आजकल की बिज़ी Life में लोग वक़्त बचाने के लिए पैसे खर्च करते है, लेकिन बैंक की लंबी कतारों में लग कर पैसे लेने के लिए अपना वक़्त बर्बाद करना आज Outdated बात हो गयी। इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के साथ हम अपना पैसा और वक़्त दोनों बचा सकते है।
नेट बैंकिंग ने हमारी तमाम परेशानियों को ख़त्म कर बैंक की सभी सुविधाएँ हमारे फ़ोन में पहुंचा दी, इसलिए Net Banking को आज Phone Banking के नाम से भी जाना जाता है।
विषयों की सूची
Internet Banking क्या है, (What is Internet Banking in Hindi) इंटरनेट बैंकिंग का क्या अर्थ है, इंटरनेट बैंकिंग मीनिंग इन हिंदी जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ। इस पोस्ट में आपको Internet Banking से संबंधित सभी जानकारी आसान हिंदी भाषा में मिलेगी।
Internet Banking Kya Hai
Internet Banking का अर्थ इसके नाम से ही स्पष्ट होता है। यह दो शब्दों से मिल कर बना है – Internet + Banking. Internet Banking का मतलब है, अपने बैंक अकाउंट को ऑनलाइन एक्सेस करना और उसमे दी गयी Service का ऑनलाइन उपयोग करना। इसे E-Banking भी कहा जाता है।इंटरनेट बैंकिंग में आपका बैंक आपको एक Power या Facility देता है, जिसमें आप अपने बैंक खाते में Internet की मदद से कहीं भी, कभी भी पैसे का लेन-देन तथा बैंक से संबंधित कार्य कर सकते है। साधारण शब्दों में Net Banking एक ऐसा ऑनलाइन सिस्टम है, जिसके उपयोग से बैंकिंग सम्बन्धी कार्य बैंक के बाहर अपने कार्यस्थल या घर से आसानी से समय की बचत के साथ किये जा सकते है।
दोस्तों, अब आपको समझ आ गया होगा कि इंटरनेट बैंकिंग का मतलब क्या होता है (Internet Banking Meaning in Hindi) पर किसी भी चीज़ का सिर्फ अर्थ समझना काफी नहीं है, उसकी संपूर्ण जानकारी हमे पूरी सुरक्षा व आश्वासन देती है, तो आइये जानते है Internet Banking Details in Hindi.
Internet Banking Ki Jankari In Hindi
इंटरनेट बैंकिंग सेवा शुरू होने पर बैंक द्वारा हमें एक Unique User ID और पासवर्ड दिया जाता है। Net Banking की मदद से आप Cashless Payment Method अपना कर Digital India का हिस्सा बन सकते है।
इंटरनेट बैंकिंग बिलकुल फ्री होती है, इसलिए आप न्यूनतम बैलेंस में भी इसका प्रयोग कर सकते है, इसमें कोई शुल्क नहीं अदा करना पड़ता।
अब हम इंटरनेट बैंकिंग के लाभ के विषय में चर्चा करते है की आखिर क्यों इंटरनेट बैंकिंग डिजिटल इंडिया की पहली पसंद बनी।
Internet Banking Ke Labh
- नेट बैंकिंग की सबसे बड़ी सुविधा ये है कि आप अपने सभी Transactions और Payment घर बैठे कर सकते है। इससे Online Recharge और Bill Payments करते समय आपको बेहतरीन Offers के साथ Cashback भी मिलता है जो आमतौर पर दुकानदारों से नहीं मिलता है तो हुआ न Net Banking किफायती सौदा।
- पैसे की आकस्मिक आवश्यकता होने पर जल्द से जल्द Online Transaction कहीं से भी किया जा सकता है। आप के पास नेट बैंकिंग है तो, आप अपने Family और Friends के पास Online पैसे भेज सकते है।
- यह 24 घंटे उपलब्ध रहने वाली सेवा है, इसमें कोई भी कार्य दूसरों पर निर्भरता न होने के कारण रुकता नहीं है। Net Banking की मदद से हमारा पैसा और कीमती समय दोनों बचते है।
- Bank Account खोलना हो या Online Balance चेक करना हो नेट बैंकिंग की मदद से आप अपने अंतिम 10 Transaction भी चेक करने सम्बन्धी सभी काम कर सकते है, जिससे आपको यह पता चल जायेगा की आपके अकाउंट से अंतिम 10 Transaction कहाँ और कितने पैसों का हुआ।
- नेट बैंकिंग के फायदे और भी कई है। आपका ATM Card खो जाने की स्थिति में घर बैठे ब्लॉक किया जा सकता है। ATM का पिन नंबर भूल जाने पर आप 1 मिनट में नया पिन नंबर Generate कर लेते है।
- FD/RD Account खोल सकते है। आप चेकबुक के लिए भी आवेदन कर सकते है। इंटरनेट बैंकिंग भी ग्राहकों को दो Option के अंतर्गत सेवाएं देता है – IMPS (Immediate Payment Service) तथा NEFT (National Electronic Funds Transfer).
Conclusion
यह एक Secure Service है, फिर भी नेट बैंकिंग करते समय सावधान रहना चाहिए। Cyber Cafe और Public WiFi का इस्तेमाल न करें। नेट बैंकिंग करते समय एक ही ब्राउज़र एक समय में खोले और Device Antivirus System ज़रूर Install करें। User ID और Password किसी को न बताएँ और Fake Calls से सावधान रहें।
तो इस लेख में हमने जाना Internet Banking Kya Hoti Hai in Hindi, इंटरनेट बैंकिंग के कार्य एवं लाभ। उम्मीद है, आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा और Internet Banking Ke Bare Me Jankari मिली होगी।
आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार से Share कर सकते है, साथ ही हमारा लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर ज़रूर बताएं। हमारे लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े:
NEFT Kya Hai? – जानिए एनईएफटी से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।
IMPS Kya Hai? – IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है, जाने IMPS और NEFT में अंतर!
kaun sa netbanking achchha hota hai
Nice article sir, mujhe ek baat puchni thi kya internet banking me transaction karne par charge bhi lagta hai