WWW Kya Hai: ये Internet का ज़माना है दोस्तों। हर कोई इंटरनेट इस्तेमाल करता है। कोई Google चलाता है, कोई WhatsApp चलाता है, तो कोई Apps चलाता है। आपने ध्यान तो ज़रूर दिया होगा कि जब भी हम Google खोलते है, तो Website की जगह पर एक WWW होता ही है। पर आपने सोचा है कि आखिर ये WWW का मतलब क्या होता है, क्यों ये हर वेबसाइट के नाम से पहले रहता है। WWW का हमारे इंटरनेट का उपयोग कर पाने के पीछे, एक बहुत ही महत्वपूर्ण हाथ होता है।
लोग इंटरनेट का तो इस्तेमाल करते है, पर वर्ल्ड वाइड वेब का अर्थ (WWW Ka Kya Arth Hai), वर्ल्ड वाइड वेब की परिभाषा (World Wide Web Ki Paribhasha) नहीं जानते। और अगर आप जानना चाहते है कि What is WWW In Hindi तो हमारे इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़िए। आइए जानते है विस्तार में।
विषयों की सूची
WWW Kya Hai
WWW, जो Web के नाम से भी जाना जाता है, वेबसाइट्स का एक संग्रह है। जहाँ दुनिया भर की सभी जानकारियों को वेबसाइट में संग्रहित किया जाता है। इसके द्वारा ही सभी वेबसाइट्स को अपना एक विशेष नाम दिया जाता है, जो उनके पहचान के तौर पर काम करता है और जिसे हम URL के नाम से जानते है। जानकारी प्राप्त करने का यह एक ऐसा माध्यम है जो लिंक्स के रूप में होता है। WWW तकनीक के द्वारा दुनिया के सभी कंप्यूटर आपस में जुड़े होते हैं।
हम इन वेबसाइट्स को और इनमें मौजूद Information को, जो कि चित्र, टेक्स्ट, ऑडियो या वीडियो के रूप में होते है, दुनिया के किसी भी कोने से Access कर सकते है। Laptop हो, Mobile हो, या Computer हो, ये सब पर आसानी से उपलब्ध हो सकते है। WWW है, तभी हम इंटरनेट को एक्सेस कर सकेंगे।
World Wide Web Definition In Hindi, World Wide Web Kya Hota Hai In Hindi अब Clear है आपके लिए, तो चलिए जानते है www ka full form kya hai और www ka full form in hindi और वर्ल्ड वाइड वेब हिस्ट्री के बारे में।
WWW Ka Full Form In Hindi
WWW Full Form – “World Wide Web“. WWW Ka Full Form हिंदी में – “वर्ल्ड वाइड वेब” या “विश्वव्यापी वेब” होता है।
तो अभी आपने जाना डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू का फुल फॉर्म इसके साथ ही, वर्ल्ड वाइड वेब की विशेषताओं और वर्ल्ड वाइड वेब हिस्ट्री की जानकारी भी लेते जाइए।
World Wide Web Ka Itihas
क्या आप जानते है कि वर्ल्ड वाइड वेब का जन्म कहां हुआ और वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक कौन है? अगर नहीं जानते तो हम बताते है। वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार ब्रिटिश वैज्ञानिक टिम बर्नर्स ली (Tim Berners-Lee) ने, 1989 में किया था। वर्ल्ड वाइड वेब की हिस्ट्री कुछ इस तरह है – Tim Berners-Lee और CERN में काम करते थे। उनकी 1700 से अधिक वैज्ञानिकों की टीम थी, जो लगभग 100 देशों में थे। इन सभी वैज्ञानिकों को अपनी जानकारियाँ एक दूसरे तक पहुंचाने का एक ऐसा माध्यम चाहिए था, जो विश्वसनीय हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर प्रौद्योगिकियों, डेटा नेटवर्क और हाइपरटेक्स्ट को एक प्रभावी और यूज़र फ्रेंडली वैश्विक सूचना प्रणाली में संयोजित करने के मकसद से, वर्ल्ड वाइड वेब का जन्म हुआ।
WWW Ke Baare Mein Jankari
वर्ल्ड वाइड वेब से आप क्या Samajhte Hai, इसके लाभ क्या हो सकते है? चलिए, आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि वर्ल्ड वाइड वेब का लाभ हम सब बड़े मजे से उठाते है। वर्ल्ड वाइड वेब की विशेषताओं की लिस्ट भी काफी लंबी है। पर हम आपको यहाँ कुछ खास विशेषताओं के बारे में बताते है।
- वर्ल्ड वाइड वेब या WWW की वजह से ही हम इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है। WWW नहीं, तो Internet नहीं।
- WWW को हम दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर इस्तेमाल कर सकते है।
- दुनिया के एक कोने में बैठकर, हम दूसरे कोने में, किसी से भी जुड़ सकते है, संपर्क कर सकते है। ये WWW का ही तो कमाल है।
- हम दुनिया भर की जानकारी मिनटों पे पा सकते है सिर्फ वर्ल्ड वाइड वेब यानि WWW की वजह से।
- ऑनलाइन पढ़ाई, Online Shopping, ऑनलाइन काम, ऑनलाइन पेमेंट, और भी कितने ही ऑनलाइन काम, सब कुछ WWW की वजह से ही मुमकिन हो पाया है।
तो दोस्तों, उम्मीद है आपको वर्ल्ड वाइड वेब मीनिंग इन हिंदी (World Wide Web Meaning In Hindi) समझ में आ गया होगा। WWW Ka Matlab Kya Hota Hai (What Is World Wide Web In Hindi) ये भी आप हमारे इस लेख को पढ़कर अब जान गए होंगे। अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताइए।
WWW से जुडी और भी जानकारियां जो आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए।
URL Kya Hota Hai? – जाने इसकी पूरी जानकारी हिंदी में।
apki post hame bhot achi lagi
Wrg ka full form kya hota h