500 Internal Server Error Kya Hai? – 500 इंटरनल सर्वर होने के कारण व इसे फिक्स करने के उपाय हिंदी में!

हैलो दोस्तों  Hindi Sahayta में आपका स्वागत है हम आज आपको बताएँगे की 500 Internal Server Error Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते

Editorial Team

500-internal-server-error

हैलो दोस्तों  Hindi Sahayta में आपका स्वागत है हम आज आपको बताएँगे की 500 Internal Server Error Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही Post देख रहे है तो बने रहिए हमारी आज की पोस्ट Internal Server Kaise Fix Kare के बारे पूरी जानकारी पाने के लिए उम्मीद है की आपको हमारी Post ज़रूर पसंद आएँगी।

Internal Server Error Kyu Hoti Hai आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हम आपको इसके बारे बहुत सरल भाषा में बताएँगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट 500 Internal Server Error Hone Ke Karan भी ज़रूर पसंद आयेगी जिसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देंगे।

500 Internal Server Error को हटाया जा सकता है ये एक Fixable Error होती है इससे हमारी WordPress Website और उसके Data को कोई नुकसान नहीं होता है इसे हटाने के कई उपाय है जिसके बारे में हम आपको हमारी इस पोस्ट में Internal Server Error को हटाने के कुछ तरीके बताएँगे तो बने रहिए।

आप अपनी Website को Open करते है और सामने 500 Internal Server Error आ जाता है ये Error Computer या Internet द्वारा नहीं आता है ये Website में किसी गलती की वजह से आता है ये गलती कई प्रकार की हो सकती है जैसे- Incorrect Coding के कारण और .Htaccess File में ख़राबी आदि कारण की वजह से आ सकती है जिससे आपकी Website एक तरह से बंद हो जाती।

तो अगर आप How To Fix 500 Internal Server Error In Hindi के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारी इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना होंगी तभी आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी की 500 Internal Server Error क्या है और ये किस कारण से आता है तो बने रहिए हमारी आज की Post में सभी जानकारी पाने के लिए शुरू से अंत तक।

500 Internal Server Error Kya Hai

जब आप अपनी Website को Open करते है और आपके सामने 500 Internal Server Error आ जाता है तो इसका मतलब है की आपके WordPress Website में कुछ गलत हो गया है और ये आपके Computer, Internet या Browser के कारण नहीं है ये 500 Internal Server Error आपकी Website की वजह से आ रहा है।

यह एक डरा देना वाला Error है इसमें किसी एक Error Establishing A Database Connection की तरह आपकी Website को ग़ायब कर देता है मगर आपको ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि ये Error Fixable होता है इसलिए इसमें आपके WordPress का Data सुरक्षित होनी की संभावना रहती है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Recycle Bin Se Delete Files Recovery Kaise Kare? Recuva Software Kya Hai – जानिए Recuva Software Kaise Use Kare हिंदी में!

500 Internal Server Error Hone Ke Karan

500 Internal Server Error आने के बहुत से कारण हो सकते है जब तक आप इस Error के आने का कारण नहीं जान लेते हो तब तक इस Error को ठीक नहीं किया जा सकता इसलिए आज हम आपको कुछ मुख्य Error के बारे में बताएँगे।

.Htaccess File

इसमें गलत Coding के कारण .Htaccess File Corrupt हो सकती है जिससे Internal Server में ख़राबी आ जाती है।

Plugin Issues

अगर आपने कोई नया Plugin Install किया है या Update किया है तो हो सकता है वो Plugin आपके WordPress के अनुकूल ना हो जिससे Error आ सकता है।

Php Memory Limit

जब आप अपनी Website को Login करने या उसमे कुछ Update करने पर 500 Http Error आता है तो समझ लीजिए की आपकी Php Memory Limit खत्म हो चुकी है।

Incorrect Coding

अगर आपने WordPress Website में कुछ Coding की है और उसके बाद Error आना शुरू हो जाए तो समझ लीजिए Coding गलत है।

500 Internal Server Error Kaise Fix Kare

अगर आपके WordPress Website में 500 Internal Server Error आ रहा है तो हम आपको उसे Fix करने के बहुत आसान उपाय बताएँगे।

.Htaccess File

.Htaccess आपके Web Server की एक Configuration File होती है इसका इस्तेमाल WordPress में  Permalinks के Structure को Set करने के लिए किया जाता है ये आपके Web Server की Configuration को Control करती है इसमें एक छोटी सी गलती भी आपके सामने Internal Server Error ला सकती है मगर इस Problem का हल आसान है तो चलिए जानते है इसके बारे में।

Process:

  • इसे फिर से Generate करने के लिए आपको Web Hosting के C panel में Login करना होगा अब File Manager को Select करे और फिर आपको Root Directory में जाकर .Htaccess File को खोजना है अब आप इसे कोई भी नया नाम दे। जैसे- .Htaccess Old File, .Htaccess Incorrect File
  • अब आपको अपनी WordPress Website पर जाकर Login करना है और फिर Setting पर जाए और फिर Permalinks पर जाए अब आपको यहाँ कुछ नहीं करना है बस Save Changes पर Click कर दे अब WordPress अपने आप आपकी Website के लिए नई .Htaccess File बना देगा अब आपकी Website बिना Internal Server Error के चलने लगेगी।

Plugin Issues

  • .Htaccess File Generate करने के बाद भी Internal Server Error आ रहा है तो अब आपको अपनी Website के सारे Plugin को Deactivate करना होगा इसके लिए आपको WordPress के Plugin Section में जाना होगा और सभी Plugin को Deactivate करना होगा।
  • यदि आप WordPress Admin Area को Access नहीं कर पा रहे है तो आपको Web Hosting के C panel में Login करना होगा और Root Directory में जाकर Wp-content पर Click करना होगा अब आपको उसके अंदर Plugin Folder का नाम बदल (Rename) देना है। जैसे- Plugin-old
  • अब आपकी Website के सारे Plugin Deactivate हो जाएंगे अब आपकी Website Open हो रही है तो इसका कारण कोई Plugin है। तो अब आप अपने Plugin Section में जाएंगे तो आपको एक Error मिलेगा। ‘the Plugin Has Been Deactivated Due To An Error; Plugin File Does Not Exist’
  • परेशानी की कोई बात नहीं है इसको Fix करने के लिए आपको Web Hosting के C panel में  Login करना होगा और फिर जिस Folder Plugin-old को Rename किया था उसे वापस Reset कर दे अब WordPress में जाकर एक-एक करके सभी Plugin को Reactivate करे।
  • हर Plugin को Activate करने के बाद अपनी Website के Pages  Browse करे ये करने से Internal Server Error आएगा जिससे आपको गलत Plugin का पता चल सकेगा।

Php Memory Limit

अभी भी आपकी Website से Error नहीं हटा है तो आप कुछ तरीके इस्तेमाल कर सकते है जैसे- Web Hosting की Php Memory Limit को बढ़ाना।
इसके लिए आपको Web Hosting के C panel में Login करना होगा और फिर Wp-config.Php File को Edit करना होगा अब आपको इस Message  /*That’s All, Stop Editing! Happy Blogging. */ के पहले Code Add करना है।
define( ‘WP_MEMORY_LIMIT’, ‘64M’ );

ये तभी काम करेगा जब आपके Host ने इसमें कम Memory Limit Set करी होगी।

Incorrect Coding

अगर अपने किसी तरह की WordPress Editor में Coding की है और उसके बाद आपके सामने Internal Server Error आने लगा है तो आपको Web Hosting के C panel में Login करना होगा उसके बाद आपको File Manager में जाकर Public_html से जिस File में Editing की थी उस Coding को वहाँ से Delete करना होगा या उस Coding को Edit करना होगा जिससे आपका Internal Server Error हट सके।

उदाहरण : अगर अपने Net.Php नाम की File में Editing की थी तो आपको उस File के Option पर जाना है और फिर उस पर Right Click करना है जिससे उसके सामने कुछ Option आ जाएंगे जिसमे से आपको Edit पर जाना है और उस Coding को Delete कर देना है।

जरूर पढ़े: Laptop Me Software Uninstall Kaise Kare? – जानिए Laptop Me App Uninstall Kaise Kare इन बेहद आसान तरीकों से!

Conclusion:

आशा करते है की आपको हमारी आज की पोस्ट 500 Internal Server Error Meaning In Hindi पसंद आयी होगी इसके साथ ही आपको Internal Server Kya Kaise Fix Kare के बारे में जानकारी प्राप्त हुई अगर आप चाहते है की आपको इस तरह की महत्पूर्ण जानकारी पढने को मिले तो इसे Like और Share ज़रूर करे।

तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट 500 Internal Server Error In Hindi कैसी लगी Comment Box में Comment करके ज़रूर बताएं आशा करते है की आपको 500 Internal Server Error Hone Ke Karan के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।

अगर आपको हमारी पोस्ट Internal Server Kya Hai के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी 500 Internal Server Error Kya Hai के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

दोस्तों हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए इजाज़त दीजिए आपका दिन शुभ रहे।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.7 / 5. Vote count: 6

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment