आज हम आपको बताने जा रहे है कि Whatsapp Par Voice Typing Kaise Kare और इसके साथ हम आपको ये भी बताएँगे कि WhatsApp पर बोलकर लिखने वाला ऐप्स कौन से होते है क्योंकि आजकल Whatsapp हर कोई इस्तेमाल करता है, पर बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मेसेज टाइपिंग करने में परेशानी होती है।
Table of Contents
इसके लिए आप WhatsApp पर Google Keyboard का इस्तेमाल कर आप अपनी आवाज की मदद से आसानी से Voice Type कर सकते है। अगर आप चाहते है कि आप बिना किसी वॉइस टाइपिंग ऐप को इनस्टॉल किये हिंदी, इंग्लिश वॉइस टाइपिंग कर सके तो इसका आसान तरीका है मूल व्हाट्सप्प का मॉड वर्जन YoWhatsApp, जीबी व्हाट्सएप एप डाउनलोड करना, जो वॉइस टाइपिंग के अलावा भी कई सारे Amazing Features प्रदान करता है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ओरिजिनल व्हाट्सप्प में Voice Typing in Hindi for Whatsapp कैसे करें तो इसके लिए आप Google Play स्टोर पर जाकर Bol Ke Likhne Wala Whatsapp या WhatsApp पर बोलकर लिखने वाला ऐप्स डाउनलोड Kar सकते हैं।
आज की मॉडर्न Technology ने हर काम को बहुत सिंपल कर दिया है, पहले तो हम अपने हाथ से टाइप करके लिखते थे या किसी से लिखवाते थे। परन्तु आजकल Technology की मदद से Hindi Voice Typing in Whatsapp के Internet पर ऐसे बहुत सारे Software Available है। अब आज अगर आप किसी से भी बोलेंगे कि व्हाट्सएप पर मैसेज टाइप करो या Hindi Mein Bol Kar Batao तो वह जल्दी से Voice Typing के माध्यम से Reply कर देते है।
सभी लोग चाहते है की हमे कुछ टाइप न करना पढ़े और Automatically हमारे फ़ोन में टाइप हो जाए जैसे कोई भी Email भेजना हो, Message टाइप करना हो वो हमारे फोन में Automatically टाइप हो जाए तो ऐसा हो सकता है। Hindi Voice Typing in Whatsapp एप्लीकेशन की मदद से आप Hindi Mein Bol Kar आप आसानी से किसी को भी मेसेज send कर सकते है।
Whatsapp Par Bolkar Kaise Likhe इसके लिए बस आपके फ़ोन में इसका Software होना चाहिए यह एक Converter होता है जो Voice को Text में Convert कर देता है अगर आप How to Voice Type in Hindi in Whtsapp के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो हम आपको इसके बारे में पूरी विस्तृत जानकारी देंगे।
Voice Typing Kaise Kare
आप सभी ने लोगों कई बार अपने मोबाइल में Voice Typing का उपयोग किया होगा या आपने उसमें Typing भी की होगी। क्योंकि टाइपिंग करने में ज्यादा समय लगता है और अगर आप Voice Typing का प्रयोग करते है तो आपका काम जल्दी हो जाएगा और ज्यादा मेहनत भी नही करनी पड़ेगी। बोलकर लिखने वाला एप्स आपको इंटरनेट पर और google play स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।
आज आपका Android Mobile वो कई सारे काम Easily कर सकता है, जो आपका Laptop और PC करता है। Voice Typing एक Converter होता है जिसमे हम जो कुछ बोलते है वो Automatically Type हो जाता है, इसकी Help से आप English के अलावा Hindi Voice Typing और भी बहुत सारी Language में Voice Typing कर सकते है। चलिए अब हम आपको बताते है की किसी भी Application से WhatsApp Me Voice Typing Kaise Kare.
Bol Kar Likhne Wala Apps
आज के समय में Android में Bol Kar Likhna बहुत ही simple है इसके लिए आपको फ़ोन में एक Tool को डाउनलोड करने की जरुरत होती है। इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे दी गयी Steps को Follow कर सकते है:
- Download Application
सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Playstore को Open करे और वहां पर Google Keyboard को Download करे।
-
Enable Google Keyboard
Download करने के बाद आप अपने फ़ोन में इसको ओपन करें और Setting में से Google Keyboard को Enable करें। अगर आप Voice से टाइप करना चाहते है तो उसे Open करे Example के लिए हम Google Messenger को Open करे।
-
Tap On Mike
जब आप Google Keyboard Open करेंगे तब Right Side में Mike का Symbol दिखेगा उस पर Click करे।
-
Language Select
Mike पर Click करने के बाद Setting में जाए और वहां पर Language Select करके सेव कर दे।
-
Start Speaking
Language Select करने के बाद फिर से Type पर जाए और Mike पर Click करें। इस पर क्लिक करने के बाद जैसे ही बोलने लगेंगे तो टाइपिंग शुरू हो जाएगी।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Mobile Ko Mouse Kaise Banaye? – जानिए Phone Ko Computer Mouse Kaise Banaye हिंदी में!
Voice Typing करने के Steps
आप WhatsApp पर बोलकर जिस Language में टाइप करना चाहते है वो type kar सकते है। आप जिस Language में बोलेंगे वो उस Language में टाइप हो जायेगा चलिए जानते है व्हाट्सएप पर बोलकर टाइपिंग कैसे करें इसके बारे में:
- Open Chat
सबसे पहले तो आप अपने WhatsApp को Open करे और उसमें किसी भी Chat को Open करें।
- Open Message Keyboard
यहाँ पर आपको सबसे नीचे जहाँ पर हम Message टाइप करते है उसके Keyboard को Open करे।
- Click On Small Mike
आपको उसके पास में ही एक छोटा माइक का symbol दिखेगा उस पर क्लिक करें। उसके बाद आप जो भी बोलेंगे वो टाइप होना स्टार्ट हो जायेगा। आप जिस भी Language में बोलेंगे उस Language में Type हो जायेगा लेकिन इसके लिए आपको कुछ Setting करनी होगी।
- Setting
आपको माइक के Left Side में Setting का Icon दिखाई देगा उस Click करना है उसके बाद आपके सामने एक Page Open होगा।
- Select Language
यहाँ पर आपको Languages का Option देखने को मिलेगा। उस पर Click करे यहाँ पर आपको कई तरह की Language दिखाई देगी, उनमें से आप जिस Language में बोलकर टाइप करना चाहते है उसे Select करे और उसे Save कर दे।
लेकिन इसके लिये आपका Internet Connection On होना चाहिये अगर आप Offline बोलकर Hindi मे Type करना चाहते है तो इसके लिये आपको Hindi Language को Download करना होगा।
- Offline Speech Recognition
Offline Hindi Type करने के लिए आपको फ़िर से Mike के Left Side वाले Setting के Icon पर Click करना होगा उसके बाद आपको Setting मे जाना होगा यहाँ पर आपको ‘offline Speech Recognition’ पर Click करना है।
अब एक Page Open होगा वहां पर All पर Click करने पर आपको Different Language दिखाई देगी। हमें सिर्फ हिंदी Language को ही Download करना है, इसलिए हिंदी(भारत) पर Click करके इसे Download करे।
आशा करते हैं कि ऊपर दी गई जानकारी के द्वारा आप How to Type in Hindi in Whatsapp Through Voice के बारे में जान गए होंगे अब हम आपको Whatsapp के एक और Feature के बारे में बताएँगे।
WhatsApp Par Bold Kaise Likhe
आप सभी जानते है की WhatsApp बहुत ही Famous Messenger है और यह यूजर के लिए हर बार Latest Update लाता रहता है। इसी प्रकार WhatsApp ने एक नया Feature Add किया है, जिसके बारे में कई लोग जानते होंगे। आपको कई Messages आते है तब आपने ध्यान से देखा होगा तो कई लोग Text को Bold, Italic और Strike Through करके भेजते है।
लेकिन जब हम WhatsApp पर Text Bold करने का Option देखते है तो वो हमे दिखाई नही देता तो ऐसा क्यों होता है इसके लिए आपका जो Message हो अगर आप उसे Bold करवाना चाहते है तो आपके Text के आगे और पीछे (*) Star लगाना होगा जैसे – *Hello* , *गुड मोर्निंग*।
यह पोस्ट भी पढ़े: Keyboard Kya Hai? Keyboard Ka Full Form Kya Hota Hai – जानिए Keyboard Ke Prakar कितने होते है विस्तार में!
Conclusion
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Voice Typing Kaise Kare के बारे में जान गए होंगे जिसके बारे में हमने आपको पूरी तरह से विस्तार से इसके बारे में जानकारी दी हमे आशा करते है की हमने आपको WhatsApp Par Bolkar Kaise Type Kare अच्छे से समझाया होगा और आपको हमारी पोस्ट अच्छे से समझ में आयी होगी।
हमे उम्मीद है की आपको WhatsApp Me Voice Typing Kaise Kare की जानकारी अच्छी लगी होगी जिसके साथ ही आपको WhatsApp Par Bold Me Kaise Likhe के बारे में भी सीखने को मिला आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और Social Media पर भी शेयर कर सकते है।
अगर आपको WhatsApp Par Bol Ke Likhne Wala App में के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे Comment करके बता सकते है हम आपकी परेशानी को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे आप हमारी पोस्ट को Share ज़रूर करे जिससे और लोग भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
इस तरह की और पोस्ट को पढने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को ज़रूर Subscribe करे इससे आपको हमारी आने वाली New Post के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और Interesting पोस्ट के साथ आपका दिन मंगलमय रहें।