हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको Truecaller Pay Kya Hai के बारे में बताने जा रहे है अगर आप Truecaller Pay Kaise Kaam Karta Hai के बारे में भी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे हमे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट ज़रूर पसंद आयेगी।
सभी लोग Truecaller के बारे में तो जानते है जिसका Use Users Caller Id Application के लिए करते है लेकिन कई लोगों को यह पता नही है की Truecaller ने अपना Payment App भी launch कर दिया है जिसके बारे में हम आपको Truecaller Pay Se Money Transfer Kaise Karte Hai की जानकारी भी देंगे।
दोस्तों अब आप Truecaller से Payment Send और Receive कर पाएंगे Truecaller ने इस Service को Turecaller Pay के नाम से शुरू किया है। Truecaller की यह Payment Service UPI (Unified Payment Interface) पर Based है। हम आपको इसके बारे में पूरे विस्तार से बतायेंगे की यह कैसे Work करता है।
Truecaller और ICICI बैंक दोनों ने आपस में Partnership करके इस Payment Service को साथ में शुरू किया है जिससे आप आसानी से Online Transaction कर सकते है। Market में और भी ऐसे Payment App है जिसके द्वारा Online Transaction की जाती है उन सब में से यह Service भी सबसे भरोसेमंद और Easy है।
तो चलिए जानते है Truecaller Pay Se Paise Kaise Bhejte Hai हम आपको इसके बारे में पूर्ण जानकारी देंगे बस इसके लिए हमारी पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ज़रूर पढ़े हमे उम्मीद है आपको आपके सारे सवालों के जवाब हमारी आज की पोस्ट में जरूर मिलेंगे।
Table of Contents
Truecaller Pay Kya Hai
जैसा की हमने बताया की Truecaller Pay UPI पर आधारित एक Payment Service है जिसमे आप Virtual यानि वास्तविक Payment Address बना सकते है जिसका इस्तेमाल आप UPI Based Transaction के लिए कर सकते है। Turecaller Pay की सबसे अच्छी बात यह है इसके लिए ICICI Bank Account होना ज़रूरी नही है अगर आपका बैंक UPI को Support करता है और आपका Mobile Number आपके Account से Linked है तो आप भी Turecaller Pay की इस Service का Use कर सकते है। इस App में आप Payment के साथ, Mobile Recharge, Prepaid और Postpaid Bill Payment भी कर सकते है।
हालाँकि Truecaller ने ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है इसलिए आपके सभी Banking और Transactions डाटा को ICICI बैंक के Through Manage किया जायेगा मतलब Turecaller आपके Account की Detail और Debit Card, Credit Card की जानकारी को Store नही रखेगा। Truecaller की Turecaller Pay Service दोनों एक ही है इसके लिए आपको अलग से Truecaller Pay को Download करने की जरूरत नही होगी बस आपको अपने Truecaller App को Update करना होगा।
Truecaller Pay Kaise Setup Kare
Truecaller Pay को Setup करना बहुत ही आसान है लेकिन इसे Setup करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखे की आपने अपना Truecaller Number जो Registered किया है और आपका Mobile Number जो आपके Bank Account में Registered या Link है जिस पर आपकी Bank Transaction के Message आते है वह दोनों Number एक ही रखे इससे आपको Truecaller Setup में परेशानी नही होगी। तो चलिए जानते है Step By Step Truecaller Setup के बारे में।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: IPhone ICloud Kya Hai? IPhone ICloud Unlock Kaise Kare – जानिए IMEI Number Se IPhone ICloud Unlock Kaise Kare हिंदी में!
Visit On Banking Section
सबसे पहले आपको अपने TrueCaller App को Open करके Banking वाले Section पर आना है इसके बाद Get Started पर Click करे।
Add Account
अब आपको अपना Bank Account Add करने को कहा जायेगा यहां पर आपको Add Account पर Click करना है।
Select Bank & Fill Account Detail
जैसे ही आप इस पर Click करेंगे तब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे आपको अपने अपनी बैंक Select करके Debit और Credit Card की Detail भरनी होती है Detail Fill करने के बाद आपका Account Truecaller Pay से Add हो जायेगा।
Set UPI Pin
अब आपके Add Account के निचे Set UPI Pin का Option दिखाई देगा उस पर Click करके अपना 4-6 digit UPI Pin Set कर ले जो आप रखना चाहते है। यहां तक Process पूरी होने के बाद आपको Banking Section में Payment Receive और Send का Option मिल जायेगा।
Truecaller Pay Kaise Kaam Karta Hai
Truecaller का Use करना बहुत ही आसान है आपने ऊपर जान लिया है की Truecaller Pay को Setup कैसे करते है जब आप इस पर अपना Account Set कर लेते है तब आपको इसके Home Page पर Send Money, Payment और Recharge का Option मिल जायेंगे यहां से आप Prepaid, Postpaid Mobile Bill, DTH, Data Card और Broadband Recharge कर सकते है। साथ ही इसमें आपको Electricity Bill, Gas, और Landline Bill Pay करने का Option मिल जाता है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Instagram Par Online Kaise Dekhe? Instagram Private Account Ke Photos Videos Kaise Dekhe – जानिए Instagram Par Last Active Status Kaise Hide Kare विस्तार में!
Truecaller Pay Se Paise Kaise Transfer Kare
Truecaller Pay से पैसे भेजना बहुत ही आसान है अगर आप Truecaller से पैसे कैसे भेजे के बारे में जानना चाहते है तो निचे दी गयी हमारी Steps को Follow करके भेज सकते है।
Send Money Through UPI
सबसे पहले Send Money Through UPI पर Click करे या Home Page के बाएँ ऊपरी कोने पर स्थित Icon पर Click करे और Payments पर Tap करे।
Enter UPI ID And Mobile Number
जिसे आप पैसे Send या Payment करना चाहते है उस Receiver की UPI ID/Mobile Number और Amount Enter करने के बाद Pay पर Click कर दे।
Enter UPI PIN
अब Authentication के लिए वह आपसे आपका UPI PIN Enter करने को कहेगा आपके द्वारा Set किया गया UPI PIN Enter करे।
इस तरह से आप भी Truecaller Pay की Help से किसी को भी पैसे Transfer कर सकते है।
Conclusion
तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट What Is Truecaller Pay In Hindi? हमे Comment Box में Comment करके जरूर बताये आशा करते है की आपको Truecaller App Se Paise Kaise Transfer Kare के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।
जरूर पढ़े: Income Certificate Kya Hai? Income Certificate Kaise Banaye – Income Certificate Ke Liye Document कौन-कौन से लगते है जानिए!
Truecaller Pay Kaise Activate Kare में आपको कोई भी परेशानी हो तो आप हमे जरूर बताएं हमारी Team आपकी Problem को हल करने की पूरी कोशिश करेगी अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों जरूर शेयर करे ताकि वे भी Truecaller Pay Se Paise Kaise Transfer Kare In Hindi में जाने।
दोस्तों अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो हमारी Hindi Sahayta के Notification को ज़रूर Subscribe करे इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए अलविदा आपका दिन शुभ रहे।
Sir mera paisa fas gay hai truecaller se maine apne 1 frnd ko transfer kiya tha mrre accont se kat gaya Rs.3000 lekin mere dost k accont me nahi pahucha sir btaiye kya karre hum help keejiye please