Bitcoin Kya Hai? Bitcoin Account Kaise Banaye? – जानिए Bitcoin के बारे मे विस्तार से!

हैलो दोस्तों ! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है | आज हम आपको बतायेंगे की Bitcoin Kya Hai और Bitcoin Account Kaise Banaye। आज दुनिया

Editorial Team

हैलो दोस्तों ! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है | आज हम आपको बतायेंगे की Bitcoin Kya Hai और Bitcoin Account Kaise Banaye।

आज दुनिया के हर देश में अपनी एक Currency (मुद्रा) है और हर Currency का एक मूल्य (Value) है | जिस प्रकार हमारे देश भारत की Currency रुपया है, और अमेरिका की Currency डॉलर है | ठीक इसी प्रकार इन्टरनेट की दुनिया में भी एक Currency है जिसे हम Virtual Currency या Digital Currency कहते है |

Virtual Currency वो Currency होती है जिसे हम ना देख सकते है ना ही उसे छु सकते है, Virtual Currency के बारे में आज हर कोई जानना चाहता है, आज हम आपको बतायेंगे की इन्टरनेट की दुनिया में भी एक Virtual Currency है जिसका नाम है Bitcoin !

आपने Bitcoin का नाम जरुर सुना होगा क्योंकि आज Bitcoin काफ़ी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है, यह एक Open Payment Network के रूप में उभरा है, Bitcoin के द्वारा आप दुनिया भर में कही भी पैसों का लेन-देन आसानी से कर सकते है |

इसके अलावा भी Bitcoin के कई फ़ायदे है जिनका उपयोग आज अधिक किया जा रहा है, तो आइये जानते है Bitcoin Kya Hai और हम आपको आज ये भी बतायेंगे की Bitcoin Account Kaise Banaye

Bitcoin Kya Hai In Hindi- (What Is Bitcoin In Hindi)

Bitcoin एक Virtual Currency है, जिसकी खोज सन 2009 में की गई थी, इसके संस्थापक या खोजकर्ता Satoshi Nakamoto है जैसा बताया कि Bitcoin एक प्रकार की digital Currency है इसे हम न तो अपनी जेब में रख सकते है और न ही किसी बैंक में जमा कर सकते है|

Bitcoin का लेनदेन सिर्फ Internet के माध्यम से ही किया जा सकता है और Bitcoin को जमा करने के लिए online Wallet या Bitcoin Wallet की जरुरत होती है, Bitcoin एक ओपन सोर्स Currency है जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है |

यह Currency एक Points की तरह होती है जिसे हम अपने देश की मुद्रा के हिसाब से कन्वर्ट कर सकते है | Bitcoin Price में उतार-चढ़ाव आता रहता है, Bitcoin एक स्वतंत्र मुद्रा है और किसी भी बैंक या सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है इसलिए Bitcoin के द्वारा तुरंत दुनिया में किसी भी जगह पैसा भेजा जा सकता है और Bitcoin के द्वारा कितने भी पैसे भेजने या प्राप्त करना संभव है।

Bitcoin में किसी भी प्रकार की बैंक की छुट या सीमा नहीं है, Bitcoin पर उपयोगकर्ताओं का अपने पैसों पर पूरा नियंत्रण रहता है| Bitcoin का उपयोग करने के लिए बस आपके पास होना चाहिए Bitcoin Account या bitcoin Wallet !

जरूर पढ़े: Aadhar Card Kya Hai? Aadhar Card Kaise Download Kare? – Aadhar Card की पूरी जानकारी हिंदी मे!

Bitcoin Account Kaise Banaye

Bitcoin Kya Hai ये तो हमे पता चल गया अब बात आती है की Bitcoin Account Kaise Banaye तो आप बस हमारी पोस्ट ध्यान से पढ़िए, वैसे तो मार्केट में बहुत सारी Bitcoin Wallet कंपनियां है जिनके द्वारा आप घर बेठे मोबाइल एप्लीकेशन से या कंप्यूटर से वेबसाइट पर जाकर अपना Bitcoin Account बना सकते है |

Bitcoin Account बनने के बाद आप अपना Bitcoin Address प्राप्त कर सकते है| Bitcoin Account बनाने के लिए हम एक पॉपुलर एप्लीकेशन के द्वारा आपको अकाउंट बनाना सिखायेंगे जिसका नाम है Zebpay Bitcoin Account बनाने के लिए आपको Zebpay की एप्लीकेशन के माध्यम से अकाउंट बनाना होगा तभी आप उसका यूज कर पाएंगे |

हम आपको बताते है Bitcoin Account Kaise Banaye- बस फॉलो कीजिये हमारी स्टेप्स –

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: OTP Kya Hai और OTP Ka Use Kyu Kiya Jata Hai -समझिये सरल भाषा मे!

  • Download Zebpay

सबसे पहले आपको Zebpay की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा इसके लिए आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर सकते है – Https://Www.Zebpay.Com

  • Enter Mobile Number

डाउनलोड होने बाद आपको उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके ओपन करना होगा फिर उसमे आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करके Accept And Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

  • Verify

आपके द्वारा एंटर किये हुए मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड(Otp) आएगा आपको वो कोड वेरिफाइड करना होगा |

  • Enter Pin

आप जो भी पिन अपने Bitcoin Account का रखना चाहते है वह 4 डिजिट का पिन एंटर कर दे |

  • Enter Email Address

उसके बाद अगले ऑप्शन में ई-मेल एड्रेस माँगा जायेगा आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है और एंटर कर देना है |

  • Verified Email

ईमेल Id एंटर करने के बाद आपकी ई-मेल Id पर एक मेल आएगा उसमे लिंक होगा आपको उस लिंक पर क्लिक करके अपनी ईमेल Id वेरीफाई करनी होंगी|

  • Other Verification

उसके बाद अगले ऑप्शन में एक-एक करके आपको अपनी आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक अकाउंट डिटेल्स भी इसी तरह से वेरिफाई करनी होंगी|

इसमें आपके पैन कार्ड को वेरीफाई होने में तीन दिन और बैंक अकाउंट वेरीफाई होने में सात दिन का समय लग सकता है | इस तरह से आपका Zebpay पर Bitcoin Account बन जायेगा |

यह पोस्ट भी पढ़े: PayPal Kya Hai? – PayPal पर अकाउंट कैसे बनाये, PayPal Work कैसे करता है, PayPal की पूरी जानकारी!

Conclusion:

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Bitcoin Kya Hai उम्मीद है आपको समझ आया होगा Bitcoin के साथ आज हमने Bitcoin Account Kaise Banaye ये भी आपको कुछ स्टेप्स के माध्यम से समझाने की कोशिश की उम्मीद करते है आपको आज Bitcoin Kya Hai और Bitcoin Account बनाने की स्टेप्स समझ आई होंगी और कई सवालो के जवाब आज आपको मिले होंगे|

अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेंगी |

आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है हम फिर नयी पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों ! आपका दिन शुभ हो !

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3 / 5. Vote count: 4

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment