Caller Tune Kaise Lagaye – जिओ में कॉलर ट्यून सेट करने के आसान तरीके!

आपने Caller Tunes के बारे में तो सुना ही होगा पर क्या आप Caller Tune Kaise Lagaye इसके बारे में जानते हैं, क्योंकि कई बार आपने

Editorial Team

Caller Tune Kaise Lagaye

आपने Caller Tunes के बारे में तो सुना ही होगा पर क्या आप Caller Tune Kaise Lagaye इसके बारे में जानते हैं, क्योंकि कई बार आपने देखा होगा कि जब आप किसी को फ़ोन कॉल करते हैं, तो सामने वाले के नंबर पर किसी Songs की Tune सुनाई देती है।

और तब आप भी सोचते होंगे कि आपके नंबर पर भी आपके किसी मनपसंद गाने की Caller Tune सुनाई दे, क्योंकि आजकल कॉलर ट्यून्स का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर कोई व्यक्ति अपने फ़ोन में Caller Tune रखना पसंद करता है।

पर आज भी बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि टेलीकॉम कंपनियां कॉलर ट्यून के लिए हर महीने कस्टमर से चार्ज लेती हैं, इसलिए आप इस डर से अपने नंबर पर Caller Tune नहीं भरते कि कहीं आपके पैसे न कट जाएँ। पर जैसे कि आजकल अधिकतर लोग जिओ सिम का यूज करते हैं, इसलिए Jio Company अपने यूजर्स के लिए बेस्ट सर्विस के साथ बहुत से नए ऑफर्स भी प्रोवाइड करती है, जिनमें से एक सबसे बढ़िया ऑफर है, जिओ कॉलर ट्यून्स।

जी हाँ Jio Telecom Company यूजर्स को फ्री में अपने मनपसंद Songs और Tunes को अपने जिओ नंबर पर सेट करने सुविधा देती है। इसलिए आज मैं आपको अपने जिओ नंबर पर Caller Tune Kaise Set Karen (कॉलर ट्यून कैसे लगाएं) इसके बारे में बताऊंगी, जिसमें आप Jio के अलावा अन्य Telecom Company जैसे Idea, Airtel, Vodafone के नंबर पर Caller Tune Kaise Lagaen इसके बारे में भी जानेंगे।

Jio Caller Tune Kaise Lagaye

आज मैं आपको अपने मोबाइल नंबर पर Free Jio Caller Tune Kaise Set Karte Hain, इसके लिए मैं आपके साथ 4 बेस्ट तरीके शेयर करुँगी जिनकी मदद से आप अपने Jio Number पर Caller Tune लगा सकते हैं, तो आईये जानते हैं इनके बारे में:

SMS के जरिए कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

 Jio Caller Tune सेट करने का पहला और आसान तरीका यह है कि आप अपने मोबाइल में SMS के जरिए Message करके अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून भर सकते हैं, इसके लिए बस आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल के Message App को ओपन करें।

2. इसके बाद मेसेज बॉक्स पर जाएँ, अब उसमें JT type करें और उसे 56789 पर सेंड कर दें।

Message JT type

3. अब आपको कुछ ही सेकंड में एक रिप्लाई मैसेज आएगा जिसमें आपसे गाने की केटेगरी के बारे में पूछेंगे कि आप आप Bollywood, Regional या International किस केटेगरी के Song अपने नंबर पर सेट करना चाहते हैं।

4. अब आप जिस भी केटेगरी का Song या Tune लगाना चाहते हैं, उसके आगे के Number को मैसेज में टाइप करके उसे सेंड कर दें।

5. इसके साथ ही आप अपने फेवरेट singer या movie का नाम लिखकर भी सेंड कर सकते हैं, जैसे आपको Gata Rahe Mera Dil सोंग अपने Number पर सेट करना है, तो आप मैसेज में Gata Rahe Mera Dil लिखकर सेंड कर दें।

Message में Gata Rahe Mera Dil लिखकर सेंड कर दें

6. अब आपके पास आपके फेवरेट गाने की लिस्ट आ जाएगी अब आप को सिलेक्ट कर लें और उस गाने के आगे लिखे नंबर को मैसेज में टाइप करके उसे सेंड कर दें।

7. अब आपको एक और मेसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि क्या आपने इस गाने को JioTune के रूप में सिलेक्ट किया है, क्या आप इस गाने को अपने All Callers के लिए सेट करना चाहते हैं, तो आपको रिप्लाई में 1 टाइप करके Send कर देना है।

रिप्लाई में 1 टाइप करके Send कर दें

8. कुछ ही देर में आपके पास कन्फर्मेशन का मेसेज का आ जाएगा, जिसमें आपको अपने सिलेक्टेड गाने को सेट करने के लिए “Y” लिखकर सेंड कर देना है।

9. अब आपके Number पर Caller Tune एक्टिव हो जाएगी।

Jio Saavn App के जरिए Caller Tune कैसे लगाएं 

आप Jio Music App जिसका वर्तमान नाम Jio Saavn है, के जरिए भी जिओ Caller Tune भर सकते हैं, बस आपको इसके लिए Jio Saavn App डाउनलोड करना होगा उसके बाद कुछ आसान सी स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप अपने Jio Number पर Caller Tune सेट कर सकते हैं।

  •  सबसे पहले आप Jio Saavn App को अपने मोबाइल के Play Store में जाकर डाउनलोड कर लें।

Jio Saavn App डाउनलोड करें

  • अब इस App को Install करने के बाद ओपन कर लें, अगर आप जिओ सावन ऐप को पहली बार यूज कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको पहले इसमें Sign-up करना होगा, जो आप 3 तरीके से सकते हैं, पहला मोबाइल नंबर के जरिए, दूसरा Facebook से और तीसरा Email-Id के जरिए, आप इनमें से जिससे भी अपनी जिओ आईडी बनाकर Sign-up करना चाहें उससे कर सकते हैं।

Sign-up करें

  • Jio-Id बन जाने के बाद आपको App में Search Bar दिखेगा, जिसमें आप जिस भी गाने की अपनी कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं, उसे सर्च  कर सकते हैं। जैसे मैं “Tum hi Ho” गाने को अपने नंबर पर सेट करना चाहती हूँ, तो मैं इसे Search Box में लिखकर सर्च कर लूंगी।

सर्च बॉक्स में गाने का नाम लिखकर सर्च करें

  • अब आपको इस गाने को Play कर देना है।

गाने को Play कर दें

  • जैसे ही Song Play होगा आपको यहाँ नीचे Set JioTune का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।

Set JioTune पर क्लिक करें

  • Click करते ही आपको दुबारा Set JioTune का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।

दुबारा Set JioTune पर क्लिक करें

  • अब आपकी मनपसंद जिओ कॉलर ट्यून आपके नंबर पर सेट हो जाएगी।

तो कुछ इस तरह से आप ऊपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके बहुत आसानी से अपने जिओ नंबर पर अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

My Jio App से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

अगर आप जिओ सिम यूज कर रहे हैं, तो आपके एंड्राइड फ़ोन में My Jio App जरुर होगा, लेकिन अगर नहीं है या आपने इसे अन-इनस्टॉल कर दिया है, तो आप इसे फिर से डाउनलोड करके अपनी पसंद कि Caller Tune अपने नंबर पर लगा सकते हैं।

1 . सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लें।

My Jio App को डाउनलोड करें

2. अब उसे ओपन कर लें, इसके बाद आपको ऊपर की तरफ Left साइड में 3 Line दिखाई देंगी।

Left साइड में 3 Line दिखेगी उस पर क्लिक करें

3. जैसे ही आप उसमें क्लिक करेंगे आपको बहुत से विकल्प दिखेंगे जिनमें से आपको नीचे JioTunes का Option दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।

JioTunes का Option दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें

4. अब आपको दो विकल्प दिखेंगे पहला My Subscription का और दूसरा Songs का। इसमें से आपको Songs के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

5. अब अपने मनपसंद गाने को सर्च बॉक्स में सर्च करके उसके सामने Set as JioTune के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।Set as JioTune पर क्लिक करें

6. आपकी स्क्रीन पर Caller Tune Set हो जाने पर Success का पॉप- अप आ जाएगा, और आपकी कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी।

जिओ कॉलर ट्यून Copy कैसे करें

आप अपने किसी फ्रेंड, रिश्तेदार या किसी परिचित की Jio Caller Tune Copy करके भी उसे अपने नंबर पर सेट सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे बताई गई कुछ आसान सी स्टेप्स को फॉलो करना है:

  • आपको जिसकी भी Caller Tune पसंद है उसे कॉल करना है.
  • और उसके कॉल उठाने से पहले आपको अपने मोबाइल पर * (Star) को दबाना है, इससे उसकी Caller Tune आपके नंबर पर एक्टिव हो जाएगी।

जिओ कॉलर ट्यून Deactivate कैसे करें

अगर आप अपने जिओं नंबर पर लगी कॉलर ट्यून को Deactivate करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई स्अटेप्पस को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Message Box में “Stop” type करके “56789” पर सेंड कर देना है।
  • कुछ ही देर में आपके फ़ोन में एक Confirmation Message आ जाएगा कि आपकी JioTune Successfully Deactivate हो गई है।
  • आप चाहें तो किसी दुसरे फ़ोन से कॉल करके चेक कर सकते हैं कि Caller Tune डीएक्टिवेट हुई है या नहीं।

VI (Vodaphone-Idea) Caller Tune Kaise Lagaye

तो चलिए अब जानते है आइडिया कॉलर ट्यून कैसे लगाए अथवा VI Caller Tune Kaise Lagate Hain:

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के Play Store App में Search ऑप्शन पर जाकर Vi App सर्च करे।

Step 2: इसके बाद Vi App की Application को डाउनलोड करना है।

 

Step 3: ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको अपना Idea का नंबर इसमें रजिस्टर्ड करना होगा।

Step 4: App के Home Page पर आपको Caller Tune का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

Step 5: अब आपको कॉलर ट्यून्स की list शो होगी, जिसमें Latest, Old और कई तरह के गानों की केटेगरी देखने मिलेगी।

Step 6: आप जिस भी गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दें।

Step 7: गाने पर क्लिक करने के बाद आपको “Set” का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।

Step 8: अब आपके नंबर पर कॉलर ट्यून Activate हो जाएगी।

Step 9: पर इसके लिए आपसे 30 दिन के लिए 49 रूपए चार्ज लिया जाता है, जो आपके मोबाइल के बैलेंस से काट लिए जाते हैं।

Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye

आप Airtel में फ्री Caller Tune 10 दिन के लिए भी सेट कर सकते है और 30 दिनों के लिए भी। पहले हम आपको बतायंगे की 10 दिनों के लिए Airtel Me कॉलर ट्यून कैसे सेट करें इसके बारे में।

Step 1: Dial Number

सबसे पहले आप अपने फ़ोन में “*678*559#” Dial करे।

Step 2: Click Back Button

अब आप अपने फ़ोन के Back Button पर Click करे।

Step 3: Reply Massage

अब आपके फ़ोन पर एक Message आएगा उसका Reply करने के लिए उसमें 1 नंबर Type करके Reply कर दे।

Step 4: Set Caller Tune

आप जैसे ही मैसेज पर Reply करेंगे आपके नंबर पर Caller Tune सेट हो जाएगी।

जरूर पढ़े: MNP Kya Hai? Mobile Number Port Kaise Kare – जानिए Sim Port Kaise Karte Hai इन बेहद आसान तरीको से!

Airtel Me Hello Tune Kaise Set Kare

अगर आप अपने Airtel नंबर पर 30 दिनो के लिए Hello Tune Set करना चाहते है उसके लिए आप नीचे दी गयी हमारी Steps को Follow कर सकते है।

Step 1: Dial Number

सबसे पहले अपने फ़ोन में “5432112: Dial करे।

Step 3: Select Song

अब आपको Song Select करके 1 नंबर Type करके Click कर देना है।

Step 5: Confirming Message

आपके फ़ोन पर अब एक Confirmation का SMS आएगा।

Step 6: Tune Successfully Activated

अब Confirmation SMS का जवाब देने के बाद आपकी Free Caller Tune Successfully Activate हो जाएगी।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Chori Hua Mobile Kaise Khoje? IMEI Number Se Mobile Ka Pata Kaise Lagaye – जानिए Chori Hua Mobile Kaise Lock Kare हिंदी में!

Conclusion

तो दोस्तों आपको हमारी आज की यह पोस्ट Caller Tune Kaise Lagaye Jati Hai कैसी लगी, हमें Comment Box में Comment करके ज़रूर बताये। हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट Caller Tune Kaise Set Kare जरूर पसंद आएगी और इसके माध्यम से मिली सारी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

Call Par Song Kaise Lagaye यह जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट की सहायता ज़रूर ले। इसके साथ ही आपको यह जानकारी अगर पसंद हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अधिक से अधिक शेयर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके और हमें कमेंट करके ज़रुर बताएं।

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो हमारी Hindi Sahayta के Notification को Subscribe करना ना भूले ताकि इससे हमारी आने वाली New पोस्ट के Latest Update आपको मिलते रहे तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब के लिए अलविदा आपका दिन मंगलमय हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 264

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment