WhatsApp Kaise Chalaye – WhatsApp में किसी को Block/Unblock कैसे करें।

इस लेख में आपको बताएँगे की WhatsApp Kaise Chalaye और पिछली Post में हमने आपको बताया था की ATM Ka Pin Kaise Change Kare अगर आपके

Editorial Team

WhatApp Kaise Chalaye

इस लेख में आपको बताएँगे की WhatsApp Kaise Chalaye और पिछली Post में हमने आपको बताया था की ATM Ka Pin Kaise Change Kare अगर आपके पास भी एक Smartphone है और Internet Connection है तो आप भी अपने Phone में WhatsApp चला सकते है, आज WhatsApp सबसे Popular App बन गया है एक दुसरे से संपर्क करने का, इस Article में आप जानेंगे WhatsApp Par Chat Kaise Kare.

आज लगभग प्रत्येक व्यक्ति WhatsApp का Use कर रहे है। WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला Messenger App है जिसके वर्तमान में लाखों यूजर्स है और व्हाट्सऐप की इसी पॉपुलरिटी के कारण आज इसके कई सारे थर्ड-पार्टी मॉड वर्जन जैसे GBWhatsApp, यो व्हाट्सएप हिंदी, एफएम व्हाट्सएप आदि उपलब्ध है जो कि थर्ड-पार्टी डेवलपर द्वारा विकसित किया गया है। लेकिन सभी WhatsApp के बारे में नहीं जानते की WhatsApp Kaise Use Karte Hai.

अगर आपने भी अभी-अभी WhatsApp चलाना Start किया है और आपको इसकी पूरी तरह से जानकारी नहीं है तो हमारी आज की Post में आप जानेंगे की WhatsApp Kaise Use Karte Hai तो आइये दोस्तों शुरू करते है WhatsApp Kya Hota Hai.

WhatsApp Kya Hai

WhatsApp एक Messenger App है, जिससे आप अपने संपर्क के लोगों से संदेशो का आदान-प्रदान कर उनसे जुड़े रहते है, दुनिया में करोड़ो लोग WhatsApp का Use कर रहे है, आजकल सभी के पास Smartphone है और उनके Phone में WhatsApp जरुर होगा|

Facebook के बाद WhatsApp ही ऐसा App है जिसका सबसे ज्यादा Use किया जाता है WhatsApp के द्वारा हम अपने Friends, Relatives को Photos, Videos, Message भेज सकते है|

Online Chatting करने के लिए WhatsApp बहुत अच्छा तरीका है, WhatsApp में Photos, Videos, को Share करने के अलावा आप Document, PDF Files, GIF, Location, Audio Files, फ़ोन के Contacts और Voice Note भी भेज सकते है|

WhatsApp को Internet के द्वारा Use किया जाता है, WhatsApp Internet के द्वारा चलता है, WhatsApp चलाने के लिए आपको दूसरे Users का Phone Number पता होना ज़रूरी हैं|

WhatsApp में आप Video Calling और Voice Calling भी कर सकते है WhatsApp पर आप अपनी मर्जी के Contact Number को Add कर के WhatsApp Group भी बना सकते हैं WhatsApp अब Entertainment का साधन बन चूका हैं WhatsApp को Use करना बहुत ही आसान है|

जरूर पढ़े: WhatsApp Status Download Kaise Kare? – जानिए WhatsApp Status के Photos और Videos Download करने के बहुत सरल तरीके हिंदी मे!

WhatsApp Kaise Chalate Hai

अब हम आपको बताते है की WhatsApp Kaise Chalaye आपको WhatsApp चलाने के लिए सबसे पहले WhatsApp Download करना जरुरी है, आप हमारी पोस्ट WhatsApp Kaise Download Kare पढ़कर WhatsApp Download कर सकते है|

WhatsApp Message Kaise Bheje

आगे आप जानेंगे WhatsApp Par Chat Kaise Kare अपने Friends, Relatives को Message भेजने के लिए नीचे बतायी Steps को Follow करे:

  • सबसे पहले नीचे Image में बताये गये “Green Message Box” पर Click करें|
  • Message Box पर Click करने के बाद आपकी WhatsApp Friend List Open हो जाएगी|
  • अब आप जिसे भी Message करना चाहते है उस पर Click कर दे|
  • आपके Friend की Chat Open हो जाएगी अब आप अपने Friends को Message कर सकते है|

WhatsApp Message Kaise Delete Kare

  • सबसे पहले आप WhatsApp पर किसीको Message Send करे|
  • फिर उस Message पर Long Press करके Message को Select करे|
  • जैसे ही Message Select हो जाएगा तो आपको उपर Delete Icon दिखेगी उस पर Click करे|

  • Delete Option पर Click करने के बाद आपके सामने 2 Option आएँगे Delete For Me और Delete For Everyone आपको Delete For Everyone पर Click करना है|

  • Click करने के बाद आपका Message सामने वाले के WhatsApp से Delete हो जाएगा|

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye? जानिए अपने Mobile में Dual WhatsApp चलाने के आसान तरीके!

WhatsApp Group Ko Delete Kaise Kare

WhatsApp Group को 2 तरीको से Delete किया जा सकता है| पहला तो ये की अगर आप WhatsApp Group के Admin है तो आप Group Delete कर सकते है|

दूसरा यह की आप किसी WhatsApp Group के मेम्बर है तो आप उसको Left कर दे पहले फिर उसको Delete कर दे| हम यहाँ आपको Admin वाले तरीके से Group Delete करना बताएँगे:

  • WhatsApp Group Delete करने के लिए सबसे पहले आप WhatsApp Group को Open करे जिस Group को आप Delete करना चाहते है|
  • अब Group के सभी Member को Remove करे|
  • अब Exit Group पर Click कर दे|
  • उसके बाद अब Delete Group पर Click कर दे|
  • जैसे ही Delete Group पर Click करेंगे आपका WhatsApp Group Delete हो जाएगा|

WhatsApp Me Block Kaise Kare

Method 1

  • WhatsApp Open करे फिर जिसे आप Block करना चाहते है उसकी Chat को Open करे|
  • इसके बाद आपको उपर 3 Dot दिखाई देंगे उस पर Click करे|
  • Click करने के बाद आपको Last में More का Option दिखाई देगा उस पर Click करे|

  • More के Option पर Click करने के बाद आपको Block का Option दिखाई देगा उस पर Click करे|

  • अब एक Page Open होगा उसमें Ok पर Click करे, Ok पर Click करने के बाद आपका Contact Block हो जाएगा|

Method 2 

  • सबसे पहले WhatsApp Open करे Menu में उपर 3 Dot पर जाये|
  • फिर Setting पर Click करे|
  • इसमें Account पर Click करे, फिर Privacy पर जाये|

  • यहाँ आपको Messaging के नीचे Blocked Contact: None का Option दिखेगा उस पर Click करे|

  • अब Right Side में + Icon पर Click करे|

  • यहाँ आपके सभी Contact Open हो जाएँगे, अब आप जिस Number को Block करना चाहते है उस पर Click कर दे, वो Number Block हो जाएगा|

WhatsApp Me Unblock Kaise Kare

  • Option की Button पर Click करे फिर Setting पर Click करे|
  • Setting पर Click करने के बाद Account पर Click करे|
  • Account पर Click करने के बाद Privacy पर Click करे|
  • Privacy पर Click करने के बाद Blocked Contact पर Click करे|
  • फिर आपको Blocked Friends दिखेंगे आपको जिसे Unblock करना है उस पर Click करे अब आपका Friend Unblock हो चुका है|

WhatsApp Status Kaise Dekhe

  • सबसे पहले अपने Mobile का Internet Connection On करे|
  • फिर Mobile में WhatsApp को Open करे|
  • WhatsApp Open करने के बाद आपको Chats, Status, Contact के Option दिखाई देंगे जिसमें Status के Option पर Click करे|
  • Status के Option पर Click करने पर आपको Status के सारे Recent Update दिखाई देंगे|
  • अब आप जिसका भी Status देखना चाहते है उस पर Click करके देख सकते है|

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Computer/Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye? – 2 बेहद सरल तरीको से चलाये WhatsApp अपने Computers पर!

Conclusion

इस Article के माध्यम से आपने जाना WhatsApp Kaise Chalaye आज की Post में हमने आपको बताया की WhatsApp Kaise Use Karte Hai.

WhatsApp Par Chat Kaise Kare की जानकरी आपको कैसी लगी मुझे उम्मीद है की मैंने आपको WhatsApp Kya Hota Hai के बारे में अच्छे से समझाया| इस Article के बारे में आप अपने Friends को बताये और Social Media पर भी जरुर Share करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को WhatsApp Message Kaise Bheje की जानकारी प्राप्त हो|

हमारी Post में आपको कोई परेशानी है या आप इस Post WhatsApp Kaise Chalate Hai के बारे में और कोई जानकारी चाहते है तो Comment Box में Comment करके हमसे पुछ सकते है, हम आपकी परेशानी और Doubts को Solve करेंगे, हमे आपकी परेशानी दूर करने में ख़ुशी होगी|

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा| फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदा आपका दिन मंगलमय हो|

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 1.3 / 5. Vote count: 4

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment