आज कई कंपनी मार्केट में अलग-अलग टेक्नोलॉजी के साथ कई प्रोडक्ट्स और फोन लॉन्च कर रही है जो अपने प्रोडक्ट को बेहतर से बेहतर साबित करने के लिए कई तरह के हत्कंडे अपनाते है। जिसमें यह अपने उस प्रोडक्ट पर कुछ समय की वारंटी भी देती है, जिससे ग्राहक किसी प्रोडक्ट में ख़राबी होने की स्थिति में दिए गए वारंटी समय के अंदर मुफ्त में उसे रिपेयर करवा सकते है। MI, शाओमी कारपोरेशन के अंदर आता है जो एक चाइनीस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है।
Table of Contents
यह कंपनी मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप, कंप्यूटर, टीवी आदि बनाती है और जब भी वारंटी समय में इन चीजों में ख़राबी आ जाती है तो उसे MI सर्विस सेंटर पर जाकर सही करवाया जा सकता है, लेकिन इसके भी कुछ नियम और शर्तें होती है जिसके तहत ही MI सेवा उपभोक्ता प्राप्त कर सकता है। तो अगर आप भी MI उपभोक्ता है लेकिन आपको अपने आस-पास में क्षेत्र में एम आई सेवा केंद्र कहां है के बारे में नहीं पता तो यहां हम आप अपने नज़दीकी सभी MI सर्विस सेंटर का पता कर सकते है।
Mi Service Center Kya Hai
एम आई सर्विस सेंटर वह होता है जहाँ पर इस कंपनी के प्रोडक्ट की रिपेयरिंग या सुधारा जाता है जैसे- आपने बाजार से MI का कोई फोन ख़रीदा है जिसमे आपको उसके साथ फोन की एसेसरीज और एक साल की वारंटी प्राप्त होती है। वारंटी का मतलब यह है की एक साल के अंदर आपके फोन में कोई भी समस्या आती है तो आप Mi Service Center पर जाकर उसे फ्री में सही करवा सकते है।
इसके लिए बस आपको अपने फोन और उसके बिल को लेकर एम आई सर्विस सैंटर नियर में यानि आस-पास जो भी एम आई सेवा केंद्र है चले जाना है। वहां पर कुछ प्रक्रिया होगी और फिर आपके फोन को रिपेयरिंग के लिए भेज दिया जाता है जिसमें कम से कम 15-20 दिन लग सकते है तो इस तरह आप वारंटी समय में अपने फोन को सही करवा सकते है। यहाँ पर एक बात का ध्यान रखे कि “फोन या डिस्प्ले टूट जाने या फोन पानी में गिर जाने आदि पर चीजें वारंटी में ठीक नहीं होती है।”
Mi Service Center Toll Free Number:
यदि उपभोक्ता की कोई शिकायत या समस्या है तो वह एम आई सर्विस सैंटर का नंबर (Mi Customer Care Number) – 1800-103-6286 पर कॉल कर सकते है यहां पर उन्हें अपनी समस्या का समाधान मिल जायेगा।
Mi Service Center In india
अगर आप अपने आस-पास के शहर में एम आई सर्विस सेंटर कहां पर स्थित है के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आप MI की ऑफिसियल वेबसाइट www.mi.com के होम पेज के सबसे अंत में Service Center करके एक ऑप्शन मिलता है जहाँ से आप अपने नज़दीकी किसी भी MI सेवा केंद्र के बारे में पता कर सकते है। आगे हमने कुछ उन महत्वपूर्ण शहरों में उपलब्ध MI सेवा केंद्र के बारे में बताया बताया है:
Mi Service Center In Mumbai
पता – निशांत इन्फोटेक, दुकान नं. 1 और 2 उसे पार्वती CHS, कार्टर रोड नंबर 1 बोरिवली पूर्व, मुंबई महाराष्ट्र
पिन नं. – 400066
समय – सोमवार से शनिवार सुबह 10:30 बजे से शाम 07:00 बजे तक
फोन नंबर – 9930495658
Mi Service Center In Nashik
पता – वी केयर इंफॉर्मेटिक्स, गली नं G-1, ऊपरी भूतल, सुयोजित संकुल, शरणपुर रोड, मेयर बंगला नासिक के पास
समय – सोमवार से शनिवार सुबह 10:30 बजे से शाम 07:00 बजे तक
फोन नंबर नं – 7020194046
Mi Service Center Nagpur Maharashtra
पता – एक्सीलेंट सर्विस, ब्लॉक नं. 111 फर्स्ट फ्लोर शाही भवन, पुरानी आनंद टॉकीज के सामने, सोमवार बज़ार
रोड, सीताबुलडी, नागापुर
पिन नं. – 440012
समय – सुबह 10:30 से शाम 07:00 बजे तक (रविवार की छुट्टी)
फोन नंबर – 0712-2522229 – 9373840485
Mi Service Center In Delhi
पता – एवियोनिक सॉल्यूशंस, बी -10, उत्तर-पूर्व मॉल सेक्टर -9, रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के पास और खेल मैदान, दिल्ली
पिन नं. – 110085
समय – सुबह 10:30 से शाम 07:00 बजे तक (रविवार की छुट्टी)
फोन नंबर – 011-27866708
Mi Service Center In Chennai
पता – टेकी मोबाइल्स, नं. – 115 पहली मंजिल, चेल्लामणि & कंपनी के पास, संगीता मोबाइल के सामने, GST रोड गुडुवनचेरी चेन्नई, तमिलनाडु
पिन नं. – 603202
समय – सुबह 10:30 से शाम 07:00 बजे तक (रविवार की छुट्टी)
फोन नंबर – 9940128611
Mi Service Center In Hyderabad
पता – श्री रुद्र एजेंसी, श्री सत्य साई हवेली, डोरनो- 5-52/3 फर्स्ट फ्लोर f- 105 & 106, मंजीरा रोड, गीता थिएटर के पास, चंदन नगर, सेरिलिंगमपल्ली, हैदराबाद तेलंगाना
पिन नं. – 500050
समय – सुबह 10:30 से शाम 07:00 बजे तक (रविवार की छुट्टी)
फोन नंबर – 040-48504515
Mi Service Center Thane
पता – F1 इंटरप्राइजेज, दुकान नंबर 7 हरिद्वार ऑप्टस। ग्राउंड फ्लोर नई लिंक रोड, उल्हासनगर, थाणे महाराष्ट्र
पिन नं. – 421003
समय – सुबह 10:30 से शाम 07:00 बजे तक (रविवार की छुट्टी)
फोन नंबर – 8082178156
Conclusion:
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की एम आई सर्विस क्या होती है और आप इसमें किस तरह अपने प्रोडक्ट को वारंटी समय में कैसे ठीक करा सकते है और हमने आपकी समस्या को कम करने के लिए आपको एम आई सर्विस सेंटर टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध करवाया जिससे आप घर बैठे अपनी समस्या को हल कर सकते है। तो अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर न भूले।