विषयों की सूची
आज के समय में अधिकतर लोगों के पास डेबिट और क्रेडिट कार्ड होते है, जिससे वह ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। ऑनलाइन पेमेंट की सबसे अच्छी बात यह है की इससे आपको अपने साथ Cash नहीं रखना पड़ता है लेकिन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में आपको सीवीवी नंबर भरना पड़ता है यदि आप सीवीवी नहीं देते है तो इसके बिना आप पेमेंट नहीं कर सकते है यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोड है तो आइए जानते है CVV No Kya Hota Hai
CVV Kya Hai
हमारे डेबिट/ क्रेडिट कार्ड पर कुछ कोड होते हैं जिन्हें हम CSC Code कहते हैं, CSC का पूरा नाम Card Security Code (कार्ड सिक्यूरिटी कोड) होता है। CSC कोड का आविष्कार UK में सन 1995 में Michael Stone के द्वारा किया गया था। CVV को कार्ड वेरीफिकेशन कोड (CVC) और कार्ड सिक्यूरिटी कोड (CSC) के नाम से भी जाना जाता है। सबसे पहले यह कोड 11 अंकों के बनाए गए थे लेकिन बाद में इन्हें तीन अंकों तक सीमित कर दिया गया। इन सभी कोड को इस्तेमाल करने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि आपके क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल ना किया जाए।
CVV Ka Full Form:
CVV NUMBER FULL FORM – CARD VERIFICATION VALUE होता है।
CVC FULL FORM – “CARD VERIFICATION CODE” होता है।
यह कोड आपसे ऑनलाइन कोई भी पेमेंट करते समय पूछा जाता है, क्योंकि उस समय कंपनी को नहीं पता होता है की उसका मालिक ही उसका इस्तेमाल कर रहा है या कोई और, तो इस बात की पुष्टि करने के लिए आपसे CVV Code पूछा जाता है कि डेबिट/ क्रेडिट कार्ड उसके मालिक के हाथ में है या किसी और ने तो इसका इस्तेमाल नहीं किया है।
CVV नंबर आपको अक्सर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय देना होगा जैसे कि अगर आप पेटीएम, फ्रीचार्ज या किसी भी दूसरी एप्लीकेशन से कोई ट्रांजेक्शन करते हैं तो वहां पर जब हम अपने कार्ड की डिटेल भरते हैं तो CVV नंबर पूछा जाता है। यह कोड सिर्फ सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हमारे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डिटेल आसानी से कोई भी पता लगा सकता है। CVV नंबर हमारे कार्ड के पीछे की तरफ होता है। इस कोड का इस्तेमाल पेमेंट पूरी करने के लिए किया जाता है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: ATM Kaise Use Kare? – जाने ATM से पैसे निकालने से लेकर पिन जनरेट करने तक की जानकारी हिंदी में!
CVV Kyu Zaruri Hai
अगर सीवीवी का सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह कई तरह के धोखों से बचाने में मददगार होता है। उदाहरण के लिए यदि मैग्नेटिक स्ट्रीप के डाटा में कुछ बदलाव किया गया है तो स्ट्रीप रीडर डेमेज्ड कार्ड एरर दिखाकर आपको गड़बड़ी का संकेत देगी।
टेलीफ़ोन और इंटरनेट के जरिये की जाने वाली शॉपिंग में CVV Number बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे यह पता चलता है कि जो व्यक्ति ऑर्डर कर रहा है उसके पास कार्ड भौतिक रूप से मौजूद है। इसलिए CVV Number जरुरी है।
किंतु CVV तकनीक हर धोखे से आपको नहीं बचा सकती है, अगर आपका कार्ड चोरी हो गया है या किसी ने आपका कार्ड हैक कर लिया है तो CVV आपके कार्ड से खर्च होने वाली राशि को नहीं बचा सकता है। क्योंकि जिसके पास आपका कार्ड होगा CVV भी उसके पास पहुंच जाएगा।
जरूर पढ़े: ATM Card Kho Jane Par Kya Kare? – जानिए ATM Card Block Or Unblock Kaise Kare विस्तार से!
CVV/CVC Difference
वैसे तो इन दोनों में कोई अंतर नहीं होता है लेकिन अलग-अलग कंपनियाँ इनका इस्तेमाल करती है। आइए जानते है CVV Aur CVC Me Antar क्या है:
- CVC – Card Validation Code का इस्तेमाल मास्टर कार्ड द्वारा किया जाता है।
- CVV – Card Verification Value का इस्तेमाल वीसा द्वारा किया जाता है।
CVV Code Kaise Pata Kare / CVV Kaha Hota Hai
अमेरिकन एक्सप्रेस में CVV नंबर 4 अंकों का होता है जो कार्ड में आगे की तरफ होता है, लेकिन वीसा, मास्टर कार्ड में CVV Number 3 अंकों का होता है जो कार्ड के पीछे की तरफ रहता है। CVV नंबर आपके डेबिट / क्रेडिट कार्ड के पीछे चुम्बकीय पट्टी के ठीक नीचे छपा होता है यह एक सिक्यूरिटी कोड होता है जो आपके डेबिट / क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन पेमेंट को सिक्यूरिटी प्रदान करता है।
यह पोस्ट भी पढ़े: One Nation One Card Kya Hai? – नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के फायदे क्या है व इसे कैसे बनवाये!
Conclusion:
तो दोस्तों अब आपको सीवीवी का अर्थ व इसका उपयोग अच्छे से समझ आ गया होगा अब आप जब भी ऑनलाइन पेमेंट करेंगे तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। CVV Code Kya Hai इस पर आपके कोई सुझाव या सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। तो दोस्तों पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर ज़रुर करे तो बने रहे ऐसी ही आवश्यक जानकारी के लिए हिंदी सहायता पर धन्यवाद!
Aapki information ne meri problem solve kardi thank you so much