हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएँगे की SEO Kaise Kare और इसके साथ ही आप Off Page SEO Kaise Kare के बारे में जनोगे इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की SEO हमारी Website और Blogger के लिए क्यो ज़रूरी है।
Table of Contents
इस पोस्ट में हम आपको SEO Kaise Sikhe के बारे में जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है हमे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आयेगी जिस तरह आपने हमारी पिछली सभी पोस्ट को पसंद किया।
अगर आप अपनी Website पर Visitors को बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए आपको हमारी पोस्ट How To Learn SEO In Hindi को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा।
Website बना लेने से ये नही की Visitors अपने आप आपकी Website पर Visit करने लगेंगे उसके लिए आपको आपकी Website पर SEO करना पड़ेगा।
अगर आप जानना चाहते है On Page SEO Kaise Kare इस पोस्ट में हम आपको सरल भाषा में इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे तो चलिए जानते है SEO के बारे में।
SEO Kaise Kare
अगर हम साधारण भाषा में बोले तो SEO का काम Website या Blogger पर Traffic बढ़ाना है पहले इंटरनेट पर बहुत कम वेबसाइट होती थी पर अब दुनिया का हर कोई व्यक्ति इंटरनेट का Use करता है इस कारण आपको इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट नज़र आ जाएंगी उन सभी Website में Search Engine केवल उन्ही Website को First Page पर दिखाता है जिनकी पोस्ट Search Engine Friendly हो इसलिए अपनी Website को सबसे उपर दिखने के लिए या ज्यादा से ज्यादा पहले 2 Pages में Show करने के लिए SEO करना होता है।
SEO Kaise Sikhe
Website बनाने के बाद उसे Launch कर देने से इसका मतलब ये नही की आपकी Site पर Visitor आने लग जायेंगे Visitor केवल तभी आएँगे जब आपकी Site सर्च इंजन के पहले या दूसरे Page पर दिखाई देगी ये तभी होगा जब आपका Search Engine Optimize है।
Google और दूसरे Search Engine ने ऐसे नियम बनाये है जिन नियमों के आधार पर आप जो करेंगे उनको SEO (Search Engine Optimize) कहेंगे इन नियमों के द्वारा ही आप अपनी Site पर Traffic बढ़ा सकते है।
सभी Search Engines में ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Search Engine Google है क्योंकि Google सभी Information अच्छे तरीके से Adjust करके Search Engine में दिखता है Google सभी Content को Index Organise करता है जैसे ही किसी यूज़र द्वारा Google पर कोई Content Search करता है तो Google उस Content को Keywords के आधार पर दिखाता है।
क्या आपने ये पोस्ट देखी: SEO Kya Hai? SEO Kya Karta Hai? SEO Ka Full Form Kya Hota Hai? – जानिए SEO के बारे मे!
How To Learn SEO
अगर आपका Blog या Website नई है तो सबसे पहले आप उसे सभी Search Engine जैसे Google,Yahoo Etc पर सबमिट करे।
- SEO (Search Engine Optimize) के लिए आपको सही Keywords का चयन करना चाहिए।
- आप Keyword का Use अपनी वेबसाइट और Blog में करे।
- अपनी Domain लम्बे समय के ख़रीदे।
- अपनी Website का Sitemap Google में Submit करे Sitemap.Xml होती है जिसमे हमारी Site के सभी Information होती है।
- Blog पर Useful Content ही डाले जिससे आपकी Site पर रिटर्निंग Visitor बढ़ेंगे।
- Blog पर नियमित Content डाले और Blog Content, Lengthy डाले।
- Blog का Title और Description Attractive और Impressive डाले।
On Page SEO Kaise Kare
On Page SEO का मतलब है की आप जो Blog के अंदर पोस्ट करते है जैसे- Title, Discription, Permalink, Image, Label Etc.ये सब आप अपनी Website Blog को First Page पर दिखने के लिए या Blog की Ranking को Google Search पर बढ़ाने के लिए करते है On Page SEO करने के लिए हमे Site पर काम करना पड़ता है जिससे वह First Ranking पर Show हो।
On Page SEO Karne Ke Tarike
अभी हमने जाना की On Page SEO Kaise Kare अब हम On Page SEO Karne Ke Tarike के बारे में जानते है की किस तरह से On Page SEO किया जाता है:
- Title में Keywords का उपयोग करके।
- Post के पहले Paragraph में Keyword का Use करके।
- Permalink (Post URL) में Keyword का Use करके।
- Image के Alt Tag में Keyword का Use करके।
- H2 And H3 Heading में Keyword का Use करके।
- Blog में Related Article को Interlink करके।
- Post के Description को कम से कम 700 Words में लिखे।
- Image को Upload करने से पहले Optimize करके देखे।
- Website की Loading Speed को बढ़ा कर रखे।
- Description Title से Related डाले।
हाँ तो दोस्तों हमने आपको On Page SEO Techniques In Hindi को कुछ महत्वपूर्ण Point में सरल भाषा में बताया जिनको Follow करके आप अपने Blog को On Page कर सकते है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Android App Kaise Banaye? – Android App बनाने का सबसे आसान तरीका हिंदी में!
Off Page SEO Kaise Kare
Off Page SEO Optimization, SEO करने का एक ऐसा Trika है जिससे हम अपनी Site को Search में लाने के लिए अपनी Site के अलावा दूसरी जगह पर कुछ ऐसा करते है जिससे हमारी Site की Ranking बढ़ जाती है और वह सबसे उपर दिखाई देती है।
हम अपनी Site को Improve करने के लिए जो भी काम करते है उसे Off Page SEO कहते है Off Page SEO का मतलब ये है की ये अपने Blog से Related न होकर दूसरे Blog से Related होता है Blog के Traffic बढ़ाने और Keywords को Rank करवाने के लिए Off Page SEO बहुत ही Helpful है।
On Page SEO का काम पूरा हो जाने के बाद अगला काम Off Page SEO करने का होता है इसका काम Link Building का होता है Off Page SEO से मतलब ये होता है की आप अपने Site की Ranking को बढ़ाने के लिए किसी दूसरी जगह कुछ ऐसा करते है जिससे की आपकी Site की Ranking बढ़ जाए।
अभी हमने Off Page SEO Kaise Kare के बारे में विस्तृत तरीके से जाना अब हम किन Off Page SEO Karne Ke Tarike को Follow करके Google Ranking को बढ़ा सकते है तो चलिए जानते है।
Off Page SEO Techniques
अब हम आपको बताने जा रहे है की किन Techniques के द्वारा आप अपने Blogs को और अधिक Imprsive और Benificial बना सके जिससे आपके Blogs पर ज्यादा से ज्यादा यूज़र Visit करे इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को Follow करना होगा।
- Off Page SEO में Social Newtworking Site का Use प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
- आप अपने Blog को Popular बनाने के लिए Search Engine Submission का Use करके भी Traffic बढ़ा सकते है।
- आप Forum Posting Use करके भी Ranking को बढ़ा सकते है।
- जब भी आप Blog पर New Artical Post करते है तो उस Artical को Famous Artical पर ज़रूर Publish करे।
- Blog Comment करके भी आप अपनी Site पर Traffice बढ़ा सकते है।
- Site पर Traffic बढ़ाने का एक अच्छा तरीका ये भी है की आप Youtube Channel पर किसी Video की Discription के नीचे Link Add करके Traffic बढ़ा सकते हो।
- किसी Blog के लिए Post लिख कर उस पर Publish करना मतलब Guest Post करना लेकिन याद रहे की उसकी Rank अच्छी हो।
- आप अपनी Website या Blog की Images को Photo Sharing वेबसाइट पर Add करके भी Traffic बढ़ा सकते है।
Conclusion:
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी जिसमे हमने आपको SEO Kaise Kare और Off Page SEO In Hindi के बारे में आसान भाषा में समझाया मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट समझ में आई होगी आप हमारी पोस्ट की जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है और आप हमारी Post SEO Kaise Sikhe को Social Media पर भी शेयर कर सकते है।
अगर आपको हमारी पोस्ट How To Learn SEO In Hindi पसंद आई या आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमे नीचे Comment Box में Comment करके बता सकते है हमारी Team आपकी सहायता ज़रूर करेगी।
आप हमारी Website Hindi Sahayta की Latest Update पाना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को जरुर Subscribe करे फिर मिलेंगे कुछ इसी तरह के Interesting पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
Very helpful article bro thanks for sharing your knowledge keep it up bro
Gud Information dear.. keep it up