SAP Kya Hai? – SAP कोर्स कैसे करें की पूरी जानकारी।

दोस्तों अगर आपका सपना किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने का है तो हम आपके सपने से जुड़ी एक जानकारी लाए है। हम बात कर

Editorial Team

SAP-Course-Kya-Hai

दोस्तों अगर आपका सपना किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने का है तो हम आपके सपने से जुड़ी एक जानकारी लाए है। हम बात कर रहे है SAP Course की, यह एक ऐसा कोर्स जिसको करने के बाद आप बड़ी से बड़ी कंपनी में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकेंगे। सैप कोर्स के अंतर्गत कई सारे पाठ्यक्रम आते है, इसमें आप अपनी रूचि के हिसाब से किसी भी पाठ्यक्रम को चुन सकते है। अगर आप SAP के बारे में जानना चाहते तो इस लेख में हम आपको SAP Kya Hai एवं इस कोर्स को करने के फायदे आदि की पूरी जानकारी देने जा रहे।

SAP एक सॉफ्टवेयर कंपनी है। यह Business Application के बाजार में सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी में शुमार है। इसके सॉफ्टवेयर 180 देशों की 39,000 हजार कंपनी में स्थापित है। SAP में कई प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स होते है जिन्हे करके आप एक अच्छी नौकरी पा सकते है। तो अगर आप भी SAP Course Kya Hai (What Is SAP Course in Hindi) एवं SAP Certification Course In India में कौन-कौन से है के बारे में जानना चाहते है, तो आईये जानते है इसके बारे में पूर्ण विस्तार से।

SAP Course Kya Hai

SAP Kya Hai

यह एक (ERP) Enterprise Resource Planning सॉफ्टवेयर है जो मुख्य रूप से एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है। SAP का फुल फॉर्म “Systems, Applications and Products” है। इसकी शुरुआत जर्मनी में सन 1972 के समय IBM (International Business Machines Corporation) के पांच इंजीनियर Wellenreiter, Hope, Hector, Plattner, Tschieira के द्वारा की गई थी। इसके कई मॉडल है। यह मैनेजमेंट और डाटा संबंधी कई कार्य करता है। वर्तमान समय में माइक्रोसॉफ्ट और आईबीएम जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी इसका उपयोग कर रही है।

आपने एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर Tally ERP सॉफ्टवेयर के बारे में तो जरूर सुना होगा, जिसे SAP द्वारा विकसित और रखरखाव किया जाता है। यह मुख्य रूप से एक सॉफ्टवेयर आपूर्तिकर्ता है जो सार्वजनिक क्षेत्र, बैंकिंग क्षेत्र, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सेवा उद्योग आदि के लिए काम करता है।

SAP Full Form In Hindi

SAP का पूरा नाम होता है। – SYSTEMS APPLICATION AND PRODUCTS
SAP का हिंदी में पूरा नाम होता है। – सिस्टम एप्लीकेशन और उत्पाद

SAP Course Details in Hindi

सैप एक बहुत बढ़िया कोर्स है जिसे आप अपने ग्रेजुएशन या इंजिनीरिंग कोर्स पूरा होने के बाद कर सकते है। इसमें आप अपनी रूचि के हिसाब से कोई भी कोर्स कर सकते और उसमे आगे जा सकते है। यह कोर्स करने के बाद आपकी जॉब अच्छी जगह लग सकती है और इसमें सैलरी भी बहुत अच्छी होती है। अगर आप सैप कोर्स करने जा रहें है तो आपको इसकी कुछ बेसिक जानकारी के बारे में पता होना चाहिए जैसे- SAP Course Fees कितनी है, इस कोर्स को कौन कर सकता है इसी तरह की जानकारी (SAP Course Information in Hindi) के लिए नीचे की टेबल को देखे।

कोर्सSAP
फुल फॉर्मSystem Applications and Products in Data Processing
पात्रता और आवश्यकताग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री
अवधिपाठ्यक्रम की विशेषज्ञता के अनुसार
कोर्स फीस2.5 से 3 लाख रूपये (अनुमानित)

SAP Course कौन कर सकता है?

SAP Certification Course के लिए कोई विशिष्ट योग्यता की आवश्यकताएँ नहीं है। अगर आपने अपना ग्रेजुएशन (BTech, B.Sc. या B.Com) या मास्टर डिग्री कर ली है या आप कॉमर्स बैकग्राउंड से है और बैंकिंग या फाइनेंस में अपना करियर बनाना चाहते है तो SAP कोर्स आगे आपके करियर के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

SAP Certificate के फायदे क्या होते है?

  • नौकरी – अगर आप SAP सर्टिफिकेशन कोर्स करते है तो इससे आप अपने सपनों की नौकरी प्राप्त कर सकते है जो नौकरी के पर्याप्त अवसर पैदा करता है।
  • वेतन – यह कम अवधि में किया जाने वाला बेहतरीन सर्टिफकेट कोर्स है जो एक गैर-प्रमाणित पेशेवरों की तुलना में उच्च पैकेज के अवसर प्रदान करता है।
  • प्रतिष्ठा – यह कोर्स आपकी स्किल को और बेहतर करने का एक तरीका है। यह आपके सहकर्मियों और नियोक्ताओं के बीच सेंस विकसित करने की स्किल पैदा करता है।
  • पदोन्नति – सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद आप किसी कंपनी में बेहतर प्रदर्शन कर करते है तो आपको पदोन्नति मिलने की संभावना अधिक होती है।

SAP कोर्स करने की अवधि

आमतौर पर, SAP कोर्स की अवधि प्रत्येक इंस्टिट्यूट की विशेषज्ञता और लोकप्रियता के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। अधिकांश पाठ्यक्रम 30 -60 दिनों के बीच समाप्त हो जाते है, पर यह आप पर निर्भर करता है की आप उस कोर्स को करने कितना समय लेते है। पूर्णकालिक और SAP ऑनलाइन कोर्स दोनों की समय अवधि एक समान ही होती है।

SAP कोर्स प्रदान करने वाले संस्थान

  • Incomp Software Technologies, Hyderabad
  • Ecocline Edutech Services, Mumbai
  • We Excel Edutech Pvt. Ltd., Chandigarh
  • Sappallclass, Thane Mumbai
  • Sapware Technologies, Bangalore

SAP के कौन-कौन से Modules है?

यह एक सर्टिफिकेट कोर्स होता है। SAP कोर्स में आपको विभिन्न Module मिलते है आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी Module को चुन सकते है और उसकी ट्रेनिंग ले सकते है।

  • Human Resource Management (SAP HRM)
  • Human Resource (HR)
  • Production Planning (SAP PP)
  • Material Management (SAP MM)
  • Financial Supply Chain Management (SAP FSCM)
  • Sales And Distribution (SAP SD)
  • Project System (SAP PS)
  • Financial Accounting And Controlling (SAP FICO)

SAP सर्टिफिकेट कोर्स के बाद करियर विकल्प

अगर आप यह कोर्स करते है तो आप अपने करियर विकल्प के रूप में किसी को भी चुन सकते है। SAP करके आप निचे दी गयी सूचि में से किसी को भी चुनकर अपना खुद का काम शुरू कर सकते है।

  • Linux प्रोग्रामर
  • एंबेडेड सिस्टम इंजीनियर
  • OBIEE कंसलटेंट
  • क्लाउड आर्किटेक्ट्स
  • डेटा साइंटिस्ट
  • ओरेकल डेवलपर
  • SQL प्रोग्रामर
  • बिज़नेस एनालिस्ट
  • मोबाइल इंजीनियर
  • सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर
  • साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल

SAP में जॉब के अवसर क्या है?

अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन डिग्री पूरी करने के साथ ही SAP सर्टिफिकेशन कोर्स कर लिया है तो आप निचे सूचि दी हुई में से किसी भी जॉब को प्राप्त कर सकते है।

  • Sales
  • Marketing & Communications
  • Human Resources
  • Development & Technology
  • Executive & Management
  • Consulting Services & Customer Support
  • Corporate Operations
  • Finance
  • University

SAP कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

अगर आप SAP सर्टिफिकेशन कोर्स पूरा कर लेते है तो एक एक फ्रेशर के रूप में किसी कंपनी में 25,000 से 30,000 रुपए महीने मिल सकते है। इसके बाद जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।

Conclusion

वर्तमान समय में अच्छी सैलरी के लिए हर कोई बड़ी कंपनी में काम करना चाहता है लेकिन एक बड़ी कंपनी में जॉब पाना आसान काम तो नहीं है इसी को थोड़ा आसान बनाने लिए आज हमने आपको सैप कोर्स की जानकारी ‘SAP Course in Hindi’ से अवगत कराया। यह एक ऐसा कोर्स है, जिसको करने के बाद आप Multi-National Companies (MNC) में जॉब करने के लिए योग्य हो जाते है। अगर आपको सैप कोर्स इन हिंदी की जानकारी पसंद आयी हो तो इसे Like और शेयर ज़रूर करें।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 240

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment