IMPS Kya Hai? – IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है, जाने IMPS और NEFT में अंतर!

इस पोस्ट में आप जानेंगे IMPS Full Form और IMPS Kya Hai की पूरी जानकारी। आज के समय में बहुत से लोग पैसे भेजने के

Editorial Team

इस पोस्ट में आप जानेंगे IMPS Full Form और IMPS Kya Hai की पूरी जानकारी। आज के समय में बहुत से लोग पैसे भेजने के लिए ऑनलाइन पैमेंट ऑप्शन का उपयोग करते है, जिनमे सर्वाधिक लोकप्रिय Bhim UPI, Paytm, PhonePay, Google Pay, IMPS आदि है। फ़ोन पे, गूगल पे इत्यादि के बारे में तो आपने सुना ही होगा परन्तु क्या आप IMPS के बारे में जानते है जैसे IMPS Kya Hai आदि। बहुत से लोग इसकी सहायता से भी पैसे ट्रांसफर करते है, लेकिन इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी बहुत कम लोगों को होगी। तो आइये जानते है Imps Meaning in Hindi

तकनीकी के इस युग में आज हमारा ज्यादातर काम घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से ही हो जाता है। आज हम अपने बैंकिंग से सम्बन्धित कार्यों को आसानी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कर सकते है, बैंक में खाता खोलना हो, किसी चीज़ का भुगतान करना हो या किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजना हो आज सभी कार्य आसानी से ऑनलाइन माध्यम से पूरे हो जाते है। आज हम आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि, IMPS Full Form in Hindi, IMPS in hindi बस जुड़े रहिये हमारे साथ इस पोस्ट के अंत तक जिसमे आपको IMPS Kya Hota Hai की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

IMPS Kya Hai

यह सेवा को 22 नवंबर 2010 में लाँच किया गया था, आज भारत में अधिकतर बैंक अपने उपभोक्ताओं को इस सेवा का लाभ प्रदान कर रही है। जिनमे Axis Bank, Bank Of India, Canara Bank, Central Bank Of India आदि शामिल है, यह तुरंत पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए एक बेहतरीन माध्यम है।

IMPS Full Form

IMPS Ka Full Form – “Immediate Payment Service”

IMPS Full Form In Hindi – “तत्काल भुगतान सेवा”

IMPS एक ऐसी बैंकिंग भुगतान सेवा है, जिससे आप रियल टाइम में पैसों को एक खाते से दूसरे खाते में भेज सकते है, IMPS के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को कभी भी तत्काल पैसे भेजे जा सकते है। IMPS, NPCI (National Payment Corporation Service) द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा है, जिसके माध्यम से आप तुरंत फंड ट्रांसफर या रिसीव कर सकते हो, IMPS के द्वारा आप 24 घंटे में कभी भी ATM, इंटरनेट या मोबाइल के द्वारा बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते है। तो अब तक आपने जाना IMPS Full Form Hindi, IMPS Kya Hota Hai चलिए अब जानते है IMPS Se Paise Kaise Bheje

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Truecaller Pay Kya Hai? Truecaller Pay Kaise Kaam Karta Hai? – जानिए – Truecaller Pay Se Paise Kaise Transfer Kare – इन आसान तरीकों से!

IMPS Se Paise Bhejne Ka Tarika

ऊपर की पोस्ट अपने जाना IMPS Ka Full Form अब आगे हम आपको बताएँगे की IMPS Kaise Kam Karta Hai इसकी पूरी जानकारी भी प्रदान करेंगे। नीचे बताए गए तरीकों के द्वारा आप IMPS Fund Transfer कर सकते है:

MMID (Mobile Money Identification Number) के द्वारा

यह IMPS सेवा का उपयोग करने के लिए 7 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है, जिसे IMPS के द्वारा उपयोग करके फंड ट्रांसफर किया जाता है। नए MMID को प्राप्त करने के लिए आप अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए निर्देश नीचे दर्शाये गए है:

  • सबसे पहले अपने “Mobile Banking App” पर लॉगिन करे।
  • इसके बाद “Fund Transfer” के सेक्शन पर जाकर “IMPS” को चयनित करे।
  • IMPS को चयनित करने के बाद आप जिसे भी पैसे भेजना चाहते है उसका “Account Number”, “Mobile Number” और “MMID Code” ऐड करके भुगतान करे।
  • आप इस ट्रांजेक्शन को OTP या MIPN के द्वारा “Verify” कर सकते है।
  • इसमें आपके खाते से पैसे डेबिट होकर प्राप्त करने वाले के खाते में क्रेडिट हो जाते है।
  • भुगतान होने के पश्चात आपको एक मैसेज आएगा जिसमे ट्रांसक्शन की सभी डिटेल्स होगी इसका स्क्रीन शॉट सेव कर ले क्योंकि यह नंबर कभी भी काम आ सकता है।

Mobile द्वारा Fund Transfer

मोबाइल से फंड ट्रांसफर करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने बैंक खाते में मोबाइल बैंकिंग सेवा एक्टिवेट करवाना होगी, इसके बाद आप NPCI (National Payment Corporation Service) की USSD सेवा *99# का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति को फंड ट्रांसफर कर सकते है। इस सेवा के उपयोग के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होगा, जिसमे फंड ट्रांसफर का विकल्प आ जाएगा, और आप किसी भी व्यक्ति को उसके मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी डाल कर फंड ट्रांसफर कर सकते है।

ATM के द्वारा

ATM से IMPS करने के लिए आप जिसे भी पैसे का भुगतान करना चाहते है उसका डेबिट कार्ड का नंबर होना बहुत ज़रुरी है। इस सुविधा का उपयोग करना के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं की सहायता ली जा सकती है:

  • IMPS करने के लिए सबसे पहले अपने डेबिट कार्ड को एटीएम में स्वाइप करे, तत्पश्चात अपने एटीएम की पिन डाले।
  • Pin डालने के बाद फंड ट्रांसफर के विकल्प का चयन करे और IMPS के Option पर जाये।
  • MPS के Option पर जाने के बाद आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर किये थे वो दिखाई देंगे।
  • मोबाइल नंबर का चयन करना के बाद आपको जिस भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करना है उसका मोबाइल नंबर और MMID नंबर इंटर करना होगा।
  • अब आप कितना अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते है, उसे भरे और “Confirm” करके “Send” कर दे।
  • ऊपर बताई गयी विधि को पूरा करने के बाद आपके खाते से पैसे डेबिट होकर प्राप्तकर्ता के खाते में क्रेडिट हो जाएँगे।
  • पैसे भुगतान होने के बाद आपको एक संदेश प्राप्त होगा जिसमे भुगतान से सम्बन्धित सारी जानकारी लिखी होगी।

जरूर पढ़े: Airtel Payment Bank Kaise Use Kare? Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Bheje – जानिए Airtel Payment Bank Me Paise Kaise Dale हिंदी में!

IMPS Limit

IMPS Ki Limit 1 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक होती है। प्रतिदिन इसकी न्यूनतम लिमिट Rs. 1 और अधिकतम Rs. 2 लाख रुपए तक होती है।

IMPS Charges

इसके चार्जेस 10,000 रुपये तक के अमाउंट पर – 2 रुपये 50 पैसे, 10,000 रुपए से ज्यादा लेकिन 1 रुपये लाख तक के अमाउंट पर – 5 रुपये तथा 1 लाख से ज्यादा लेकिन 2 लाख तक के अमाउंट पर – 15 रुपये है। हम किसी भी व्यक्ति को जितना भी IMPS Transfer करते है उस पर बैंक द्वारा सेवा कर लगाया जाता है।

IMPS Vs NEFT

अब हम बात करेंगे IMPS Vs NEFT Charges क्या है। इन दोनों में अंतर स्पष्ट करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं की सहायता ली जा सकती है:

विवरण

IMPS राष्ट्रीय वित्तीय स्विच नेटवर्क पर बनाया गया है तथा इसका प्रबंधन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा किया जाता है। जबकि, NEFT का प्रबंधन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है। IMPS को 2010 जबकि NEFT को 2005 में लॉन्च किया गया है। आईएमपीएस का फुल फॉर्म Immediate Payment Service तथा NEFT Full Form, National Electronic Fund Transfer तथा NEFT Full Form In Hindi (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) है।

प्रक्रिया

IMPS आपके द्वारा भेजे गए पैसे को कभी भी तुरंत प्राप्तकर्ता के खाते में स्थानांतरित करता है। जबकि NEFT नेट और बैच के आधार पर काम करता है और यह केवल अपने व्यावसायिक घंटों में ही पैसों को भुगतान करता है जो कि बैचों के रूप में होते है। सामान्य भाषा में NEFT इलेक्ट्रॉनिक संदेशों के माध्यम से दो बैंक खातों के बीच धनराशि को स्थानांतरित करता है।

समय

IMPS का उपयोग 24 x 7 किया जा सकता है जबकि NEFT केवल इसके व्यावसायिक घंटों में ही उपलब्ध है। NEFT भुगतान प्रणाली आमतौर पर एक दिन में 23 Settlements बनाती है जो सुबह और 06.30 से शाम को 08.00 बजे तक, के बीच में होती है। सुबह और 6.30 PM शाम को। NEFT 24 x 7 फंड ट्रांसफर सेवा नहीं है और यह रविवार, बैंक ऑफ-डे और बैंक छुट्टियों पर तो बिलकुल भी उपलब्ध नहीं है।

ट्रांजेक्शन चार्ज

NEFT और IMPS के लिए ट्रांजेक्शनल चार्ज भी अलग-अलग होते है। NEFT और IMPS के शुल्क बैंक द्वारा तय किए जाते है। NEFT शुल्क न्यूनतम 1 रुपये प्रति लेन-देन से शुरू होता है और अधिकतम प्रति लेन-देन 25 रुपये तक जाता है। जबकि IMPS शुल्क आमतौर पर न्यूनतम 5 रुपये प्रति लेन-देन से शुरू होकर अधिकतम 15 रुपये प्रति लेन-देन तक ही जाता है।

लेन-देन सीमा

आमतौर पर NEFT और IMPS का न्यूनतम लेन-देन मूल्य 1 रुपए है। NEFT की अधिकतम सीमा हर बैंक में भिन्न-भिन्न होती है, साधारणत: यह प्रति लेन-देन 10 लाख रुपये तक जा सकता है। वही दूसरी ओर IMPS के माध्यम से अधिकतम IMPS Transfer Limit एक दिन में केवल 2 लाख रुपये तक ही जा सकती है।

यह पोस्ट भी पढ़े: Amazon Pay Kya Hai? Amazon Pay Kaise Use Kare? – जानिए Amazon Pay Se Recharge Kaise Kare हिंदी में!

Conclusion:

ऑनलाइन पैमेंट आज के समय में भुगतान करने का सबसे अच्छा साधन है। इसकी मदद से हम बड़े से बड़ा पैमेंट मिनटों में कर सकते है। पान की दुकान पर 5 रुपए देना हो या किसी कार के शो-रूम में 5 लाख आज हम ऑनलाइन पैमेंट की सहायता से मिनटों में भुगतान कर सकते है तथा हमारे पैसों का चोरी होने का डर भी नहीं रहता है। आईएमपीएस भी एक ऑनलाइन पैमेंट का साधन है। यदि आपको आईएमपीएस क्‍या है तथा IMPS Kaise Kare इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिसे शेयर करना न भूले, धन्यवाद!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.1 / 5. Vote count: 12

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment