YouTube दुनिया की एक सबसे लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है। जहाँ पर ज्यादातर लोग वीडियो, मूवीज, ट्रेलर, गाने आदि देखना पसंद करते है, क्योंकि यूट्यूब पर दुनिया भर के सभी वीडियो उपलब्ध होते है और लगभग सभी भाषा में होते है। लेकिन क्या आपने कभी सोंचा है, कि यूट्यूब पर इतने सारे वीडियोज आते कहाँ से है, तो हम आपको बता दें कि ये सारे Videos आप और हम जैसे लोग ही Youtube पर अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर अपलोड करते हैं। अब आप ये सोच रहे होंगे कि Youtube Channel बनता कैसे है और हम अपना YouTube Channel Kaise Banaye? तो ये बहुत ही आसान है, आगे हमने आपको यूट्यूब चैनल बनाने की स्टेप बाय स्टेप जो प्रोसेस बताई है, आप उसे फॉलो कर आसानी से अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
देखा जाए तो वर्तमान समय में दुनिया भर के लोग अपने मनोरंजन के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म का उपयोग अपनी पसंद की चीजें देखने और सुनने के लिए करते है, जिनमें से एक Famous प्लेटफॉर्म है यूट्यूब, जिसे आज हर व्यक्ति जानता है और इसका उपयोग करता है।
तो अगर आप भी अपने किसी हुनर (टैलेंट) को लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं, और अपनी उस प्रतिभा के द्वारा नाम और पैसा दोनों कमाना चाहते हैं, तो आपको भी अपना Youtube Channel जरुर बनाना चाहिए, लेकिन अगर आपको नहीं पता कि Youtube Par Channel Kaise Banaye तो आज इस लेख के माध्यम से मैंने आपको खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की है.
Table of Contents
YouTube Channel Kaise Banaye
यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है। अगर आप भी चाहते हैं कि मेरा यूट्यूब चैनल हो तो इसके लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आपके पास अपना गूगल अकाउंट यानि जीमेल आईडी है, तो आप अपने गूगल अकाउंट से ही यूट्यूब पर Sign In कर सकते है और जीमेल आईडी के माध्यम से यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते है।
आइये जानते हैं Youtube Pe Channel Kaise Banaye? यूट्यूब चैनल बनाने के लिए नीचे बताई गई इन स्टेप्स को फॉलो करे:
Step 1: Youtube की वेबसाइट www.youtube.com पर जाएँ
सबसे पहले तो आपको अपने कंप्यूटर या laptop के किसी भी ब्राउज़र में YouTube की वेबसाइट “www.youtube.com” सर्च करके ओपन करना होगा है।
Step 2: Sign In पर क्लिक करें और अपनी Gmail-Id से Login करें
YouTube Website ओपन हो जाने के बाद, ऊपर राइट साइड में आपको “Sign In” का option दिखेगा उस पर click करके अपने जीमेल अकाउंट की मदद से Login हो जाए।
Step 3: अब Your Channel के विकल्प पर क्लिक करें
Login होने के बाद आपको दायीं तरफ में अपने जीमेल अकाउंट पर लगी फोटो दिखाई देगी। आपको उस आइकॉन पर क्लिक कर देना है, जिससे के बाद आपके सामने कई तरह के ऑप्शन आ जाएँगे। आपको वहाँ “Create YouTube Channel” या “Your Channel” पर click करना है।
Step 4: Use A Business Or Other Name पर जाएं
Create Your Channel पर क्लिक करने के बाद आपके स एक न्यू पेज Open होगा। जिसमें आपको “Use A Business or Other Name” पर Click करना है।
अब next पेज में available चैनल के विकल्पों में से आपको अपना व्यवसाय या पसंद के अनुसार अपने यूट्यूब चैनल का नाम या केटेगरी को सेलेक्ट करना होगा, जैसे:
- Product or Brand
- Company Institution or Organization
- Arts, Entertainment or Sports
- Other
Step 5: अपनी ‘Profile Picture’ Set करें
YouTube Channel Ka Naam और ब्रांड सेट करने के बाद आपको नीचे दिख रहे “Create” बटन पर क्लिक कर देना है, और क्लिक करते ही आपका YouTube Pe Channel बनकर तैयार हो जाएगा।
Step 6: अब Customize Channel पर क्लिक करें
इसके बाद, यदि आप अपने Page को और ज्यादा Attractive बनाना चाहते है तो “Customize Channel” पर क्लिक करें। इसमें आपको बहुत प्रकार के Options मिल जाएँगे जिसके जरिए आप आपके चैनल को और अधिक Attractive बना सकते है।
Step 7: Channel Art ऐड करें
Customize Channel के ऑप्शन का उपयोग करने के बाद अब आप अपने यूट्यूब चैनल की प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते है। यदि आपको यूट्यूब चैनल पर कवर पिक्चर भी लगाना चाहते है, तो आप इस पेज में “Add Channel Art” के ऑप्शन पर क्लिक करे, जिससे आप Cover Picture लगा पाएँगे।
तो अब आपका YouTube Channel बन कर तैयार है, देखा आपने कितना आसान था यूट्यूब पर चैनल बनाना, अब आप अपने द्वारा बनाए गए वीडियोज को यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। आशा करते हैं कि आपको हमारी इस पोस्ट के जरिए Youtube Channel Kaise Banaen के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
मोबाइल से खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर Youtube की ऑफिसियल वेबसाइट “www.youtube.com” को ओपन करें, इसके बाद आप ऊपर बताई गई यूट्यूब चैनल बनाने की प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से मोबाइल में अपना Youtube Channel बना सकते हैं.
यूट्यूब चैनल के लिए आवश्यक गाइडलाइन्स
- किसी दूसरे का कंटेंट अपनी विडियो में इस्तेमाल न करें, इससे आपका Youtube Channel यूट्यूब द्वारा बंद किया जा सकता है.
- किसी भी तरह का स्पैम अथवा पोर्नोग्राफी का इस्तेमाल ना करें.
- आपकी विडियो किसी धर्म- सम्प्रदाय के प्रति बुरा बर्ताव, उत्पीड़न अथवा नफरत फ़ैलाने वाली ना हों.
YouTube Channel Banane ke Fayde
YouTube पर चैनल बनाने से बहुत सारे फायदे होते है, जो की इस प्रकार है:
- YouTube चैनल पर आप अपने वीडियोस अपलोड कर सकते है।
- आप अपने YouTube चैनल को google ads से Monitize भी कर सकते है, जिसके द्वारा आप पैसे भी कमा सकते है।
- YouTube चैनल के माध्यम से आप अपना टैलेंट पूरी दुनिया को दिखा सकते है।
- YouTube के माध्यम से आप अपने बिज़नेस को भी आगे बड़ा सकते है।
Conclusion
वर्तमान समय में अधिकतर व्यक्ति YouTube के बारे में जानते है और उसका इस्तेमाल भी करते है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप दुनिया भर के वीडियोज को फ्री में देख सकते है। YouTube लोगों के मनोरंजन के साथ पैसे कमाने का भी एक अच्छा साधन है। अब आपको जानकारी मिल गई होगी किApna Youtube Channel Kaise Banaen यानि यूट्यूब चैनल कैसे बनाये।
YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए सबसे पहले आपको Youtube के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होती है, जो हमने आपको इस Post में बता दी है। यदि आपका यूट्यूब पर चैनल नहीं और आपको Youtube Channel Banana Hai तो ऊपर बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके बना सकते है। पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, धन्यवाद।
यूट्यूब चैनल के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
- यूट्यूब चैनल क्या है?
यूट्यूब चैनल, Youtube पर बनने वाला एक प्रकार का अकाउंट है, जिस पर आप विडियोस अपलोड कर सकते हैं और उन्हें अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.
- Youtube Channel से पैसे कैसे कमाएं?
जब आपके Youtube Channel पर पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का पब्लिक वॉच और 1k सब्सक्राइबर हो जाते हैं, इसके बाद आप Google Adsense के जरिए अपनी वीडियोस में एड्स चलाकर पैसे कमा कसते हैं.
- क्या यूट्यूब चैनल बनाना फ्री है?
जी हाँ.. यूट्यूब चैनल बनाना बिल्कुल फ्री है.
Hadmat singh Rajput
राजस्थान विडियो
8983687119
sir paisa kaise milega