एमपी मैरिज रजिस्ट्रेशन – विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दस्तावेज

हमारे देश में विवाह पंजीयन अधिनियम 2008 के अंतर्गत मैरिज सर्टिफिकेट के नियम 10 (2) के अनुसार प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपना Marriage Certificate बनवाना अनिवार्य है...

Editorial Team

हमारे देश में विवाह पंजीयन अधिनियम 2008 के अंतर्गत मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन के नियम 10 (2) के अनुसार प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपना Marriage Certificate बनवाना अनिवार्य होता है। क्योंकि किसी भी परिस्तिथि में Marriage Certificate ही वह Legal Statement होता है, जो यह साबित करता है, कि आप कानूनी रूप से विवाहित हैं। आप इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन Marriage Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं, जानना चाहते हैं कैसे?.. तो इसकी पूरी प्रक्रिया मैंने आपको आज इस पोस्ट Marriage Certificate Kaise Banta Hai में स्टेप बाय स्टेप समझाई है।

यदि आपकी भी शादी हो चुकी है या होने वाली है और आप Marriage Certificate Documents List in Hindi और मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या है इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आज मैं आपको Online Marriage Certificate Kaise Banaye और Ofline Marriage Certificate Kaise Banwaye इसकी पूरी जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से देने जा रही हूँ।

married certificate kaise banaye

मध्यप्रदेश मैरिज रजिस्ट्रेशन 2022

मैरिज सर्टिफिकेट एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है, जो विवाह को कानूनी रूप से मान्यता प्रदान करता है। आप चाहे किसी भी धर्म सम्प्रदाय अथवा जाति के हों, अगर आपका मैरिज सर्टिफिकेट अभी तक नहीं बना है, तो आपको इसे जरुर बनवा लेना चाहिए। क्योंकि विवाह प्रमाणपत्र की जरुरत अन्य बहुत सी जगहों जैसे- पासपोर्ट में वैवाहिक स्थिति को अपडेट करवाने, बैंक में जॉयंट खाता खुलवाने, जॉयंट ऋण और कपल वीज़ा लेने आदि में होती है।

अगर आप नहीं जानते कि मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनता है, तो मैं आपको बता दूं कि ऑनलाइन मैरिज सर्टिफ़िकेट बनवाने के लिए आपको मध्यप्रदेश की नगरपालिका की आधिकारिक वेबसाइट mpenagarpalika.gov.in पर विजिट करना होगा। विवाह प्रमाणपत्र बनवाने के लिए  लड़के की उम्र 21 वर्ष और लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। ये वेबसाइट हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होती है। आप इस Website पर विजिट कर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन अपने सभी Documents जमा करके Marriage Certificate के लिए Apply कर सकते है और आप चाहे तो ऑफलाइन कार्यालय जाकर भी अपना विवाह प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं।

Marriage Certificate Ke Liye Documents

ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट फॉर्म के साथ विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड करना पड़ता है जिनके बारे में हमने नीचे बताया है, इन्हे ध्यान से पढ़े जिससे आपको Marriage Certificate Form भरते समय परेशानियों का सामना न करना पड़े। तो आईये अब जान लेते हैं Marriage Certificate Ke Liye Document के बारे में:

  • वर तथा वधु दोनों के अलग-अलग 4-4 पासपोर्ट साइज का फोटो
  • वर वधु के विवाह की संयुक्त फोटोग्राफ
  • शादी का निमंत्रण कार्ड
  • वर वधु दोनों का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वर-वधु का जन्म दिनांक को सत्यापित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (जन्म प्रमाण पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / अंक सूची)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पहले गवाह के पते का आईडी प्रूफ।
  • दूसरे गवाह के पते का आईडी प्रूफ।
  • समाज का प्रमाणपत्र यदि विवाह आर्य समाज या चर्च से हुआ हो
  • विवाह पंजीयन का शुल्क
  • 21 दिन के बाद बनाए जाने वाले प्रमाण पत्र के पहले वर वधु का शपथ पत्र
  • माता-पिता का पहचान पत्र
  • वर वधु का प्रत्यक्ष मौजूद होना

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Birth Certificate Kaise Banawaye? बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट तथा Online प्रक्रिया 

मध्यप्रदेश मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पात्रता

  • लड़के की उम्र 21 वर्ष और लड़की की उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
  • वर-वधु शादी के एक माह के बाद विवाह प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है।
  • जिस क्षेत्र में वर-वधु आवेदन कर रहे हों, वहाँ उनका 6 महिने से अधिक निवास होना चाहिए।
  • मध्यप्रदेश सरकार का यह प्रावधान है कि विवाहित जोड़ों को शादी के 6 महिने के अंदर अपना मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य होता है।
  •  जिन लोगों का विवाह 23 जनवरी 2008 के पूर्व हुआ है, वे ऑनलाइन Marriage Certificate के लिए अप्लाई नहीं कर सकते इसके लिए उन्हें अपने जिले के मुख्य कार्यालय जाना होगा।

उम्मीद है कि अब आप Marriage Certificate K Liye Documents क्या-क्या लगेंगे इसके बारे में जान गए होंगे अब आगे हम आपको मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाये यानि Marriage Certificate Banane Ka Process क्या है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

Marriage Certificate Kaise Banaye Online

मध्यप्रदेश ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट mpenagarpalika.gov.in पर जाकर विवाह पंजीयन फॉर्म को पूरा भरें इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें और फॉर्म को जमा कर दें। यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है आईये अब मैं आपको स्टेप बाय स्टेप इसे और भी विस्तार से समझाती हूँ:

Step 1: Website को ओपन करें

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट “mpenagarpalika.gov.in” को ओपन करें। इसके बाद नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें:

Step 2: “Apply For Marriage Cetificate” के विकल्प पर टैप करें

वेबसाइट को ओपन कर लेने के बाद आपको होमपेज पर कुछ इस तरह के कई विकल्प दिखेंगे इसमें से आपको “Apply for Marriage Certificate” के ऑप्शन पर क्लिक करके ओपन कर लेना है.

Step 3: Select Your City/ अपना शहर चुनें

अब इस पृष्ठ में “Select Your City” पर क्लिक करें और शहर का नाम चुनें।

Step 4: अब फॉर्म भरें

शहर को चयन करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिखाई देगा इसे अच्छे से पूरा भरे और सभी दस्तावेज़ों को स्कैन करके अपलोड करें।

Step 5: इसके बाद नीचे “Continue” क्लिक कर दें

अब अपने विवाह प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी को पूरा पढ़े फिर “Continue” पर क्लिक कर दें।

Step 6: Make Payment

मैरिज सर्टिफ़िकेट फॉर्म पूरा करने के बाद स्क्रीन पर पेमेंट मोड दिखाई देगा। सफलतापूर्वक पेमेंट होने के बाद आवेदक को पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से पावती संख्या और भुगतान रसीद दी जाएगी।

इसके पश्चात इस भुगतान रसीद और आवश्यक दस्तावेज़ों को वार्ड कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए जिससे आप जल्दी से जल्दी Online Marriage Certificate Download की प्रक्रिया को भी पूर्ण कर सके।

यह पोस्ट भी पढ़े: Domicile Certificate Kaise Banaye? – डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए!

मैरिज सर्टिफ़िकेट डाउनलोड कैसे करें

अधिकारियों द्वारा दस्तावेज़ सत्यापित हो जाने के बाद आप मैरिज सर्टिफ़िकेट को डाउनलोड कर सकते है। आईये जानते हैं Marriage Certificate Kaise Nikale –

  1. ‘mpenagarpalika.gov.in’ वेबसाइट पर जाएँ।
  2. अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर ‘e-Services’ का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।

3. अब आपको ‘Track Status में जाकर ‘Download Marriage Certificate’ पर क्लिक कर देना है।

4. इसके बाद आपको अपना ‘Application No.’ डालना है, और ‘Get Certificate’ पर क्लिक कर देना है।

अब आप अपना ऑनलाइन विवाह प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं, और उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

इसे भी जरुर पढ़ें: Voter ID Card Kaise Banaye? – जानिए Online Voter ID Kaise Banaye हिंदी में।

ऑफलाइन मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनता है

ऑफलाइन विवाह प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए आपको अपने शहर के नगरपालिका के कार्यालय में जाकर वहाँ से आवेदन फॉर्म लें। अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें, उसमें अपने पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाएं, अपने हस्ताक्षर करें और अपने साथ में दो गवाहों को लेकर जाएँ उनकी जानकारी भी फॉर्म में भरें, वे अपने हस्ताक्षर करें और साथ मांगे गए सभी दस्तावेज (डाक्यूमेंट्स) भी फॉर्म के साथ संलग्न करें, इसके बाद अपना फॉर्म जमा कर दें, आपके दस्तावेजों की पुष्टि हो जाने के बाद कुछ दिनों के बाद आपका विवाह प्रमाण-पत्र आप कार्यालय जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Marriage Certificate के फायदे

मैरिज सर्टिफ़िकेट के बहुत से फायदे है जिनमे से कुछ प्रमुख नीचे सूचीबद्ध है:

  • भारतीय संविधान के अनुसार मैरिज सर्टिफ़िकेट आपकी शादी को क़ानूनी मान्यता प्रदान करता है।
  • बैंकों में जॉयंट खाते खुलवाने के लिए इसकी आवश्यकता होती है।
  • जीवन बीमा का लाभ लेने के लिए पत्नी या पति को नॉमिनी के आवेदन की पुष्टि के लिए क़ानूनी रूप से मान्यता प्राप्त दस्तावेज़ जमा करना पड़ते है जिससे बीमा क्लेम जल्दी ही मिल जाता है और वेरिफिकेशन आसानी से हो जाता है।
  • विवाह प्रमाण पत्र, विवाहित दम्पति को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है।
  • पासपोर्ट, कपल ट्रैवल वीज़ा और किसी अन्य देश में स्थायी निवास का आवेदन करने के लिए विदेशी दूतावास में मैरिज सर्टिफ़िकेट जमा करने की आवश्यकता होती है।
  • शादीशुदा या तलाक़शुदा दोनों ही स्थिति में यह प्रमाण पत्र बहुत आवश्यक है।
  • मैरिज सर्टिफ़िकेट से बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर रोक लगाने में सहायता मिलती है क्योंकि यदि वर और वधु दोनों में से किसी की भी निर्धारित आयु सीमा से पहले शादी की जा रही है तो विवाह प्रमाण पत्र नहीं बनता है।
  • मैरिज सर्टिफ़िकेट तीन तलाक जैसी अवस्थाओं में भी क़ानूनी रूप से शादी का प्रमाण उपलब्ध करवाता है।

ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कुछ राज्यों की अधिकारिक वेबसाइट

विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हम आपकी सहायता के लिए हम कुछ प्रमुख राज्यों की आधिकारिक वेबसाइट का पता दे रहे है:

  • मध्यप्रदेश (mpenagarpalika.gov.in)
  • उत्तरप्रदेश (igrsup.gov.in)
  • राजस्थान (pehchan.raj.nic.in)
  • महाराष्ट्र (aaplesarkar.mahaonline.gov.in)
  • दिल्ली (edistrict.delhigovt.nic.in)

इसी प्रकार प्रत्येक राज्य द्वारा अपने नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएँ प्रदान करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट बनाई गयी है जिनका उपयोग कर Vivah Panjiyan Online किया जा सकता है।

Conclusion

मैरिज सर्टिफ़िकेट भी जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि की तरह एक बहुत ही ज़रुरी दस्तावेज़ है। आज हमने आपको हमारी इस पोस्ट Marriage Certificate Kaise Banwaye के माध्यम से मैरिज सर्टिफ़िकेट के लिए सभी आवश्यक जानकारियों जैसे मैरिज सर्टिफ़िकेट कैसे बनवाए तथा मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेज आदि को विस्तार में समझाया है।

यदि आपको Marriage Certificate Online बनवाने की जानकारी पसंद आयी है तो इसे शेयर कर अपने दोस्तों को भी विवाह के बाद इस शुभ कार्य को पूर्ण करने के लिए प्रेरित जरूर करे, धन्यवाद!

मध्यप्रदेश मैरिज सर्टिफिकेट 2022 से जुड़े FAQ’s

  • मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने का उद्देश्य क्या है?

देश एवं राज्य से बाल-विवाह जैसी कुप्रथाओं को रोकना एवं महिलाओं के अधिकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

  • मैरिज सर्टिफिकेट कहां बनता है?

विवाह प्रमाण-पत्र आप जिस शहर में रहते हैं, वहाँ की नगरपालिका कार्यालय में आप अपना विवाह प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं।

  • मैरिज सर्टिफिकेट चेक कैसे करें?

आप “Application Number” के माध्यम से mpenagarpalika.gov.in पर जाकर अपने मैरिज सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

  • क्या मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना जरुरी है?

हमारे देश में विवाह पंजीयन अधिनियम 2008 के अंतर्गत मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन नियम 10 (2) के अंतर्गत प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपना Marriage Certificate बनवाना अनिवार्य है, जो आपके विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान करता है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 277

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment