Quora Kya Hai? इसका उपयोग कैसे करें

Quora एक प्रश्नोत्तर (Questions & Answer) वेबसाइट है जिस पर लोग अपनी महत्वपूर्ण जानकारी खोजने के लिए जाते है। साइट पर उपलब्ध कंटेंट का प्रत्येक

Editorial Team

Quora एक प्रश्नोत्तर (Questions & Answer) वेबसाइट है जिस पर लोग अपनी महत्वपूर्ण जानकारी खोजने के लिए जाते है। साइट पर उपलब्ध कंटेंट का प्रत्येक भाग उपयोगकर्ताओं द्वारा ही जेनरेट किया जाता है, मतलब यह उन्हीं लोगों द्वारा बनाया, संपादित और व्यवस्थित किया गया है जो वेबसाइट का उपयोग करते है। आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें Quora Kya Hai और क्वोरा का उपयोग कैसे करते है? (How To Use Quora In Hindi) इसके बारे में जानकारी नहीं होगी।

अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि यह वेबसाइट उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो जानकारी प्राप्त करने या जो सवालों के जवाब देने में रूचि रखते है। इंटरनेट पर जितने भी क्वेश्चन और आंसर फोरम है उन सब से Quora सबसे Top पर है। इसकी वर्ल्ड वाइड रैंक टॉप 100 के अंदर है। किसी भी तरह के जवाब को प्राप्त करने के लिए अधिकतर लोग इसी वेबसाइट पर जाना पसंद करते है।

इसकी सबसे खास बात यह है कि अब यह हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करता है। Quora पर निरंतर बढ़ते हुए हिंदी उपयोगकर्ता के प्रश्नों और उत्तरों के देखते हुए इसने अपना एक Quora Hindi App (क्वोरा अप्प इन हिंदी) भी बनाया है, जिसे उपयोगकर्ता Play Store से डाउनलोड कर सकते है। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Quora पर प्रश्न कैसे करते हैं, तो इसकी जानकारी आज मैंनें आपके साथ इस लेख क्वोरा इन हिंदी के माध्यम से शेयर की है।

Quora Kya Hai

Quora Kya Hai

Quora एक ऐसी वेबसाइट है, जिस पर उपयोगकर्ता द्वारा सवाल पूछे जाते हैं और किसी के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिए जाते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ बहुत से लोग अपना नॉलेज शेयर करते हैं और जानकारी प्राप्त करते हैं।

Quora पर जब आप कोई प्रश्न पूछते हैं, तो उस पर बहुत से लोगों के जवाब यानी प्रतिक्रियाएँ आती हैं, इसी तरह जब कोई किसी प्रश्न का उत्तर देता है, तो उस पर लोगों के Upvote, Downvote और कमेंट्स आते हैं।

यदि आपको भी किसी चीज का Knowledge या Experience है तो आप ऐसे टॉपिक को अपनी प्रोफाइल के साथ जोड़ सकते है और सवाल का जवाब दे सकते है। आपको क्वोरा पर Movies, Health, Music, Blogger या SEO इत्यादि से संबंधित Topic मिल जाएँगे।

Quora

यह वेबसाइट 25 जून, 2009 को स्थापित की गई थी तथा जिसे 21 जून, 2010 को जनता के लिए उपलब्ध कराया गया था। वर्तमान में यह एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन गया है तथा जो Google पर एक अच्छी रैंकिंग बनाये हुए है। Quora Hindi उपयोगकर्ताओं के लिए भी काफी लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया है जिसका उपयोग लाखों लोग अपने सवालों के जवाब प्राप्त करने के लिए है।

आपको हम इसके कुछ लोकप्रिय Topics बता रहे है जिसमें से आप जो भी सिलेक्ट करना चाहते है वो कर सकते है।

Quora App Kaise Download Kare

यदि आप क्वोरा का ऑफिसियल ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो यह Apple के लिए App Store और Android के लिए Play Store दोनों प्लेटफॉर्मों पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। आप चाहे तो नीचे दिए बटन से भी इसे डाउनलोड कर सकते है।

How To Use Quora In Hindi

Quora का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस पर Account बनाना होगा। क्वोरा पर अकाउंट बनाने और इसका उपयोग करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

1: सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ‘www.quora.com’ पर जाना होगा।

2: आप इस पर अपने Google या Facebook Account से Log In कर सकते है।

3: इसके बाद आप क्वोरा के होम पर टॉप राइट साइड में दिख रहे ‘Add Question’ ऑप्शन पर क्लिक करके अपना सवाल लिख सकते है। साथ ही अगर आप चाहे तो किसी के सवाल का जवाब भी दे सकते है।

तो इस तरह आप अपने किसी भी प्रश्न का उत्तर प्राप्त करने के लिए अपना क्वेश्चन ऐड कर सकते है और किसी के भी साथ उसे शेयर कर सकते है।

Conclusion

शुरुआत में Quora केवल English Language में उपलब्ध था, लेकिन जैसे-जैसे यह प्लेटफॉर्म लोकप्रिय होता गया वैसे-वैसे इसे अन्य भाषाओं में भी उतरा गया। वर्तमान में यह इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जापानी, स्पैनिश व हिंदी आदि भाषाओं में भी उपलब्ध है। उपयोगकर्ता इस पर अकाउंट बनाने के दौरान अपनी उपयोगी भाषा का चयन कर सकता है।

उम्मीद करते है अब आपको Quora के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी, फिर भी यदि आपके कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

इसे भी पढ़े: Pinterest Account Kaise Banate Hai? – पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाए!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.5 / 5. Vote count: 184

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment