हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताने जा रहे है Paytm KYC Agent Kaise Bane अगर आपको भी Paytm Agent बनना है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। Paytm Ka Agent Kaise Bane इसकी पूरी जानकारी आपको हम इस पोस्ट के द्वारा देंगे।
Table of Contents
Paytm Agent Banane Ke Liye Yogyata आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है और पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। जब आपके पास एक्स्ट्रा टाइम हो तो आप लोगों के Paytm Account का वेरिफिकेशन करके इनकम कर सकते हो। और साथ ही आप आपकी पढ़ाई भी कर सकते हो।
Paytm ने अपना Paytm Payment Bank शुरू कर दिया है। जिसमें आप अपना बैंक अकाउंट खोल सकते है। लेकिन इसके लिए EKYC करना ज़रुरी होता है। हमारे दूसरे बैंक की तरह ही यह भी एक बैंक होता है। सरकार ने जनता की सुविधा को देखकर इसकी शुरुआत की है। जिसमे सभी ग्राहकों को बैंक जैसी सुविधाएँ दी जाएंगी।
तो अब आइये जानते है Paytm Agent Kaise Bane अगर आप भी Paytm Agent बनना चाहते है तो यह पोस्ट Paytm KYC Agent Kaise Bane शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आपको इसकी पूरी तरह से जानकारी प्राप्त हो पाएगी।
Paytm Agent Kya Hota Hai
पेटीएम पेमेन्ट बैंक शुरू करने के बाद से ही कस्टमर्स तक अपनी पहुँच बनाने के लिए पेटीएम पेमेन्ट बैंक देश में अपने एजेंट बना रहा है। इन पेटीएम एजेंट्स को पेमेंट बैंक बीसी का नाम दिया है। और इनका काम पेटीएम प्रोडक्ट्स को बेचने का होगा।
पेटीएम एजेंट्स को पेटीएम की तरफ से अनुमति प्राप्त होती है की वो पेटीएम की तरफ से किसी भी Paytm User या Non Paytm User का EKYC कर सके। और बैंक अकाउंट खोल सके और इसके लिए पेटीएम अपने EKYC Agent को Per EKYC करने के लिए पैसे भी देता है।
Paytm Agent बनने के लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए। जो OTG Supported हो। OTG Supported की जरुरत इसलिए होती है क्योंकि इसके साथ एक मशीन को कनेक्ट किया जाता है। जिसे MORPHO कहते है।
इस मशीन को अपने एंड्राइड मोबाइल में OTG से कनेक्ट करके आपको पेटीएम कस्टमर्स के अँगूठे को स्कैन करना होगा। उसके बाद KYC वेरिफिकेशन पूरा होगा। इसलिए आपके पास एंड्राइड मोबाइल ज़रुर होना चाहिए।
जरूर पढ़े: Paytm Kya Hai? Paytm Kaise Use Kare? Paytm Se Bank Account Me Paise Kaise Transfer Kare!
Paytm Payment Bank Kya Hai
भारत को डिजिटल बनाने के लिए तथा भारत सरकार की मदद करने के लिए पेटीएम पेमेन्ट बैंक की शुरुआत की है। इसमें आप वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
सभी ग्राहकों को इसकी मदद से वित्तीय लेन-देन में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी। और ग्राहक घर बैठे ही बैंक की सभी सेवाओं का लाभ ले पाएँगे।
इसमें आप अपना खाता भी खुलवा सकते है। जिसमें आपको ब्याज भी मिलेगा। गाँव के एरिया में बहुत से व्यक्ति अपना खाता नहीं खुलवा पाते है। लेकिन अब इसकी वजह से बहुत ही आसानी से खाता भी खुलवा सकते है। और डिजिटल लेन-देन भी कर पाएँगे।
Paytm Agent Banane Ke Liye Yogyata
Paytm Agent बनने के लिए आपकी शैक्षिक योग्यता कम से कम 12 वी पास होना चाहिए। और आपने कंप्यूटर का कोई सा कोर्स किया हो जिसका सर्टिफ़िकेट आपके पास हो।
Paytm Agent Kaise Bane
Paytm Agent बनना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ 3 Steps को Follow करना है जो आपको हम नीचे बता रहे है:
- Paytm Agent बनने के लिए आपको सबसे पहले एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना है।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपकी सारी जानकारी को कन्फर्म करने के लिए आपको Paytm की तरफ से कॉल किया जाएगा, जिसमें आपसे सारी जानकारी को वेरीफाई कराया जाएगा।
- इसके बाद Paytm के अधिकारी आपके एड्रेस पर विजिट करेंगे। और आपकी सभी Kyc प्रक्रिया को पूरी करेंगे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको पेटीएम पेमेन्ट बैंक एजेंट बनने का लाइसेंस मिल जाएगा।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Paytm Card Ke Liye Apply Kaise Kare? – जानिए Paytm Card बनवाने के बेहद आसान तरीके हिंदी मे!
Paytm Agent Ke Kaam
Paytm Agent का काम होता है ग्राहकों को बैंकिंग की सुविधाओं से जोड़े रखना। तथा ग्राहकों को बैंकिंग की सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराना। लोगों को बैंकिंग सिस्टम के बारे में बताना और उन्हें इसका उपयोग करना सिखाना।
Paytm Agent का काम बहुत ज़िम्मेदारी का होता है। उन्हें हर दो दिन में बैंक जाना होता है जहाँ पर ग्राहकों के सभी दस्तावेज़ जमा कराने होते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Paytm Se Paise Kaise Kamaye? Paytm Promo Code Kya Hai – जानिए Paytm Se Free Recharge Kaise Kare हिंदी में!
Conclusion:
आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Paytm Agent Kaise Bane और साथ ही आपको इस पोस्ट के द्वारा हमने यह भी बताया की Paytm Agent Kya Hota Hai आशा करते है की आपने इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी।
अगर आपको जानना है की Paytm KYC Agent Kaise Bane तो आप हमारी इस पोस्ट की मदद ले सकते है। उम्मीद है आज की पोस्ट के माध्यम से आप जान गये होंगे की Paytm Ka Agent Kaise Bane और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Paytm Agent Kya Hota Hai ज़रुर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।
हमारी पोस्ट Paytm Agent Kaise Bane में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट के बारे में तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
यदि आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
Kyc agent Banna chahti hun