका दिन शुभ रहे।