Zedge App Kya Hai? – Zedge App से मोबाइल और कंप्यूटर में रिंगटोन, वॉलपेपर कैसे डाउनलोड करे!

हम सभी अपने Phone में Ringtone, Notification Tune, Wallpaper सेट करके रखते है। लेकिन कोई भी व्यक्ति ज्यादा समय तक एक ही वॉलपेपर या रिंगटोन

Editorial Team

हम सभी अपने Phone में Ringtone, Notification Tune, Wallpaper सेट करके रखते है। लेकिन कोई भी व्यक्ति ज्यादा समय तक एक ही वॉलपेपर या रिंगटोन सेट करके नहीं रखना चाहता और इसे समय-समय पर Change करते रहते है। आपको आज हम एक ऐसे ही App Zedge App के बारे में बताएँगे जिससे आप कई तरह के वॉलपेपर और रिंगटोन को फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

यदि हमें किसी तरह के वॉलपेपर या रिंगटोन डाउनलोड करने होते है तो उसके लिए गूगल पर Searches करने में परेशान होना पड़ता है और बहुत सारी सर्च करनी पड़ती है। लेकिन Zedge App के द्वारा हर तरह की केटेगरी के वॉलपेपर आसानी से मिल जाते है जो रोज अपडेट होते है। Zedge App बहुत से तरह के Feature Provide करता है। तो आगे अब Zedge App Ringtones और Zedge Wallpaper डाउनलोड करने की जानकारी प्राप्त करते है।

Zedge App Kya Hai

Zedge App Wallpaper और Ringtone डाउनलोड करने के लिए एक Best एप्प है। जिसमें आपको वॉलपेपर और रिंगटोन की बहुत सी तरह की Category मिलती है। इस एप्प में प्रत्येक दिन नए वॉलपेपर अपडेट होते रहते है। Zedge App में रिंगटोन के भी ऑप्शन रहते है। जिससे आप अपनी पसंद की रिंगटोन सेट कर सकते है। रिंगटोन में भी आपको अलग-अलग तरह की Category मिलती है जैसे बॉलीवुड रिंगटोन, क्लासिकल रिंगटोन यह सब बिल्कुल फ्री में Zedge App पर उपलब्ध है। Notification Tones भी आप यहां से Change कर सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: YeLo App Kya Hai? YeLo App Kaise Use Kare? – जानिए YeLo App से Personal Loan लेने और Credit Card बनवाने की संपूर्ण जानकारी हिंदी में!

Zedge App Download Kaise Kare

Zedge Mobile में इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इसे डाउनलोड करना होगा। नीचे Zedge App को डाउनलोड करने की स्टेप्स बतायी गई है जिसे फॉलो करके आप Zedge App Free Download कर सकते है।

Step 1: Download App

सबसे पहले आपको यहां से Zedge App Apk डाउनलोड करना होगा।

Step 2: Install App

डाउनलोड करके अब आप एप्प को Install कर लीजिये।

Step 3: Open App

Install करने के बाद आप एप्प को Open करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।


जरूर पढ़े: Kiosk Banking Kya Hai? Kiosk Banking Kaise Khole? – जानिए How To Apply For SBI Kiosk Banking In Hindi!

Zedge App Kaise Use Kare

Zedge App Download करने के बाद अब हम जानेंगे की Zedge App का इस्तेमाल कैसे करते है और Zedge Free Ringtones कैसे डाउनलोड करते है।

Step 1: Open Zedge App

सबसे पहले Zedge App को Open करे।

Step 2: Tap On Menu

अब Menu के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 3: Select Option

यहां आपको बहुत सारे Options मिलते है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है। तो अब आपको जो भी डाउनलोड करना है उस ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 4: Wallpaper

Wallpaper सेट करने के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक करे। Featured में आपको नए Featured मिलते है। Categories में आप वॉलपेपर की Category Select कर सकते है। आपको किस तरह के वॉलपेपर चाहिए जैसे- Comedy, Games, Love, Music.

Step 5: Ringtones

Ringtones ऑप्शन में आप रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है। Featured में हर तरह के नए Ringtone Featured होते है। Categories में Ringtone की Category Select कर सकते है। Zedge Song की Ringtone भी डाउनलोड करने के लिए Provide करता है।


इस तरह से आप बहुत सी चीजें डाउनलोड कर सकते है। Live Wallpapers, Notifications, Icons, Ringtones यह सभी ऑप्शन आपको Zedge App में मिलते है।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Whatsapp Hack Hone Se Kaise Bachaye? Whatsapp Hack Ho To Kaise Pata Kare? – जानिए व्हाट्सएप्प हैक होने पर क्‍या करे।

Zedge App Download For PC

अगर आप Zedge App को अपने PC में डाउनलोड करना चाहते है तो आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है

Step 1: Download Bluestacks

PC में Zedge App डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Bluestacks डाउनलोड करना होगा।

Step 2: Tap On My Apps

Bluestacks Launch हो जाने के बाद आपको My Apps के Button पर क्लिक करना है।

Step 3: Tap On Search Tool

अब Search Tool पर क्लिक करे।

Step 4: Search Zedge App

Search Tool में आपको Zedge App सर्च करना है और सर्च रिजल्ट Show होने पर एप्प को Select कर ले।

Step 5: Install Zedge App

अब Install Button पर क्लिक करके एप्प को Install कर लीजिये।

Conclusion:

तो दोस्तों कितना आसान है Zedge App का इस्तेमाल करना। आप एक ही एप्प से Wallpaper, Ringtone, Notification Tones को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है। जिससे आपको अलग-अलग Apps इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं होगी और आप अपनी पसंद की Category के अनुसार भी वॉलपेपर और रिंगटोन को डाउनलोड कर पाएँगे। सिर्फ एक एप्लीकेशन से ही आप इतना कुछ कर सकते है। दोस्तों कैसी लगी आपको Zedge App की जानकारी हमें Comment करके बताये और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो इसे Like और Share ज़रुर करे।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 1 / 5. Vote count: 1

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment