हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको Pinterest Kya Hai के बारे में बताने जा रहे है अगर आप Pinterest Account Kaise Create Kare के बारे में भी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे हमे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट ज़रूर पसंद आयेगी।
Table of Contents
आज की पोस्ट में आपको Pinterest Se Paise Kaise Kamaye के बारे में भी जानने को मिलेगा जिसके बारे में हम आपको बिलकुल सरल भाषा में बतायेंगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली सभी पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट Pinterest In Hindi भी जरूर पसंद आएगी जिसके बारे में आप पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।
आप सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो करते ही होंगे इसी तरह Pinterest भी एक Social Networking Site है जिसका इस्तेमाल Photos, Videos और Content को शेयर करने के लिए किया जाता है लेकिन कई लोगों को इसके बारे में पता नही होता की इसका Use कैसे करते है और इस पर अकाउंट कैसे बनाते है।
अगर आपकी रूचि Art, Craft, Fashion, Design, Food, Interior आदि Creative Field में है तो आपको Pinterest पर जरूर अकाउंट Create करना चाहिये क्योंकि यहां पर आपको सब चीज एक ही जगह पर मिल जाएगी आपको जिस चीज में Interest है उसकी जानकारी आपको एक ही जगह पर मिल जाएगी।
तो अगर आप भी Pinterest Kaise Use Kare के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट Pinterest Par Account Kaise Banaye को शुरू से लेकर अंत तक पढना होगा तभी आप जान पाएंगे की Pinterest अकाउंट क्या होता है हमे उम्मीद है की आपको आपके सारे सवालों के जवाब हमारी इस पोस्ट में मिलेंगे।
Pinterest Kya Hai
Pinterest Pin+Interest से मिलकर बना है जिसका मतलब है की आप इस वेबसाइट पर अपनी Interest की Images को Board बनाकर Pin कर सकते है। यह एक Bookmark की तरह होता है जहाँ पर हमको एक ही जगह पर सब कुछ मिल जाता है मान लीजिये अगर आप किसी वेबसाइट पर अपने घर के Furniture के लिए कोई Idea ढूंड रहे है तो आप अपनी पसंद की किसी भी Image को इस वेबसाइट पर Pin It Button पर क्लिक करके Pin कर सकते है।
आपने School और Office में Information Board पर Photo को Pin से चिपका हुआ देखा होगा उसी तरह आप Pinterest पर इंटरनेट की किसी भी Image को Board बनाकर Pin कर सकते है और बाकि Social Network Site की तरह उस Image पर Like, Comment और Repin भी कर सकते है इसका इतना Popular होना का कारण यह है इस पर कई सारे लोगों ने Pin Board बनाकर अपनी तरह-तरह की Images शेयर कर रखी है और ये Board इतने अच्छे होते है की आपको यहां पर कई सारे Ideas मिल जायेंगे इसके अलावा इस वेबसाइट पर लाखों Users होने के कारण आप Pinterest का Use Traffic बढ़ाने के लिए भी कर सकते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Online Shikayat Kaise Kare? CM Ko Online Shikayat Kaise Kare – जानिए PM Se Online Shikayat Kaise Kare हिंदी में!
Pinterest Account Kaise Banaye
यदि आप Pinterest का Use करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस पर अकाउंट बनना होगा इस पर आप Facebook और Gmail से भी Login कर सकते है तो चलिए जानते है Pinterest पर Email Id से अकाउंट कैसे Create करते है।
Step 1: Visit On Website
सबसे पहले Pinterest.Com की वेबसाइट को अपने Browser में Open करे अब Sign Up Form को Open करके उसमें अपनी Email Id और Password Enter करके Sign Up पर क्लिक कर दे।
Step 2: Enter Your Name, Age And Gender
अब आपके सामने एक Page Open होगा उसमें अपना Name, Age और Gender भरकर Come In पर क्लिक कर दे।
Step 3: Select Your Interest
अब Pinterest आपसे कुछ Interest को Select करने को कहेगा Interest Select करके Done पर क्लिक कर दे।
Step 4: Skip Options
अब आगे जितने भी Option आयेंगे आपको उन सबको Skip कर देना है।
Step 5: Confirm Your Email
अब आपको अपने Email अकाउंट पर Pinterest की तरफ से एक Email आयेगा उसे Open करके Confirm Your Email पर क्लिक कर दे। अब आपका Pinterest अकाउंट बन चुका है और आप इस पर अपने Photos को Pin कर सकते है।
Pinterest Kaise Use Kare
तो ऊपर आपने Pinterest Account Create करने के बार में जाना चलिए अब जानते है Pinterest Kaise Chalaye बस इसके लिए निचे दी गयी Steps को Follow करे।
किसी भी चीज को Pin करने के लिए सबसे पहले हमारे पास एक Pin Board होना चाहिये तो चलिए सबसे पहले Pin Board Create करते है
Step 1: Open Profile Page
Pin Board बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर Top Right Side में अपने नाम पर क्लिक करके अपना Profile Page Open करे।
Step 2: Click On Create Board
Profile के अंदर ऊपर (+) के Icon पर Tap करके Create Board पर क्लिक करे।
Step 3: Fill Details
अब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमें आपको अपने Board की Detail को भरना है हम यहां पर New Delhi का Board बना रहे है Detail को भरने एक बाद Create Button पर क्लिक कर दे।
- Name – यहां पर अपनी Location दे
- Secret – इसमें No ही Select रहने दे
Step 4: Search Your Pin
अब आपका Board बनकर तैयार है अब इसमें New Delhi की कुछ Pin ढूंढने के लिए ऊपर Search Box में New Delhi Type करके Search करना है।
Step 5: Save Pin
आपके सामने कई सारी Images Show होंगी Save Pin पर क्लिक करे जिससे आपका Pin हो जायेगा।
जरूर पढ़े: ISRO Kya Hai? ISRO Ka Mukhyalay Kaha Hai – जानिए ISRO Ki Sthapna Kab Hui Thi हिंदी में!
Pinterest Se Photo Kaise Download Kare
तो चलिए अब आगे जानते है Pinterest से फोटो को मोबाइल में कैसे डाउनलोड करते है बस इसके लिए निचे दी गयी Steps Follow करे।
Step 1: Login Pinterest Account
सबसे पहले अपने Pinterest अकाउंट में Login करके ऊपर Search Box से अपनी पसंद की कोई भी Image को Search कर ले
Step 2: Long Press On Image
Search करने के बाद किसी भी एक Image पर क्लिक करके उस पर Long Press करना है।
Step 3: Click On More Option
Long Press करने के बाद आपके सामने तीन Option Show होंगे उन तीन Option में से Three Dot (More) पर Click करना है
Step 4: Download Image
अब आपको निचे एक Pop Up Show होगा जिसमें आपको Simple Download Image पर क्लिक कर देना है
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
आप कई तरह से Pinterest से पैसे कमा सकते है अगर आप भी Pinterest से पैसे कमाना चाहते है तो आईये जानते है इसके बारे में
Increase Blog Traffic
यदि आप एक ब्लॉगर है तो आप अपने ब्लॉग की फोटो को Pinterest पर शेयर कर सकते है और साथ ही उसमे अपने ब्लॉग की Link को Add कर दे जिससे जब भी कोई व्यक्ति आपकी पोस्ट देखेगा तो वह आपके फोटो पर क्लिक करके सीधे आपकी वेबसाइट पर पहुंच जायेगा
Sponsorship
आप Pinterest पर Sponsorship के जरिये भी पैसे कमा सकते है जैसे अगर कोई कंपनी Market में नई है तो आप उससे Contact करे और कहें की आप उसके Product को अपने Followers के साथ शेयर करेंगे जिससे आप कंपनी से पैसे कमा सकते है।
Affiliate Marketing
आप Affiliate Marketing के जरिये भी Pinterest से पैसे कमा सकते है कई कंपनियां जैसे- Amazon, Flipcart, Snapdeal अपने Affiliate Program चलाती है आप इनकी वेबसाइट पर जाकर इनके Program को Join कर सकते है उसके बाद जो भी Affiliate Product को आपको बेचना है तो आप उस फोटो के साथ Affiliate Link Share कर सकते है जिससे जो भी आपकी Link से वेबसाइट पर जाकर कुछ खरीदेगा तो उसका मुनाफ़ा आपको भी मिलेगा
From SEO Use
Pinterest से पैसे कमाने के लिए आपको SEO (Search Engine Optimize) करना होगा क्योंकि आप Pinterest से पैसे तभी कमा सकते है जब आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी इसके लिए आपको फोटो के Discription में वे सभी Keyword को लगाना चाहिये जिन्हें Users द्वारा ज्यादा से ज्यादा Search किया जाता है और जैसे ही कोई User Pinterest पर कुछ Search करेगा तो उसके सामने आपकी पोस्ट आ जाएगी यदि अपने उसमे Keyword का प्रयोग किया है क्योंकि आपकी पोस्ट पर जितने ज्यादा View होंगे उतनी आपकी Income होगी
Sell Own Product
यदि आप Business Men है और Online Product Sell करते है तो Pinterest में अपने Product की Link शेयर सकते है जिससे जब भी कोई आपकी पोस्ट देखेगा तो वह फोटो पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर आ जायेगा और यदि उसे आपका Product पसंद आएगा तो वह उसे खरीद सकता है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: NASA Kya Hai? NASA Ki Sthapna Kab Hui – जानिए NASA History In Hindi!
Conclusion:
तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट How To Create Pinterest Account In Hindi हमे Comment Box में Comment करके जरूर बताये आशा करते है की आपको How To Use Pinterest In Hindi? के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।
Pinterest Se Image Kaise Download Kare में आपको कोई भी परेशानी हो तो आप हमे जरूर बताएं हमारी Team आपकी Problem को हल करने की पूरी कोशिश करेगी अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वे भी How To Earn Money From Pinterest In Hindi के बारे में जाने।
अगर आप चाहते है की आपको Pinterest Account Kaise Banate Hai इस तरह की और महत्वपूर्ण पोस्ट के बारे में जानने मिले तो आप हमे बता सकते है हम कोशिश करेंगे की आपको ऐसी और पोस्ट के बारे में जानने को मिले इसके साथ ही हमारी पोस्ट को Like और Share जरूर करे।
दोस्तों अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो हमारी Hindi Sahayta के Notification को ज़रूर Subscribe करे इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए अलविदा आपका दिन शुभ रहे।