इस लेख में आज हम बात करने वाले है Web Browser Kya Hai व यह कैसे काम करता है। वेब ब्राउज़र एक प्रकार का एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होता है जिसका उपयोग इंटरनेट उपयोगकर्ता अपनी जरुरी इनफार्मेशन को खोजने के लिए करते है। यह इनफार्मेशन कुछ भी हो सकती है जैसे- Images, Texts, Videos, Files, Pages इत्यादि।
Table of Contents
इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों ने Web Browser का इस्तेमाल तो किया ही होगा। यह सभी स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप व टेबलेट आदि में पहले से ही आता है। जब वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके Internet पर कुछ भी सर्च करते है तो बहुत कम समय लेते हुए यह हमें सही जानकारी उपलब्ध करवाता है।
लेकिन कैसे? यह जानने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ वेब ब्राउज़र क्या है (What is Web Browser in Hindi), वेब ब्राउज़र का मतलब क्या होता है व Internet Browser Kis Liye Use Hota Hai आदि की पूरी जानकारी (Web Browser in Hindi) शेयर कर रहे है।
Web Browser Kya Hai
Web Browser एक Software Application होता है। जिसका इस्तेमाल हम इंटरनेट की उपलब्धता के दौरान अपने Mobile, Laptop और Computer में कभी भी कहीं भी कर सकते है। यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे इंटरनेट पर उपलब्ध कंटेंट जैसे- Audio, Video, Images, Games, Movies इत्यादि के साथ ही बहुत सी जानकारी को खोजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
आप वेब ब्राउज़र दो शब्दों ‘Web + Browser’ से मिलकर बनता है। ‘Web’ का मतलब होता है इंटरनेट, जिसका अभी आप इस वक्त इस्तेमाल कर रहे है और ‘Browser’ का मतलब होता है ढूंढना। Web Browser का अर्थ होता है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करके किसी भी इनफार्मेशन को खोजना।
इंटरनेट के बिना वेब ब्राउज़र पर काम नहीं किया जा सकता और वेब ब्राउज़र के बिना इंटरनेट के माध्यम से कुछ भी सर्च नहीं किया जा सकता। ब्राउज़र एक ऐसा दरवाजा होता है जिससे हम इंटरनेट की दुनिया में प्रवेश करते है।
यह तो थी Web Browser Kya Hota Hai और Web Browser Ki Paribhasha के बारे में जानकारी। अब हम जानेंगे कि वेब ब्राउज़र कैसे काम करता है।
Web Browser Ka Itihas
ब्राउज़र का आविष्कार इंटरनेट के साथ ही हुआ था। इसे पहले ‘WWW (World Wide Web)‘ के नाम से जाना जाता था जिसे Tim Berners-Lee ने सन 1990 में बनाया था। जब से इसका आविष्कार किया गया है तब से यह हमारे कंप्यूटर्स में मौजूद है।
सन 1990 के दशक में Internet Explorer सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला Web Browser हुआ करता था जिसने अपने विरोधी नेटस्केप वेब ब्राउज़र को पीछे छोड़ दिया था। हालांकि वर्तमान में कई तरह के ब्राउज़र हम लोगों के बीच उपलब्ध है लेकिन सभी के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है।
Web Browser Kaise Kaam Karta Hai
यदि हम वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हमें यह भी पता होना चाहिए कि वेब ब्राउज़र कैसे काम करता है। इंटरनेट का इस्तेमाल करके हम वेब ब्राउज़र की मदद से बहुत सारे वेब पेजों को देख सकते हैं जिनके अलग-अलग वेब प्रोटोकॉल होते है।
प्रोटोकॉल यानी Rules, जिस प्रकार सभी भाषाओं के कुछ Rules या Grammar होती है उसी प्रकार वेब ब्राउज़र की भी एक भाषा होती है जिससे वह हमारी बात को समझ सकता है और इस भाषा के भी कुछ Rules होते है जिसे HTTP (Hyper Text Transfer Protocol) कहा जाता है।
जब हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से कोई Command देते है तब HTTP अपनी भाषा में Web Server को बताता है कि कैसे Web Page के कंटेंट को सही फॉर्मेट में बदलकर यूजर के सामने पेश करना है।
जब यूजर ब्राउज़र की Address Bar पर कुछ सर्च करने के लिए लिखता है तो ब्राउज़र उसे HTTP Command के रूप में Web Server को भेजता है और उसके बाद सारी जानकारी यूजर के सामने पेश होती है।
Web Browser Ke Prakar
Types of Browser in Hindi की बात करें तो आजकल यूजर्स की पसंद के हिसाब से इंटरनेट पर कई प्रकार उपलब्ध है। नीचे आपको कुछ पॉपुलर वेब ब्राउज़र लिस्ट दी गई है।
Google Chrome
यह सबसे अधिक लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है। Google ने 2008 में इसे लॉन्च किया था। Google Chrome का इस्तेमाल कंप्यूटर, मोबाइल और टेबलेट के लिए किया जा सकता है। इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है क्योंकि यह केवल वे चीजें दिखाता है जो उपयोगकर्ता सबसे अधिक खोजी जाती है। इस पर लगभग 150,000 से भी अधिक Extension उपलब्ध है।
Internet Explorer
यह माइक्रोसॉफ्ट विंडोज द्वारा विकसित किया गया ब्राउज़र है, जिसे सबसे Secure और फास्ट ब्राउज़र मना जाता है। Windows उपयोगकर्ताओं के लिए इसे 1995 में लॉन्च किया गया था। इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में किया जाता है। वर्तमान में यह सभी विंडोज डिवाइस में Pre-Installed आता है।
Opera Browser
ओपेरा ब्राउज़र ASA द्वारा बनाया गया एक लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है। वर्तमान में यह करीब 90 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है। इसे 1995 में लॉन्च किया गया था। इसका इस्तेमाल कंप्यूटर, मोबाइल और टेबलेट में किया जा सकता है। यह कम इंटरनेट खर्च के फास्ट इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है।
Safari Browser
सफारी ब्राउज़र Apple Inc कंपनी द्वारा वर्ष 2003 में विकसित किया था। इसका इस्तेमाल मैक आईओएस, आईफोन, और आईपैड आदि में किया जा सकता है। वर्ष 2007 से 2012 तक इसका वर्जन विंडोज डिवाइस के लिए भी जारी किया गया था।
Mozilla Firefox
यह यूजर फ्रेंडली है। इसको Mozilla Founder और इसकी सहायक कंपनी Mozilla Corporation ने वर्ष 2002 में मिलकर बनाया था। यह कंप्यूटर, मोबाइल और टेबलेट इत्यादि डिवाइसेस के लिए उपलब्ध है। एक ओपन सोर्स ब्राउज़र होने के कारण यह इंटरनेट पर उपलब्ध सभी जानकारी को सर्च करने की अनुमति प्रदान करता है।
Microsoft Edge
यह Microsoft द्वारा विकसित किया ब्राउज़र है। यह बैटरी मैनेजमेंट का सबसे अच्छा ब्राउज़र माना है। इसे विशेष रूप से Windows 10 के लिए बनाया गया है लेकिन Android और iOS यूजर भी इसका उपयोग कर सकते है।
तो यह है अलग-अलग प्रकार के वेब ब्राउज़र के नाम या Web Browser Ke Example जिनका उपयोग करके किसी भी इनफार्मेशन को खोजा या प्राप्त किया जा सकता है।
Web Browser Ke Features In Hindi
वेब ब्राउज़र अपने उपयोगकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की मानक सुविधाएँ प्रदान करते है जो इस प्रकार है:
- Home Button – होम बटन का चयन करने पर यह उपयोगकर्ता पूर्व-निर्धारित होमपेज पर लाएगा।
- Web Address Bar – यह उपयोगकर्ताओं को एक वेब पता इनपुट करने और एक वेबसाइट पर जाने की अनुमति देता है।
- Back और Forward Button – यह बटन यूजर को उस पिछले या अगले पेज पर ले जाएंगे, जिस पर वे थे।
- Refresh – इसका उपयोग वेब पेज को पुनः लोड करने के लिए किया जा सकता है।
- Stop – इस बटन पर क्लिक करने पर यह वेब सर्वर के साथ वेब संचार और पेज को लोड होने से रोकता है।
- Tabs – यह उपयोगकर्ताओं को एक ही विंडो में कई वेबसाइट खोलने की अनुमति देता है।
- Bookmark – यह विकल्प उपयोगकर्ता को अपनी मनपसंद व ज्यादा उपयोग में आने वाली वेबसाइटों को बुकमार्क करने की अनुमति देता है।
Conclusion
तो यह थी Web Browser Kya Hai In Hindi (What is Browser In Hindi) में प्रदान की गई जानकारी उम्मीद करते है अब आपको पता चल गया होगा कि Web Browser Meaning In Hindi क्या है और Internet Browser Kis Liye Hota Hai? हमने बहुत ही आसान भाषा में ब्राउज़र हिंदी में जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। फिर भी यदि आपके कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है हमारी टीम आपकी सहायता जरूर करेगी।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
1. सबसे अच्छा वेब ब्राउज़र के उदाहरण क्या है?
उत्तर – सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले वेब ब्राउज़र के उदाहरण इस प्रकार है।
- गूगल क्रोम
- इंटरनेट एक्स्प्लोरर
- मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स
- ओपेरा
2. वेब ब्राउज़र की परिभाषा क्या है?
उत्तर – वेब ब्राउज़र एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जिसका उपयोग वर्ल्ड वाइड वेब पर इनफार्मेशन खोजने के लिए किया जाता है।
3. सबसे पहला वेब ब्राउज़र कौन सा था?
उत्तर – WWW (वर्ल्ड वाइड वेब) दुनिया का सबसे पहला वेब ब्राउज़र था, जिसका आविष्कार 1990 में टिम बर्नर्स-ली ने किया था हालांकि बाद में इसका नाम बदलकर Nexus कर दिया गया।