Computer Me Website Block Kaise Kare? Mobile Me Website Kaise Block Kare – जानिए Kisi Site Ko Block Kaise Kare इन बेहद आसान तरीको से!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Website Block Kaise Karte Hai इस पोस्ट में हम आपको

Editorial Team

Website-Blocker

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Website Block Kaise Karte Hai इस पोस्ट में हम आपको Website Block करने के बारे में बताएँगे। अगर आप भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी Website को Block करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। इस पोस्ट के जरिये आप Kisi Site Ko Block Kaise Kare इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे।

Computer Me Website Block Kaise Kare यह भी आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।

क्या आप भी किसी Site को Block करना चाहते है। क्योंकि इंटरनेट का इस्तेमाल आज हर कोई करता है चाहे वो बच्चे ही क्यों ना हो। तो ऐसे में हमें कुछ Sites को Block करने की जरुरत होती है। तो आप उन Website को ही Block कर दे। जो काम की नहीं है या आप चाहते है की वो कोई दूसरा व्यक्ति Open ना करे।

आजकल Social Media का इस्तेमाल भी ज्यादा ही किया जा रहा है। और इस पर हर तरह की Sites मिल जाती है। अगर आप भी चाहते है की आप भी ऐसी Site का इस्तेमाल ना करे या कोई सी ऐसी Website जो कभी गलती से बच्चो से Open हो जाती है। तो हम उन Website को बंद कर सकते है।

तो आइये दोस्तों जानते है अब Kisi Bhi Site Ko Block Kaise Kare अगर आप भी इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो यह पोस्ट How To Block Website In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।

Mobile Me Website Kaise Block Kare

मोबाइल में Website को Block करने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक App को Install करना होगा। जिसका नाम है Trend Micro Dr. Safety इसमें आपको बहुत सारे Features मिल जाएँगे।

आप नीचे दी गई Steps को Follow करे आपको हम Step By Step बताएँगे की किस तरह से आप अपने मोबाइल से किसी Website को Block कर सकते है।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Web Hosting Kya Hai? Hosting Kaise Kharide – जानिए Web Hosting Ke Prakar के बारे में विस्तार से!

  • Download App

सबसे पहले अपने मोबाइल में Trend Micro Dr. Safety इस App को Download कर ले।

  • Install App

अब App को Download करने के बाद Install कर ले।

  • Open App

Install हो जाने के बाद इसे Open कर ले।

  • Click Feature

App को Open करने के बाद आप Feature पर क्लिक करे। उसके बाद आपके सामने बहुत सारे Option आ जाएँगे। जिसे आप अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।

  • Safe Web Surfing

Website को Block करने के लिए आप Safe Web Surfing के Option पर क्लिक करे।

  • New Page

अब आपके सामने एक नया Page Open होगा। जिसमें आपको कुछ Option मिलेंगे।

  • Safe Web Surfing – इसे On कर ले।
  • Blocked List – अब Block List के Option पर क्लिक करे।
  • Click Plus Icon

अब आगे जो Page Open होगा। उसमें Plus के Icon पर क्लिक करे।

  • Next Page

इसमें आपको कुछ Website की Detail Enter करना है।

  • Name – इस Option में उस Website का Title डाले जिसे आपको Block करना है।
  • Website – यहाँ उस Website का URL डाले। जिसे आप Block करना चाहते है।

अब Save के Option पर क्लिक कर दे। बस इसके बाद आपकी Website Block हो जाएगी। इस तरह से आप जो भी Website Block करना चाहते है कर सकते है।

जरूर पढ़े: WWW Kya Hai? WWW का Full Form क्या होता है? – जानिए WWW का पूरा इतिहास हिंदी में!

Kisi Bhi Website Ko Block Kaise Kare कंप्यूटर में

कंप्यूटर में Website को Block करने के लिए आपको नीचे दी गई Steps को Follow करना है। आपको हम Step By Step बताएँगे की किस तरह से आप अपने कंप्यूटर से किसी Website को Block कर सकते है।

इसके लिए हम आपको 2 Method बताएँगे। आपको जो भी Method अच्छी लगे आप उस Method को Follow कर सकते है:

Method 1

  • Administrator Account

सबसे पहले आपको देखना है की आपको कंप्यूटर का Administrator Access मिला है की नहीं। उसके बाद अपने कंप्यूटर से Administrator Account में Sign करे।

  • Run

अब Run Option में C:\Windows\System32\Drivers\Etc\Hosts Type करे और Enter Press करे।

  • Click On Host File

इसके बाद Host File पर Double क्लिक करे। और File को Open करने के लिए Program की List में Notepad Select करे। और Ok पर क्लिक करे।

  • Enter Details

अब आपको Site को Block करने के लिए कुछ Detail को Enter करना है।

  • जो Popup File Open होगी उसके Last में आपको “# 127.0.0.1 Localhost” और “# ⸬1 Localhost” की Line दिखाई देगी।
  • अब Last में आप उस Site का Link Add करे। जिसे आपको Block करना है। Site के URL से पहले 127.0.0.1 Type करना है। उसके बाद उसके सामने वो URL Enter कर दे।
  • URL Enter करने के बाद File Save करे।

तो इस तरह से आप Link को Host File में Add करके Site को Block कर सकते है। Line में सिर्फ एक ही Site का Link Add करना है।

Method 2

  • Chrome Setting

सबसे पहले आपको Chrome Setting Menu में जाना है।

  • Advance Setting

फिर Page को Scroll डाउन करे। और Advance Setting में जाये।

  • Click System Option

अब System के Option में जाकर Open Proxy Setting में जाये।

  • Click Security

अब Security के Option में Restricted Site Option पर क्लिक करे।

  • Add Site

जिस Site को आपको Block करना है उसे यहाँ Add करे।

  • Use Remove Option

Block Site को Unblock करने के लिए Remove Option का इस्तेमाल करे।

इस तरह से आप अपने कंप्यूटर में किसी भी Site को Block कर सकते है। जिससे की आप किसी ऐसी Site को Block कर पाएँगे जिसे आप बच्चों या किसी से भी दूर रखना चाहते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Java Kya Hai? Java Ka Full Form Kya Hai – जानिए History Of Java संक्षिप्त मे!

Conclusion:

आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Website Block Kaise Karte Hai और आपको इस पोस्ट के द्वारा हमने How To Block Websites On Android Phone In Hindi यह भी बताया। आशा करते है की आपने इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी।

Kisi Bhi Site Ko Block Kaise Kare हमने आपको इस पोस्ट में बताया। आप भी अब अपने मोबाइल में किसी Site को Block कर सकते है। और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके बताये। हमारी पोस्ट Website Block Kaise Karte Hai में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है, इस पोस्ट के बारे में तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है। हमारी Team आपकी Help ज़रुर करेगी।

Kisi Bhi Website Ko Block Kaise Kare कंप्यूटर में यह भी आज आपने जाना। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। तथा Social Media पर भी यह पोस्ट How To Block Website In Hindi ज़रुर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

यदि आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही New Technology की जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 1 / 5. Vote count: 1

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment