Hindi Typing Kaise Karen: हम सभी जानते है कि हिंदी बोलना इतना कठिन नहीं होता जितना की लिखना होता है। Hindi Me Kaise Likhe यह बहुत ही आम समस्या है जो हर किसी न किसी को होती है, क्योंकि आज ज्यादातर लोग हिंग्लिश (Hinglish) का उपयोग कर रहे है। हिंग्लिश का उपयोग काफी ज्यादा किया जा रहा है फिर चाहे व्हाट्सएप हो, फेसबुक हो या मैसेज बॉक्स, भारत में सभी लोग सोशल साइट्स पर हिंग्लिश का ही उपयोग ज्यादा करते है। तो अक्सर लोग ये सर्च करते है कि Hindi Mein Kaise Likhte Hain
विषयों की सूची
आपको पता ही होगा कि English To Hindi Typing करना कितना मुश्किल होता है, क्योंकि हिंदी में इतनी सारी मात्राएँ होती है जिन्हें लिखने में बहुत परेशानी होती है। आज अधिकतर लोगों को Hindi Typing Software की जरूरत होती ही है, और हिंदी सॉफ्टवेयर की मदद से आसानी से आप हिंदी टाइपिंग कर सकते है। पर इंग्लिश कीबोर्ड को hindi kaise karen ये अभी भी काफी लोगो को समझ नहीं आता, तो चलिए जानते है हिंदी में कैसे लिखा जाता है।
अगर आप ब्लॉगिंग करते है, न्यूज़, स्टोरीज या कोई आर्टिकल लिखते है तो आपको यह परेशानी होती ही है कि हिंदी टाइपिंग कैसे करे? या फिर इंग्लिश को hindi mein kaise karen और Hindi Mein Kaise Likha Jata Hai क्योंकि कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग की बोर्ड नही होता है इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको English Keyboard Se Hindi Typing करने का तरीका बताने जा रहे है।
Hindi Me Typing Kaise Kare
अगर आप भी यही सोच रहे है कि Hindi Mein Kaise Likhen तो हिंदी में टाइप करने के तीन तरीके है जिसमें से दो तरीके बेहद ही आसान है जबकि तीसरे तरीके में आपको शुरुआत से ही मेहनत करने की आवश्यकता होती है।
English To Hindi Typing Google Input Tools
अगर आप हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो गूगल इनपुट टूल से अच्छा सॉफ्टवेयर कोई हो ही नही सकता, क्योंकि यह एक Hindi Typing Online Software है, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है, और इससे आप हिंग्लिश में टाइप कर सकते है। तो अब आप जान गए होंगे कि Hindi Mein Kaise Likhe
जो भाषा आप सोशल साइट्स पर व्हाट्सएप, फेसबुक, या अपने संदेश बॉक्स में उपयोग करते है, आप इस टूल में लिखकर उसे हिंदी में बदल कर सकते है। इस टूल में आप जो भी इंल्गिश में लिखेंगे वह हिंदी में परिवर्तित (कन्वर्ट) हो जाएगा।
Step 1: Visit Website
सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र पर गूगल इनपुट टूल टाइप करके सर्च करना होगा। यहां आपको सबसे पहली लिंक जो https://www.google.com/inputtools/ करके दिख रही होगी उसे ओपन कर लेना है।
Step 2: Try It Out
अब सबसे ऊपर Try It Out को सिलेक्ट करे इस पेज पर आपको English लिखा हुआ दिख रहा होगा उसके पास Aero पर क्लिक करे। अब आपको बहुत सारी भाषा दिखाई दे रही होंगी उनमें से Hindi सिलेक्ट करे।
Step 3: Type In Hinglish
अब Box में आप जो भी Hinglish में लिखेंगे वह हिंदी में बदल जायेगा जैसे-
COMPUTER ME HINDI TYPING KAISE KARE – PRESS SPACE – कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे !
M.S. Word Me Hindi Typing Kaise Kare
अगर आप MS Word Me Hindi Me Typing Kaise Kare के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल इनपुट के क्रोम एक्सटेंशन को ऐड करना होगा, इसके लिए यहां Click Here पर क्लिक करे।
Step 1: Add To Chrome
सबसे पहले आपको Add To Chrome पर क्लिक करना है।
Step 2: Add Extension
कुछ समय पश्चात आपके विंडो पर एक पॉपअप शो होगा, इसमें आपको Add Extension विकल्प पर क्लिक कर देना है।
अब आपके ब्राउज़र में गूगल इनपुट टूल इनस्टॉल हो चुका, जिसे आप सबसे ऊपर दायी तरफ इस तरह से दिख रहा होगा।
Step 3: Click On Extension
यदि आप हिंदी में टाइप करना चाहते है तो आपको उस आइकॉन पर क्लिक करके Extension ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4: Set Language
अब एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको Language का सेटअप करना होगा जैसा आपको निचे स्क्रीन शॉट में बताया गया है उस हिसाब से सेट करे।
Step 5: Now Start Typing
जहाँ भी आपको हिंदी टाइपिंग करनी है उस पेज या नोटपैड को ओपन करे और लिखना शुरू कर दीजिए, फिर आप जैसे ही टाइपिंग करेंगे तो हिंदी में लिखा हुआ आपके सामने आ जाएगा और स्पेसबार बटन (Spacebar) को दबाते ही वो वर्ड आपके सामने लिखा आ जाएगा।
English Keyboard Se Hindi Typing
इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग करने का मतलब है कि आप कंप्यूटर में Hindi Typing Keyboard से हिंदी टाइपिंग सीखकर के हिंदी में टाइप करे लेकिन इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर की Setting में जाकर Hindi Language को ऐड कर लेना है।
इसके अलावा अगर आपके MS Office में Hindi Typing Mangal Font इनस्टॉल है तो उसे सिलेक्ट करके भी हिंदी टाइपिंग कर सकते है।
Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare
यदि आप अपने फोन में हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Step 1: Install App
सबसे पहले आपको अपने फोन में प्लेस्टोर से “Google Indic Keyboard” Hindi Typing App को इनस्टॉल कर लेना है।
Step 2: Select Input Method
इनस्टॉल करके जैसे ही आप इसे इनस्टॉल करके ओपन करेंगे उसके बाद आपको “Select Input Method” पर क्लिक करना है।
Step 3: Google Indic Keyboard
अब आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे इनमें से “Google Indic Keyboard” को सिलेक्ट करे।
Step 4: Start Typing
Google Indic Keyboard को सिलेक्ट करने बाद आप हिंदी टाइपिंग कर सकते है।
Jio Phone Mein Hindi Mein Typing Kaise Kare
जिओ फोन में बहुत से फंक्शन्स उपलब्ध जिसमें से एक हिंदी टाइपिंग भी है। जिओ फोन में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं क्योंकि इसमें यह सुविधा पहले से उपलब्ध होती है बस आपको निचे बताई गयी सेटिंग करना होगी।
- सबसे पहले अपने जिओ फोन के Menu से Setting को ओपन करे।
- यहां पर आपको दायी तरफ Personalization का विकल्प दिखाई देगा उस में जाये।
- अब आपको Input Method का विकल्प दिख रहा होगा उसे ओपन करे
- सबसे अंत में आपको Input Language को ओपन करके Hindi सिलेक्ट करना है।
लीजिये हो गया अब आप अपने जिओ फोन में हिंदी टाइपिंग कर सकते है।
Conclusion:
तो दोस्तों Computer Me Hindi Typing Kaise Kare? इस बारे में आपको सब कुछ अच्छे से समझ आ गया होगा कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करते है के जो तीन तरीके हमने आपको बताये है उनका इस्तेमाल बहुत ही आसान है उम्मीद करते है Hindi Me Typing Kaise Karte Hain कि जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे शेयर करना न भूले ताकि दूसरों की भी मदद हो सके, धन्यवाद!
No Comments
Leave a comment Cancel