विषयों की सूची
इन्स्टाग्राम एक ऐसा एप्प बना गया है जिस पर सबसे ज्यादा यूजर्स एक्टिव रहते है। इन्स्टाग्राम पर हर दिन कई सारे फोटो, वीडियो अपलोड होते है। यह एक बहुत ही सुरक्षित सोशल साइट है। जिसके डेवलपर ने इसे कड़ी सुरक्षा प्रदान करने के लिए ऐसा कोई फ़ीचर नहीं बनाया है जिससे की इन्स्टाग्राम के फोटो, वीडियो को डाउनलोड किया जा सके लेकिन बहुत से यूजर्स इससे परेशान है, वह अपने पसंद के वीडियो डाउनलोड नहीं कर पाते है। तो आइए आपकी इस समस्या का समाधान करते है और बताते है आपको की इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करे।
Instagram Se Photo Save Kaise Kare
आप अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में फोटो और वीडियोज सेव कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे ये फोटो और वीडियोस आप गैलरी में नही देख पाएंगे, क्योंकि यह आपके इन्स्टाग्राम अकाउंट में सेव होंगे। आइए जानते है Instagram Se Video Save Kaise Kare और इंस्टाग्राम से फोटो कैसे सेव करे:
Step 1: Login Instagram Account
Instagram Se Video सेव करने के लिए सबसे पहले अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट को लॉग इन कीजिए। उसके बाद आप अपनी टाइमलाइन के होमपेज पर जाइये।
Step 2: Tap On Photo Save Option
अब आप अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में जो फोटो सेव करना चाहते है उसके नीचे राईट साइड पर आपको एक Single ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए।
Step 3: Save To Collection
जैसे ही आप उस आप्शन पर क्लिक करते है वहां एक मैसेज आता है “Save To Collection” यही प्रोसेस आप वीडियोस को सेव करने के लिए भी कर सकते है।
Step 4: Go To Profile
अब जो भी इंस्टाग्राम फोटो और वीडियोज आपने कलेक्शन में सेव किये है वो सब इन्स्टाग्राम फोटोज और वीडियोज देखने के लिए आप अपनी “Profile” में जाए।
Step 5: Tap On Menu
यहाँ “Menu” ऑप्शन पर क्लिक करके “Saved” ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, वहां आपको सारे Saved फोटोज, वीडियोस मिल जाएँगे।
Instagram Se Photo Video Kaise Download Kare
अब अगर आप चाहते है की Instagram Se Photo Kaise Download Kare और Instagram Se Video Download Kaise Kare जिससे हम इसे गैलरी में सेव करके बाद में या बिना इंटरनेट के भी देख सके। इन्स्टाग्राम में फोटोज और वीडियोज डाउनलोड करने के लिए कोई Direct ऑप्शन नही होता है। तो इसके लिए आपको पहले एक App डाउनलोड करना होगा जिससे आप इन्स्टाग्राम की फोटोज और वीडियोज डाउनलोड कर सकते है।
Step 1: Download App
Instagram Se Photo Download करने के लिए सबसे पहले आपको FastSave for Instagram करना होगी। इसे आप गूगल प्लेस्टोर और एप्पल के एप्प स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है।
Step 2: Install App
डाउनलोड करने के बाद FastSave App को अपने फोन में इंस्टाल करना होगा, इंस्टाल करने के बाद उसे ओपन कीजिये।
Step 3: Open App
अब FastSave App में “Open Instagram” पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपका इन्स्टाग्राम अकाउंट खुल जायेगा।
Step 4: Select Photo
उस फोटो को सिलेक्ट करे जिसे डाउनलोड करना है और साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक करे।
Step 5: Tap On Link
उसमे क्लिक करने पर एक “Copy Share URL” या “Copy Link” का आप्शन आएगा, उस पर क्लिक करते ही फोटो आपके गैलरी में सेव हो जाएगा।
चाहे तो आप Gallery में चेक कर सकते है तथा Instagram Se Video Download करने के लिए भी आप यही प्रोसेस फॉलो कीजिए।
Conclusion:
तो दोस्तों अब आप अपने पसंद के इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कर पाएँगे और इसे अपनी गैलरी में भी सेव कर सकेंगे। यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है। अगर यह पोस्ट आपके लिए मददगार रही तो लाइक करे और इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने के बारे में अपने दोस्तों को भी बताए और आगे भी जुड़े रहे ऐसी ही टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी सहायता पर धन्यवाद!
I just want to say you, Thank you so much for this
maine kia but mera save nahi ho raha hai pls btai kaise hoga