Instagram से Photos Aur Videos Download कैसे करें?

इंस्टाग्राम, फोटो शेयरिंग सर्विस, दोस्तों, परिवार और अन्य लोगों के साथ कैप्चर किए गए पिक्चर्स को शेयर करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन गया है...

Editorial Team

Instagram-Se-Photo-Video-Kaise-Download-Kare

इंस्टाग्राम फोटो और वीडियो को दोस्तों, परिवार और अन्य लोगों के साथ शेयर करने के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन गया है। जिस तरह इस पर कई तरह के Photos, Videos और Memes शेयर किए जाते है उनमें से बहुत से ऐसे होते है जो हमें पसंद तो आ जाते है। लेकिन हमे Instagram Se Video Kaise Download Karen यह पता ना होने के कारण हम उसे डाउनलोड नहीं कर पाते है। इसलिए यहां मैं आपको इंस्टाग्राम वीडियो और फोटो कैसे डाउनलोड करे, का आसान तरीका बताने जा रहा हूँ।

Instagram दुनिया का सबसे ज्यादा Active Users वाला सोशल मीडिया ऐप बना गया है जिसका मुख्य कारण इस पर रोजाना एक से बढ़कर एक Memes और Videos का अपलोड होना है। यह एक बहुत ही सुरक्षित सोशल साइट है। जिस पर डेवलपर ने इसे कड़ी सुरक्षा प्रदान करने के लिए ऐसा कोई फ़ीचर नहीं बनाया है जिससे की इन्स्टाग्राम के फोटो, वीडियो को डाउनलोड किया जा सके।

लेकिन बहुत से यूजर्स इससे परेशान है, वह अपने पसंद के वीडियो डाउनलोड नहीं कर पाते है। तो आइए आपकी इस समस्या का समाधान करते हुए आपको इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करे (How to Download Instagram Videos) का शानदार तरीका बताता हूँ।

Instagram Se Photo Video Kaise Download Kare

Instagram Se Video Kaise Download Karen

इंस्टाग्राम वीडियोज डाउनलोड करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको Google Play Store या Apple App Store से थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा, या इंटरनेट पर उपलब्ध थर्ड पार्टी इंस्टा वीडियो डाउनलोड वेबसाइट का सहारा लेना होगा क्योंकि कंपनी ने अब तक अपने ऐप में वीडियो डाउनलोड करने के लिए कोई ऐसा फीचर नहीं दिया है।

Method 1: वेबसाइट से इंस्टाग्राम वीडियो कैसे डाउनलोड करें –

आप अपने डेस्कटॉप या मोबाइल पर थर्ड-पार्टी वेबसाइट के माध्यम से इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कर सकते है, लेकिन उनमें से जिस वेबसाइट का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है उसका नाम www.save-insta.com है। अपने डिवाइस में Save Instagram Video के लिए आपको उसे डाउनलोड करना होगा जिसके लिए इन सरल स्टेप्स को फॉलो करें –

स्टेप 1: सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम वेबसाइट या एप्लिकेशन से, वह पोस्ट (Video, Story, Photo,… आदि) चुनें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है, और फिर ऊपर से (⋮) पर क्लिक करके ‘Copy Link’ करें।

Copy Link

स्टेप 2: इसके बाद फ्री इंस्टाग्राम डाउनलोडर वेबसाइट www.save-insta.com खोलें, फिर Link को वेबसाइट पर दिए गए बॉक्स में पेस्ट करें और ‘View’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब ‘Download Video’, Photo, Reel या Story पर बटन पर क्लिक करें। यह आपकी गैलरी (Android), या सफारी डाउनलोड (iPhone) में Save हो जाएगा।

क्या आपने इसे पढ़ा: Instagram Account Delete या Deactivate कैसे करें।

Method 2: App से इंस्टाग्राम वीडियो कैसे डाउनलोड करें –

अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आपको बता दूँ कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप मौजूद है जिनकी मदद से आप फोटोज या वीडियो डाउनलोड कर सकते है। इनमें से एक ऐप FastSave for Insta है, जिसके जरिए आप अपने फोन में आसानी से किसी भी वीडियो या फोटो को सेव कर सकते है।

अब अगर आप जानना चाहते है कि Instagram Se Photo Kaise Download Kare और Instagram Se Video Download Kaise Kare ताकि आप इसे अपने फोन की गैलरी में Save करके बाद में या बिना इंटरनेट के भी देख सके तो इसके आपको निचे बताई गयी इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1: Instagram Se Photo Download करने के लिए सबसे पहले आपको FastSave for Instagram करना होगी। इसे आप गूगल प्लेस्टोर और एप्पल के एप्प स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 2: FastSave App डाउनलोड करने के बाद इसे अपने फोन में Install करें, और फिर इसे ‘Open’ कीजिये।

intall-FastSave-for-Instagram

स्टेप 3: अब FastSave App में ‘Open Instagram’ पर क्लिक करे, इसके बाद आपका इन्स्टाग्राम अकाउंट ओपन होगा।

स्टेप 4: उस फोटो को सिलेक्ट करे जिसे आपको डाउनलोड करना है और फिर साइड में 3 डॉट्स (⋮) पर क्लिक करे।

स्टेप 5: क्लिक करने पर एक ‘Copy Share URL’ या ‘Copy Link’ का आप्शन आएगा, उस पर क्लिक करते ही फोटो आपकी गैलरी में Save हो जाएगा।

चाहे तो आप Gallery में चेक कर सकते है तथा Instagram Se Video Download करने के लिए भी आप यही प्रोसेस फॉलो कीजिए।

जरूर पढ़े: इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए? Instagram Likes बढ़ाने की Tricks!

Instagram Se Photo Save Kaise Kare

आप अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में फोटो और वीडियोज सेव कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे ये फोटो और वीडियोस आप गैलरी में नही देख पाएंगे, क्योंकि यह आपके इन्स्टाग्राम अकाउंट में सेव होंगे न कि Phone की Gallary में। आइए जानते है Instagram Se Video Save Kaise Kare या इंस्टाग्राम से फोटो कैसे सेव करे –

1. Instagram Se Video या Photo सेव करने के लिए सबसे पहले अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में ‘Log In’ करें। उसके बाद आप अपनी Timeline के होमपेज पर जाइये।

2. अब आप अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में से जो फोटो Save करना चाहते है उसके नीचे राईट साइड पर आपको एक Single ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

3. जैसे ही आप उस आप्शन पर क्लिक करते है वहां एक मैसेज आता है ‘Save To Collection’ यही प्रोसेस आप Video को सेव करने के लिए भी कर सकते है।

4. अब जो भी इंस्टाग्राम Photo और Video आपने कलेक्शन में सेव किये है वो सब इन्स्टाग्राम फोटोज और वीडियोज देखने के लिए आप अपनी ‘Profile’ में जाए।

5. यहाँ ‘Menu’ ऑप्शन पर क्लिक करके ‘Saved’ ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, वहां आपको सारे Saved फोटोज, वीडियोस मिल जाएँगे।

देखा न आपने कितना आसान था Instagram पर किसी भी Photo और Video को सेव करने का तरीका।

Conclusion

तो दोस्तों अब आप भी अपने पसंद के इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कर पाएँगे और इसे अपनी गैलरी में भी सेव कर सकेंगे। यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है। अगर यह पोस्ट आपके लिए मददगार रही तो लाइक करे और इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने के बारे में अपने दोस्तों को भी बताए और आगे भी जुड़े रहे ऐसी ही टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी सहायता पर धन्यवाद!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.2 / 5. Vote count: 31

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

10 thoughts on “Instagram से Photos Aur Videos Download कैसे करें?”

Leave a Comment